Saturday 24 May 2014

आज के चित्र

Embedded image permalink
                             मनीषा कोइराला बीमारी से उबर कर स्वस्थ एवं प्रसन्न

Embedded image permalink
                        हम हैं फंदेबाज फराह खान की फिल्म हैप्पी नई ईयर की टीम

 






Embedded image permalink

                                                  साड़ी में सेलेना गोमेज़

 Embedded image permalink
                            हीरोपंती की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान पिता के साथ टाइगर

Friday 23 May 2014

क्या मोदी के कारण मुस्लमान सलमान खान का विरोधी हो जायेगा !

नरेंद्र मोदी के २६ मई को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए अमिताभ बच्चन, रजनीकांत और लता मंगेशकर के साथ अभिनेता सलमान खान को भी बॉलीवुड से बुलाया गया है. सचिन तेंदुलकर को भी बुलावा है. सचिन और लता मंगेशकर भारत रत्न हैं. रजनीकांत भारत के सुपर स्टार हैं. अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के मेगा स्टार. क्या यह लोग इस समारोह में शामिल होंगे?
सचिन और लता के समारोह में जाने पर उन्हें भारत रत्न बनाने वाले कांग्रेसी नाखुशी प्रकट कर सकते हैं.
रजनीकांत के जाने पर जयललिता नाराज़ हो जाएंगी, क्योंकि इस समारोह में श्रीलंका के राष्ट्रपति को भी बुलाया गया है.
अमिताभ बच्चन गुजरात के ब्रांड एम्बेसडर हैं, इसलिए उन्हें कोई क्या कहेगा.
लेकिन, सलमान खान का क्या होगा! क्या वह शामिल होंगे? अगर शामिल हुए तो क्या मुसलमानों की बहुसंख्यक आबादी उनसे नाराज़ हो जाएगी. क्योंकि, कहा जाता है कि सलमान खान के इस साल के शुरू में मकर संक्रांति पर मोदी के गुजरात जाने और उनके साथ पतंग उड़ाने पर मुस्लमान उन से नाराज़ हो गए थे. इसीलिए सलमान की फिल्म जय हो फ्लॉप हो गयी. हालाँकि, यह फिल्म जितनी रद्दी बनी थी, उससे इसे फ्लॉप होना ही था. लेकिन, इसके बावजूद यह प्रश्न महत्वपूर्ण है. क्या मोदी समर्थन के कारण मुस्लमान सलमान खान का कट्टर विरोधी हो जायेगा?
इस प्रश्न का जवाब अभिनेता सलमान खान के लिए महत्वपूर्ण है. उनकी नयी फिल्म किक ईद वीकेंड में रिलीज़ हो रही है. ईद वीकेंड में रिलीज़ सलमान खान की तमाम फ़िल्में ज़बरदस्त बिज़नेस करती हैं. क्या सलमान खान की किक सुपर डुपेर हिट साबित होगी? अगर हाँ, तो क्या यह मुस्लमान आबादी की मोदी समर्थन के बावजूद सलमान खान से नाराज़ न होने का संकेत होगा? अगर किक फ्लॉप हो गयी तो क्या यह मुस्लमान आबादी का सलमान खान से नाराज़ होना माना जायेगा?
 

