Wednesday 31 October 2018

३ नवम्बर को पता चलेगा २.० के फिफ्थ फ़ोर्स का !


फिल्म २.० की रिलीज़ की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है।

पहले, भारत की इस सबसे महंगी विज्ञान फंतासी फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ होगा।

३ नवंबर को रिलीज़ होने जा रहे इस ट्रेलर से फिफ्थ  फ़ोर्स का पता चलेगा।

यह फ़िफ़्ट फ़ोर्स आखिर है क्या बला ! विज्ञान के नियमों के अनुसार चार मूलभूत शक्तियां यानि फ़ोर्सहोते हैं।  जो प्रकृति में मौजूद रहते हैं।  यह चार फ़ोर्स हैं ग्रेविटेशनल, इलेक्ट्रोमैग्नेटिक, स्ट्रांग न्यूक्लियर और वीक न्यूक्लियर फ़ोर्स।


विज्ञानियों का अनुमान है कि एक पांचवा फ़ोर्स भी है। जो भी घटना उपरोक्त  चार शक्तियों से स्थापित नहीं की जा सकती, वह इस श्रेणी में आती है।  विज्ञानियों का मानना है कि यह शक्ति अब तक प्रतिपादित सिद्धांतों के लिहाज़ से बिलकुल नई है।

फिल्म २.० में इसी फ़ोर्स को समझाने की कोशिश की गई है।  फिल्म का ट्रेलर इस पांचवी फ़ोर्स की एक झलक देने वाला होगा। इसी फ़ोर्स को दर्शकों तक सही तरह से पहुंचाने के लिए ही उत्कृष्ट वीएफएक्स का उपयोग किया गया है।


फिल्म २.० की ट्रेलर की लॉन्चिंग पर हिंदी बेल्ट में भी पूरी तैयारियां की गई है।

करण जौहर इस फिल्म के हिंदी सस्करण के वितरक है ही, अक्षय कुमार फिल्म के खलनायक हैं।  उनकी भूमिका पर, हिंदी बेल्ट में २.० की सफलता काफी कुछ निर्भर करेगी।

अक्षय कुमार की २.० की भूमिका के  बारे में कहा जा रहा है कि यह अक्षय कुमार के करियर को नए आयाम देगी। इस भूमिका के लिए अक्षय कुमार लम्बे समय तक याद रखे जाएंगे।

तो इंतज़ार कीजिये, पहले ३ नवंबर को फिल्म २.० के ट्रेलर का, फिर २८ नवंबर को फिल्म २.० की रिलीज़ का। 

हिंदी फिल्म कुत्ते की दुम का ट्रेलर  - देखने के लिए क्लिक करें 

No comments:

Post a Comment