Tuesday 30 July 2013

‘The Wolverine’ Rips Its way Through the Box Office!! Notches No. 1 Opening in India!

The famed adamantium claws have spoken as the hugely anticipated superhero flick THE WOLVERINE has bagged a bumper opening in the Indian market as well as internationally! 
Ripping out its local competition, Fox Star Studios’s Hugh Jackman starrer The Wolverine which released on 26th July has garnered an astounding RS 15 Crores gross (RS 10.5 Crores Net) in its opening weekend, claiming the no 1 spot! 
What’s more, the Indian opening ranks at the 3rd position in the Asia Pacific market and 10th internationally. 
The Wolverine opening weekend also ranks as the 3rd highest of all time for a Fox Star Studios Hollywood title after Avatar & Life of Pi. The opening weekend is the highest by far in the X-Men franchise and the weekend nos. itself exceeds the lifetime gross of all previous X-Men titles with the exception of X-Men: First Class. 
Speaks Mr. Vijay Singh, CEO, Fox Star Studios on the astounding opening news, “We are elated at The Wolverine’s exceptional opening figures. With the past tremendous success of the X-Men franchise, The Wolverine is undoubtedly a popular superhero and we are thrilled to see the response and reactions post its release, reaffirming its coveted status. The success of The Wolverine has effectively set the platform for our next year’s biggie X Men: Days Of Future Past.”
The film has already registered a Worldwide Total of $140.1 Million, and this has given ‘The Wolverine’ the highest opening weekend overseas in the popular X-Men franchise. 
Backed by critical and popular acclaim, Hugh Jackman's sixth outing as the iconic clawed mutant wolverine in the latest offering from the X-Men franchise, THE WOLVERINE 3D is in theatres currently.

