Wednesday 3 December 2014

सोर्स कोड का सीक्वल

२०११ में एक अमेरिकन- फ्रेंच साइंस फिक्शन फिल्म 'सोर्स कोड' रिलीज़ हुई थी ।  निर्देशक डंकन जोंस की ३२ मिलियन डॉलर में बनी इस विज्ञान फंतासी फिल्म ने पूरे विश्व में बॉक्स ऑफिस पर १४७ मिलियन डॉलर का कलेक्शन किया था । अब चार साल बाद इस फिल्म का सीक्वेल  बनाये जाने की तैयारी है । लेकिन, यह तय है कि  सोर्स कोड के डायरेक्टर डंकन जोंस सीक्वल फिल्म का निर्देशन नहीं करेंगे ।  क्योंकि, डंकन इस समय फिल्म 'वॉरक्राफ़्ट' के पोस्ट प्रोडक्शन में व्यस्त है ।  'वॉरक्राफ़्ट' वीडियो गेम्स पर आधारित एपिक फंतासी फिल्म है, जिसका बजट काफी  बड़ा है ।  इसलिए, सोर्स कोड के डायरेक्शन की जिम्मेदारी सिनेमैटोग्राफर और डायरेक्टर अन्ना जे फोएर्स्टर  को  सौंपी गयी है ।  सीक्वल फिल्म की कहानी का कोई ख़ास खुलासा नहीं किया गया है ।  लेकिन, अनुमान लगाया जा रहा है कि  फिल्म में जेक गील्लेनहाल का करैक्टर ट्रेन को आतंकियों द्वारा बम के हमले से बचाने के दौरान आखिरी के आठ मिनटों में खुद को किसी दूसरे के साये में पाता है । इस फिल्म को सोर्स कोड के लेखक बेन रिप्ले ही लिखेंगे । अभी फिल्म की कास्टिंग का चुनाव नहीं हुआ है ।  इसलिए यह अनुमान ही लगाया जा सकता है कि  गील्लेनहाल के साथियों वेरा फार्मिगा, जेफरी राइट और मिशेल मोनाघन में कौन सीक्वल फिल्म में अपनी जगह बना पाता  है । जहाँ तक निर्देशक फोएर्स्टर की बात है, वह फिल्म द  इंडिपेंडेंस में रोलां एमरिच की सहायक रह चुकी हैं । उन्होंने मशहूर टीवी सीरीज आउटलैंडर, क्रिमिनल माइंडस, अनफॉर्गेटबल, आदि का निर्देशन किया है । एनोनिमस और वाइट हाउस डाउन जैसी फिल्मों का छायांकन अन्ना ने ही किया था ।

आपकी अदालत में खान तिकड़ी का गज़ब अंदाज़


दिल्ली का प्रगति मैदान राजनीति  और फिल्म के सितारों से जगमग था।  मौका था रजत शर्मा के शो 'आपकी अदालत' के इक्कीस वर्ष सेलिब्रेट करने का।  इस सेलिब्रेशन में राष्ट्रपति प्रणब मुख़र्जी और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी अपनी पूरी कैबिनेट के साथ मौजूद थे ही, बॉलीवुड के सितारे भी अपनी मौजूदगी दर्ज़ कराने में पीछे नहीं रहे।  इस सेलिब्रेशन में खान तिकड़ी- शाहरुख़ खान, सलमान खान और आमिर खान बड़े चुहुल अंदाज़ में नज़र आये।  उनके अलावा मुंबई से दिल्ली की उड़ान अनिल  कपूर,हेमा मालिनी, अनुपम खेर, सोनाक्षी सिन्हा, शत्रुघ्न सिन्हा, रानी मुख़र्जी, आदि ने भी भरी। क्रिकेटर गौतम गंभीर के अलावा समाजसेवी अन्ना हज़ारे, बाबा रामदेव, वकील राम जेठमलानी और मौलाना मदनी भी अपनी हाज़िरी बजाने आये।  शाम को ख़ास बनाया उदित नारायण, सोनू निगम और दलेर मेहंदी की गायिकी ने। इस शो का आयोजन इंडिया टीवी ने किया था।   





















अक्षय कुमार की फिल्म 'बेबी' का पोस्टर !


