Wednesday 4 February 2015

अब होम वीडियो पर 'द शौकीन्स'


Displaying The Shaukeens DVD Pack Shot.JPG

‘फॉर्गोट टू बी मी’ से गायकी में कदम रख रही हैं सारा जेन डायस

अपनी गायकी के साथ पॉप म्युज़िक में शामिल हो रहीं नायिका सारा जेन डायस ने अपने करियर में एक और उपलब्धि हासिल कर ली है. दरअसल एक लंबे अर्से से सारा अपनी गायकी को पहचान देना चाहती थीं लेकिन वह नहीं चाहती थी कि वह किसी साधारण गीत के साथ आयें. अब जब दुनिया के सामने उन्होंने अपनी गायकी पेश करने का फैसला कर ही लिया है तो जल्द ही एम टीवी पर उनके गीत ‘फॉर्गोट टू बी मी’ का प्रीमियर किया जाना है. अपने लिखे इस गीत से अपने पैशनेट सिंगिंग करियर की शुरूआत करने जा रहीं सारा ने इस गीत का बेमिसाल विडियो भी बनाया है. मज़े की बात यह है कि इस विडियो का निर्देशन भी स्वयं सारा ने किया है. सारा के सपनों को मुकम्मल करने में उनकी मदद की है उनके बेहतरीन दोस्तों, अरुणोदय सिंह, सपना भावनानी और वी जे बानी ने. सिर्फ यही नहीं अरुणोदय सिंह के साथ सपना भावनानी ने सारा के इस विडियो में अपनी उपस्थिती भी दर्ज़ की है. ब्लैक एंड व्हाइट परिवेश में दिखाये जा रहे दिल टूटने की इस खूबसूरत दास्तां को सारा ने जिस खूबसूरती से पेश किया है वह काबिले गौर है. इस विडियो की अधिकतर शूटिंग मुंबई में हुई है. सारा इस बात से बेहद खुश हैं कि उनके म्युज़िक करियर को बॉलीवुड के दिग्गज संगीतकारों का सहयोग मिला है, जिनमें विशाल दादलानी सहित अंकुर तिवारी, सिड कुट्टो तथा माइकी मैकक्लेरी शामिल हैं. अपने इस पहले विडियो एल्बम के सिलसिले में सारा कहती हैं, ‘’मैं एक लंबे अर्से से अपना म्युज़िक बनाना चाहती थी लेकिन कुछ क्रिएटिव चीज़ों को लेकर इंतज़ार में थी क्योंकि मेरी आत्म अभिव्यक्ति बहुत खास है. सच कहूं तो एक सच यह भी है कि ‘फ़ॉर्गोट टू बी मी’ मेरे परिवार और मेरे दोस्तों के सहयोग के बिना संभव नहीं था. यह मेरे लिए बहुत बडी बात है कि बानी, अरुणोदय और सपना ने आगे आकर मेरे पहले विडियो एल्बम में नज़र आने की पेशकश की. अभी मैं कुछ और गानों की रिकॉर्डिंग में लगी हूं जिसे एक एल्बम का स्वरूप दे सकूं. साथ ही मैं खुद को खुशकिस्मत मानती हूं कि संगीत जगत से ताल्लुक रखनेवाले कुछ नामी दिग्गजों, जैसे अंकुर तिवारी, विशाल दादलानी, सिड कुट्टो और माइकी मैकक्लेरी ने मेरे संगीत को सराहा.’’

