Sunday 7 December 2014

दाऊद की 'शराफत गयी तेल लेने'


निर्माता जोड़ी देविन्दर जैन और अखिलेश जैन की गुरमीत सिंह निर्देशित चोर-कॉमेडी फिल्म शराफत गयी तेल लेने का वितरण सोनी पिक्चर्स इंडिया द्वारा किया जायेगा।  गुरमीत सिंह  ने इससे पहले वार्निंग और व्हाट द फिश जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है। फिल्म की कहानी के अनुसार पृथ्वी खुराना यानि जायेद खान जब ए टी एम पर जाता है तो पाता है कि उसके खाते में बैलेंस पांच हजार के बजाय १०० करोड़ का है।  वह इस चमत्कार के बारे में सोच ही रहा होता है कि  उसके पास अंडरवर्ल्ड के कुख्यात दाऊद की कॉल पहुंचती है। इस कॉल के बाद उसे क्या मूल्य चुकाना होगा, यह है शराफत गयी तेल लेने में दाऊद की शराफत।  यह फिल्म बताती है कि  ईमानदारी अच्छी बात है।  लेकिन, कभी कभी यह शराफत आम आदमी पर भारी भी पड़  जाती है।  इस फिल्म का फिल्मांकन दिल्ली में हुआ है।  फिल्म में ज़ायद खान के दो अन्य दोस्त रणविजय सिंह और टीना देसाई हैं। फिल्म की निर्माण कंपनी ट्रिनिटी ग्रुप की यह पहली फिल्म है। इस फिल्म से सोनी पिक्चर्स  इंडिया का जुड़ना इस लिहाज़ से महत्वपूर्ण है कि  सोनी पिक्टुरेस ने हॉलीवुड की द  अमेजिंग स्पाइडर-मैन, द  अमेजिंग स्पाइडर-मैन २, जेम्स बांड सीरीज की स्काईफॉल, आदि ब्लॉकबस्टर फ़िल्में भारत में रिलीज़ की हैं।  सोनी द्वारा दुनिया के १५९ देशों में फिल्मों का वितरण किया जाता है।  

No comments:

Post a Comment