Tuesday 2 December 2014

गुरूवार को पता लगेगा २४वी बांड फिल्म का टाइटल

गुरूवार की सुबह पूरी दुनिया के जेम्स बांड के प्रशंसकों के लिए महत्वपूर्ण होगी।  इस दिन सोनी पिक्चर्स द्वारा २४ वीं जेम्स बांड मूवी नाम  आम किया  जायेगा। यह सभी जानते हैं कि  अभिनेता  डेनियल क्रैग ही २४वे जेम्स बांड होंगे।  यह उनकी चौथी बांड मूवी होगी। पर उनके अपोजिट खलनायक कौन होगा, इसका पता भी गुरूवार को ही  चलेगा।  स्काईफॉल में उनके साथी राल्फ फिएंन्स(एम), बेन व्हिशव (क्यू) और नाओमी हैरिबांडस  (मनीपेन्नी ) अपनी भूमिकाओं में होंगे।  सैम मेंडिस एक बार फिर डायरेक्टर की हैट पहने नज़र आएंगे।  लेकिन, सबसे ज़्यादा उत्सुकता होगी बांड के दुश्मन का नाम जानने की।  क्या क्रिस्टोफर वाल्ट्ज बांड फिल्मों के सुपर विलेन एर्न्स्ट स्टवरो ब्लोफेल्ड की वापसी करेंगे? सवाल कई हैं, जवाब गुरूवार को मिलेगा।  तब तक इंतज़ार कीजिये नवंबर २०१५ में रिलीज़ होने वाली २४वी बांड फिल्म से सम्बंधित अन्य जानकारियों का।  

नहीं रहे 'अनुपमा' के 'देवर' देवेन वर्मा

सत्तर- अस्सी के दशक में अपनी बढ़िया कॉमेडी से दर्शकों का दिल जीतने वाले देवेन  वर्मा नहीं रहे।  आज तड़के ह्रदय गति रुक जाने से पुणे के एक हॉस्पिटल में उनका देहांत हो गए। उन्होंने अभी २३ अक्टूबर को अपनी ७७ वां  जन्मदिन मनाया था।  राजनीति  और समाजशास्त्र से स्नातक और पुणे में स्टेज शो से फिल्मों में आने वाले देवेन  वर्मा की पहली फिल्म बीआर फिल्म्स की यश चोपड़ा निर्देशित फिल्म धर्मपुत्र १९६१ में रिलीज़ हुई थी।  यह फिल्म फ्लॉप हुई।  फिर, दो साल बाद बीआर चोपड़ा के निर्देशन में फिल्म गुमराह रिलीज़ हुई।  इस फिल्म में उनकी हास्य भूमिका थी।  फिल्म हिट हुई। देवेन  वर्मा हास्य भूमिकाओं के लिए सुरक्षित कर लिए गए। उन्हें तीन फिल्मों चोरी मेरा काम, अंगूर और चोर के घर चोर के लिए श्रेष्ठ कॉमेडियन का फिल्मफेयर अवार्ड मिला। हालाँकि, देवर फिल्म में उनका सुरेश का नेगेटिव किरदार काफी चर्चित हुआ था।  उन्होंने अंगूर फिल्म में संजीव कुमार जैसे बेजोड़ अभिनेता के साथ दोहरी भूमिका की थी।  उनकी आखिरी अभिनीत फिल्म मेरे यार की शादी है थी, पर आखिरी रिलीज़ फिल्म कलकत्ता मेल थी, जो २००३ में रिलीज़ हुई थी। देवेन  वर्मा के करियर को सही उड़ान १९७५ में रिलीज़ शशि कपूर की फिल्म चोरी मेरा काम से मिली। उन्होंने अपने ४२ साल लम्बे फिल्म करियर में ख़ामोशी, तमन्ना, मेरे अपने, बुड्ढा  मिल गया, मालिक, अन्नदाता, धुंद , कोरा कागज़, इम्तिहान, ३६  घंटे, एक महल हो सपनो का, कभी कभी,  एक से बढ़ कर एक, ज़िन्दगी, अर्जुन पंडित, भोला भाला, नौकरी, अनपढ़, दिल्लगी, कुदरत, लेडीज टेलर, थोड़ी सी बेवफाई, बीवी ओ बीवी, प्यासा सावन, वक़्त की दीवार, दौलत, अंगूर, नास्तिक, आज का एमएलए रामावतार, साहेब, जाग उठा इंसान, युद्ध, अलग अलग, झूठी, प्रेम प्रतिज्ञा, सड़क छाप, दिल, झूठी शान, चमत्कार, दीवाना, एक ही रास्ता, किंग अंकल, प्रोफेसर की पड़ोसन, यह दिल्लगी, अंदाज़ अपना  अपना,राम जाने, साजन की बाहों में, उड़ान, दिल तो पागल है, इश्क़, सलाखें, क्या कहना, मेरे यार की शादी है और कलकत्ता मेल जैसी कोई १४४ फिल्मों में छोटी बड़ी भूमिकाएं की थीं । उनके  नाम एक साथ १६ फिल्मों की शूटिंग करने का दिलचस्प कीर्तिमान दर्ज़ है। फिल्म  आदमी सड़क का में उन पर फिल्माया गया शादी गीत मेरे यार की शादी है आज भी यादगार शादी गीतों में शुमार है । दिलचस्प तथ्य यह है कि  इस गीत वाले शीर्षक पर बनी फिल्म 'मेरे यार की शादी है' में भी देवेन  वर्मा ने अभिनय किया था । उन्होंने छह फिल्मों दाना-पानी, चटपटी, बेशरम, बड़ा कबूतर, नादान और यकीन का निर्माण किया था । इनमे से चार फिल्मों दाना-पानी, बेशर्म, बड़ा कबूतर और नादान के निर्देशक देवेन  वर्मा ही थे । नादान की पटकथा तथा यकीन के पटकथा और संवाद देवेन  वर्मा ने ही लिखे थे।  उन्होंने नादान में आशा पारेख और नवीन  निश्चल, बड़ा कबूतर में अशोक कुमार, बेशरम में अमिताभ बच्चन और दाना पानी में मिथुन चक्रवर्ती को निर्देशित किया था ।  वह मशहूर अभिनेता अशोक कुमार के दामाद थे।
देवेन  वर्मा जब फिल्मों में आये तब महमूद,  किशोर कुमार, राजेंद्र नाथ, आदि का एकछत्र राज्य था।  इन सशक्त अभिनय क्षमता वाले कॉमेडियन के बीच अपनी जगह बनाना आसान नहीं था।  इसके बावजूद देवेन  वर्मा ने अपनी अलग जगह, अपनी अलग इमेज विकसित कर बनाई, जो इन हास्य अभिनेताओं से बिलकुल अलग थी ।  उन्होंने एक आम आदमी के बीच, आम परिस्थितियों के अंतर्गत अपना किरदार बिना लाउड अभिनय किये अंजाम दिया। बासु चटर्जी, बासु भट्टाचार्य,  ऋषिकेश मुख़र्जी, आदि निर्देशकों ने उन्हें यह स्पेस दिया।  यही कारण था कि  वह चार दशक से अधिक समय तक  बॉलीवुड में टिके  रह सके।  ऎसी  अनूठी  अभिनय प्रतिभा वाले कॉमेडियन को श्रद्धांजलि।




