Tuesday 14 January 2014

लाइफ ओके स्टार फिल्म अवार्ड्स में अमिताभ बच्चन को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड तथा शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण को पॉपुलर एक्टर अवार्ड्स


 
लाइफ ओके स्क्रीन अवार्ड्स में रौनक ही रौनक  है. बिपाशा बासु मनीष मल्होत्रा की पोशाक और महीप कपूर के नेकलेस में गज़ब ढा रही थी. बॉलीवुड का बच्चन परिवार सबसे आगे की सीट पर बैठा. लेकिन, उनके साथ ऐश्वर्य राय बच्चन और अराध्य बच्चन नहीं थी. शत्रुघ्न सिन्हा ने अमिताभ बच्चन को प्राइड ऑफ़ द नेशन और प्राइड ऑफ़ द फिल्म इंडस्ट्री बताया। उन्होंने बिग बी को आम आदमी से बना ख़ास आदमी बताते हुए, उन्हें भारत का राष्ट्रपति बनाने की वकालत की. विधु विनोद चोपड़ा और शत्रुघ्न सिन्हा ने अमिताभ बच्चन को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया.शाहरुख़ खान चेन्नई एक्सप्रेस के लिए पॉपुलर एक्टर अवार्ड्स से नवाजे गए. उन्हें रेखा ने यह अवार्ड दिया. दीपिका पादुकोण को राम-लीला और चेन्नई एक्सप्रेस के लिए मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस का अवार्ड दिया गया.  Embedded image permalink
जॉन अब्राहम की फिल्म मद्रास कैफ़े को रामनाथ गोयनका अवार्ड् दिया गया. रोनी स्क्रेव्वाला को सिनेमा के विकास में असाधारण योगदान के लिए पुरस्कृत किया गया.रेखा भी  पहुंची। बेस्ट वीएफेक्स का अवार्ड रेड चिलीज एंटरटेनमेंट को.भाग मिल्खा भाग बेस्ट फिल्म। मद्रास कैफ़े के शूजित सर्कार बेस्ट डायरेक्टर। शाहिद ने जीते श्रेष्ठ पटकथा और संवाद के पुरस्कार। बी ए पास के मोहन सिक्का की कहानी श्रेष्ठ। अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल बेस्ट सिंगर। यह जवानी है दीवानी के प्रीतम श्रेष्ठ संगीतकार। सौरभ शुक्ल और स्वर भास्कर श्रेष्ट सह अभिनेता अभिनेत्री बने. फुकरे की ऋचा चड्ढा श्रेष्ठ कॉमिक एक्ट्रेस. ऋषि कपूर बने श्रेष्ठ खल नायक. शिल्पा शुक्ल बी ए पास श्रेष्ठ खलनायिका। दीपिका पादुकोण को गोलियों की रासलीला राम-लीला के लिए जूरी अवार्ड दिया गया.फरहान अख्तर भाग मिल्खा भाग के लिए जूरी अवार्ड मिला। 
Embedded image permalink
शाहरुख़ खान ने टीवी के शिव मोहित रैना को एक्टिंग टिप्स दी




Embedded image permalink
गोविंदा बन कर नाचे रणवीर सिंह      

No comments:

Post a Comment