Showing posts with label Jr. NTR. Show all posts
Showing posts with label Jr. NTR. Show all posts

Tuesday 30 June 2020

Ram Charan और Jr. NTR के गुरु Ajay Devgan


हिंदी फिल्म दर्शक उस समय हैरान रह गए थे, जब तानाजी द अनसंग वारियर एक्टर अजय देवगन ने, एस एस राजामौली की फिल्म आर आर आर में एक्सटेंडेड रोल करने पर सहमति दी थी। बेशक, राजामौली से उनके पुराने सम्बन्ध थे। लेकिन, रामचरण और जूनियर एनटीआर की मुख्य भूमिका वाली फिल्म के कैमिया में ऐसा क्या था कि अजय देवगन ने उसे हां कर दी?

गुरु की भूमिका में- अब जवाब मिल गया है। इस फिल्म में अजय देवगन, रामचरण के अल्लूरी सीतारामन राजू और जूनियर एनटीआर के कोमारम भीमा के गुरु की भूमिका कर रहे हैं। वह फिल्म में दिल्ली के स्वतंत्रता सेनानी बने हैं। वही, इन दोनों को स्वतंत्रता संग्राम में शामिल होने के लिए प्रेरित करता है। अजय देवगन, रामचरण और जूनियर एनटीआर के बीच के तमाम दृश्य लगभग दस दिनों तक, हैदराबाद में दिल्ली का सेट लगा कर पूरे किये गए हैं।

अखिल भारतीय अपील- एक साल पहले, राजामौली ने आर आर आर में तेलुगु फिल्मों के सुपर सितारों रामचरण और जूनियर एनटीआर के साथ बॉलीवुड के कुछ सितारों को भी लिए जाने का ऐलान किया था। आर आर आर का निर्माण अखिल भारतीय अपील वाला किया जा रहा था। इस फिल्म को दक्षिण की भाषाओं के अलावा हिंदी में भी रिलीज़ किया जाना था। इसलिए, बॉलीवुड के कलाकारों का फिल्म में शामिल किया जाना, स्वभाविक था। लेकिन, अजय देवगन की मौजूदगी उनके प्रशंसकों को तभी आकर्षित करती, जब उनकी भूमिका महत्वपूर्ण होती।

विदेशी हीरोइन का देशी हीरो -चूंकि, आर आर आर ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ स्वतंत्रता संग्राम की कथा है, इसलिए फिल्म में रे स्टीवेंसन, एलिसन डूडी और ओलिविया मोरिस जैसे हॉलीवुड ब्रितानी कलाकार भी शामिल किये गए हैं। ओलिविया मोरिस ने जूनियर एनटीआर की प्रेमिका की भूमिका है। जबकि, रामचरण की जोड़ीदार अलिया भट्ट हैं।

कुछ ख़ास बातें - यहाँ बताते चले कि एसएस राजामौली ने अपने पिता केवी विजयेन्द्र प्रसाद के कथानक पर फिल्म की पटकथा खुद लिखी है। फिल्म आर आर आर को तेलुगु में रौद्रम रणम रुधिरम और हिंदी में राइज रोर रिवोल्ट टाइटल के साथ रिलीज़ किया जायेगा। यह फिल्म अगले साल ८ जुलाई २०२१ को प्रदर्शित हो सकती है।

