Friday 26 June 2015

लीजेंड क्यों ! लीजेंड्स क्यों नहीं !!

एल ए कॉन्फिडेंशियल के को-स्क्रीनराइटर के बतौर ऑस्कर जीतने वाले राइटर ब्रायन हेल्गेलैंड ने लंदन के कुख्यात गैंगस्टर जुड़वां क्रे बंधुओं पर लिखी किताब 'द प्रोफेशन ऑफ़ वायलेंस: द राइज एंड फॉल ऑफ़ द क्रे ट्विन्स' पर फिल्म बनाने के लिए पटकथा लिखनी शुरू की तो उनके दिमाग में जुड़वां भाइयों रोनाल्ड क्रे और रेगीनाल्ड की भूमिका के लिए अलग अलग दो एक्टर थे।  फिर वह मिले टॉम हार्डी से। भारतीय दर्शकों ने टॉम हार्डी को अभी 'मैड मैक्स : फ्यूरी रोड' फिल्म में मैक्स की भूमिका में देखा था।  हेल्गेलैंड गैंगस्टर जोड़ी के भाई रेगीनाल्ड की भूमिका टॉम हार्डी से करवाना चाहते थे।  डिनर करते करते हेल्गेलैंड  टॉम को स्क्रिप्ट सुनाते जा रहे थे।  टॉम ने डिनर के बाद नेपकिन से हाथ पोंछते हुए ऐलान किया कि वह दोनों भूमिकाये करेंगे।  उन्होंने ब्रायन से साफ़ किया कि वह रेग्गी तभी करेंगे, जब वह रॉन  यानि रोनाल्ड का किरदार भी कर रहे होंगे।  इस प्रकार से दो अलग एक्टरों वाली फिल्म 'लीजेंड' टॉम हार्डी की दोहरी भूमिका वाली फिल्म बन गई।  यह फिल्म जुडवा क्रे बंधुओं की हैं, जो खून-खराबे, लूट पाट और अपहरण के लिए कुख्यात थे। इनमे रेग्गी ज़्यादा मुखर था।  सिक्सटीज में क्रे बंधू फ्रैंक सिनात्रा और जुडी गारलैंड की टक्कर के मशहूर थे। लेकिन, फिल्म का नाम इन दोनों भाइयों को देखते हुए, लीजेंड्स के बजाय लीजेंड क्यों रखा गया ? एक इंटरव्यू में हेल्गेलैंड ने बताया, "यह फिल्म रॉन से ज़्यादा रेग्गी की फिल्म है।  यह लीजेंड के हिस्से हैं।  ठीक वैसे ही जैसे द लीजेंड ऑफ़ रॉबिनहुड और लीजेंड ऑफ़ किंग आर्थर। इस तरह से क्रे बंधुओ पर द लीजेंड फिट बैठता है।  फिर यह मेरा बखान है, लीजेंड का।" 

Wheels On The Bus | Plus Lots More Nursery Rhymes | 54 Minutes Compilati...

Thursday 25 June 2015

क्या हरभजन हैं गीता बसरा के सेकंड हैंड हस्बैंड !

फिल्म अभिनेत्री गीता बसरा और क्रिकेटर हरभजन सिंह की प्रेम कहानी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और विराट कोहली से कहीं ज़्यादा पुरानी है। पिछले दिनों तो गीता बसरा और हरभजन सिंह के शादी करने की खबरें भी थी। फिलहाल, यह जोड़ी लव रिलेशनशिप में ही है। अब खबर है कि गीता बसरा की एक फिल्म 'सेकंड हैंड हस्बैंड' ३ जुलाई को रिलीज़ होने जा रही है। हालांकि, यह फिल्म गोविंदा के बिटिया की डेब्यू फिल्म है, लेकिन हरभजन सिंह के कारण इस फिल्म को गीता बसरा की फिल्म के बतौर रिलीज़ किया जा रहा है। सेकंड हैंड हस्बैंड ३ जुलाई को रिलीज़ होगी। इसी दिन हरभजन सिंह का जन्म दिन भी है। इसलिए फिल्म को हरभजन के लिए गीता का तोहफा बताया जा रहा है। क्या अपनी फिल्म के टाइटल से गीता हरभजन को सेकंड हैंड हस्बैंड बताना चाहती हैं! 
Displaying Geeta Basra (4).jpg

मानसिक रूप से बीमार करीना करेंगी 'अपराध' !

