Sunday 6 October 2013

बॉलीवुड खबर (6 अक्टूबर) वाया टिवीटर

1- दिल्ली की पृष्ठभूमि पर सात  उचक्के की शूटिंग आज खत्म हो गयी। निर्देशक संजीव शर्मा की इस फिल्म में मनोज वाजपेयी और केके मेनन मुख्य भूमिका में हैं।
2- करण जौहर के धर्मा productions की फिल्म  'गोरी तेरे प्यार में' इमरान खान और करीना कपूर की मुख्य भूमिका है। लेकिन, इस फिल्म में श्रद्धा कपूर Imran खान की मंगेतर की महत्वपूर्ण भूमिका में है। फिल्म दिखाया गया है कि इमरान के माता पिता ने यह शादी तय की है।
3- रजनीकान्त की फिल्म कोचड़ाईयान का संगीत कल सोनी म्यूजिक साउथ द्वारा रिलीस किया जाएगा।
4- रज्जो की नायिका कंगना रनौट आज कॉमेडी नाइट विथ कपिल में अपनी हाजिर जवाबी का जलवा बिखेरेंगी। उनसे प्रभावित सिद्धू स्टेज पर नाचने चले आएंगे।
5- अपने अगले सिंगल का गीत प्रियंका चोपड़ा ही लिखेंगी।
6- भारत में अपने तौर की सफलता से खुश हो कर अंतर्राष्ट्रीय बैंड वन डाइरैक्शन राजा एक Bollywood सॉन्ग रेकॉर्ड करने की इच्छा प्रगट की है।
7- बुलेट राजा के निर्देशक तिग्मांशु धूलिया ने कहा है कि बुलेट राजा की यूएसपी सैफ आली खान हैं।
यह वही तिग्मांशु हैं जिनकी पिछली तमाम फिल्मों की यूएसपी रानी या बेगम हुआ करती थी।
पिछली फिल्म में तो सैफ की बहन सोहा अली खान थीं।

8- बूशान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शाहाना गोस्वामी को मेरी Claire स्टार ऑफ एशिया बेस्ट एक्टर अवार्ड मिला है।
9- निर्देशक डेविड धवन अपने बेटे बरुन धवन की फिल्म मैं तेरा हीरो के सेट पर कमजोरी के कारण बेहोश हो कर गिर पड़े। इसके बाद फिल्म की कमान उनके बेटे ने सम्हाल ली।
10- सलमान खान ने खंडन किया है कि वह गंभीर रूप से बीमार है।
11- फिल्म बॉस के एक फाइट सीन के बीच बीच में अक्षय कुमार डांस करते नज़र आएंगे।
यह होगा अक्षय ब्रांड फाइट का डांसिंग तड़का। 

12-यशराज फिल्म्स के बैनर तले परिणीती चोपड़ा और आदित्य रॉय कपूर की फिल्म का नाम दावत-ए-इश्क़ रखा गया है।
13- एक ओर जहां बुद्धवार को 21.56 करोड़ का कलेक्शन दर्ज करने के बाद रणबीर कपूर की फिल्म बेशरम अगले तीन दिनों में 7.13, 5.68 और 5.94 का कलेक्शन कर गिरावट का नया कीर्तिमान स्थापित कर रही थीं, वहीं इसी दौरान इंद्रकुमार की अडल्ट कॉमेडी फिल्म ग्रांड मस्ती ने 100 करोड़ बना कर दर्शकों की बेशर्मी का कीर्तिमान स्थापित कर दिया। इस फिल्मे के सौ करोड़ बनाने में महिला दर्शकों की संख्या का खास योगदान था।
 

No comments:

Post a Comment