२० चार्टबस्टर्स एक पावर पैक्ड एल्बम

यूनिवर्सल म्यूजिक द्वारा २० जनवरी को एक पावर पैक्ड एल्बम 'नाउ दैट्स व्हाट ऐ कॉल म्यूजिक !  डिजिटल और फिजिकल फॉर्मेट में जारी  किया गया। इस एल्बम में एनरिके इग्लेसियस, एसएसओएस, सैम स्मिथ, केटी पैरी, इग्गी अज़ला, मैरून ५, अरिआना ग्रैंड, आदि के अलबमों के गीत हैं। 'नाउ- दैट्स व्हाट आई कॉल म्यूजिक' म्यूजिक चार्ट पर तेज़ी से आगे बढ़ता जा रहा है। इस  पॉवर पैक्ड में आजकल के सबसे बड़े हिट २० अंतरराष्ट्रीय एल्बम शामिल हैं। इनमे कुछ पहली बार संकलन में शामिल हो रहे हैं।  इस पैक में एनरिके इग्लेसियस का ग्लोबल हिट बैलांडो, सैम स्मिथ का 'आई ऍम नॉट द ओनली, ५ सेकण्ड्स ऑफ़ समर्स का अम्नेसिअ, अरिआना ग्रांडे का प्रॉब्लम, आदि ट्रैक शामिल हैं। 

अब जुलाई में टॉम क्रूज़ का मिशन इम्पॉसिबल

हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज के प्रशंसकों और मिशन इम्पॉसिबल सीरीज की फिल्मों के दर्शकों के लिए एक खुशखबरी।  ईथन हंट जल्द आ रहा है।  ईथन हंट आईएमएफ एजेंट है, जिसके हाथों गलती से अपने साथ एजेंट की हत्या हो जाती है।  उस पर कुछ दस्तावजों की चोरी आरोप भी लगाया जाता है। अब ईथन को साथी की हत्या के आरोप से खुद को बचाना ही  है, उन दस्तावेजों की खोज भी करनी है, जो चोरी चले गए।  यह कहानी है एक्टर टॉम क्रूज की बतौर निर्माता और अभिनेता फिल्म मिशन: इम्पॉसिबल की।  इस फिल्म का निर्देशन ब्रायन डी पाल्मा ने किया था। मिशन: इम्पॉसिबल ११० मिनट लम्बी फिल्म थी।  फिल्म के निर्माण में ८० मिलियन डॉलर का खर्च आया था।  इस फिल्म को ज़बरदस्त सफलता मिली।  फिल्म ने वर्ल्डवाइड ४५७. ६९ मिलियन डॉलर का कलेक्शन किया।  इसके बाद इस सीरीज की तीन फ़िल्में मिशन: इम्पॉसिबल २, मिशन: इम्पॉसिबल ३ और मिशन: इम्पॉसिबल घोस्ट प्रोटोकॉल क्रमशः २०००, २००६ और २०११ में रिलीज़ हुई।  यह सभी फ़िल्में ज़बरदस्त सफल हुईं। इस सीरीज की पहली चार फिल्मों के निर्माण में कुल पांच सौ मिलियन डॉलर खर्च हुए थे।  इन फिल्मों ने वर्ल्डवाइड २०९.६ मिलियन डॉलर का कलेक्शन किया।  यह अपने आप में ऎसी सफल सीरीज है, जिसकी हर फिल्म को नए निर्देशक ने निर्देशित किया। मिशन: इम्पॉसिबल  के निर्देशक ब्रायन डी पाल्मा थे तो मिशन: इम्पॉसिबल २ का निर्देशन जॉन वू ने किया था। जेजे अब्राहम मिशन: इम्पॉसिबल ३ के निर्देशक थे। मिशन: इम्पॉसिबल घोस्ट प्रोटोकॉल को ब्राड बर्ड ने निर्देशित किया था। अब इस सीरीज के पांचवे हिस्से   के निर्देशन का जिम्मा क्रिस्टोफर मैक्वारी को दिया गया है।  खुश खबर यह है कि टॉम क्रूज के साथ जेरेमी रेनर, सिमोन पेग, विंग रहेमस, रेबेका फर्गुसन, सीन हैर्रिस और एलेक बाल्डविन की मुख्य भूमिका वाली मिशन:इम्पॉसिबल ५ इस साल क्रिसमस पर रिलीज़ होने वाली थी।  लेकिन, अब फिल्म की रिलीज़ पांच महीना पहले यानि ३१ जुलाई को रिलीज़ होगी।  पैरामाउंट रिलीज़ मिशन: इम्पॉसिबल सीरीज की तीन फ़िल्में मई में और पिछली फिल्म यानि घोस्ट प्रोटोकॉल ही  १९ दिसंबर को रिलीज़ हुई थी।  लेकिन, इस पांचवी फिल्म के निर्देशक मैकक्वाररिएर ने जिस तेज़ी से अपना काम निबटाया है, पैरामाउंट को लगता है कि फिल्म को जुलाई में रिलीज़ किया जा सकता है। इसके अलावा दिसंबर में कई बड़ी और चर्चित फ़िल्में रिलीज़ होनी हैं।  जिनमे मिशन: इम्पॉसिबल ५ के एक निर्माता जेजे अब्राहम की एक दूसरी फिल्म स्टार वॉर्स: द फ़ोर्स अवकेंस १८ दिसंबर को रिलीज़ होनी है।  ईथन हॉक को स्पेक्ट्र के ज़रिये ब्रितानी जासूस जेम्स बांड की चुनौती ६ नवंबर से झेलनी होगी।  'द हंगर गेम्स: मॉकिंग्जय पार्ट २ भी २० नवंबर को रिलीज़ होना है। ज़ाहिर है कि टॉम क्रूज और पैरामाउंट  स्टूडियोज किसी प्रकार का खतरा मोल नहीं ले सकते थे।

