Thursday 2 July 2015

शाहरुख़ खान की फिल्म रईस की नायिका माहिरा की फिल्म 'बिन रोये'

पाकिस्तानी सीरियल 'हमसफ़र' की नायिका माहिरा खान बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ खान की फिल्म 'रईस' में उनकी नायिका बन कर आ रही हैं। 'रईस' अगले साल ईद में रिलीज़ होनी है।  लेकिन, इससे पहले इसी ईद में माहिरा खान की एक पाकिस्तानी फिल्म 'बिन रोये' रिलीज़ होने जा रही है।  'बिन रोये' दो बहनों के प्यार और विश्वासघात की कहानी है।  एक आदमी इन दोनों बहनों के बीच के समर्पण को परखने के लिए दोनों बहनो से अलग अलग मोहब्बत का नाटक करता है।  इस फिल्म में माहिरा के अलावा हुमायूँ सईद, अर्मीना राणा खान, अदील हुसैन, जावेद शेख, जहान्ज़ेब खान और ज़ेबा बख्तियार खास भूमिकाओं में हैं।  'बिन रोये' में माहिरा के अलावा दर्शक ज़ेबा बख्तियार को रणधीर कपूर की फिल्म 'हिना' मे ऋषि कपूर की नायिका के बतौर देख चुके हैं।  जावेद शेख कई हिंदी फिल्मों में चरित्र भूमिकाये करते नज़र आते हैं।  निर्माता मोमिना दुरैद की फिल्म 'बिन रोये' का निर्देशन शहज़ाद कश्मीरी के साथ खुद मोमिना ने किया है।  इस फिल्म का वर्ल्डवाइड वितरण हम फिल्म्स और बी ४ यू फिल्म्स कर रहे हैं।  फिल्म ईद वीकेंड में रिलीज़ हो रही है। 

बाजीराव मस्तानी के सेट पर भंसाली का इफ्तार

संजयलीला भंसाली की फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' की शूटिंग आजकल मुंबई में फिल्म सिटी में हो रही है।  इस फिल्म का शिड्यूल मैराथन है। तमाम कलाकार और तकनीशियन कई कई घंटा लगातार शूट कर रहे हैं।  इसी वजह से रणवीर सिंह के फिल्म सिटी के पास फ्लैट किराए पर लेकर रहने की खबरें भी आई थी।   भंसाली अच्छे फिल्मकार होने के अलावा अच्छे इंसान भी हैं।  उनकी फिल्म की यूनिट के कई सदस्य मुस्लमान भी हैं।  शूटिंग में उनकी व्यस्तता और रोज़ेदारी को देख कर संजय लीला भंसाली ने उनके लिए इफ्तार पार्टी का आयोजन किया।  यह कहना ज़्यादा ठीक होगा कि यह तमाम यूनिट के लिए इफ्तार कम ब्रेक पार्टी थी।  इस इफ्तार पार्टी का मेनू खुद भंसाली ने तय किया।  सोर्स बताते हैं कि इस इफ्तार पार्टी में बिरजू महाराज भी मौजूद थे।  क्योंकि, वह आजकल प्रियंका चोपड़ा पर सोलो डांस फिल्मा रहे हैं। बहरहाल,  बाजीराव मस्तानी की पूरी यूनिट ने इस बेहद ज़रूरी इफ्तार पार्टी -कम -ब्रेक का जम मज़ा लूटा।  और फिर उसके बाद सब फिर काम पर जुट गए बाजीराव मस्तानी के शिड्यूल को समय से पूरा करने में।

