Thursday 25 June 2015

मानसिक रूप से बीमार करीना करेंगी 'अपराध' !

अभिनेत्री करीना कपूर निर्देशक राजकुमार गुप्ता की आगामी अनाम फिल्म में शिज़ोफ्रेनिक वेश्या के किरदार में नज़र आएंगी।  इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म में वह इस बीमारी के कारण अपराध करती हैं। यह एक बड़ा इंटेंस किरदार है।  करीना कपूर बजरंगी भाईजान के रिलीज़ होने के बाद राजकुमार गुप्ता की फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगी।  राजकुमार गुप्ता की पिछली फ़िल्में नो वन किल्ड जेसिका और घनचक्कर थी।  करीना कपूर दूसरी बार सिल्वर स्क्रीन पर वेश्या के किरदार में होंगी।  इस फिल्म से पहले वह सुधीर मिश्रा की चर्चित फिल्म चमेली में वेश्या चमेली का मुख्य किरदार कर चुकी है।  रीमा कागती की फिल्म तलाश में भी वह इसी किरदार में थी।  तलाश भी एक थ्रिलर फिल्म थी।  इस लिहाज़ करीना दूसरी थ्रिलर फ़िल्म कर रही हैं।  अभी फिल्म की कहानी बहुत साफ़ नहीं है, लेकिन इसके कानून की धरा ८४ पर आधारित होने की बात कही जा रही है, जिसके अंतर्गत यदि कोई मानसिक रोगी कोई अपराध करता है तो इसे अपराध नहीं माना जाता है। निर्देशक राजकुमार  गुप्ता की फिल्म के निर्माता एरोस इंटरनेशनल हैं। 


Wednesday 24 June 2015

क्या शाहरुख़ और आमिर को चुनौती दे रहे हैं सलमान खान !

क्या सलमान खान बाकी दो खानों को चुनौती देना चाहते हैं ? लगता तो ऐसा ही है।  दिलचस्प तथ्य यह है कि सलमान खान केवल एक ऐलान से शाहरुख़ और आमिर को चुनौती बन गए  हैं।  कल यशराज बैनर ने ऐलान किया कि निर्माता आदित्य चोपड़ा की अली अब्बास ज़फर निर्देशित फिल्म 'सुलतान' के हीरो सलमान खान ही होंगे।  इस फिल्म की शूटिंग नवंबर में शुरू होगी। लेकिन, इस फिल्म ने सलमान खान को अभी अभी दोस्त बने शाहरुख़ खान और हमेशा के परम मित्र आमिर खान का मुकाबलेदार बना दिया। सलमान खान 'सुल्तान' में एक पहलवान का किरदार कर रहे हैं।  सभी जानते हैं कि आमिर खान निर्देशक नितेश तिवारी की बायोपिक फिल्म 'दंगल' में एक रियल लाइफ पहलवान महावीर सिंह फोगाट का किरदार कर रहे हैं।  यह पहलवान अपनी बेटियों को ओलंपिक्स में पहुंचाता है।  यह किरदार हरियाणा का है, जिसके लिए आमिर ने हरियाणवी सीखी है।  अब इसे इत्तेफ़ाक़ ही कहना होगा कि सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' का किरदार भी पहलवान है और हरियाणा का है। इस ऐलान के टीज़र में हरियाणवी बोलती आवाज़ सुनाई देती है।  इस प्रकार से सलमान खान अपने फिल्म सुल्तान के हरियाणवी पहलवान के किरदार से आमिर खान के 'दंगल' के हरियाणवी पहलवान को चुनौती बनते नज़र आ रहे हैं।  क्योंकि, हर निगाह इसी बात पर लगी होगी कि पहलवानों के किरदार को कौन अभिनेता अच्छी तरह से कर पाता है।  आमिर ने तो किरदार के लिए अपना वजन २२ किलो बढ़ा लिया है।  अब सलमान खान की शाहरुख़ खान को चुनौती की बात करते हैं।  इस साल मार्च में यह साफ़ हो गया था कि शाहरुख़ खान की फिल्म 'रईस' अगले साल यानि २०१६ की ईद को रिलीज़ होगी।  रईस का ऐलान दो साल पहले किया गया था।  लेकिन, तारीखों की समस्या के कारण यह प्रोजेक्ट परवान नहीं चढ़ सका।  अब जबकि ऐसा लग रहा था कि  २०१६ की ईद शाहरुख़ खान ही मनाएंगे,  यशराज फिल्म्स द्वारा 'सुलतान' की रिलीज़ डेट ईद २०१६ का ऐलान कर टकराव पैदा कर दिया है।  एक प्रकार से, यह यशराज बैनर का यश चोपड़ा के प्रिय हीरो की फिल्म के साथ टकराव भी है।  बहरहाल,  यह देखना दिलचस्प होगा कि इकलौती फिल्म से दो खानों के लिए चुनौती बने टाइगर सलमान खान कितना खरे उतरते हैं ? लेकिन, जहां तक सलमान खान और शाहरुख़ खान की फिल्मों के टकराव का सवाल है, ऐसा एक टकराव २००६ में दिवाली/ईद वीकेंड में २० अक्टूबर को हुआ था, जब सलमान खान की मल्टी स्टारर फिल्म 'जान-ए -मन' और शाहरुख़ खान की दोहरी भूमिका वाली फिल्म 'डॉन : द  चेस बिगिंस अगेन' आमने सामने थी।  इस मुकाबले में सलमान खान को मात खानी पड़ी थी।  यहाँ ध्यान दिला दें कि  डॉन (२००६) की तरह रईस (२०१५) में भी शाहरुख़ खान गुजराती डॉन बने हैं।