Monday 29 July 2013

हिट, सुपर हिट और चर्चित फ़िल्में देखने की 'मैक्स' आज़ादी


देश की आजादी के पखवाड़े को सोनी मैक्स दर्शकों को बॉलीवुड, हॉलीवुड और दक्षिण की हिट , सुपर हिट और चर्चित फिल्मों को देखने की आज़ादी दे रहा है. अगस्त के पहले पखवाड़े में मैक्स पर हर दिन सुबह सात बजे से पांच हिट  फ़िल्में  दिखाई जायेंगी।  इस प्रकार से १६ अगस्त तक करीब ७० फ़िल्में दर्शकों को देखने को मिलेंगी. इनमे खुदा गवाह भी होगी, धूम सीरीज की फ़िल्में भी होंगी और हेट स्टोरी भी.
              पहले दिन यानि १ अगस्त को अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और श्रीदेवी की फिल्म खुदा  गवाह दिखायी जयेगी. इसके बाद गोलमाल- फन अनलिमिटेड, खुदगर्ज, वक़्त हमारा है और वास्तव-द  रियलिटी दिखायी जयेगी. गोलमाल- फन अनलिमिटेड २००६ में रिलीज अजय देवगन और रोहित शेट्टी की जोड़ी की हिट कॉमेडी फिल्म है.
               २ अगस्त को जीत, मेरी जंग- वन मैन आर्मी, फाइटर मैन - द घायल, राज़ ३ और गोज्ज़िला दिखायी जयेङ्गी. गोज़िल्ला निर्देशक रोलैंड एम्मेरिच की १९९८ की सुपर हिट फिल्म है. राज़ ३डी बिपाशा बासु और इमरान हाशमी की विक्रम भट्ट निर्देशित हिट फिल्म है. यह फिल्म ३ डी में बनायी गयी थी. लेकिन टीवी दर्शक इसे २ डी  में ही देख सकेंगे।
                ३ अगस्त को १ अगस्त को दिखायी जा चुकी फ़िल्में वक़्त हमारा है और वास्तव द  रियलिटी को दुबारा दिखाया जयेगा. इसके अलावा haunted, धूम २ और Rowdy राठौर दिखायी जायेगी. हृथिक रोशन की धूम २ और अक्षय कुमार की Rowdy राठौर सुपर हिट फ़िल्में हैं.
                ४ अगस्त को आबरा का डाबरा, धूम, रब ने बना दी जोडी और सुर्यवन्शम दिखायी  जायेगी।  धूम और रब ने बना दी जोडी  सुपर हिट फ़िल्में है पांचवी फिल्म की घोषणा बाद में की जायेगी.
                ५ अगस्त को  मशाल, जो जीता  सिकंदर, बनी द हीरो और लेडीज वर्सेस रिकी बहल दिखायी जयेङ्गी. जो जीता वही सिकंदर और लेडीज वर्सेज रिकी बहल बॉलीवुड की हिट फ़िल्में हैं. बनी तेलुगु की डब फिल्म है.
                ६ अगस्त को सुर्यवन्शम का दुबारा प्रसारण होगा. इसके अलावा इमरान हाशमी की क्रूक, सलमान खान, अक्षय कुमार और प्रीती जिंटा की जाने मन लेट अस फॉल इन लव, अनिल कपूर की किशन कन्हेया  तथा डब  प्रतिघात अ रिवेंज रिलीज होगी.
                ७ अगस्त को हलचल, नमक हलाल और मर्डर ३ जैसी सुपर हिट फ़िल्में दिखायी जयेङ्गी. बनी और लेडीज वर्सेज रिकी बहल फिर से प्रसारित होंगी। नमक हलाल अमिताभ बच्चन की सुपर हिट  फिल्मों में से एक है. मर्डर ३ अभी फरवरी में रिलीज हुई थी यह निर्माता मुकेश भट्ट के बेटे विशेष भट्ट की बतौर निर्देशक पहली फिल्म थी.
                ८ अगस्त को सुनील हिंगोरानी निर्देशित अनिल कपूर, सनी देओल और श्रीदेवी  प्रेम त्रिकोण फिल्म राम अवतार रिलीज होगी. यह फिल्म राजकपूर ,  राजेंद्र कुमार और वैजयंती माला की फिल्म संगम का रीमेक थी. रजनीकांत और ऐश्वर्य रॉय २०१० की बहु भाषी फिल्म रोबोट भी आज ही रिलीज होगी. इसके अलावा लोक परलोक, किशन कन्हैया और प्रतिघात का प्रसारण भी होगा.