Friday 24 April 2020

क्या Janhvi Kapoor रोमांस करेगी Jr. NTR से


आलिया भट्ट के बाद, एक और बॉलीवुड फिल्म एक्टर के दक्षिण में रोमांस करने की खबर है।  आलिया भट्ट, एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर यानि रौद्रम रणम रुधिरम में रामचरण की रोमांस बनी है । इस फिल्म में जूनियर एनटीआर भी, रामचरण के अल्लूरी सीताराम राजू के कोमरम भीमा की भूमिका कर रहे हैं । इस फिल्म में, जूनियर एनटीआर से रोमांस की जिम्मेदारी एक ब्रिटिश अभिनेत्री को सौंपी गई है । लेकिंन, जूनियर एनटीआर की अगली तेलुगु फिल्म अयिपोई रावले हस्तिनाकू में जूनियर की रोमांटिक जोड़ी के लिए जाह्नवी कपूर से बात किये जाने की खबर । इस फिल्म का निर्देशन त्रिविक्रम श्रीनिवास कर रहे हैं । इस फिल्म की शूटिंग, साल के अंत तक शुरू होने की संभावना बताई जा रही है । हालाँकि, जाह्नवी कपूर से जुड़े सोर्स इस फिल्म में जाह्नवी के काम करने का खंडन करते हैं । लेकिन, कपूर खंडन का दक्षिण की फिल्मों से जुड़ाव पुराना है । जाह्नवी की माँ दक्षिण की फिल्मों की टॉप की अभिनेत्रियों में शामिल थी । वह चाहती थी कि उनकी बेटी भी किसी तमिल फिल्म में काम करे । खुद पिता बोनी कपूर ने, हिंदी फिल्म पिंक को तमिल में रीमेक किया था । इस फिल्म से पहले, जाह्नवी कपूर को विजय देवेर्कोंदा की फिल्म के लिए भी संपर्क किया गया था । लेकिन, जाह्नवी कपूर चाह कर भी फिल्म को तारीखें उपलब्ध नहीं करा सकी । जाह्नवी कपूर की इस साला रिलीज़ होने वाली फिल्मों में, बायोपिक फिल्म गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल, हॉरर कॉमेडी फिल्म रूही अफजाना और रोमांटिक दोस्ताना २ के नाम उल्लेखनीय हैं । वह १२ मार्च को रिलीज़ फिल्म अंग्रेजी मीडियम में एक नृत्य गीत में थिरकती नज़र आ रही थी ।

Monday 3 February 2020

भेड़िये से लड़ेंगे NTR Jr.



तेलुगु, तमिल और हिंदी में बनाई जा रही पीरियड फिल्म आरआरआर कई कारणों से पूरे देश में चर्चा में है । पहली बात तो यह कि इस फिल्म का निर्माण देश की सबसे अधिक तथा हिंदी संस्करण में ५०० करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने वाली फिल्म बाहुबली द कांक्लुजन के निर्देशक एसएस राजामौली कर रहे हैं । यह फिल्म देश के काल्पनिक स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों पर है, जो आपस में अच्छे दोस्त भी है । इस फिल्म का निर्माण ३५० करोड़ के बजट से किया जा रहा है । इस फिल्म से तेलुगु फिल्मों के दो बड़े और युवा सितारे जूनियर एनटीआर और रामचरण एक साथ काम कर रहे हैं । यह दोनों ही अभिनेता तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के विश्वसनीय और व्यस्त अभिनेताओं में से हैं । फिल्म में रामचरण के रोमांस के तौर पर अलिया भट्ट को लिया गया है । यह अलिया की पहली दक्षिण की फिल्म होगी । इस फिल्म में अजय देवगन के महत्वपूर्ण कैमिया करने की खबर भी है । कुछ लोग इसे भगत सिंह का अवतार बता रहे हैं । फिल्म से कई ब्रितानी एक्टर भी जुड़े हैं । अब खबर है कि फिल्म के लिए जूनियर एनटीआर पर एक ऐसा एक्शन दृश्य फिल्माया गया है, जो काफी रोमांचक होगा । इस एक्शन सीक्वेंस में जूनियर एनटीआर एक भेड़िये से लड़ते दिखाए जायेंगे । २०१७ में प्रदर्शित सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है में भी एक ऐसा ही एक्शन फिल्माया गया था । इसमे सलमान खान भी एक भेड़िये से लड़ते दिखाए गए थे । लेकिन, उस एक्शन सीक्वेंस में दर्शकों को उतना रोमांच नज़र नहीं आया था । इसीलिए हिंदी फिल्म दर्शकों को आरआरआर की और ख़ास तौर पर इस एक्शन दृश्य को देखने का बेसब्री से इंतजार है । अक्टूबर २०२० में प्रदर्शित होने जा रही फिल्म आरआरआर के रोमांच पर किसी को शक नहीं है । क्योंकि, जिसका निर्देशक राजामौली जैसा बाहुबली निर्देशक हो, उसमे रोमांच की कमी का कोई सवाल ही नहीं उठता है ।

