Monday 10 February 2014

गोविंदा ने रिलीज़ किया म्यूजिक एल्बम "ना हीरे नु सता"



Displaying Tanisha, Ajay Makkar, Rupesh & Shobita.JPG
फ़िल्म अभिनेता गोविंदा ने ९ फरवरी को लाइट बॉक्स में म्यूजिक एल्बम "ना हीरे नु सता" रिलीज़ किया । इस अवसर पर एल्बम की अभिनेत्री शोभिता राणा, निर्माता अजय मक्कड़, निर्देशक रूपेश राय सिकंद, संगीतकार अल्ताफ सय्यद, गीतकार अतिया सय्यद, नृत्य निर्देशक सौरभ गोस्वामी, क्रिएटिव हरी ओम, गायक संझ वी और गायिका पलक मुछाल के अलावा मुम्बई पुलिस साउथ जोन के एडिशनल कमीशनर कृष्ण  प्रकाश, अभिनेत्री- मॉडेल तनीषा सिंह के अलावा काफी लोग मौज़ूद  थे। इस एल्बम का फिल्मांकन मालवण के मनोरम स्थानो पर किया गया है. एल्बम की ख़ास बात यह है कि पहली बार इस एल्बम में दोहरी भूमिका दर्शाई गयी है । एल्बम "ना हीरे नु सता" एक रोमांटिक लव स्टोरी है जो नायिका के खामोश दर्द को दिखाती  है। इसका निर्माण ए एम् फिल्म्स के बैनर तले किया गया है । अभिनेता गोविंदा ने  रुपेश राय सिकंद, अजय मक्कड़ व शोभिता राणा को इस खूबसूरत एल्बम के लिए बधाई और ढेर सारी शुभकामनाये दी . निर्देशक रूपेश राय सिकंद ने कहा कि मालवण जैसी खूबसूरत जगह को अभी तक रुपहले परदे पर नहीं दर्शाया गया था, इसलिए उन्होंने इस मधुर गीत का फिल्मांकन मालवण में किया । रुपेश राय सिकंद कई धारावाहिक, म्यूजिक एलबम्स, डॉक्यूमेंट्रीज, टेलीफिल्म्स, व कमर्शियल फिल्मो का निर्माण व निर्देशन कर चुके हैं व कई अवार्ड भी हासिल कर चुके है ।

९ मई को रिलीज़ होगी हवा हवाई

                 
                      आमिर खान के साथ फ़िल्म तारे ज़मीन पर से विवादित और चर्चित हुए अमोल गुप्ते अब एक बार फिर बच्चों और बड़ों के लिए फ़िल्म 'हवा हवाई' लेकर आ रहे हैं. यह फ़िल्म खेल की पृष्ठभूमि पर है. हवा हवाई संदेश देती है कि लक्ष्य वह प्राप्त कर पाते हैं, जो इसे देखने का साहस करते हैं.अगर आपको बड़ा लक्ष्य पाना है तो बड़ा ख्वाब भी देखना होगा। बड़ा लक्ष्य, बड़ा ख्वाब और बड़ी उपलब्धि के लिए बंद आँखों से ख्वाब देखना ज़रूरी होता है. इस सन्देश के साथ अमोल गुप्ते की फ़िल्म हवा हवाई फॉक्स स्टार स्टूडियोज के सहयोग से बनाई गयी है. इस फ़िल्म में सकीब सलीम और अमोल गुप्ते के प्रतिभाशाली बेटे पार्थो घोष मुख्य भूमिका में हैं. हवा हवाई पूरे विश्व में एक साथ ९ मई को रिलीज़ होगी। अपनी फ़िल्म के बारे में  बताते हुए अमोल गुप्ते कहते हैं, ''हवा हवाई मानवीय साहस  की जीत का जश्न है. यह हर उस स्वप्नदृष्टा को सलाम करती है, जो स्वप्न देखने और उसे पूरा करने का साहस करते हैं. आपके अंदर भी एक स्वप्नदृष्टा है. आप फ़िल्म देखते हुए उसे महसूस करेंगे।'' पिछले दिनों यह खबर गर्म थी कि फॉक्स स्टार स्टूडियोज ने फ़िल्म में स्पेशल अप्पेयरेंस के लिए श्रीदेवी को सन्देश भेजा था. लेकिन, बात नहीं बनी. लोग जानते हैं कि कहते हैं मुझको हवा हवाई गीत श्रीदेवी की हिट मिस्टर इंडिया में उन्ही पर फिल्मांकित किया गया था. इस फ़िल्म के बाद श्रीदेवी को हवा हवाई गर्ल भी कहा जाने लगा था. हवा हवाई के निर्देशक अमोल गुप्ते ने अपनी फ़िल्म से कई ख्वाब देखने शुरू किये हैं.   उन्होंने फ़िल्म के गीत संगीत का मोर्चा भी सम्हाला है।  फ़िल्म में चूल्हे के अंगारे का गीत संगीत अमोल गुप्ते के हाथों का ही कमाल है.