                ९ अगस्त को प्रसारित होने जा रही फिल्मों में हिट एक था टाइगर, जब तक है जान और स्टूडेंट ऑफ़ द  इयर का प्रसारण ख़ास है. मई में रिलीज फिल्म गिप्पी का वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर भी मैक्स पर होगा. साफ़ तौर पर ९ अगस्त सबसे बड़ी हिट फिल्म एक था टाइगर की रिलीज होने के कारण अगस्त का ख़ास दिन बन जाता है.
                १० अगस्त लोक परलोक और रोबोट के पुनः प्रसारण के अलावा मर्डर २, मुझसे दोस्ती करोगे का भी प्रसारण होगा. निर्माता विक्रम भट्ट की सुनील अग्निहोत्री निर्देशित फिल्म हेट स्टोरी का वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर भी १० अगस्त को होना है. यह फिल्म भारत पहली इरोटिक थ्रिलर फिल्म बताई जाती है. फिल्म का बड़ा आकर्षण अभिनेत्री पावली डैम के कई बोल्ड सीन हैन. यह तो वक़्त बताएगा कि टीवी दर्शकों को कितने सीन देखने को मिलते है.
                 ११ अगस्त का ख़ास आकर्षण हृथिक रोशन की सुपर हिट फंतासी फिल्म कृष रिलीज होगी। यह भारत की पहली वास्तविक सुपर हीरो फिल्म है. शाहरुख़ खान की सबसे ज्यादा समय तक चलने वाली सुपर डुपेर हित फिल्म दिल वाले दुल्हनियां ले जायेंगे की प्रतीक्षा टीवी दर्शकों को हमेशा रहती है. मिशन कश्मीर, कोई मिल गया और गिप्पी का प्रसारण भी होना है.
                 १२ अगस्त को न्यूयॉर्क, एक मैं और एक तू, यह रास्ते हैं प्यार के, महाराजा और जन्नत २ का प्रसारण होना है. न्यूयॉर्क जॉन अब्राहम, नील नितिन मुकेश और कटरीना कैफ की हिट फिल्म है. महाराजा गोविन्द अभिनीत फिल्म है तथा एक मैं और एक तू करीना कपूर और इमरान खान की रोमांस फिल्म है.
                  १३ अगस्त को नरेश मल्होत्रा के निर्देशन में अक्षय कुमार, काजोल और सैफ अली खान की फिल्म ये दिल्लगी, गोविन्द की क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता तथा सलमान खान और नीलम की १९९२ में रिलीज फिल्म एक लड़का एक लड़की रिलीज होगी. चीता द  पॉवर और कृष का प्रसारण भी होना है.
                    १४ अगस्त अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर और विनोद खन्ना अभिनीत मनमोहन देसी निर्देशित सुपर हिट  फिल्म अमर अकबर अंथोनी का प्रसारण होने के अलावा जन्नत २, महाराजा, का पुनः प्रसारण भी होगा. पिछले साल अजय देवगन और अनिल कपूर की एक्शन थ्रिलर फिल्म तेज़ बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी. प्रियदर्शन की इस फिल्म को हॉलीवुड की सुपर हीरो वाली फिल्म द एवेंजरस  से मुंह की  खानी पड़ी थी. घर घर की कहानी आज की पांचवी फिल्म होगी.
                   १५ अगस्त क्योंकि में झूठ नहीं बोलता, दो डब फिल्मों चीता द पॉवर ऑफ़ वन और सबसे बड़ा दिल वाला और सत्ते पे सत्ता के प्रसारण के अलावा द टाइम्स ऑफ़ इंडिया फिल्म अवार्ड्स का प्रसारण ख़ास होगा.
                   १६ अगस्त को  अमर अकबर अन्थोनी, तेज़ और गोज्ज़िला के पुनः प्रसारण के अलावा बहुरानी और कालिया का प्रसारण खास होगा.  