अभिनेत्री करीना कपूर निर्देशक राजकुमार गुप्ता की आगामी अनाम फिल्म में शिज़ोफ्रेनिक वेश्या के किरदार में नज़र आएंगी।  इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म में वह इस बीमारी के कारण अपराध करती हैं। यह एक बड़ा इंटेंस किरदार है।  करीना कपूर बजरंगी भाईजान के रिलीज़ होने के बाद राजकुमार गुप्ता की फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगी।  राजकुमार गुप्ता की पिछली फ़िल्में नो वन किल्ड जेसिका और घनचक्कर थी।  करीना कपूर दूसरी बार सिल्वर स्क्रीन पर वेश्या के किरदार में होंगी।  इस फिल्म से पहले वह सुधीर मिश्रा की चर्चित फिल्म चमेली में वेश्या चमेली का मुख्य किरदार कर चुकी है।  रीमा कागती की फिल्म तलाश में भी वह इसी किरदार में थी।  तलाश भी एक थ्रिलर फिल्म थी।  इस लिहाज़ करीना दूसरी थ्रिलर फ़िल्म कर रही हैं।  अभी फिल्म की कहानी बहुत साफ़ नहीं है, लेकिन इसके कानून की धरा ८४ पर आधारित होने की बात कही जा रही है, जिसके अंतर्गत यदि कोई मानसिक रोगी कोई अपराध करता है तो इसे अपराध नहीं माना जाता है। निर्देशक राजकुमार  गुप्ता की फिल्म के निर्माता एरोस इंटरनेशनल हैं। 


Wednesday 24 June 2015

क्या शाहरुख़ और आमिर को चुनौती दे रहे हैं सलमान खान !

क्या सलमान खान बाकी दो खानों को चुनौती देना चाहते हैं ? लगता तो ऐसा ही है।  दिलचस्प तथ्य यह है कि सलमान खान केवल एक ऐलान से शाहरुख़ और आमिर को चुनौती बन गए  हैं।  कल यशराज बैनर ने ऐलान किया कि निर्माता आदित्य चोपड़ा की अली अब्बास ज़फर निर्देशित फिल्म 'सुलतान' के हीरो सलमान खान ही होंगे।  इस फिल्म की शूटिंग नवंबर में शुरू होगी। लेकिन, इस फिल्म ने सलमान खान को अभी अभी दोस्त बने शाहरुख़ खान और हमेशा के परम मित्र आमिर खान का मुकाबलेदार बना दिया। सलमान खान 'सुल्तान' में एक पहलवान का किरदार कर रहे हैं।  सभी जानते हैं कि आमिर खान निर्देशक नितेश तिवारी की बायोपिक फिल्म 'दंगल' में एक रियल लाइफ पहलवान महावीर सिंह फोगाट का किरदार कर रहे हैं।  यह पहलवान अपनी बेटियों को ओलंपिक्स में पहुंचाता है।  यह किरदार हरियाणा का है, जिसके लिए आमिर ने हरियाणवी सीखी है।  अब इसे इत्तेफ़ाक़ ही कहना होगा कि सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' का किरदार भी पहलवान है और हरियाणा का है। इस ऐलान के टीज़र में हरियाणवी बोलती आवाज़ सुनाई देती है।  इस प्रकार से सलमान खान अपने फिल्म सुल्तान के हरियाणवी पहलवान के किरदार से आमिर खान के 'दंगल' के हरियाणवी पहलवान को चुनौती बनते नज़र आ रहे हैं।  क्योंकि, हर निगाह इसी बात पर लगी होगी कि पहलवानों के किरदार को कौन अभिनेता अच्छी तरह से कर पाता है।  आमिर ने तो किरदार के लिए अपना वजन २२ किलो बढ़ा लिया है।  अब सलमान खान की शाहरुख़ खान को चुनौती की बात करते हैं।  इस साल मार्च में यह साफ़ हो गया था कि शाहरुख़ खान की फिल्म 'रईस' अगले साल यानि २०१६ की ईद को रिलीज़ होगी।  रईस का ऐलान दो साल पहले किया गया था।  लेकिन, तारीखों की समस्या के कारण यह प्रोजेक्ट परवान नहीं चढ़ सका।  अब जबकि ऐसा लग रहा था कि  २०१६ की ईद शाहरुख़ खान ही मनाएंगे,  यशराज फिल्म्स द्वारा 'सुलतान' की रिलीज़ डेट ईद २०१६ का ऐलान कर टकराव पैदा कर दिया है।  एक प्रकार से, यह यशराज बैनर का यश चोपड़ा के प्रिय हीरो की फिल्म के साथ टकराव भी है।  बहरहाल,  यह देखना दिलचस्प होगा कि इकलौती फिल्म से दो खानों के लिए चुनौती बने टाइगर सलमान खान कितना खरे उतरते हैं ? लेकिन, जहां तक सलमान खान और शाहरुख़ खान की फिल्मों के टकराव का सवाल है, ऐसा एक टकराव २००६ में दिवाली/ईद वीकेंड में २० अक्टूबर को हुआ था, जब सलमान खान की मल्टी स्टारर फिल्म 'जान-ए -मन' और शाहरुख़ खान की दोहरी भूमिका वाली फिल्म 'डॉन : द  चेस बिगिंस अगेन' आमने सामने थी।  इस मुकाबले में सलमान खान को मात खानी पड़ी थी।  यहाँ ध्यान दिला दें कि  डॉन (२००६) की तरह रईस (२०१५) में भी शाहरुख़ खान गुजराती डॉन बने हैं।

