Wednesday 13 July 2016

पीट्स ड्रैगन की कहानी

पीट्स ड्रैगन, १९९७ में रिलीज़ लाइव एक्शन फिल्म थी, जिसका एकमात्र एनीमेशन करैक्टर इलियट था, जो एक ड्रैगन था। इस फिल्म के लाइव एक्शन का निर्देशन डॉन चाफे ने किया था, जबकि एनीमेशन किरदार ड्रैगन के निर्देशक डॉन ब्लथ थे । यह फिल्म एक अनाथ बच्चे पीट और उसके इकलौते साथी ड्रैगन इलियट की थी, जो पीट को जब तब मुसीबतों से बाहर निकालता है । अब कोई बीस साल बाद इस फिल्म को रीमेक किया जा रहा है । लेकिन, खबर है कि फिल्म का एकमात्र एनीमेशन किरदार ड्रैगन रीमेक में नहीं होगा । फिल्म की कहानी के अनुसार पार्क रेंजर ग्रेस को पता चलता है कि पिछले छः सालों से जंगल में एक युवक पीट रह रहा है, जिसकी रक्षा उसका साथी ड्रैगन करता है । ग्रेस यह जानकारी देने के लिए अपने पिता के ऑफिस जाती हैं । वहां उसे पिता के उसके बचपन में उसे बहलाने के लिए बनाई गई ड्रैगन की ड्राइंग नज़र आती है । उसे ड्राइंग के ड्रैगन और उसकी जानकारी के ड्रैगन में समानता नज़र आती है । उसे ऐसा लगता है, जैसे उसके पिता और ड्रैगन का कोई सम्बन्ध ज़रूर है । पीट्स ड्रैगन का निर्देशन डेविड लोवेरी कर रहे हैं । इस फिल्म में ग्रेस की भूमिका ब्र्यस डलास होवार्ड ने की है ग्रेस के पिता रोबर्ट रेडफोर्ड, युवा पीट ओएक्स फेग्ले ने की है । फिल्म की कथा पटकथा टोबी हालब्रुक्स और डेविड लोवेरी ने लिखी है । डिज्नी की यह फिल्म १२ अगस्त को रिलीज़ हो रही है ।


No comments:

Post a Comment