 

चला गया हिंदी फिल्मों का इंस्पेक्टर


txnh’k jkt dHkh fdlh fQYe esa ghjks ugha cus A vycRrk] mudh csVh vfurk jkt fgUnh fQYeksa dh cM+h ,DV~zsl cuha A blds ckotwn mudh igpku viuh csVh ds uke ls ugha Fkh A igyh fQYe ,d gh jkLrk esa Hkh txnh’k jkt us NksVh Hkwfedk dh Fkh A 1939 esa fjyht bl fQYe ds uk;d ukf;dk v:.k] 'ks[k eq[krkj vkSj vuqjk/kk Fks A ,slh 'kq:vkr djus ds ckn rks fdlh ,DVj ds ghjks cuus dk loky gh ugha iSnk gksrk gS A ,slk gh dqN txnh’k jkt ds lkFk Hkh gqvk A ysfdu] 1956 eas fjyht nsokuUn vkSj 'kdhyk vfHkuhr fQYe lhvkbZMh us txnh’k jkt dks fxuht cqd vkWQ oYMZ fjdkWMZ viuk uke ntZ djokus okyk ,DVj cuk fn;k A bl fQYe esa nsokuUn us lhvkbZMh baLisDVj 'ks[kj dh Hkwfedk dh Fkh A blh fQYe esa txnh’k jkt us Hkh baLisDVj txnh’k dk jksy fd;k Fkk A bl fQYe ds ckn txnh’k jkt ds 'kjhj ij [kkdh onhZ tks p<+h] og fxuht cqd vkWQ oYMZ fjdkWMZ esa mudk uke ntZ gksus ds ckotwn ugha mrjh A ,d le; ,slk vk;k Fkk] tc txnh’k jkt us [kkdh onhZ ,d lsV cuk dj j[k fy;k Fkk vkSj fdlh fQYe ds lsV ij tkrs le; mls vius lkFk ys tkrs Fks A bl izdkj ls txnh’k jkt us dqy 144 fQYeksa eas baLisDVj ;k lc baLisDVj dk jksy djds fxuht cqd vkWQ oYMZ fjdkMZ~l esa viuk uke ntZ djok fy;k A fczfV’k bafM;k ds ljxks/kk esa 1928 dks tUe txnh’k jkt us 260 fQYeksa esa dke fd;k A T;knk fQYeks esa baLisDVj dk jksy djus okys txnh’k jkt us MkWDVj] vkehZ vkWfQlj vkSj tt ds vykok eokyh xqaMs dh Hkwfedk,a Hkh dh A ;g cM+h ckr Fkh fd csVh ds cM+h vfHkus=h gksus ds ckotwn ckWyhoqM esa txnh’k jkt dh igpku fQYeksa esa muds fdjnkjksa ds dkj.k gh cuh A cs’kd mUgsa lcls T;knk [kkdh onhZ iguus okyk ,DVj cuk;k] blds ckotwn mUgsa muds vfHku; ds dkj.k igpkuk x;k A cgqeq[kh izfrHkk ds /kuh txnh’k jkt us fQYe vkokjk ftUnxh dk funsZ’ku Hkh fd;k Fkk A ;g fQYe 1989 eas fjyht gqbZ Fkh A fQYe esa jkt fdju] lyksuh] etgj [kku vkSj dknj [kku us eq[; Hkwfedk dh Fkh A ;g fQYe ckWDl vkWfQl ij [kkl ugha py ldh A blls txnh’k jkt dks dkQh vkfFkZd uqdlku Hkh mBkuk iM+k A txnh’k jkt fiNys dqN le; ls lakl dh chekjh ls ihfM+r Fks A blh dkj.k ls mUgksaus 1996 ls fQYeksa es dke djuk Hkh cUn dj fn;k Fkk A mudh vkf[kjh fQYe v{k; dqekj vkSj Jhnsoh funsZf’kr esjh choh dk tokc ugha 2004 esa fjyht gqbZ Fkh A chekjh ds dkj.k mudk vkf[kjh le; vLirkyksa ds pDdj dkVrs xqwtjk A 28 tqykbZ dks lkal :d tkus ds dkj.k mudk nsgkar gks x;k A

 

Sunday 28 July 2013

अन्ना हजारे का हथियार क्यों है 'सत्याग्रह' !