Friday 10 January 2020

३० जुलाई को रिलीज़ होगी राजामौली की RRR


हिंदी फिल्म दर्शकों के लिए दक्षिण से एक बढ़िया खबर है। बाहुबली द बिगिनिंग और बाहुबली द कांक्लुजन के निर्देशक एसएस राजामौली की पीरियड ड्रामा फिल्म आरआरआर की रिलीज़ की तारीख़ का ऐलान का दिया गया है। यह फिल्म इस साल गर्मियों में ३० जुलाई को प्रदर्शित की जायेगी।

२०१८ में शुरू हुई थी शूटिंग
पिछले दो सालों से लगातार चर्चा में रहने वाली दो स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दोस्तों की कहानी को, राजामौली २०१८ से सेलुलॉइड पर उतार रहे हैं। इस फिल्म में, बाहुबली के प्रभास और राजा डग्गुबाती तो नहीं है। लेकिन, दो तेलुगु फिल्म सुपरस्टार एनटीआर जूनियर और राम चरण केंद्रीय भूमिका कर रहे हैं। रामचरण को हिंदी फिल्म दर्शकों ने, २०१३ में प्रदर्शित अपूर्व लाखिया की एक्शन फिल्म ज़ंजीर में देखा था। मगर, एनटीआर जूनियर से हिंदी दर्शकों का पहला परिचय आरआरआर से ही होगा। वैसे इन दोनों अभिनेताओं की तेलुगु फिल्मों के डब संस्करण हिंदी दर्शक देख चुका है।

काल्पनिक स्वंतंत्रता सेनानी
इस फिल्म की कहानी दो काल्पनिक स्वतंत्रता सेनानियों की है, जिन्होंने १९२० के दशक में अंग्रेजो और निजाम के खिलाफ युद्ध छेड़ा था । इस फिल्म में थोडा रोमांस का भी तडका भी है। इस रोमांस को बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री अलिया भट्ट और ब्रिटिश अभिनेत्री एमा रॉबर्ट्स करेंगी। फिल्म में दो स्वतंत्रता सेनानी दोस्तों में एनटीआर जूनियर ने कोमराम भीमा और राम चरण ने अल्लूरी सीताराम राजू की भूमिका की है।

विजयेंद्र प्रसाद है लेखक
आरआरआर में, विदेशी कलाकारों में ओलिविया मॉरिस, रे स्टीवेंसन और एलिसन डूडी की भूमिकाये बेहद ख़ास है। बॉलीवुड फिल्म अभिनेता अजय देवगन का विस्तारित कैमिया है। यह भूमिका बेहद दमदार बताई जा रही है। फिल्म को बाहुबली और बजरंगी भाईजान के लेखक विजयेन्द्र प्रसाद द्वारा ही लिखा गया है। इसलिए फिल्म के कुछ ख़ास होने की उम्मीद करना बेमानी न होगा।

Sunday 1 December 2019

NTR की रील लाइफ को NTR Jr. की न !



फिल्म अभिनेत्री से तमिलनाडु की मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंची जे जयललिता के जीवन पर फिल्म थलेवि के तमाम किरदारों का चुनाव किया जा रहा है।  हालाँकि, फिल्म में जयललिता के फिल्म एक्ट्रेस से मुख्यमंत्री बनने तक के नाटकीय ड्रामेबाज़ी को अंजाम देने का जिम्मा बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत पर है।  उन्होंने इसके लिए तैयारियां दो महीने पहले से शुरू कर दी है।  मगर, जब दूसरे सितारों का चयन हो जाएगा, तब फिल्म की शूटिगं शुरू हो जाएगी। फिलहाल तो ताज़ा खबर यह है कि एक पोते ने अपने दादाजी को मना कर दिया है। जयललिता बायोपिक में कई राजनीतिक चेहरे हैं। इनमे एक चेहरा नान्दीमुरि तारक रामाराव का भी है।  जयललिता के मुख्यमंत्रित्व काल के दौरान एनटीआर भी आंध्र प्रदेश के मुख्य मंत्री थे। वह जयललिता की कई ऐतिहासिक, धार्मिक और सामाजिक फिल्मों में नायक एनटीआर ही थे। राजनीतिक रुप से भी उनके विचार काफी सामान थे।  साफ़ है कि फिल्म थलेवि में, एनटीआर की भूमिका काफी खास थी। इसलिए, फिल्म के निर्माताओं ने, थलेवि में एनटीआर की भूमिका के लिए उनके पोते एनटीआर जूनियर से संपर्क किया।  लेकिन, जूनियर एनटीआर ने रील में सीनियर एनटीआर की भूमिका करने से मना कर दिया।  क्योंकि, एनटीआर जूनियर को ऐसा लगता है कि चूंकि, सीनियर एनटीआर का जीवन इतना जटिलताओं से भरा रहा है कि वह उनकी रियल भूमिका को रील पर करने की क्षमता नहीं रखते है। थलेवि का निर्माण विष्णु इंदूरि के साथ शैलेश आर सिंह कर रहे हैं।  इस फिल्म को विजयेंद्र प्रसाद ने लिखा है।  विजयेंद्र ने ही कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ लिखी थी ।  इस फिल्म का निर्देशन एएल विजय कर रहे हैं। तमिल, तेलुगु और हिंदी में बनाई जा रही इस फिल्म को जुलाई २०२० में रिलीज़ किया जाएगा।