'हंटर' सेक्स कॉमेडी फिल्म नहीं है - राधिका आप्टे

रंगमंच से फिल्मों  में आई राधिका आप्टे ने हिंदी, बंगाली, मराठी, तेलुगु, तमिल और मलयालम फिल्मों में अभिनय किया है।  तमिल फिल्म 'धोनी' के लिए उन्हें सह अभिनेत्री का एसआईआईएमए अवार्ड भी मिला है। पिछले साल उनकी मराठी फिल्म 'लै भारी' को सफलता मिली थी। उनकी एक फिल्म बदलापुर २०  फरवरी को रिलीज़ होने वाली है।  वह अपनी अगली फिल्म 'हंटर' के लिए क्यों ख़ास उत्साहित हैं? पेश है उनसे बातचीत के अंश -
आपकी फिल्म बदलापुर रिलीज़ होने वाली है।  लेकिन, आप ' हंटर' को लेकर ख़ास उत्साहित है।  क्या  खास है हंटर में ?
हंटर मेरी पसंदीदा फिल्म है। वह इसलिए कि  हम लोगों ने इस प्रोजेक्ट पर अपना काफी लम्बा समय लगा दिया है।  हमें अपने इस प्रोजेक्ट पर सबसे ज़्यादा भरोसा है।  हर्ष ( फिल्म के निर्देशक हर्षवर्द्धन कुलकर्णी) न केवल अच्छे स्टोरीटेलर हैं, उनका सेंस ऑफ़ ह्यूमर भी गज़ब का है।  मानवीय स्वभाव को समझने की उनकी क्षमता मुझे चकित कर देती है। मुझे याद है जब हम पहली बार मिले थे तो हर्ष ने हम लोगों में अपना गहरा विश्वास प्रकट किया था।  हम उनकी साफगोई से प्रभावित हुए थे।  फिल्म में मेरे नायक गुलशन (देवइया) को मैं तब से जानती हूँ, जबसे मुंबई में आई।  वह सबसे ज़्यादा फोकस एक्टर है।  कोई शक नहीं कि वह टैलेंटेड भी हैं। इसलिए मेरा इस फिल्म के प्रति ख़ास उत्साहित होना स्वाभाविक है।
हंटर में अपने रोल के बारे में बताएं ?
मैंने इस फिल्म से पहले किसी दूसरी फिल्म में ऐसा किरदार नहीं किया।  मेरा किरदार तृप्ति मज़ेदार है,  मज़ाकिया है,  अत्याधुनिक है। वह कभी कभी लोगों को धमकाने की कोशिश भी करती है। कभी आसानी से टूट जाती है। मुझे ख़ुशी है कि  मेरी यह फिल्म इस साल २० मार्च को रिलीज़ हो रही है। ख़ुशी की बात है कि  फैंटम और शेमारू इसके साथ हैं। 
क्या यह सेक्सी फिल्म है ?
हंटर इस नॉट अ सेक्स कॉमेडी ऐट आल।  यह दो लोगों की असल प्रेम कहानी है।  मैं अपने जीवन में तृप्ति और मंदर से कई बार मिल चुकी हूँ।  इसलिए मैंने दावे के साथ कह सकती हूँ कि  काफी लोग आसानी से कहानी के  इन दो चरित्रों से खुद की समानता पाएंगे। 