फिल्म सत्याग्रह का एक दृश्य 
                        प्रकाश झा की फिल्म सत्याग्रह २३ अगस्त को रिलीज होनी है. इधर प्रकाश झा की एक दो फिल्मों का नाता विवादों से जुड़ा था. वैसे उन विवादों को खुद प्रकाश झा ने ही हवा दी. मसलन  अपनी फिल्म आरक्षण को जाति आधारित आरक्षण पर बहस बता कर आरक्षण समर्थकों और विरोधियों की भावनाओं को हवा दी. लेकिन, जब  उनकी इस हवाबाजी से फिल्म को नुक्सान होने लगा तो वह पलटी मार गए कि आरक्षण जातिगत आरक्षण पर नहीं, शिक्षा व्यवस्था पर है. लेकिन, तब तक काफी देर हो चुकी थी. आरक्षण कई राज्यों में रोकी गयी. प्रकाश झा के इस आधे अधूरे आरक्षण को दर्शकों ने भी पसंद नहीं किया. फलस्वरूप बड़े सितारों के बावजूद आरक्षण न अच्छा इनिशियल निकाल पायी, ना लॉन्ग रन में कोई कमाल दिखा पायी. अब जबकि उनकी नयी फिल्म सत्याग्रह रिलीज को तैयार है अन्ना हजारे के समर्थकों ने मांग कर डाली है कि सत्याग्रह को उन्हें रिलीज से पहले दिखाया जाए, क्योंकि यह फिल्म अन्ना हजारे पर है. हालाँकि, आरक्षण विवाद से जले प्रकाश ने यह कभी यह दावा नहीं किया कि सत्याग्रह अन्ना हजारे के सत्याग्रह से प्रेरित है. इस लिहाज़ से अन्ना हजारे के समर्थकों का रिलीज से पहले सत्याग्रह उन्हें दिखाने की मांग बेतुकी लगती है. सत्याग्रह अन्ना हजारे का ट्रेड मार्क नही. विश्व में सत्याग्रह का कांसेप्ट महात्मा गांधी की देन है. रही बात भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना हजारे के मशहूर सत्याग्रह की तरह फिल्म में अमिताभ बच्चन के किरदार द्वारा सत्याग्रह चलाने के कारण , सत्याग्रह को अन्ना हजारे पर फिल्म बताना तो यह भी बेतुका है. देश के कोने कोने में कोई न कोई भ्रष्टाचार के खिलाफ सत्याग्रह करता रहा है. स्वर्गीय जय प्रकाश नारायण का सत्याग्रह तो कांग्रेस की सरकार को तक पलट गया था. ऐसे में सत्याग्रह अन्ना के बजाय जेपी पर फिल्म क्यों नहीं बन जाती?
                            ऐसा लगता है कि अन्ना हजारे के आन्दोलन के स्टीम खो देने से अन्ना हजारे के समर्थक चिंतित होंगे. अरविन्द केजरीवाल अन्ना की छाया से पूरी तरह से उबर चुके हैं और दिल्ली में प्रभावशाली ढंग से अपना आन्दोलन चला रहे है. इसका फायदा अगले चुनावों में उन्हें मिल भी सकता है. शायद यह सोच कर अन्ना समर्थक सुर्ख़ियों में रहने की जुगत मे है. पर उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि कोई दो साल पहले अन्ना हजारे खुद फिल्म गली गली में चोर है को देख चुके थे और सराहना कर चुके थे. पर इसका फायदा ना अन्ना, ना अन्ना के आन्दोलन और ना ही फिल्म को मिल सका. गली गली में चोर है पूरे देश में बुरी तरह से फ्लॉप हुइ. इस बात को अन्ना हजारे समर्थकों को ध्यान में रखना चाहिये. और खुद प्रकाश झा को भी!

Saturday 27 July 2013

बॉलीवुड दर्शकों को भी पसंद आएगा यह वोल्वेरिन!

                                                   एक्स- मैन सीरीज की छठी फिल्म द वॉल्वरिन कल पूरे विश्व के साथ भारत भी रिलीज़  हो गयी. इस फिल्म को भारत में इंग्लिश के अलावा हिंदी, तमिल और तेलुगु में भी डब कर २डी और ३डी में रिलीज़ किया  गया है.
                            लोगोन अपनी वुल्वेरिन शक्ति को त्याग कर एक निर्जन स्थान पर रह रहा है.  तभी उसे अपने द्वितीय विश्व युद्ध के दोस्त यशिदा का जापान आने का  संदेशा मिलता है.  लोगोन ने यशिदा को बचाया था. टोक्यों जाने पर लोगों को मालूम पड़ता है कि यशिदा मर रहा है. यशिदा उससे अपनी पोती की रक्षा करने का अनुरोध करता है. लोगों टोक्यो से चला जाना चाहता है, लेकिन  सब इतना आसान भी नहीं।
इस कहानी को टॉम क्रूज़ और Cameron Diaz की एक्शन कॉमेडी फिल्म नाइट एंड डे के निर्देशक जेम्स मैनगोल्ड ने बड़े कल्पनाशील ढंग से २ घंटा सात मिनट तक पिरोया है. उन्होंने क्रिस्टोफर मेककुएर्री, मार्क बोम्बक और स्कॉट फ्रैंक की पट कथा को अपनी कल्पनाशीलता के जरिये दर्शकों को टस से मस न होने वाला बना दिया है. लोगोन के चरित्र के साथ साथ कहानी भी आगे बढ़ती है. हर कदम रोमांच और महारोमांच  का एहसास होता है. बुलेट ट्रेन पर फाइट के सीन हैरतंगेज़ है. दर्शक बेसाख्ता तालियाँ  बजाने लगता है. एमिर मोकरी का छायांकन डराने से  ज्यादा रोमांचित करता है और अगले सीन के लिए उत्सुकता पैदा करता है. एमिर ने जंगलों से लेकर टोक्यों में यशिदा के महल तक के रोमांच और रहस्य को बखूबी उभारा है. मार्को बेल्त्रामी का संगीत रहस्य को गहराता है. माइकल मेककस्कर की कैंची चुस्ती का एहसास कराती है.
                            यह मानने का कोई कारण नहीं कि अपनी सुपर हीरो फिल्म के लिए मशहूर ह्यू जैकमेन, हॉलीवुड दर्शकों में ही नहीं हिंदी फिल्म दर्शकों के भी सरताज हैं. तभी तो वह जैसे ही परदे पर आते हैं, सिनेमा घरों में उनका स्वागत ज़ोरदार सीटियों और तालियों की गूँज से होता है. ह्यू ने क्या खूब जम कर अभिनय किया है. वह जितना एक्शन सीस में फबे हैं, उतना ही भाव प्रदर्शन कर पाने में भी सफल रहे है. कहा जा सकता है कि ह्यू ने एक्स-मेन के बतौर इस सीरीज में ज़ोरदार वापसी की है. यशिदा के रूप में हरुहिको यमनोउची, मारिको यशिदा के रूप में तो ओकमोतो, युकिओ के रूप में रिला फुकुशीमा का अभिनय अच्छा है. इसमें कोई शक नहीं कि १२० मिलियन डॉलर में बनी द वोल्वेरिन एक बड़ी हिट फिल्म बनाने जा रही है.