Saturday 23 November 2019

Kangana Ranaut की Thalaivi में NTR की रील लाइफ को NTR Jr. की न !


फिल्म अभिनेत्री से तमिलनाडु की मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंची जे जयललिता के जीवन पर फिल्म थलेवि के तमाम किरदारों का चुनाव किया जा रहा है।  हालाँकि, फिल्म में जयललिता के फिल्म एक्ट्रेस से मुख्यमंत्री बनने तक के नाटकीय ड्रामेबाज़ी को अंजाम देने का जिम्मा बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत पर है।  उन्होंने इसके लिए तैयारियां दो महीने पहले से शुरू कर दी है।  मगर, जब दूसरे सितारों का चयन हो जाएगा, तब फिल्म की शूटिगं शुरू हो जाएगी।

फिलहाल तो ताज़ा खबर यह है कि एक पोते ने अपने दादाजी को मना कर दिया है।  जयललिता बायोपिक में कई राजनीतिक चेहरे हैं। इनमे एक चेहरा नान्दीमुरि तारक रामाराव का भी है।  जयललिता के मुख्यमंत्रित्व काल के दौरान एनटीआर भी आंध्र प्रदेश के मुख्य मंत्री थे। वह जयललिता की कई ऐतिहासिक, धार्मिक और सामाजिक फिल्मों में नायक एनटीआर ही थे। राजनीतिक रुप से भी उनके विचार काफी सामान थे।  साफ़ है कि फिल्म थलेवि में, एनटीआर की भूमिका काफी खास थी।

इसलिए, फिल्म के निर्माताओं ने, थलेवि में एनटीआर की भूमिका के लिए उनके पोते एनटीआर जूनियर से संपर्क किया।  लेकिन, जूनियर एनटीआर ने रील में सीनियर एनटीआर की भूमिका करने से मना कर दिया।  क्योंकि, एनटीआर जूनियर को ऐसा लगता है कि चूंकि, सीनियर एनटीआर का जीवन इतना जटिलताओं से भरा रहा है कि वह उनकी रियल भूमिका को रील पर करने की क्षमता नहीं रखते है।

थलेवि का निर्माण विष्णु इंदूरि के साथ शैलेश आर सिंह कर रहे हैं।  इस फिल्म को विजयेंद्र प्रसाद ने लिखा है।  विजयेंद्र ने ही कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ जैसी को लिखा था।  इस फिल्म का निर्देशन एएल विजय कर रहे हैं। तमिल, तेलुगु और हिंदी में बनाई जा रही इस फिल्म को जुलाई २०२० में रिलीज़ किया जाएगा।

Sunday 31 March 2019

राजामौली की ट्रिपल आर में चार बॉलीवुड एक्टर !



बाहुबली सीरीज के निर्देशक एस एस राजामौली (S S Rajamouli) ने, जब पिछले साल, तेलुगु फिल्मों के दो सुपर सितारों रामचरण (Ramcharan) और एनटीआर जूनियर (NTR Jr.) को लेकर पीरियड फिल्म आर आर आर (यानि ट्रिपल आर) बनाये जाने का ऐलान किया था, उस समय बहुत दक्षिणेत्तर भारत के दर्शकों का ध्यान इस फिल्म की ओर ख़ास नहीं गया था।