Thursday 22 May 2014

इंजीनियर अरफ़ी का फग्ली अंदाज़

कबीर सदानंद की फिल्म फग्ली में अरफी  लाम्बा आदित्य की भूमिका कर रहे हैं. वह पेशे से इंजीनियर हैं. लेकिन, फिल्म निर्माण और अभिनय में दिलचस्पी के कारण, कम से कम, एक बार अपना भाग्य आजमाना चाहते हैं. यही दिलचस्पी उन्हें दिनेश ठाकुर के थिएटर ग्रुप में ले गयी।  इसीलिए उन्होंने बॉलीवुड की ओर रुख किया. हालाँकि, पहली फिल्म डैनी  बॉयल की स्लमडॉग मिलियनेयर हॉलीवुड से थी।  यह फिल्म ऑस्कर पुरस्कारों तक पहुंची।  पर फिल्म में अरफ़ी का रोल काफी छोटा था. फिल्म प्राग में उनकी भूमिका को सराहा गया।  अब वह अन्य तीन अभिनेताओं के साथ फगली की लीड में हैं. जिमी शेरगिल, मोहित मारवाह और बृजेन्द्र सिंह की मौजूदगी में अरफी की भूमिका कितनी महत्वपूर्ण है, इस पर ही उनका भविष्य टिका हुआ है. अरफी कहते हैं, "मैं जानता था कि  मेरा सपना मेरी कड़ी मेहनत पर निर्भर करता है. इसीलिए में मुंबई आ गया. आगे कितना संघर्ष है, यह मुझे कभी विचलित नहीं कर सका." क्या इंजीनियर अरफी  की मेहनत का पुल मुंबई में उनकी राह आसान बना पाएगी! 
 

खुशनसीब घोडा, जिसकी सवार सोना ( सोनाक्षी सिन्हा ) !

सोनाक्षी सिन्हा आजकल अर्जुन कपूर के साथ फिल्म तेवर की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म के लिए मेले का एक सीन फिल्माया जाना था. इस हेतु काफी जानवर सेट पर लाये गए थे।  तभी सोनाक्षी सिन्हा की नज़र एक घोड़े पर पड़ी. सोनाक्षी सिन्हा जब १० साल की थीं, घुड़सवारी किया करती थीं. बहुत काम लोग, ख़ास कर तेवर की यूनिट के लोग, जानते हैं कि  उन्हें घुड़सवारी आती है।  इसलिए जब उन्होंने सोनाक्षी सिन्हा को घोड़े पर सवार होते देखा तो हक्के बक्के रह गए।  लेकिन, सोनाक्षी  आराम से उस ट्रेंड घोड़े पर सवार हो गयी और कोई दस मिनट तक घोडा लेकर मेले के सेट पर घूमती रही. क्या उनकी आगामी किसी फिल्म के घुड़सवार सोनाक्षी सिन्हा देखने को मिलेगी!

Monday 19 May 2014

जेनिफर लॉरेंस का योग कनेक्शन !

एक्स-मेन : डेज ऑफ़ फ्यूचर पास्ट का इंडिया कनेक्शन क्या है? एक्स-मेन सीरीज की सातवीं फिल्म डेज ऑफ़ फ्यूचर पास्ट में अभिनेता ह्यू जैकमैन एक बार फिर म्युटेंट लोगन/वॉल्वरिन के रोल में हैं।  पर फिल्म में ख़ास चर्चा है ऑस्कर पुरस्कार विजेता अभिनेत्री जेनिफर लॉरेंस की, जो इस फिल्म में एक म्युटेंट मिस्टिक की भूमिका में है, जो नीले रंग की है तथा जिसे अपना शरीर बदल लेने की शक्ति है. दर्शक फिल्म में जेनिफर को अपना शरीर बिलकुल विपरीत दिशा में मोड़ते देख कर चकित रह जाएंगे. जेनिफर के शरीर का यह लचीलापन और फुर्ती चकित कर देने वाली है. यही एक्स-मेन डेज ऑफ़ फ्यूचर पास्ट का इंडिया कनेक्शन भी है. जेनिफर ने अपनी इस भूमिका को सहजता से अंजाम देने के लिए योग कला का सहारा लिया. जेनिफर कहती हैं, "हमने कई फाइट सींस किये हैं. पर मिस्टिक का मूवमेंट ख़ास था।  उसे गिरगिट की तरह चलना और मुड़ना था।  इसके लिए हमने योग का सहारा लिया।  मैं योग के द्वारा  अपने शरीर को ठीक विपरीत दिशा में मोड़ सकी। " दर्शक मिस्टिक का यह योग प्रदर्शन एक्स-मेन डेज ऑफ़ फ्यूचर पास्ट में २३ मई को इंग्लिश, हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में देख सकेंगे.