 

बॉक्स ऑफिस पर बजाते रहो

                         शशांत शाह ने अब तक दो फिल्मों दस्विदानियाँ और चलो  दिल्ली का निर्देशन किया है. इन  दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर चाहे जैसा भी बिज़नस किया हो, शशांत शाह की फिल्म मेकिंग की ज़रूर तारीफ हुइ. वह अलग तरह का सोचते हैं और बनाते है. नयी फिल्म बजाते रहो में भी सशांत का यही रूप नज़र आता है. यह कहानी शबरवाल की है, जो गरीबों से ज्यादा ब्याज का लालच दे कर १५ करोड़ इक्कठा करता है और फिर उन पैसों को गायब कर देता है. इसका इलज़ाम इसके मेनेजर बवेजा पर आता है. बवेजा की मौत हो जाती है. लेकिन, बवेजा परिवार को, चाहे घर बेचना पड़े, यह पैसे चुकाने है. तब बवेजा की विधवा मिसेज बवेजा, उनका पुत्र सुक्खी, बल्लू और मिंटू को यह क़र्ज़ चुकाना है. तब वह निर्णय लेते हैं कि यह पैसा वह शबरवाल से ही वसूलेंगे, चाहे इसके लिए उन्हें गलत तरीका ही क्यों न अपनाना पड़े. चारों शबरवाल से किस प्रकार से वसूलते हैं, यह देखना काफी कुछ दिलचस्प है.
                         एक नज़र में यह कहानी कुछ जमती नही. क्योंकि, एक धोखेबाज को धोखा देना इतना आसान भी नही. लेकिन, जब कहानी आगे बढ़ती है तो सब कुछ मजेदार लगने लगता है. इसके लिए ज़फर ए खान की कथा पटकथा और अक्षय वर्मा के संवादों की तारीफ करनी होगी कि यह दोनों कहानी को ट्रैक से पलटने नहीं देते. तमाम प्रसंग आम आदमी के दैनिक जीवन से जुड़े और आसान है. कोइ भाषण बाजी नहीं, लेकिन दर्शक को सब समझ में  आ जाता है. शशांत शाह अपने कलाकारों के अभिनय के जरिये फिल्म में दिलचस्पी बनाए रखी है. इसके लिए उन्हें श्रीमती बवेजा के रोल में डॉली अहलुवालिया, सुखी के रूप में तुषार, मिंटू और बल्लू की भूमिका में विनय पाठक और रणवीर शोरे का बढ़िया सहयोग मिला है. इन्होने अभिनय के कोई बड़े तीर नहीं मारे . लेकिन अपने आम आदमी को जीवंत कर दिया है. अब यह बात दीगर है कि इन सब पर भारी पड़ते हैं रवि किशन. उन्होंने फिल्म में अपनी एक धोखेबाज की आम भूमिका  को ख़ास  बना दिया है. उन्होंने अभिनय के खूबसूरत रंग दिखाए है. वह एक दुष्ट बिज़नस मेन, एक दिलफेंक पर डरपोक आशिक और एक पिता के किरदार को वह आसानी से कर ले  जाते है.  मनप्रीत  के रोल में विशाखा सिंह ने खूब ग्लैमर बिखेरा है. बग्गा के रोल में ब्रिजेन्द्र काला खूब जमे है. अन्य कलाकारों ने मुख्य कास्ट को सपोर्ट किया है.
                              बजाते रहो शबरवाल को बजाती है. उसके साथ ही दर्शक भी खूब बजता है. कम से कम कोई सीन ऐसा नहीं जिसमे बोरियत महसूस हो. मरयम जकारिया और स्कारलेट विल्सन का मैं नागिन नागिन आइटम दर्शकों को सीधे डंस जाता है.        