Tuesday 23 June 2015

मोहित सूरी के लिए एकता कपूर की 'हाफ गर्ल फ्रेंड'

मोहित सूरी निर्देशित फिल्म 'हमारी अधूरी कहानी' की असफलता का कोई प्रभाव एकता कपूर की 'हाफ गर्लफ्रेंड' पर नहीं पड़ा है।  मोहित सूरी ने इस फिल्म पर काम करना शुरू कर दिया है।  चेतन भगत के इसी नाम के नॉवेल पर आधारित हाफ गर्लफ्रेंड का निर्माण एकता कपूर के बालाजी मोशन पिक्चर्स के अंतर्गत किया जा रहा है।   एकता कपूर, मोहित सूरी और चेतन भगत सफलता का कॉम्बिनेशन हैं।  एकता कपूर और मोहित सूरी की जोड़ी ने १०० करोड़ कमाने वाली फिल्म 'एक विलेन' का निर्माण क्या था।  चेतन भगत के नॉवेल पर '२ स्टेट्स' जैसी हिट फिल्म बनाई जा चुकी है।  अब जबकि यह तीनों एक ही फिल्म  से जुड़े हैं तो 'हाफ गर्लफ्रेंड' की पूरी सफलता का अनुमान तो लगाया ही जा सकता है। फिल्म की कहानी बड़ी दिलचस्प है।  फिल्म का नायक बिहारी है, जो इंग्लिश नहीं बल पाता।  उसकी गर्लफ्रेंड हिंदी नहीं बोल पाती सिर्फ इंग्लिश बोलती है।  युवा प्रेम कहानी पर 'हाफ गर्लफ्रेंड' की कास्ट फाइनल नहीं की गई है।  लेकिन, इन तीनों के साथ आ जाने से २०१६ की हिट फिल्म की उम्मीद तो की ही जा सकती है।