लेकिन, जैसे ही राजामौली ने अपनी फिल्म में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और अजय देवगन (Ajay Devgan) को लिए जाने का ऐलान किया, पूरे हिंदुस्तान की निगाहें इस फिल्म पर टिक गई।

ट्रिपल आर RRR) , १९२० में दक्षिण के दो स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन पर फिल्म है।  रामचरण (Ramcharan) और एनटीआर जूनियर (NTR Jr.) इन भूमिकाओं में होंगे।  फिल्म में रामचरण के साथ आलिया भट्ट की और एनटीआर जूनियर के साथ डेज़ी एडगर जोंस (Daisy Edgar Jones) की जोड़ी बनाई गई है।


फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgan) की भूमिका काफी ख़ास बताई गई थी। अब ट्रिपल आर के साथ संजय दत्त (Sanjay Dutt) और वरुण धवन (Varun Dhawan) का नाम भी जुड़ गया है।

RRR में इन दोनों की भूमिका क्या होगी, इसकी जानकारी तो नहीं दी गई है। लेकिन, यह तय है कि फिल्म में संजय दत्त (Sanjay Dutt) और वरुण धवन (Varun Dhawan) के किरदार भी, अजय देवगन के किरदार की तरह बेहद ख़ास होंगे।

तीन बॉलीवुड हीरो वाली फिल्म RRR तमिल, तेलुगु और मलयालम में भी बनाई जा रही है।



बॉलीवुड में भाग्यश्री वापस लाएंगे अभिमन्यु !-  क्लिक करें 

Friday 16 November 2018

राजामौली की फिल्म में जाह्नवी कपूर !


खबर बहुत गर्म है और बॉलीवुड के लिहाज़ से महत्वपूर्ण भी 

ट्रिपल आर फिल्म
बाहुबली और बाहुबली २ जैसी सबसे सफल भारतीय सीरीज बनाने वाले एस एस राजामौली दक्षिण के दो बड़े सितारों को लेकर फिल्म ट्रिपल आर यानि आरआरआर का निर्माण करने जा रहे हैं । यह अस्थाई टाइटल है । बाद में इसका उपयुक्त टाइटल तय किया जाएगा ।

दक्षिण के कई बड़े सितारे 
इस फिल्म में जूनियर एनटीआर और राम चरण की मुख्य भूमिका है । खबर है कि इस फिल्म में कई दूसरे बड़े सितारे भी शामिल किये जायेंगे ।

सबसे महँगी फिल्म 
यह एक पीरियड फिल्म है और दक्षिण की सबसे महंगी फिल्म मानी जा रही है । इस फिल्म के नायकों के लिए एक नायिका की भूमिका के लिए कीर्ति सुरेश को शामिल किया गया है ।


साउथ में होगा डेब्यू !
खबर गर्म है कि इस फिल्म से श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर का भी साउथ इंडस्ट्री में प्रवेश हो सकता है । अभी प्रोडक्शन हाउस ने इस खबर की पुष्टि नहीं की है, लेकिन अफवाह काफी गर्म है कि जाह्नवी कपूर भी इस फिल्म में होंगी ।
             
धड़क के बाद जाह्नवी का तख़्त !
जाह्नवी कपूर की पहली हिंदी फिल्म धड़क थी, जो जुलाई में रिलीज़ हुई थी । वह करण जौहर की एक सितारा बहुल फिल्म तख़्त में भी अहम् भूमिका कर रही हैं ।

शूटिंग १९ नवंबर से 
एस एस राजामौली की फिल्म का महूरत हो चुका है । फिल्म की शूटिंग १९ नवम्बर से शुरू हो जायेगी ।  


रजनीकांत के डायरेक्टर बनाएंगे बिरसा मुंडा पर फिल्म - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Sunday 4 November 2018

राजामौली की अगली फिल्म ट्रिपल आर


दक्षिण के, हिंदी दर्शकों के जाने पहचाने निर्देशक एस एस राजामौली, बाहुबली सीरीज की थकान को उतारने के बाद एक बार फिर मैदान में हैं।
सबसे बड़ी तेलुगु फिल्म 
वह तेलुगु सिनेमा के इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म की तैयारी में जुट गए हैं। आज इस फिल्म का महूरत होगा। यह एक सितारा बहुल फिल्म होगी।  डीवीवी एंटरटेनमेंटस की इस फिल्म का टाइटल आरआरआर होगा। इस फिल्म का बजट ३०० करोड़ के करीब होगा।  


