Sunday 11 February 2018

गजेन्द्र चौहान : महाभारत का युधिष्ठिर विघ्नहर्ता गणेश का राक्षस

बीआर चोपड़ा के मेगा सीरियल महाभारत के युधिष्ठिर  के तौर पर मशहूर गजेंद्र चौहान, जब फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टीटूट  ऑफ़ इंडिया के चेयरमैन बनाये गए, उस समय उन्हें धर्मराज युधिष्ठिर की इमेज का सहारा नहीं मिला।  उनकी जंगल लव, खुली  खिड़की, जंगल की रानी, जवानी जानेमन, आदि सी ग्रेड  फिल्मों की बदनामी आड़े आई।  उनके २९ महीने के कार्यकाल में आंदोलन होते रहे।  उन्हें हटाए जाने की मांग होती रही।  हालाँकि, इस दौरान उन्होंने खुद को फिल्मों और टीवी की व्यस्तता से दूर रखा।  चेयरमैन के पद से हट जाने के बाद, गजेंद्र चौहान २०१६ में रिलीज़ धर्मेंद्र सुरेश देसाई  की हॉरर फिल्म १९२०- लंदन में तांत्रिक बाबा के किरदार में दिखाई दिए।  अब वह सोनी एंटरटेनमेंट के शो विघ्नहर्ता गणेश में एक राक्षस डम्बासुर  की भूमिका में नज़र आएंगे।  महाभारत में युधिष्ठिर का किरदार कर चुके गजेंद्र चौहान ने सोनी के ही शो विघ्नहर्ता  गणेश में सुमंत की भूमिका की थी।  टेलीविज़न पर कोई १००  पौराणिक धार्मिक  सीरियल कर चुके गजेंद्र चौहान पहली बार कोई असुर किरदार कर रहे हैं।  इस बारे में गजेंद्र  चौहान कहते हैं, "हाँ, मैं राक्षसों के लीडर दम्भासुर की भूमिका कर रहा हूँ।  यह बड़ी सशक्त भूमिका है।  क्योंकि, दम्भासुर शिव के निवास कैलाश को हड़पना चाहता है। मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को दम्भासुर के रूप में मेरा खल अभिनय पसंद आएगा।"  



No comments:

Post a Comment