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के साथ बनेगी 'शुद्धि' !


अगर ऐसा होगा तो वैसा नहीं होगा। अगर वैसा होगा तो ऐसा नहीं होगा। बॉलीवुड में ऐसा और वैसा का बड़ा महत्व है. कम से कम धर्मा प्रोडकशन्स की फ़िल्म 'शुद्धि' की कहानी तो ऎसी और वैसी ही लगती है. जब फ़िल्म प्रोडूसर करण जौहर ने अपने टैलंटेड डायरेक्टर करण 'अग्निपथ' मल्होत्रा को 'शुद्धि' के निर्देशन का जिम्मा सौंपा था तो स्वाभाविक तौर पर डायरेक्टर करण अपने प्रिय 'अग्निपथ' हीरो हृथिक रोशन को 'शुद्धि' का हीरो चुनते। जब काफी कुछ पौराणिक कथानक से प्रेरित इस फ़िल्म के लिए करीना कपूर का नाम सामने आया तो कई चाँद तारे आँखों के सामने झिलमिलाने लगे. कई यादें ताज़ा हो गयीं। करीना कपूर और हृथिक रोशन की जोड़ी पहली बार फ़िल्म यादें में बनी. इसके बाद यह दोनों फ़िल्म मुझसे दोस्ती करोगे, मैं प्रेम की दीवानी हूँ और कभी ख़ुशी कभी ग़म में एक साथ नज़र आये. मल्टीस्टारकास्ट फ़िल्म कभी ख़ुशी कभी ग़म बेशक सुपरहिट हुई. लेकिन यादें और मैं प्रेम की दीवानी हूँ फ्लॉप हो गयीं। इसके बावज़ूद दर्शकों को हृथिक- करीना जोड़ी रोमांटिक एहसास दे गयी. उस दौरान इन दोनों के बीच रोमांस की खबरें खूब छपी. ऐसा लगा था कि यह खूबसूरत रील लाइफ जोड़ी रियल लाइफ जोड़ी में बदल जायेगी कि तभी एक दिन हृथिक रोशन द्वारा अपनी बचपन की दोस्त और अभिनेता संजय खान की बेटी सुजैन खान को सुजैन रोशन बना लेने की खबर आयी. इसके साथ ही हृथिक रोशन और करीना  कपूर की जोड़ी फिर न बन सकी.

