Tuesday 21 October 2014

पहली बार विलन नहीं बने हैं गोविंदा

शाद अली की फिल्म 'किल दिल' में गोविंदा भैयाजी की भूमिका कर रहे है.  यह भाड़े पर हत्याएं करवाने का काम करता है।  वह दो आवारा बच्चो देव और टूटू को पालता है और उन्हें शूटर बनाता है।  उनके बड़े होने पर उनसे हत्याएं करवाता है।  किल दिल में गोविंदा के किरदार भैयाजी को उनका विलेन  किरदार बताया जा रहा है।  प्रचारित किया जा रहा है कि  गोविंदा ने अपने तीस साल लम्बे करियर में पहली बार  किल दिल में एक विलन का किरदार किया है।  यह तथ्यात्मक नहीं है।  गोविंदा ने २००० में रिलीज़ चंद्रू नार्वेकर उर्फ़ एन चंद्रा की फिल्म 'शिकारी' में   महेंद्र प्रताप सिंह और ओम श्रीवास्तव की दोहरी भूमिका की थी।  ओम प्रकाश की भूमिका में गोविंदा एक के बाद कत्ल करते दिखाए गए थे। इस फिल्म में गोविंदा की दो नायिकाएं तब्बू और करिश्मा कपूर थीं। उन दिनों गोविंदा करिश्मा कपूर के साथ रोमकॉम फिल्मों से काफी सफल हो रहे थे।  उन्होंने, करिश्मा कपूर और तब्बू के साथ साजन चले ससुराल जैसी सुपरडुपर  हिट फिल्म दी थी।  इसलिए, उनके द्वारा फिल्म में एक हत्यारे का किरदार करने के लिए काफी आलोचना हुई थी।  गोविंदा, तब्बू और करिश्मा कपूर के साथ गोविंदा की बढ़िया कॉमेडी देखने की आस में सिनेमाघर पहुंचे दर्शकों को शिकारी देख कर स्तब्ध रह जाना पड़ा था।  हालाँकि, शिकारी में गोविंदा के खल अभिनय की प्रशंसा हुई थी।  लेकिन, दर्शकों ने इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बिलकुल नकार दिया था।  वैसे अगर गोविंदा के निगेटिव किरदारों की बात की जाये तो उन्होंने छोटे सरकार, हथकड़ी और नॉटी एट फोर्टी में भी नेगेटिव किरदार किये थे।

Monday 20 October 2014

लारा दत्ता की वापसी और उनकी चार फ़िल्में

पूर्व मिस यूनिवर्स और फिल्म अभिनेत्री लारा दत्ता ने अपने पति टेनिस स्टार महेश भूपति के साथ फिल्म निर्माण संस्था बिग डैडी प्रोडक्शंस की स्थापना की थी।  उन्होंने इस बैनर के तहत चलो दिल्ली जैसी हिट कॉमेडी रोड मूवी का निर्माण किया था।  चलो दिल्ली की सफलता से उत्साहित हो कर लारा दत्ता ने इस फिल्म का सीक्वल  चलो चाइना  बनाने का ऐलान भी किया था।  अभी यह फिल्म शुरूआती दौर में है।  लेकिन, इस बीच लारा दत्ता ने  अभिनय में वापसी का निर्णय ले लिया।  वह फिल्म अभी नहीं तो कभी नहीं में केके मेनन की नायिका बन कर रुपहले परदे पर वापसी करेंगी ।  यह फिल्म बिग डैडी प्रोडक्शंस और वीरेंदर अरोरा और अर्जुन कपूर के सहयोग से बनाई जाएगी। अभी नहीं तो कभी नहीं में नौ मुख्य चरित्र हैं।  इनके लिए राजीव खण्डेलवाल और  पंकज कपूर का चुनाव भी हो चूका है।  बाकी कलाकारों का चुनाव जल्द कर लिए जाएगा। यह लोग भिन्न शैली की कुछ दूसरी फ़िल्में भी बनाएंगे।  इनमे तमन्ना रेडियो कंपनी के अलावा रोमांटिक कॉमेडी फिल्म मैचफ़िक्सिंग ख़ास है।  एक थ्रिलर फिल्म के निर्माण की योजना भी है।  फिलहाल, इस फिल्म की स्क्रिप्ट सेलेक्ट कर ली गयी है।  इसे एक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त निर्देशक बनाएगा।  इतना ही नहीं इन लोगों का इरादा अन्य निर्माता कंपनियों और स्टूडियोज के साथ मिल कर भी अच्छी और हट  कर विषय पर फ़िल्में बनाना है।  यह फ़िल्में केवल बौद्धिक संतुष्टि देने वाली नहीं होंगी, बल्कि यह बॉक्स ऑफिस पर भी सफल होंगी।  