माधुरी दीक्षित चली दक्षिण की ओर

बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन फिल्म अभिनेत्री माधुरी दीक्षित का साउथ फिल्मों में डेब्यू होने जा रहा है . हालाँकि अभी माधुरी दीक्षित ने अनुबंध पत्र साइन नहीं किया है .सूत्रों के अनुसार माधुरी दीक्षित की पहली साउथ फिल्म एक कन्नड़ फिल्म होगी . डांस पर आधारित इस कन्नड़ फिल्म का नाम आई हेट डांसहै . माधुरी दीक्षित इस फिल्म की नायिका नहीं होंगी . लेकिन, खालिस डांस मूवी होने के कारण उनका रोल काफी अहम् होगा . फिल्म की नायिका राधिका कुमारास्वामी हैं . वह कर्णाटक के पूर्व मुख्य मंत्री एच डी देवगौड़ा की पत्नी हैं . वह २००२ से फ़िल्में कर रही हैं. उनकी इस साल २७ फरवरी को रिलीज़ फिल्म रूद्र तांडवको सफलता मिली है . वह इस समय नमागागीकी रिलीज़ की तयारी में जुटी हुई हैं . इस फिल्म के बाद वह आई हेट डांसपर काम शुरू करेंगी . चूँकि, ‘आई हेट डांसनृत्य आधारित फिल्म है, इसलिए राधिका की हरचंद कोशिश थी कि माधुरी दीक्षित फिल्म में काम करने को तैयार हो जाएँ . इस फिल्म की प्रोडूसर राधिका ही हैं . अगर, माधुरी दीक्षित अंतिम रूप से फिल्म में काम करने को तैयार हो गई तो आई हेट डांसकी शूटिंग १ नवम्बर से शुरू हो जायेगी . बताते चले कि १ नवम्बर राधिका कुमारस्वामी की जन्म तिथि है .

Wednesday 1 July 2015

पंद्रह सौ स्क्रीन्स में दम ख़म दिखाएगी दक्षिण की 'बाहुबली'

शेष भारत में अपनी फिल्मों 'दम मारो दम' और 'डिपार्टमेंट' से पहचाने जाने वाले राणा दग्गुबती की सह भूमिका वाली फिल्म 'बाहुबली' दक्षिण से निकल कर शेष भारत में अपना दम ख़म दिखाने के लिए तैयार है।  राणा दग्गुबती के साथ प्रभाष, तमन्ना और अनुष्का शेट्टी अभिनीत एस एस राजामौली निर्देशित ऐतिहासिक फंतासी फिल्म 'बाहुबली' जहाँ दक्षिण में तमिल और तेलुगु के दो हजार प्रिंट्स में रिलीज़ हो रही हैं।  वही शेष भारत में इस फिल्म को १५०० सौ स्क्रीन्स में रिलीज़ किया जा रहा है।  पूरी दुनिया में प्रभाष  की फिल्म के कुल चार हजार प्रिंट रिलीज़ किये जा रहे हैं।  'बाहुबली' दो हिस्सों में बनी ढाई सौ करोड़ लागत वाली फिल्म है।  लेकिन, इसके बावजूद इस फिल्म  को हिंदी बेल्ट में इतनी बड़ी रिलीज़ मिल जाना करण जौहर जैसे निर्माता के दम का ही बूता है।  करण जौहर ने फिल्म का म्यूजिक रिलीज़ मुंबई में  भी पूरे ताम झाम के साथ करवाया।  उन्होंने फिल्म का हिंदी पोस्टर भी रिलीज़ किया।  यही कारण है कि राणा दग्गुबती के अलावा किसी जाने पहचाने चहरे के न होने के बावजूद 'बाहुबली' का दम देखने के लिए हिंदी दर्शक तैयार हैं।



स्टार ट्रेक बियॉन्ड

पिछले दिनों हॉलीवुड से खबर थी कि तीसरी स्टार ट्रेक फिल्म की शूटिंग वैन्कूवर में शुरू हो गई है। अब सिमोन पेग ने यह रहस्य खोल दिया है कि स्टार ट्रेक सीरीज की तीसरी फिल्म का शीर्षक ‘स्टार ट्रेक बियॉन्ड’ होगा। इस फिल्म को फ़ास्ट एंड फ्युरिअस सीरीज की फिल्मों के निर्देशक जस्टिन लिन डायरेक्ट कर रहे हैं। अभी इस फिल्म का प्लाट साफ़ नहीं है। मगर पूरी संभावना है कि कप्तान किर्क और उनके साथी ब्रह्माण्ड के काफी अन्दर नई ज़िंदगी और नई संस्कृति के लिए नई दुनिया की खोज करते नज़र आयें। इस फिल्म में कैप्टेन किर्क की भूमिका क्रिस पाइन करेंगे। उनके साथियों स्पॉक, डॉक्टर मैककॉय, उहुरा, स्कॉटी, सुलू और चेकोव का किरदार क्रमशः ज़चरी कुइंतो, कार्ल अर्बन, जोए सल्दाना, सिमोन पेग, जॉन चो और अन्तोन येल्चिन करेंगे। स्टार ट्रेक बियॉन्ड की कहानी डौग जुंग के साथ सिमोन पेग ने ही लिखी है। यह भी पता चला है कि फिल्म के विलेन इदरिस अल्बा होंगे। सोफ़िया बौटेल्ला को भी महत्वपूर्ण भूमिका में लिया गया है। फिलहाल, इन सभी खबरों की पैरामाउंट पिक्चरस से पुष्टि होनी है। स्टार ट्रेक बियॉन्ड की यूके रिलीज़ के लिए अगले साल ८ जुलाई की तारीख निर्धारित की गई है।  