जूनियर एनटीआर और राम चरण एक साथ 
इस फिल्म में जूनियर एनटीआर और रामचरण की मुख्य भूमिका होगी। खबर है कि ट्रिपल आर एक पीरियड ड्रामा फिल्म होगी।  फिल्म की पृष्ठभूमि में १९२० का दशक होगा। इस फिल्म को राजामौली के पिता विजयेंद्र प्रसाद ने लिखा है। उन्होंने, फिल्म की स्क्रिप्ट में इन दोनों बड़े अभिनेताओं को बराबर के मौके दिए हैं। ऐसा स्वाभाविक भी हैं। क्योंकि यह दोनों अपने अपने क्षेत्र में पकड़ रखने वाले अभिनेता हैं और दोनों के प्रशंसकों की संख्या बहुत ज़्यादा है।


राजामौली की पीरियड ड्रामा और पुनर्जन्म फ़िल्में  
यहाँ बताते चलें कि राजामौली के करियर की शुरुआत जूनियर एनटीआर के साथ तेलुगु फिल्म स्टूडेंट नंबर १ से हुई थी।  वह जूनियर एनटीआर के साथ कुल तीन फ़िल्में कर चुके हैं।  उन्होंने राम चरण के साथ मगधीरा जैसी सुपर हिट फिल्म की है।  उनकी फ़िल्में पीरियड ड्रामा या पुनर्जन्म पर केंद्रित होती रही है।  हालाँकि, ट्रिपल आर भी एक पीरियड फिल्म है । इसलिए यह देखने की उत्सुकता होगी कि राजामौली इन दोनों  अभिनेताओं के साथ इस फिल्म को किस प्रकार का ट्रीटमेंट देते हैं।  
२०१८ के आखिरी दो महीने, सिर्फ ५० दिन - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Saturday 13 October 2018

Pooja Hegde's Aravindha Sametha sets new box office record - earns Rs 60 crore on day one


Pooja Hegde’s highly-anticipated Telugu release, Aravindha Sametha featuring superstar Junior NTR has opened to packed houses not just across the country but in the overseas as well thereby raking in Rs 60 crores on day one.

Accor ding to Andhra Box Office, it's a record-breaking opening, making it highest Telugu opener, after the Bahubali films.

Trade Analyst Taran Adarsh tweeted, “It’s HAVOC in Australia... #Telugu film #AravindhaSametha storms into Top 10 charts in Australia [debuts at No 9]... Records the BEST screen average in Australia on Thu [A$ 3,678]... Thu A$ 128,740 / 35 locations / [? 67.63 lakhs] Expect a BIGGG weekend!"

The talented actress walked away with rave reviews from the critics and the industry alike as the film released nationwide today.

The south industry has been buzzing with this sparkling young talent that hit it out of the park with her adorable portrayal of Aravindha in Aravindha Sametha.

From her arresting screen presence to her sizzling chemistry with NTR, the audience, especially Pooja’s fans have flooded her Twitter timeline with congratulatory messages and praised her performance by mentioning things like ‘scintillating and blockbuster performance’ and ‘perfect dialogue delivery in Telugu’ among other things.

The star now continues to work on a choc-o-bloc schedule as she is simultaneously shooting for her big banner projects in the South as well as Bollywood including an untitled multilingual with Prabhas (Bahubali fame) and Maharshi with Mahesh Babu. Not to forget that she also wrapped up another schedule of Sajid Nadiadwala's popular comedy franchise, Housefull 4 alongside Akshay Kumar, Riteish Deshmukh and Bobby Deol among others.

आज लन्दन फिल्म फेस्टिवल में अमयरा दस्तूर की राजमा चावल - क्लिक करें 

Friday 5 October 2018

कंगना रानौत की बायोपिक मणिकर्णिका के मुकाबले एनटीआर बायोपिक ?