अक्षय कुमार की 'बेबी' में पाकिस्तानी एक्टर

इस साल पाकिस्तान से एक्टरों के आयात की लिस्ट में एक और नाम रशीद नाज़ का जुड़ गया है।  वह टी-सीरीज की नीरज पाण्डेय निर्देशित और अक्षय कुमार की मुख्य भूमिका वाली फिल्म 'बेबी' में एक विश्व्यापी आतंकवादी संगठन के मुखिया मौलाना अब्दुल रहमान का किरदार करेंगे। रशीद नाज़ पाकिस्तानी टीवी और फिल्म के मशहूर अभिनेता हैं।  ६७ साल के रशीद ने अपने फिल्म करियर की शुरुआत पश्तो फिल्म ज़मा जंग यानि मेरी जंग से की थी। उनकी पहली उर्दू फिल्म सईद  नूर की डकैत थी। शोएब मंसूर की चर्चित फिल्म ' खुदा के लिए' में भी रशीद ने अभिनय किया था। बेबी में रशीद का करैक्टर एक खतरनाक और क्रूर संगठन के मुखिया अब्दुल रहमान का है।  उसकी तकरीरें भी उतनी ही खतरनाक और उकसाऊ होती हैं ।  इस शख्स ने बन्दूक भारत को नुक्सान पहुंचाने के लिए ही उठाई है।  उसकी तलाश एफबीआई, इंटरपोल और भारतीय एजेंसियों को है।  इससे  ज़ाहिर है कि  अक्षय कुमार की मुख्य भूमिका वाली फिल्म 'बेबी' में रशीद नाज़ की भूमिका महत्वपूर्ण है।  अब २३ जनवरी को पता लगेगा कि बॉलीवुड फिल्म में मुख्य विलेन का किरदार पा कर रशीद को कितना फायदा होता है।


Monday 1 December 2014

करण जौहर की 'ऐ दिल है मुश्किल'

करण जौहर अब फिर निर्देशन के मैदान में उतरने जा रहे हैं।  बतौर निर्देशक उनकी फिल्म का नाम है ऐ दिल है मुश्किल। करण  जौहर अब तक पांच पूरी फिल्मों और एक फिल्म 'बॉम्बे टॉकीज ' की एक कहानी का  निर्देशन कर चुके हैं।  इस लिहाज़ से 'ऐ दिल है मुश्किल' उनकी छठी फिल्म होगी। फिल्म के शीर्षक से ज़ाहिर है कि यह फिल्म रोमांस फिल्म होगी ।  परन्तु, करण की इस फिल्म के नायक शाहरुख़ खान नहीं होंगे।  करण जौहर ने ऐ दिल है मुश्किल का नायक रणबीर कपूर को बनाया है । यानि, करण पहली बार रणबीर कपूर को डायरेक्ट करेंगे।  फिल्म में रणबीर कपूर की दो नायिकाएं अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय बच्चन हैं।  अभी तक, शाहरुख़ खान, काजल, प्रीटी जिंटा, रानी मुख़र्जी जैसे कलाकारों को लेकर फिल्म बनाने वाले करण  जौहर का रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय बच्चन की तिकड़ी के साथ फिल्म बनाने का पहला अनुभव होगा।