इसीलिए, जब करण जौहर ने करण मल्होत्रा की फ़िल्म शुद्धि में करीना कपूर खान और हृथिक रोशन की जोड़ी बनाये जाने का ऐलान किया तो स्वाभाविक था कि कई सपने झिलमिला जाते। कई यादें ताज़ा हो जाती।  क्योंकि, कभी सबसे ज़यादा मशहूर यह जोड़ी १२ साल बाद फिर बन रही थी. लेकिन, होनी को कुछ दूसरा मंज़ूर था. हुआ यह कि बैंग बैंग की शूटिंग के दौरान एक एक्शन करते हुए हृथिक रोशन को चोट लगी. उनका सर का एक्स-रे करवाया गया तो दिमाग में खून ज़मने की बात सामने आयी. इस लिए डॉक्टरों की सलाह पर दिमाग का ऑपरेशन कराना और हृथिक रोशन का बेड रेस्ट करना ज़रूरी था. इसके बाद हृथिक रोशन की सभी फिल्मों की तारीखों में ज़बरदस्त हेर फेर हो गया. बैंग बैंग की शूटिंग दो महीना रोकनी पड़ी. शुद्धि की तो खैर शूटिंग ही नहीं हो पायी थी. लग नहीं पा रहा था कि शुद्धि की शूटिंग फिर कब शुरू होगी। इसी बीच हृथिक रोशन का अपनी पत्नी सुजैन रोशन से अलगाव हो गया. इससे शारीरिक रूप से टूटे रोशन जूनियर दिमागी रूप से भी टूट गए. फिर ऐसा नहीं वैसा होना शुरू हो गया.
२०१३ की फिल्मों ने बॉलीवुड में भारी परिवर्तन शुरू हो गया. दीपिका पादुकोण सबसे सफल फ़िल्म एक्ट्रेस बन कर उभरी। उनकी २०१३ में रिलीज़ फ़िल्में  रेस२, यह जवानी है दीवानी, चेन्नई एक्सप्रेस और गोलियों की रास लीला - राम-लीला सुपर डुपर हिट हो गयीं। इस के बाद दीपिका पादुकोण के हर उस हीरो के साथ फ़िल्में करने की खबरें फ़ैलने लगीं, जिनके साथ वह अब तक फ़िल्में नहीं कर सकी थी. इनमे एक शुद्धि भी थी, जिसमे हृथिक रोशन के साथ करीना के बजाय दीपिका के आने की खबरें फैली। इससे करीना कपूर खान को भरी झटका लगा. क्योंकि, वह पहले ही शुद्धि के लिए २०० दिन की तारीखें दे चुकी थीं. बदमज़ा हो चुकी करीना खान ने पत्रकारों के प्रश्नों के उत्तर में कह दिया, ''अभी करण को हृथिक की तारीखें ही नहीं मिल पायी हैं. में भी करण से छह महीने से नहीं मिली हूँ. जब फ़िल्म शुरू होगी तो अगर मेरा मूड होगा, तब सोचूंगी। '' इससे शुद्धि का पूरा माहौल अशुद्ध हो गया. क्योंकि, करण जौहर तो दावे के साथ कह रहे थे कि शुद्धि में हृथिक रोशन की जोड़ीदार करीना कपूर ही हैं.

लेकिन, हृथिक रोशन के द्वारा शुद्धि छोड़ने के साथ ही वैसा होने जा रहा है, जैसा किसी ने सोचा तक नहीं था. दीपिका पादुकोण फ़िल्म में आ ही गयी थीं. हृथिक रोशन के जाने के बाद रणवीर सिंह के शुद्धि का हीरो बनाये जाने की खबर है. इसका मतलब यह हुआ कि करीना कपूर  और हृथिक रोशन की जोड़ी चौथी  बार तो नहीं बन सकी, लेकिन रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की जोड़ी राम-लीला और फाइंडिंग फेनी के बाद तीसरी फ़िल्म में बनने जा रही है. इस समय यह जोड़ा सबसे ज़यादा पॉपुलर और सफल है. लेकिन, यह तभी होगा जब करण जौहर दोस्ताना २ की तरह शुद्धि को भी हमेशा के लिए ठन्डे बस्ते में नहीं डाल देते। क्योंकि, शुद्धि का बिस्मिल्लाह तो खराब हो ही चूका है. 

Saturday 8 February 2014

वैलेंटाइन्स डे कपल आदित्य चोपड़ा-रानी मुख़र्जी !

                  बॉलीवुड के गलियारों में यशराज फिल्म्स के मालिक और फ़िल्म निर्माता निर्देशक आदित्य चोपड़ा और फ़िल्म अभिनेत्री रानी मुख़र्जी की इसी हफ्ते शादी की खबरें ज़बरदस्त गर्म है. यों, काफी दिनों से यह सुना जा रहा था कि आदित्य चोपड़ा और रानी मुख़र्जी इसी साल शादी करेंगे। यह शादी जैसलमेर में काफी धूम धाम से होने की खबर भी थी. क्योंकि, रानी मुख़र्जी को धूम धड़ाके के साथ शादी करना काफी पसंद है. इसलिए जैसलमेर में शादी की तैयारियां काफी दिनों से चल रही हैं. परन्तु अब तय है कि रानी मुख़र्जी अब वैलेंटाइन्स डे तक रानी मुख़र्जी चोपड़ा बन जाएंगी। चूंकि, इस शादी के लिए दोनों तरफ के लोग राजी हैं, इसलिए यह शादी पहले बंगाली परंपरा से और उसके बाद पंजाबी परंपरा से होगी।  रानी मुख़र्जी की पोशाकें मनीष मल्होत्रा ने तैयार की हैं. इस शादी में इंडस्ट्री के लगभग सभी लोग हिस्सा लेंगे। शादी के बाद एक बड़ा रिसेप्शन भी होगा। इसके लिए बच्चनों से लेकर खानों और चोपड़ाओं तक सभी को निमंत्रण भेज दिया गया है. इस शादी में उदय चोपड़ा की महिला मित्र नर्गिस फाखरी भी हिस्सा लेंगी। सुना है कि बड़े भाई के शादी के बाद छोटे भैया उदय भी नर्गिस के साथ शादी रचा डालेंगे। उदय चोपड़ा अब यशराज फिल्म्स के काम काज़ में हाथ बंटाने लगे हैं. नर्गिस फाखरी भी इम्तियाज़ अली से हो कर डेविड धवन तक की फिल्मों का सफ़र तय कर चुकी हैं. अब  उनके लिए भी शादी के अलावा कुछ शेष नहीं  रह गया है. यहाँ बताते चलें कि रानी मुख़र्जी यशराज फिल्म्स की एक फ़िल्म मर्दानी में एक जांबाज महिला पुलिस अधिकारी की भूमिका कर रही हैं.