क्या कोई डायरेक्टर अपनी ही फिल्म के खिलाफ अपनी किसी दूसरी फिल्म को मुक़ाबले में ला सकता है तेलुगु और हिंदी फिल्म निर्देशक राधा कृष्ण जगारलमुडी  ऐसा ही करते लगते हैं।

हिंदी फिल्म दर्शक जगारलामुडी को, अक्षय कुमार की एक्शन फिल्म गब्बर इज बैक के डायरेक्टर कृष के नाम से जानते हैं।

वह कंगना रनौत की मुख्य भूमिका वाली झाँसी की रानी लक्ष्मी बाई के जीवन पर फिल्म मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ़ झाँसी का निर्देशन कर रहे थे। फिल्म लगभग पूर्णता की ओर थी कि यकायक कृष फिल्म छोड़ कर चल दिए ।


बाद में उनका नाम, तेलुगु फिल्म अभिनेता और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री नन्दीमुरि तारक रामाराव पर बायोपिक फिल्म एनटीआर के लेखक और निर्देशक के तौर पर सामने आया।


कृष के फिल्म छोड़ जाने के बाद, फिल्म के बाकी बचे हिस्से की शूटिंग और पैच वर्क को पूरा करने का काम मणिकर्णिका कंगना रनौत ने अपने हाथो  में ले लिया।

बाद में खबर आई कि सोनू सूद ने भी मणिकर्णिका छोड़ दी थी।  इसके बावजूद, कंगना रनौत ने मणिकर्णिका को न केवल पूरा किया, बल्कि २५ जनवरी २०१९ को रिलीज़ होने का रास्ता भी बना दिया।

कुछ दिनों पहले ही, मणिकर्णिका का टीज़र जारी हुआ था, जिसकी काफी प्रशंसा हो रही है।

मगर, अब फिल्म मणिकर्णिका के निर्देशक कृष ही इसके आड़े आते लगते हैं। ऐसा लगता है कि कृष का मणिकर्णिका को छोड़ना दूसरे कारणों से हुआ होगा ।

शायद, सोनू सूद का यह हिंट काफी था कि कंगना रनौत निर्देशन में दखल दे रही थी।

इसकी पुष्टि इस बात से भी होती है कि कृष ने एनटीआर बायोपिक को कंगना रनौत की झाँसी की रानी लक्ष्मी बाई पर बायोपिक फिल्म से पहले रिलीज़ करने का इरादा बना लिया है। कल (४ अक्टूबर को) यह ऐलान हुआ कि एनटीआर बायोपिक दो हिस्सों में रिलीज़ की जाएगी।

पहला हिंसा ९ जनवरी को रिलीज़ होगा तथा दूसरा हिस्सा २४ जनवरी को। यानि कि मणिकर्णिका की रिलीज़ से एक दिन पहले ही एनटीआर बायोपिक रिलीज़ हो जाएगी।


इस प्रकार से, डायरेक्टर राधा कृष्ण जगारलमुडी पहले ऐसे निर्देशक बन जाते हैं, जिनकी एक ही महीने में तीन तीन फ़िल्में रिलीज़ होंगी।

इससे एक बात और भी साफ़ होती है कि कृष एनटीआर बायोपिक के दोनों हिस्से मणिकर्णिका की रिलीज़ से एक दिन पहले रिलीज़ कर, मणिकर्णिका की धार को कुंद करना चाहते हैं।

यहाँ यह भी बताते चलें कि मणिकर्णिका और एनटीआर फ़िल्में हिंदी और तेलुगु में भी रिलीज़ हो रही है।

हिंदी बेल्ट में २५ जनवरी को हृथिक रोशन की फिल्म सुपर ३० भी रिलीज़ हो रही है। कंगना रनौत को फिल्म कृष ३ के जमाने से हृथिक रोशन के साथ भी पंगा है।

इस प्रकार से कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका कड़े मुक़ाबले में फंसी फिल्म नज़र आने लगी है।


निर्माताओं के झमेले में भैयाजी सुपरहिट - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Pooja Hegde impresses all in the trailer of Aravindha Sametha


Pooja Hegde, who has been living out of a suitcase since the last couple of months shooting for three South films and a Bollywood film, is eagerly anticipating the release of her forthcoming movie, Aravindha Sametha opposite superstar Junior NTR.

The talented actress is elated about the encouraging response coming her way from the audience and especially her fans.

Going by the huge anticipation surrounding the film’s worldwide release on October 11, the actress has been appreciated for her striking performance. Since Pooja has dubbed in Telugu for the first time, the audience, especially her fans, couldn’t stop raving about her diction, effortless performance and the crackling chemistry with Junior NTR.