बदलापुर में वरुण धवन और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के  अलावा हुमा कुरैशी और यामी गौतम भी हैं।  इतने सितारों की भीड़ में आपका रोल क्या है ?
मैं अपने रोल के  बारे में बात नहीं कर सकती। आपको फिल्म को देखने तक इंतज़ार करना होगा।
आप हिंदी के अलावा बांगला, मराठी, तमिल, तेलुगु और मलयालम फ़िल्में कर चुकी है।  इसका क्या कारण है कि  आपने किसी एक भाषा हिंदी या मराठी में फोकस नहीं किया ?
हाँ, मैं हिंदी पर ज़्यादा फोकस करना चाहती थी। लेकिन, इन क्षेत्रीय भाषा की फिल्मों में मुझे जो रोल ऑफर हुए, वह काफी इंटरेस्टिंग थे। फिर मैं दूसरी इंडस्ट्री को भी जानना चाहती थी। मुझे एक राज्य से दूसरे राज्य में ट्रेवल करना  पसंद है।  मैं देखती हूँ कि  भिन्न राज्यों के लोग संस्कृति के  लिहाज़ से कितने अलग और समान हैं।  
आपका रोल चुनने का मापदंड क्या है ?
कुछ खास नहीं।  यह हमेशा बदलता रहता है। कभी मेरा रोल, कभी स्क्रिप्ट या फिर डायरेक्टर या एक्टर, आदि आदि।  कोई एक क्राइटेरिया नहीं बनाया है मैंने।  यह सब्जेक्टिव है।  प्रोजेक्ट टू प्रोजेक्ट बदलता रहता है।
मांझी लम्बे समय से रुकी फिल्म है।  क्या इस फिल्म के बारे में कुछ बता पाएंगी ?
यह सत्य कथा है। मेरी अब तक की सुनी कहानियों में  काफी प्रेरित करने वाली कहानी है यह ।  केतन सर के साथ काम करना मेरा सपना था। मुझे नवाज़ (नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी) के साथ काम करना भी काफी पसंद है। मैं कह सकती हूँ कि इस फिल्म में काम करना मेरे लिए संतोषजनक अनुभव था।
आपकी मराठी फिल्म 'लै भारी' हिट हो चुकी है।  क्या कोई दूसरी मराठी फिल्म भी कर रही हैं ?
जब भी मैं कोई मराठी फिल्म साइन करूंगी, आपको ज़रूर बताऊँगी। 
हिंदी और मराठी फिल्म उद्योग की तुलना साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री से कैसे करेंगी ?
साउथ की फिल्म इंडस्ट्री में एक दूसरे से बिलकुल भिन्न चार भाषाओँ में फ़िल्में बनाई जाती हैं।  मैं हिंदी और मराठी में  ज़्यादा कम्फर्ट फील  करती हूँ, क्योंकि मैं इन भाषाओँ को बोल सकती हूँ तथा संस्कृति से परिचित हूँ  । मैं मानती हूँ कि  हर फिल्म उद्योग अच्छी और बुरी फ़िल्में बनाता है।  कुछ बॉक्स ऑफिस पर सफल होती हैं। कभी संवेदनशीलता का फर्क महसूस किया जा सकता है, लेकिन यह संस्कृति के कारण होता है।