वेलकम टू कराची दो भारतीयों की व्यंग्यात्मक कहानी

वेलकम टू  कराची निर्माता  वाशु भगनानी की वही फिल्म है, जो पिछले दिनों अभिनेता इरफ़ान खान के लंदन की लोकेशन पर शूटिंग के लिए न पहुँचने पर चर्चा में आयी थी।  इरफ़ान के फिल्म से बाहर हो जाने के बाद, वाशु  भगनानी ने उनकी जगह अपने बेटे जैकी भगनानी को ले लिया था।  अब जैकी किस प्रकार से और किस हद तक खुद को इरफ़ान का बदल साबित कर पाते हैं, इसका पता तो फिल्म की रिलीज़ के बाद चलेगा।  फिलहाल, इस फिल्म की शूटिंग तेज़ी पर है।  वेलकम टू कराची दो भारतीयों की व्यंग्यात्मक कहानी है, जो उचित पासपोर्ट और पहचान पत्र न होने के कारण कराची में फंस जाते हैं।  फिल्म में दूसरे भारतीय अरशद वारसी बने हैं।  अरशद वारसी और जैकी भगनानी ने रेमो डिसूज़ा की फिल्म फालतू में एक साथ काम किया था।  वेलकम टू  कराची का निर्देशन आशीष आर मोहन कर रहे हैं।  आशीष की पिछली निर्देशित फिल्म अक्षय कुमार की मुख्य भूमिका वाली खिलाडी ७८६ थी।  वेलकम टू  कराची की शूटिंग के दौरान का यह चित्र अरशद वारसी ने अपने ट्विटर अकाउंट में डाला है।

Sunday 19 October 2014

सोनी की दिवाली चित्रों में

Displaying Smriti Kalra, Mouni Roy and Shivya Pathania performing on Dilwalon Ki Diwali (2).JPGDisplaying Gauhar Khan performing on Dilwalon Ki Diwali.JPGDisplaying Mouni Roy performing on Dilwalon Ki Diwali.JPGDisplaying Pratyusha Banerjee and Kanwar Dhillon performing on Dilwalon Ki Diwali.JPGDisplaying Pratyusha Banerjee performing on Dilwalon Ki Diwali.JPGDisplaying Rithvik Dhanjani performing on Dilwalon Ki Diwali.JPGDisplaying Shivya Pathania's performance on Dilwalon Ki Diwali.JPGDisplaying Shweta Tiwari and Kinshuk Mahajan performing on Dilwalon Ki Diwali.JPGDisplaying Smriti Kalra performing on Dilwalon Ki Diwali.JPGDisplaying Harshad Chopra and Rithvik Dhanjani performing on Dilwalon Ki Diwali.JPGDisplaying Harshad Chopra performing on Dilwalon Ki Diwali.JPGDisplaying Kanwar Dhillon and Pratyusha Banerjee performing on Dilwalon Ki Diwali.JPGDisplaying Kanwar Dhillon performing on Dilwalon Ki Diwali.JPG

क्या है ऋतिक रोशन की शर्मिंदगी की वजह !

ऋतिक रोशन परफेक्शन के मामले में किसी दूसरे अभिनेता से पीछे नहीं।  वह अपनी हर फिल्म के लिए कड़ी मेहनत करते हैं,  लुक पर भी काफी ध्यान देते है।  कहने का मतलब यह कि  ऋतिक रोशन अपने किरदार को कभी हलके  में नहीं लेते ।   आशुतोष गोवारिकर की फिल्म मोहनजोदाड़ो में वह एक वीर योद्धा बने है।  फिल्म में हू-ब -हू योद्धा नजर आने लिए वह अब  नए प्रकार की फिटनेस ट्रेनिंग कर रहे है ।   ऋतिक सामान्य तौर पर शाम को अपना वर्क आउट किया करते थे ।   लेकिन अब वह सुबह सुबह  वर्क आउट कर रहे है ।  इसके साथ ही उन्होंने वर्क आउट  में कुछ बदलाव भी किये है ।  पहले ऋतिक हाई प्रोटीन डाइट में लिया करते थे, लेकिन अब वे ज्यादातर वेजिटेबलस  सेवन कर  है । इसके बावजूद, ऋतिक रोशन इधर खासे शर्मिंदा हैं।  बैंग  बैंग को मिली ज़बरदस्त सफलता के बाद ऋतिक रोशन बॉलीवुड के हॉटेस्ट मेन बन गए है ।  इस फिल्म के बाद ऋतिक की फीमेल फैंस तादाद में गज़ब इज़ाफ़ा हुआ है ।  आजकल ऋतिक रोशन के ईमेल बॉक्स फीमेल फैंस के लव मेल से भरे रहते है ।  कई फीमेल फैंस ने तो प्रोपोज़ करना भी शुरू का दिया है, क्योंकि सुज़ैन से अलगाव होने के बाद जवान लड़कियों की उम्मीदें उनसे कुछ ज़्यादा बढ़ गयी हैं । ​फीमेल फैंस  के खतों की बाढ़ से ऋतिक खुश तो बहुत हैं ।  लेकिन, शर्मिंदा भी बहुत महसूस कर रहे हैं।  ऋतिक को समझ में नहीं आ रहा कि  वह किस किस मेल के क्या जवाब दे ।  जो मेल उनके काम की तारीफ करने वाले है तो ऋतिक को उनका जवाब देने में उन्हें कोई संकोच नहीं।  लेकिन, प्यार का इजहार करने वाली महिला प्रशंसकों की इ- चिठ्ठियों को वह क्या जवाब दें ।  यही  है ऋतिक रोशन की शर्मिंदगी की वजह ।  