वॉल्यूम २ में गार्डियनस ऑफ़ गैलेक्सी

अंट-मैन के प्रीमियर को जाने से पहले लेखक निर्देशक जेम्स गन ने ट्वीट कर गार्डियनस ऑफ़ द गैलेक्सी के सीक्वल का ऐलान कर दिया। मार्वेल की इस फिल्म का टाइटल ‘गार्डियनस ऑफ़ द गैलेक्सी वॉल्यूम २’ होगा। हालाँकि, इस शीर्षक को केविन फ़ीज ने अंट-मैन की प्रेस कांफेरेस में अपनी जुबां से पहले ही फिसला दिया था। हालाँकि, खबरों के अनुसार फ़ीज की जुबान का फिसलना फिल्म के प्रचार की दृष्टि से किया गया था।  फिल्म का कथानक अभी बहुत साफ़ नहीं किया गया है।  लेकिन, जेम्स गन ने इशारों में यह ज़रूर साफ़ कर दिया है कि यह फिल्म ज्यादा इमोशनल होगी। यह पीटर क्विल के अपने पिता से इमोशनल टकराव का मामला होगा। फिल्म में क्रिस प्राट पीटर क्विल की मुख्य में नज़र आयेंगे। ‘गार्डियनस ऑफ़ द गैलेक्सी वॉल्यूम २’ की रिलीज़ की तारीख २०१७ में २८ अप्रैल रखी गई है। 

एना गन का फाइनेंसियल तमाशा 'इक्विटी'

अमेरिकन क्राइम ड्रामा सीरीज 'ब्रेकिंग बैड' के वॉटर परिवार की ग्रहणी स्काईलर वॉटर के करैक्टर से मशहूर अभिनेत्री एना गन ने कोई डेढ़ दर्जन फ़िल्में की हैं।  अब वह कोई तीन साल बाद मीरा मेनन की इंडिपेंडेंट फिल्म 'इक्विटी' से वापसी कर रही हैं।  ब्रेकिंग बैड में एना का बीमार पति बच्चों का भविष्य सुरक्षित करने के ख्याल से गलत तरह से पैसे कमाने की कोशिश करता है।  इस काम में उसकी सहयोगी बनती हैं, उसकी पत्नी स्काईलर।  अब यह तो देखने की बात होगी कि वाल स्ट्रीट पर एक महिला निर्देशक के नज़रिये वाली फिल्म 'इक्विटी' में अपने इन्वेस्टर बैंकर के अपने रोल को कितना स्वाभाविक बना पाती हैं।  वैसे इस किरदार में एना के लिए अभिनय के पूरे अवसर हैं।  एना का इन्वेस्टर बैंकर किरदार एक भारी आर्थिक घोटाले में फंस जाता है।  जब वह इन्वेस्टर बैंकर मामले की तह तक जाने की कोशिश करता है, उसे पता चलता है कि वाल स्ट्रीट का संसार तो भयंकर घोटालों का जाला है।  इस फिल्म के प्रोडक्शन से अभिनेत्री साराह मेगन और अलीशिया रेनर द्वारा स्थापित ब्रॉड स्ट्रीट पिक्चर्स जुडी हुई है।  इस कंपनी का उद्देश्य हॉलीवुड की अभिनेत्रियों के लिए अच्छे और रुचिकर भूमिकाओं वाली फ़िल्में बनाना।  एना गन इस समय यूएस टीवी के क्राइम ड्रामा सीरीज क्रिमिनल माइंडस के स्पिन-ऑफ में लिली लैबर्ट का किरदार कर रही हैं।