Tuesday 3 February 2015

अली ज़फर ​पेशावर हमले के पीड़ितों को वीडियो सॉन्ग के जरिये देंगे श्रद्धांजलि


​ सिंगर - एक्टर अली ज़फ़र उनके देश के ५० नामचीन हस्तियों को एक साथ एक वीडियो में लेकर आ रहे है। इस वीडियो के जरिये वे पेशावर  के स्कूल पर हुए हमले में मारे गए  को श्रद्धांजलि देंगे। १६ दिसंबर को पेशावर में स्कूल पर हुए हमले में १४१ लोगो की जान गयी उनमेसे ज्यादातर बच्चे थे।   ​
​ इस वीडियो  होगे "उड़ेंगे उस आसमान में ,रहेंगे ऐसे जहान में। जहा दर्द का कोई मारा न हो, अकेला न हो बेसहारा न हो। अली कहते है "​में पुरे देश तक यह पैगाम देना चाहता हु की इस मुश्किल घडी में सभी को एक साथ आना चाहिए। मुझे यह लगता है हमें सकारात्मक विचार से बेहतर भविष्य के और बढ़ाना चाहिए। 
​ यह वीडियो सॉन्ग में पाकिस्तानी कलाकार और दूसरे ​क्षेत्र की हस्तियों पर फिल्माया जायेगा। इस सॉन्ग में क्रिकेटर शोएब अख्तर एक्टर फवाद खान , हुमैमा मालिक , माहिरा खान के साथ सिंगर अलीअज़मत , और वेटरन आर्टिस्ट असद अहमद यह सब और कई पाकिस्तानी सेलेब नजर आएंगे।

Monday 2 February 2015

अब करीना कपूर के साथ 'उड़ेंगे' अभिषेक बच्चन !

क्या फिल्म उड़ता पंजाब में  करीना कपूर के नायक अभिषेक बच्चन होंगे ! बॉलीवुड गलियारों से छन कर आ रही खबरों की माने तो अब इस फिल्म में करीना के अपोजिट अभिषेक बच्चन आने जा रहे हैं।  यह खबर इस लिए चौंकाने वाली है।  करीना कपूर ने अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म रिफ्यूजी से अपने करियर की शुरुआत करने वाली की थी। फिर इन दोनों ने मैं प्रेम की दीवानी, एलओसी और युवा जैसी फिल्मों में साथ काम किया।  इसी बीच अभिषेक बच्चन का करीना कपूर की बड़ी बहन करिश्मा कपूर से लम्बा रोमांस चला। अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर की सगाई तक बात पहुंची।  फिर, एक दिन यकायक बच्चनों ने  यह रिश्ता तोड़ दिया। बच्चानों द्वारा शादी तोड़ देने के कारण कपूरों और बच्चनों के संबंधों में खटास आ गयी।  करीना कपूर ने अभिषेक बच्चन के साथ कभी कोई फिल्म न करने की कसम खाई। अगर उड़ता पंजाब में करीना-अभिषेक साथ आते हैं तो यह एक प्रकार से कास्टिंग कू जैसा होगा। उड़ता  पंजाब में करीना कपूर के नायक ने लम्बा सफर तय कर लिया है। आयुष्मान खुराना के निकल जाने के बाद पाकिस्तानी एक्टर और खूबसूरत में सोनम कपूर के नायक फवाद खान को लिए जाने की खबरें प्रकाशित हुई थी। अभी इस खबर की पुष्टि होती कि  पंजाबी एक्टर दिलजीत दोसांझ को उड़ता पंजाब में लिए जाने की खबर आ गई।  क्या उड़ता पंजाब में करीना कपूर के नायक अभिषेक बच्चन होंगे ? अभिषेक चौबे की फिल्म के लिए उत्सुक दर्शकों को तो इस फिल्म को देखने से सरोकार है।  हीरो कोई भी हो !