A source informs, “It’s a big ticket release for Pooja and there’s huge buzz surrounding the film. Coincidentally, the movie is also releasing in the same week as her birthday, making it a double whammy for Pooja. The actress has worked hard for her character in the movie, especially learning Telugu and also dubbed for the movie in the language.


Rani’s Hichki Set to Release in Taiwan - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Thursday 16 August 2018

तेलुगु फिल्म अरविंद सामेथा का टीज़र


दशहरा २०१८ में रिलीज़ होने जा रही जूनियर एनटीआर की तेलुगु फिल्म अरविंद सामेथा वीरा राघवा का ट्रेलर एक्शन से भरपूर है।

टीज़र में एनटीआर जूनियर खतरनाक एक्शन करते नज़र आ रहे हैं। 

इन एक्शन को लक्ष्मण चेल्ला और राम चेल्ला ने कोरियोग्राफर किया है।

इस फिल्म की ज़्यादा शूटिंग तेलंगाना के भिन्न  इलाकों में की गई है। 

फिल्म में, जूनियर एनटीआर की नायिका पूजा हेगड़े हैं।

इनके अलावा, फिल्म में जगपति बाबू, ईशा रब्बा, नागा बाबू भी इनका साथ दे रहे हैं।

फिल्म के निर्देशक त्रिविक्रम श्रीनिवास हैं। उन्होंने, अठाड़ू, खलेजा, जुलाई, जलसा, जैसी हिट फिल्मे बनाई हैं।

यह फिल्म जूनियर एनटीआर की इस साल रिलीज़ होने वाली पहली फिल्म होगी।  



हिरानी ने संजू में उड़ाया था पूर्व प्रधान मंत्री वाजपेयी का मज़ाक !- क्लिक करें 

Friday 8 June 2018

करण-अर्जुन का तेलुगु रीमेक बनाएंगे बाहुबली डायरेक्टर !

मार्च में, बाहुबली डायरेक्टर एसएस राजामौली ने राम चरण और जूनियर एनटीआर के साथ अपने एक प्रोजेक्ट का ऐलान किया था।

इस प्रोजेक्ट को उन्होंने आर आर आर (RRR) टाइटल दिया था।

फिल्म की बारे में दूसरी बातों का खुलासा नहीं किया गया था। लेकिन, यह ज़रूर बताया गया था कि राजामौली का यह फिल्म सितारा बहुल फिल्म होगी। यह भी बताया गया था कि राम चरण और जूनियर एनटीआर दो भाइयों की भूमिका करेंगे। रामचरण बड़े भाई और एक गैंगस्टर तथा जूनियर एनटीआर एक पुलिस अफसर की भूमिका करेंगे।

अब इस फिल्म को लेकर कुछ बड़े खुलासे किये गए हैं। 

बताया जा रहा है कि राजामौली की यह फिल्म एक रीमेक फिल्म होगी।

यह फिल्म, निर्माता-निर्देशक राकेश रोशन की शाहरुख़ खान और सलमान खान की जोड़ी की फिल्म करण-अर्जुन का तेलुगु रीमेक फिल्म होगी। 

बताते चलें कि नब्बे के दशक में रिलीज़ इस फिल्म के निर्माण में ६ करोड़ खर्च हुए थे।  करण-अर्जुन ने बॉक्स ऑफिस पर ५३.५८ करोड़ का कारोबार किया था। 

राजामौली का इसका रीमेक एक शानदार घटना ही होगी। 

लेकिन, फिलहाल इस फिल्म के बारे में आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है। 

सूत्र बताते हैं कि राजामौली अपने पिता केवी विजयेंद्र प्रसाद के साथ फिल्म की पटकथा लिखने में व्यस्त हैं। 

जहाँ तक फिल्म के दो नायकों का सवाल है, राम चरण की तेलुगु एक्शन ड्रामा फिल्म रंगस्थलम ३० मार्च को रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म ने, ६० करोड़ के बजट के एवज में २३० करोड़ का कारोबार कर लिया है। 

जूनियर एनटीआर निर्देशक त्रिविक्रम श्रीनिवास की फिल्म के लिए पसीना बहा रहे हैं। 


क्या दूसरी फिल्म में भी जोड़ी बनायेंगे इशान खट्टर और जाह्नवी कपूर -  पढ़ने के लिए क्लिक करें