सुनील ग्रोवर के भारत नगर में मैड इन इंडिया

कलर्स चैनल के कॉमेडी शो कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल के गुत्थी सुनील ग्रोवर फीस बढ़ाने के मसले पर शो से अलग  हो गए थे. बाद में उनके खुद का शो शुरू करने की चर्चा शुरू हुई. उस समय चैनल और सुनील ग्रोवर के बीच गुत्थी की ब्रांडिंग को लेकर विवाद हुआ. बहरहाल, यह मामला सुलझा नहीं। कॉमेडी शो में गुत्थी न तो कपिल शर्मा की संपत्ति  है,न ही सुनील ग्रोवर के पास है. सुनील ग्रोवर अब जबकि नया शो शुरू करने जा रहे है तो  उसका नाम सुनील के नाम पर नहीं और न ही गुत्थी ही है. जी हाँ, सुनील ग्रोवर का नया शो मैड इन इंडिया स्टार प्लस से टेलीकास्ट होगा। इसमे सुनील गुत्थी नहीं चुटकी  के महिला  अवतार में होंगे। सुनील ग्रोवर का यह शो भारत नगर की कहानी कहेगा। इस शो के प्रेस इवेंट में सुनील ग्रोवर ने भारत नगर की कुछ झलकियां दिखायीं। सुनील ग्रोवर चुटकी के बावज़ूद गुत्थी जैसे नज़र आ रहे थे. सुनील ग्रोवर की चुटकी पंजाब के एक  शहर की है. वह चमकदार सलवार कमीज़ पहनती है, रिबन बांधती है, सस्ते सेंट का उपयोग करती है. वह पंजाबी उच्चारण के साथ टूटी फूटी अंग्रेज़ी बोलेगी। चुटकी के फोकस में आम  आदमी, उसकी समस्याए और दैनिक तनाव  जैसी समस्याए व्यंग्यात्मक शैली में उधेड़ी जाएंगी। इस समस्याओं की चीर फाड़ करने के लिए सुनील ग्रोवर का साथ सिद्धार्थ जाधव, रहमान खान, श्वेता तिवारी,  पॉल, ख्याली और डॉली अहलूवालिआ देंगे। शो में डॉली चुट्की की माँ मैंगो डॉली के रोल में होंगी। श्वेता तिवारी मामूली अभिनेत्री कटरीना मिश्रा की भूमिका में होंगी।  इस शो में मेहमान के तौर पर हर पेशे के लोग आयेंगे। इस शो को दो हिस्सों में बांटा गया है. पहले हिस्से में चुटकी का भारत नगर होगा, दूसरे हिस्से में सेलिब्रिटी गेस्ट से मनीष पॉल और सुनील ग्रोवर बात चीत करेंगे। पहले यह अनुमान लगाया जा रहा था कि सुनील ग्रोवर के इस शो के पहले मेहमान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर होंगे।  लेकिन,कुछ पहले की व्यस्तता के कारण वह इस शो में नहीं होंगे। विश्वस्त सूत्रों का यह कहना है कि मैड इन इंडिया के पहले मेहमान बाबा रामदेव होंगे। मैड इन इंडिया स्टार प्लस पर १६ फरवरी से प्रत्येक रविवार रात ९ बजे प्रसारित होगा।  