पोस्टर रिलीज़ कर दी गई आरती अग्रवाल को श्रद्धांजलि

इकलौती हिंदी फिल्म 'पागलपन' की नायिका आरती अग्रवाल का ६ जून को देहांत हो गया था। टाइम मीडिया के राहुल शाह और खान प्रोडक्शंस के नूर अब्दुल रहमान खान ने आरती अग्रवाल को श्रद्धाजंलि देने के लिए आरती की आखिरी फिल्म ऑपरेशन ग्रीन हंट का पहला पोस्टर रिलीज़ कर दी।  इस मौके पर पहले आरती को श्रद्धांजलि दी गई और उसके बाद उनकी फिल्म का पोस्टर जारी किया गया।  फन रिपब्लिक में हुए इस इवेंट में शामिल होने के लिए फिल्म के सभी कलाकार और अन्य मेहमान आये।  फिल्म के निर्देशक भारत परेपली ने आरती अग्रवाल को याद किया।  मुकुल देव ने आरती के फोटो पर फूल चढ़ाये।  इस मौके पर उपस्थित मेहमानों में सागरिका, मोनिका पटेल, सौरभ, राजेश जॉली, माधुरी पण्डे और विकास मोहन, आदि के नाम उल्लेखनीय रहे।  फिल्म को चार भाषाओँ में रिलीज़ किया जायेगा।


'मिया कल आना' स्प्रिंग सिटी में !

सफलता किस्मत बदल देती है।  अगर यह सफलता बॉलीवुड में मिले तो आदमी नवाज़ुद्दीन सिद्द्की हो जाता है।  आमिर खान की फिल्म 'सरफ़रोश' में छोटी भूमिका करने वाले नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी को अनुराग कश्यप की फिल्म 'गैंग्स ऑफ़ वासेपुर' सुर्ख़ियों में लाई।  सलमान खान के साथ फिल्म 'किक' ने उनके करियर ज़बरदस्त किक दी ही, उनकी दूसरी फिल्मों की किस्मत के ताले भी खोल दिए।  उनकी छोटी भूमिका वाली फिल्म 'लतीफ़' को नवाज़ुद्दीन की किक का फायदा उठाने के लिए रिलीज़ कर दिया गया।  अब उनकी बतौर फिल्म निर्माता की भूमिका वाली फिल्म 'मिया कल आना' को भी अंतर्राष्ट्रीय समारोहों में जगह मिलने लगी है। मिया कल आना को नाज़ुद्दीन के भाई शम्स ने निर्देशित किया है।  यह ३५ मिनट की डॉक्यूमेंट्री फिल्म है।  इस फिल्म की शूटिंग नवाज़ुद्दीन के गाँव बुधाना में हुई है।  महिला प्रधान 'मिया कल आना' औरतों की उस दशा का चित्रण करती है, जब वह किसी अनिर्णय की स्थिति में होती हैं।  इस फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने मनीषा मरज़ारा के साथ मुख्य भूमिका की थी। नवाज़ की फिल्म करने से पहले मनीषा फिल्म 'एक टिकट बम्बई का' में अभिनय कर चुकी हैं।  इस फिल्म को कांन्स फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जा  चूका है।  अब यह फिल्म स्प्रिंग अंतर्राष्ट्रीय  फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी।  फिल्मों की शूटिंग में बिजी होने के कारण नवाज़ुद्दीन 'मिया कल आना' की स्क्रीनिंग पर कांन्स नहीं पहुँच पाये थे।  लेकिन, इस बार स्प्रिंग फेस्टिवल में जाने का उनका इरादा बिलकुल पक्का है।  इस फेस्टिवल में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म सहित केवल दस फ़िल्में ही दिखाई जा रही हैं।


क्रैश डाइटिंग पर करीना कपूर !