Tuesday 23 June 2015

मोहित सूरी के लिए एकता कपूर की 'हाफ गर्ल फ्रेंड'

मोहित सूरी निर्देशित फिल्म 'हमारी अधूरी कहानी' की असफलता का कोई प्रभाव एकता कपूर की 'हाफ गर्लफ्रेंड' पर नहीं पड़ा है।  मोहित सूरी ने इस फिल्म पर काम करना शुरू कर दिया है।  चेतन भगत के इसी नाम के नॉवेल पर आधारित हाफ गर्लफ्रेंड का निर्माण एकता कपूर के बालाजी मोशन पिक्चर्स के अंतर्गत किया जा रहा है।   एकता कपूर, मोहित सूरी और चेतन भगत सफलता का कॉम्बिनेशन हैं।  एकता कपूर और मोहित सूरी की जोड़ी ने १०० करोड़ कमाने वाली फिल्म 'एक विलेन' का निर्माण क्या था।  चेतन भगत के नॉवेल पर '२ स्टेट्स' जैसी हिट फिल्म बनाई जा चुकी है।  अब जबकि यह तीनों एक ही फिल्म  से जुड़े हैं तो 'हाफ गर्लफ्रेंड' की पूरी सफलता का अनुमान तो लगाया ही जा सकता है। फिल्म की कहानी बड़ी दिलचस्प है।  फिल्म का नायक बिहारी है, जो इंग्लिश नहीं बल पाता।  उसकी गर्लफ्रेंड हिंदी नहीं बोल पाती सिर्फ इंग्लिश बोलती है।  युवा प्रेम कहानी पर 'हाफ गर्लफ्रेंड' की कास्ट फाइनल नहीं की गई है।  लेकिन, इन तीनों के साथ आ जाने से २०१६ की हिट फिल्म की उम्मीद तो की ही जा सकती है।

पोस्टर रिलीज़ कर दी गई आरती अग्रवाल को श्रद्धांजलि

इकलौती हिंदी फिल्म 'पागलपन' की नायिका आरती अग्रवाल का ६ जून को देहांत हो गया था। टाइम मीडिया के राहुल शाह और खान प्रोडक्शंस के नूर अब्दुल रहमान खान ने आरती अग्रवाल को श्रद्धाजंलि देने के लिए आरती की आखिरी फिल्म ऑपरेशन ग्रीन हंट का पहला पोस्टर रिलीज़ कर दी।  इस मौके पर पहले आरती को श्रद्धांजलि दी गई और उसके बाद उनकी फिल्म का पोस्टर जारी किया गया।  फन रिपब्लिक में हुए इस इवेंट में शामिल होने के लिए फिल्म के सभी कलाकार और अन्य मेहमान आये।  फिल्म के निर्देशक भारत परेपली ने आरती अग्रवाल को याद किया।  मुकुल देव ने आरती के फोटो पर फूल चढ़ाये।  इस मौके पर उपस्थित मेहमानों में सागरिका, मोनिका पटेल, सौरभ, राजेश जॉली, माधुरी पण्डे और विकास मोहन, आदि के नाम उल्लेखनीय रहे।  फिल्म को चार भाषाओँ में रिलीज़ किया जायेगा।