''मैं भारत के लिए ग्रैमी अवार्ड लाने जा रहा हूँ,''- हनी सिंह

 Displaying 5. Dr. K.M. Vasudevan Pillai, Honey Singh, Nivedita Shreyans, Vivek Deolankar    DSC_6043.JPG
''मैं भारत के लिए ग्रैमी अवार्ड लाने जा रहा हूँ,'' मशहूर रैपर यो यो हनी सिंह ने यह घोषणा तब की जब वह मैनेजमेंट गुरु विवेक देओलंकर और निवेदिता श्रेयांस की पुस्तक 'टॉप १०० सेलिब्रिटी ब्रांड्स' का विमोचन कर रहे थे. यो यो हनी सिंह अपने गीत संगीत और गायिकी से युवाओं में क्रेज बने हुए हैं. इसलिए, जब इस किताब का विमोचन उनके द्वारा किये जाने की खबर फैली तो मैनेजमेंट के तमाम छात्र भी उन्हें सुनने के लिए मौज़ूद थे. हनी सिंह का स्वागत हार पहना कर और शाल उढ़ा कर किया गया. पुस्तक का विमोचन 'इनोवेशन एंड इन-रोड्स इन कॉमर्स, मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी इन द ग्लोबल एरीना, चैलेंजेज अहेड' विषय पर इंटरनेशनल कॉमर्स एंड मैनेजमेंट कांफ्रेंस का एक हिस्सा था. हनी सिंह ने मौके के अनुरूप अपने सम्बोधन में कहा, ''यह देख कर बेहद ख़ुशी हुई की मुम्बई यूनिवर्सिटी में पढने के लिए विदेशी भी आते हैं. छात्रों की यह सही उम्र होती है अपनी ज़िन्दगी को  आकर देने की, क्योंकि तभी आप अपना भविष्य भी निर्धारित करते हैं''. उन्होंने युवाओं को लक्ष्य पाने के गुर भी बताये। उन्होंने कहा' "अगर आप सेलिब्रिटी बनना चाहते हैं तो खुद को वैसा ही महसूस भी कीजिये और उसी तरह से रहिये भी, दुनिया आपकी होगी। मैं एक माध्यम वर्गीय परिवार से आया हूँ, मैंने आज इसी सोच के चलते सफलता पायी है". इस कांफ्रेंस का आयोजन मुम्बई यूनिवर्सिटी ने पिल्लै ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स के सहयोग से किया है.

शेखर सुमन ने टिकट खरीद कर देखी अपनी ही फ़िल्म !


निर्देशक शेखर सुमन की पहली फ़िल्म 'हार्टलेस' कल (७ फरवरी) को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गयी. वेर्सोवा स्थित मल्टीप्लेक्स थिएटर सिनेमैक्स में फ़िल्म देखने पहुंचे दर्शक खुद के बीच शेखर सुमन और उनकी फ़िल्म हार्टलेस की स्टार कास्ट को देख कर चकित रह गए. शेखर सुमन ने खिड़की पर जा कर टिकट खरीदा। उनके बाद दीप्ति नवल, अध्ययन सुमन और अरीना अयाम सहित फ़िल्म की कास्ट ने टिकट खरीदे और फ़िल्म देखी। अमूमन, किसी फ़िल्म की स्टार कास्ट सिनेमाघरों में दर्शकों का रिएक्शन जानने के लिए ही जाती है. हार्टलेस शेखर सुमन की बतौर निर्देशक पहली फ़िल्म होने के बावज़ूद उनके दिल के करीब इस लिए है कि फ़िल्म की कहानी उनकी आप बीती है. उनके एक बेटे के मौत इलाज़ के दौरान गलत तरीके से एनेस्थीसिया दे दिए जाने के कारण ऑपरेशन थिएटर में ही हो गयी थी. शेखर सुमन ने हार्टलेस 'एनेस्थीसिया अवेयरनेस' को ध्यान में रख कर बनायी है. उनकी इस फ़िल्म का सपोर्ट कुछ डॉक्टर भी कर रहे हैं. फ़िल्म से जुड़े यह डॉक्टर भी फ़िल्म देखने सिनेमाघर पहुंचे थे. इसे देख कर मल्टीप्लेक्स में मौज़ूद दर्शकों ने शेखर सुमन से यह वायदा किया कि वह उनकी फ़िल्म परिवार को साथ लेकर देखेंगे।