Sunday 18 May 2014

हॉरर फिल्मों रास्ते बॉलीवुड

आदित्य सिंह राजपूत का नाम 'काई  पो चे' के  सुशांत सिंह राजपूत की याद दिलाता है।  लेकिन, क्या यह नाम आदित्य को हिंदी फिल्मों में सफलता भी दिला सकता है ! आदित्य बरास्ता कमर्शियल, हिंदी फिल्मों में आये हैं।  वह लंचबॉक्स की निर्माता कंपनी  एस्सेल विज़न और हैंडप्रिंट पिक्चर्स  की फिल्म '३ एएम' से डेब्यू करने  जा रहे हैं।  इस फिल्म का निर्देशन विशाल महदकर कर रहे हैं , जो इससे पहले ब्लड मनी फिल्म का निर्देशन कर  चुके हैं।  आदित्य को यह फिल्म सोशल साइट ट्विटर के ज़रिये मिली।  आदित्य बताते हैं, "विशाल सर ने ट्विटर पर कुछ पोस्ट किया  था, जिस पर मैंने कमेंट्स किया था. उसके बाद मुझे उनकी फिल्म का ऑफर आया। पर इससे पहले मुझे ऑडिशन में १०० युवाओं को पछाड़ना पड़ा।  मैं फिल्म में अपने रोल के बारे में इतना ही बता सकता हूँ कि मैं एक कॉलेज जॉक बना हूँ".  ३ एएम एक हॉरर फिल्म है. आप तौर पर ऐसी फ़िल्में किसी एक्टर के लिए खतरा बन सकती  हैं.ऐसे में आदित्य का खुद  के लिए हॉरर  फिल्म चुनना कितना समझदारी भरा फैसला हो सकता है? आदित्य हॉरर फिल्मों के शौक़ीन हैं. वह कहते  हैं,"मैं हॉरर फिल्मों का शौक़ीन हूँ।  वीराना, ईविलडेड, ऑर्फ़न और द कांजरिंग मेरी पसंदीदा फ़िल्में हैं. यह फ़िल्में आपकी नसों में सनसनी फैला देती हैं. मैं सेलुलाईड पर हॉरर करके उत्तेजित हूँ।"

Thursday 15 May 2014

मिस पोलैंड नतालिया जनोस्ज़ेक हिँदी फ़िल्म फ्लेम मे

हिंदी फिल्मों में विदेशी  मेहमानों की आमद काफी बढ़ गयी है. बॉलीवुड अब केवल किसी मिस इंडिया का आकर्षण नहीं रहा. विदेशी मिस भी हिंदी में काम करना चाहती है.  ऎसी ही एक मिस पोलैंड भी हैं।  नतालिया जानेस्ज़ेक ने २०१३ में मिस पोलैंड का खिताब जीता था।  वह चीन में आयोजित मिस बिकनी यूनिवर्स २०१३ की विजेता भी हैं।  वह एक हॉलीवुड फिल्म में भी अभिनय कर चुकी हैं।  नतालिया एक अच्छी डांसर भी हैं।  वह २०१० में टोक्यो में आयोजित वर्ल्ड डांस कम्पीटीशन की विजेता हैं।  अब मिस पोलैंड नतालिया निर्माता राजीव रुइया  और वरुण सिंह की फिल्म फ्लेम में मुख्य भूमिका कर रही हैं।  इस फिल्म के निर्देशक राजीव रुइया हैं।  
Displaying natalia swim.jpgDisplaying natalia swim 2.jpgDisplaying natalia 1swim .jpgDisplaying natalia .jpgDisplaying natalia.jpgDisplaying natalia 1.jpgDisplaying natalia 6.jpgDisplaying natalia 4.jpgDisplaying natalia 2.jpg