कभी यह 'सुपर' नाना और 'नानी' जवान थे

इंद्रकुमार की फिल्म 'सुपर नानी'  नानी बनी  रेखा और उनके नाती शरमन जोशी के संबधों पर केंद्रित है ।   लेकिन, इन दोनों से जुड़े कुछ दूसरे करैक्टर भी हैं ।  शरमन की लव बर्ड बनीं श्वेता कुमार ख़ास हैं तो रणबीर कपूर के पप्पा रणधीर कपूर भी खासम-ख़ास है ।  जब रणधीर से सुपर नानी रेखा के सामने उनकी भूमिका के बारे में पूछा गया तो रणधीर कपूर का मज़ाकिया जवाब था, "वह सुपर नानी हैं तो मैं सुपर नाना हूँ ।" फिर वह गंभीर हो कर बोले, "मैं और रेखा बहुत अच्छे दोस्त हैं ।  फिल्म में मेरी जोड़ी रेखा के साथ है ।  वैसे हम लोगों ने अब तक २७ फिल्मों में अभिनय किया है ।" १९७० में फिल्म सावन भादो से हिंदी फिल्मों में कदम रखने वाली रेखा की रणधीर कपूर के साथ बतौर नायिका पहली फिल्म रामपुर का लक्ष्मण सुपर हिट हुई थी।  इस सफलता के बाद इन दोनों ने दफा ३०२, धरम करम, खलीफा, आज का महात्मा, राम भरोसे, कच्चा चोर, आखिरी डाकू, कस्मे वादे, खज़ाना, मदर और सेंसर जैसी फिल्मों में काम किया। इन दोनों कलाकारों का अभिनय का अपना अंदाज़ था।  रेखा उस समय खुद को सेक्स बम के बतौर साबित कर रही थीं।  रणधीर कपूर को उछल-कूद वाली खिलंदड़ी भूमिकाएं रास आ रही थीं।  इसीलिए, यह जोड़ी इतनी ज़्यादा बार एक साथ दिखीं।  इन दोनों की एक साथ की कुछ फ़िल्में सफल हुईं, तो कुछ बिलकुल असफल।  २००१ में रिलीज़ देवानंद की फिल्म सेंसर के १४ साल बाद यह दोनों फिर एक साथ हैं. रेखा ने अभी १० अक्टूबर को साठोत्तरी पर कदम रखा है। रणधीर कपूर अगले साल १५ फरवरी को ६८वें साल में कदम रखेंगे।  रणधीर कपूर निजी जीवन में नाना बन चुके हैं।  रेखा ने शादी ही नहीं की, अन्यथा शायद वह भी नानी बन गयी होतीं। तो  इन दोनों के प्रशंसक दर्शकों को परदे पर इस सुपर  नाना-नानी को देखते हुए, उनकी जवानी के दिन तो याद आएंगे ही।

Saturday 18 October 2014

अगले दो साल तक सलमान खान मनाएंगे ईद

सलमान खान को ईद से बना खान कहना ज़्यादा ठीक होगा।  उनकी कुछ पिछली ब्लॉकबस्टर फ़िल्में - वांटेड, बॉडीगार्ड, दबंग और किक ईद वीकेंड में ही रिलीज़ हुई थीं।  इसी साल रिलीज़ फिल्म किक तो सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गयी है।  यही कारण  है कि जब भी कोई फिल्म निर्माता सलमान को  लेकर फ़िल्में बनाता है, उनके साथ ईद मनाने की सोचने लगता है।  इस सोच से यशराज फिल्म्स जैसा प्रतिष्ठित बैनर भी अलग नहीं।  यशराज फिल्म्स सलमान खान के साथ एक फिल्म सुलतान बनाने जा  रहा है।  इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास ज़फर करेंगे। इस फिल्म में सलमान खान की जोड़ी पहली बार दीपिका पादुकोण के साथ बन सकती है।  वैसे अभी यह अनुमान ही हैं।  क्योंकि, दीपिका पादुकोण के द्वारा साजिद नाडियाडवाला के अनुरोध के बावजूद फिल्म 'किक' में आइटम नंबर करने से  इंकार कर देने के कारण सलमान खान के दीपिका से नाराज़ होने की खबरें आ रही थीं। यशराज फिल्म्स सुल्तान को ईद २०१६ में रिलीज़ करने जा रहा है।  लेकिन, इससे पहले एक दूसरी फिल्म ईद २०१५ में रिलीज़ हो जाएगी।  यह फिल्म है कबीर 'एक था टाइगर' खान की फिल्म बजरंगी भाईजान।  इस फिल्म में सलमान खान के  बजरंगी भाईजान की जान करीना कपूर हैं।