बताते तो हैं कि करीना कपूर खान मालदीव में सैफ अली खान और उनके  बच्चों के साथ बढ़िया समय बिताने के बाद तरोताज़ा वापस लौटी हैं।  लेकिन, इसके बावजूद उनके डाइटिंग पर रहने की खबर है।  सूत्र बताते हैं कि करीना कपूर मालदीव से लौटने के बाद ईद में रिलीज़ होने जा रही सलमान खान के साथ कबीर खान की फिल्म बजरंगी भाईजान के प्रमोशन में बिजी होने जा रही हैं।  इसके बाद वह आर बाल्की की अर्जुन कपूर के साथ फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगी।  सूत्र बताते हैं कि करीना को बाल्की के साथ एक कमर्शियल शूट करना है।  यह उत्पाद शरीर के लिए हानिकारक तत्वों को बाहर निकाल फेंकता है।  इस विज्ञापन को शूट करने के लिए करीना कपूर को डाइटिंग के ज़रिये अपने शरीर के ज़हरीले पदार्थों को निकाल फेंकने के लिए कहा गया है।  ताकि वह कमर्शियल के अनुकूल लगें।  इसके लिए करीना कपूर ने क्रैश डाइटिंग का सहारा लिया है।  एक हफ्ते बाद वह इस कमर्शियल की शूटिंग करेंगी।  यहाँ एक बात समझ में नहीं आई।  जब वह उस उत्पाद का विज्ञापन कर रही हैं, जो किसी के शरीर के ज़हरीले पदार्थों को बाहर निकाल कर उसे स्वस्थ बना देता है, तो करीना ने क्रैश डाइटिंग करने के बजाय इस उत्पाद का उपयोग क्यों नहीं किया?

टाइटैनिक के कंपोजर जेम्स हॉर्नर नहीं रहे

फिल्म 'टाइटैनिक' के लिए दो ऑस्कर जीतने वाले जेम्स हॉर्नर खुद के लिए खतरनाक साबित हुए।  २२ जून को वह अपने वन-सीटर एयरक्राफ्ट के साथ उड़े थे।  लेकिन, उसे वापस ज़मीन पर सुरक्षित नहीं  उतार सके।  सांता बारबरा से ६० किलोमीटर उत्तर में एक घने जंगल में उनका एयरक्राफ्ट ध्वस्त हो गया। पियानो बजाने में माहिर जेम्स हॉर्नर को १९७९ में रिलीज़ फिल्म 'द लेडी इन रेड' में पहला बड़ा मौका मिला।  परन्तु, इसके बावजूद वह खुद को मुख्य धारा के सिनेमा में तब तक स्थापित नहीं कर सके, जब तक स्टार ट्रेक सीरीज की फकिल्म 'स्टार ट्रेक २ : द  रैथ को खान' नहीं मिली । इस फिल्म से वह ए ग्रेड की हॉलीवुड फिल्मों के कंपोजर बन गए।  टाइटैनिक और अवतार के लिए  उनकी  धुनें सबसे ज़्यादा बिकाऊ  साबित हुई।  इन दोनों ही फिल्मों के डायरेक्टर जेम्स कैमरून थे। हॉर्नर ने जेम्स कैमरून के अलावा जीन-जैक्वेस अन्नौड, मेल गिब्सन, वॉटर हिल, रॉन होवार्ड और जो जोंस्टन की फिल्मों का संगीत दिया। उनके खाते में जेम्स कैमरून की तीन फिल्मों के अलावा दो स्टार ट्रेक फ़िल्में, 'अ ब्यूटीफुल माइंड', 'फील्ड ऑफ़ ड्रीम्स' और 'अपोलो बी' जैसी क्लासिक फ़िल्में दर्ज़ हैं।   हॉर्नर ने अपने करियर में सौ से ज़्यादा फिल्मों का संगीत तैयार किया।  उन्होंने टाइटैनिक के लिए दो ऑस्कर (बेस्ट ओरिजिनल ड्रामेटिक स्कोर और बेस्ट ओरिजिनल सांग 'माय हार्ट विल गो ऑन') के अलावा ऑस्कर के आठ  नॉमिनेशन भी मिले।  उन्हें दो गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स, तीन सॅटॅलाइट अवार्ड्स और तीन सैटर्न अवार्ड्स भी मिले।  उन तीन ब्रिटिश अकादमी फिल्म अवार्ड्स में नामित किया गया।  अक्टूबर २०१३ में उन्हें हॉलीवुड में विएना गाला में फिल्म म्यूजिक के क्षेत्र में असाधारण योगदान के लिए मैक्स स्टेनर अवार्ड्स दिया गया।