 

Thursday 25 July 2013

वापस आ रहा है वॉल्वरिन


वॉल्वरिन वापस आ रहा है.  विश्व युद्ध के बाद उसने अपने सुपर हीरो को  किनारे कर दिया था.वह जापान में एक निर्जन स्थान पर रह रहा है. लेकिन, वॉल्वरिन लोगन का युद्ध का दोस्त यशिदा उसे मदद के लिए बुलाता   है. एक्स-मेन सीरीज की छठी फिल्म द वॉल्वरिन की यही कहानी है. ह्यू जैकमैन एक बार फिर म्युटेंट वॉल्वरिन के चोले में है. मार्वल कॉमिक्स के सुपर हीरो करैक्टर पर पहली फिल्म एक्स-मैन का निर्माण 20th Century Fox ने २००० में किया था. इस फिल्म का निर्देशन ब्रयान सिंगर ने किया था. इस फिल्म की वर्ल्ड वाइड सफलता के बाद एक्स-मन सीरीज की फिल्मों का सिलसिला चल  निकला. २००३ में एक्स-मेन२, २००६ में एक्स-मेन: द लास्ट स्टैंड, २००९ में एक्स-मेन: ओरिजिन्स तथा २०११ में एक्स-मेन: फर्स्ट क्लास रिलीज़ हुई. पहली दो फिल्मों के डायरेक्टर ब्र्याँ सिंगर ही थे. लेकिन, इसके बाद वह सुपरमैन रिटर्न्स का निर्देशन करने के लिए उन्होंने इसके तीसर और चौथे भाग को डायरेक्ट नहीं किया. तीसरी फिल्म का डायरेक्शन ब्रेट रैटनर ने किया . चौथी फिल्म के डायरेक्टर गावीं हुड थे तथा पांचवी फिल्म मैथ्यू Vaughn ने डायरेक्ट की थी. 
द वॉल्वरिन, एक्स-मेन सीरीज की फिल्मों का स्पिन-ऑफ है. २०१४ में एक्स-मेन सीरीज की फिल्म एक्स-मेन: डेज ऑफ़ फ्यूचर पास्ट को रिलीज़ होना है. द वॉल्वरिन इन दोनों के बीच की कहानी है. इस फिल्म को एक्स-मेन सीरीज की दो फिल्मों द लास्ट स्टैंड और फर्स्ट क्लास का सीक्वल भी कहा जा रहा है. 
यह जानना दिलचस्प होगा कि एक्स-मेन सीरीज की ६ फिल्मों का निर्माण ४८ अरब ९१ करोड़ १९ लाख रुपये से हुआ है. इस सीरीज की  तक १११ अरब, २९ करोड़ ८३ लाख रुपये का बिज़नस कर चुकी है.