Saturday 11 July 2015

मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स के सुपर हीरो

मार्वेल कॉमिक्स के पॉपुलर सुपर हीरो की सीरीज में ‘अंट-मैन’ सबसे नया है, जिसे मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स परदे पर ला रहा है। इस सुपर हीरो को परदे पर पॉल रड कर रहे हैं। इस फिल्म के एक किरदार स्कॉट लैंग को इतनी ताकत मिल जाती हैं कि वह खुद को अपनी सुपर पॉवर के साथ चींटी में बदल सकता है। मार्वेल ने इस किरदार को आयरन मैन की तरह कॉमेडी लहजे में रखा है। मार्वेल कॉमिक्स ने जब मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स के जरिये जब अपने सुपर हीरो कॉमिक्स किरदारों को परदे पर लाने की योजना बनाई थी तो इसे तीन फेज में बांटा गया था। पहले फेज में पांच फ्रैंचाइज़ी फ़िल्में बनाने की योजना थी।  इसके अंतर्गत चार भिन्न सुपर हीरो पर फ़िल्में और एक क्रॉसओवर फिल्म बनाई गई। २०१२ में रिलीज़ पहली क्रॉसओवर फिल्म 'द एवेंजरस' थी।  दूसरे फेज में दो फीचर फिल्मों के अलावा तीन सीक्वल फ़िल्में बनाई गई।  क्रॉसओवर फिल्म में 'एवेंजरस: एज ऑफ़ अल्ट्रान' थी ।  यह फिल्म २०१५ में रिलीज़ हुई।  तीसरे फेज में पहले और दूसरे फेज की सुपर हीरो फिल्मों की तीन सीक्वल फ़िल्में और पांच नई फ़िल्में बनाई जानी हैं। क्रॉसओवर फिल्मों में एवेंजरस को दो हिस्सों इनफिनिटी वॉर १ और २ में बनाया जायेगा। 
अलग सुपर हीरो अलग एक्टर  
मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स की सभी सुपर हीरो फ़िल्में मार्वेल कॉमिक्स के किरदारों पर थी।  इसके बावजूद इन सुपर हीरो किरदारों को किसी एक एक्टर ने नहीं किया।  हर सुपर हीरो के लिए अलग एक्टर को अनुबंधित किया गया।  इन सुपर हीरो किरदारों को करके हॉलीवुड के बड़े बड़े एक्टर सुपर हीरो बन गए।  रोबर्ट डाउनी जूनियर को दुनिया के दर्शक आयरन मैन सीरीज की तीन फिल्मों [आयरन मैन १ (२००८), आयरन मैन २ 
(२०१०) और आयरन मैन ३ (२०१३) ] के टोनी स्टार्क उर्फ़ आयरन मैन के रूप में पहचाना जाता है।  क्रिस 
हैम्सवर्थ ने २०११ में पहली बार थॉर का किरदार फिल्म थॉर में किया था।  उनकी दूसरी फिल्म थॉर: द डार्क वर्ल्ड आने तक क्रिस हैम्सवर्थ सुपर हीरो थॉर के रूप में मशहूर हो गए थे। वह २०१७ में रिलीज़ होने वाली फिल्म थॉर: रेग्नरॉक में भी थॉर के किरदार में नज़र आयेंगे।  २०११ में मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स की फिल्म कैप्टेन अमेरिका: द फर्स्ट एवेंजर रिलीज़ हुई थी।  यह फिल्म सुपर हिट रही।  इसके बाद इस सुपर हीरो फिल्म की सीक्वल फिल्म 'कैप्टेन अमेरिका: द विंटर सोल्जर' रिलीज़ हुई।  इस फिल्म का सैनिक किरदार स्टीव रॉजर एक डरपोक सैनिक माना जाता है। उसकी मौत युद्ध के मोर्चे पर हो जाती है और उसकी लाश बर्फ में गहरे दफन हो जाती है।  कई साल बाद स्टीव रॉजर अपनी बर्फ की कब्र से उठ खड़ा होता है।  उसमें अब सुपर पावर आ गई है।  वह अमेरिका के दुश्मनों से निबटने के कारण कैप्टेन अमेरिका कहलाता है।  इस किरदार को परदे पर क्रिस इवांस ने किया था।  क्रिस इवांस  २०१६ में रिलीज़ होने जा रही फिल्म कैप्टेन अमेरिका: सिविल वॉर में भी सुपर हीरो का किरदार करेंगे।  यहाँ दिलचस्प तथ्य यह है कि मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स ने जो क्रॉसओवर फिल्म द एवेंजरस (२०१२) बनाई, उसमे यह तीनों सुपर हीरो आयरन-मैन, थॉर और कैप्टेन अमेरिका अन्य सुपर हीरोज के साथ शामिल थे।  इन तीनो की एक साथ फिल्म एज ऑफ़ अल्ट्रान इसी साल रिलीज़ हुई है।  
आयरन-मैन, थॉर और कैप्टेन अमेरिका के अलावा कुछ अन्य सुपर हीरो किरदारों पर भी मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स ने कुछ अन्य सुपर हीरो किरदारों पर फ़िल्में बनाई हैं।  इन सुपर हीरो किरदारों को करने वाले अभिनेताओं को भी उनके किरदारों के कारण बढ़िया सफलता मिली।  इनमे से कुछ किरदार और उनके एक्टर निम्न हैं _ 
द हल्क- 
खुद के शरीर को सुपर पावर रखने वाले दैत्याकार हल्क में बदल लेने वाले सुपर हीरो की भूमिका एडवर्ड नॉर्टन ने की थी।  द हल्क सीरीज की पहली फिल्म द इनक्रेडिबल हल्क २००८ में रिलीज़ हुई थी।  ब्रुक बनर को अपना शरीर बदल कर द हल्क बन जाने की  सुपर पावर मिली हुई है।  यहाँ बताते चलें कि मार्वेल की क्रॉसओवर फिल्म अवेंजर्स की दोनों फिल्मों में द हल्क एडवर्ड नॉर्टन नहीं, बल्कि मार्क रुफलो बने थे।  
स्टार लार्ड- 
गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी (२०१४) का सुपर पावर वाला किरदार पीटर क्विल का है।  इस किरदार को स्टार-लार्ड बन कर यूनिवर्स की रक्षा करने की शक्ति मिली हुई है। फिल्म में यह किरदार अभिनेता क्रिस प्राट ने की थी। यह फिल्म सुपर हिट हुई थी।  इस फिल्म का सीक्वल गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी २ बनाया जा रहा है। २०१७ में  रिलीज़ होने वाली इस फिल्म में क्रिस प्राट ही स्टार-लार्ड का किरदार करेंगे।  
अंट-मैन -  
१७ जुलाई को रिलीज़ होने वाली नवीनतम सुपर हीरो फिल्म अंट-मैन में दो चींटी आदमी है।  स्कॉट लैंग उर्फ़ अंट-मैन का  पॉल रड कर रहे हैं तो दूसरे अंट-मैन  हेंक पीम का किरदार माइकल डगलस कर रहे हैं। पॉल रड ने फिल्म कैप्टेन अमेरिका : सिविल वॉर में भी अंट-मैन का रोल कर रहे हैं।  
डॉक्टर स्ट्रेंज- 
२०१६ में रिलीज़ होने जा रही सुपर हीरो फिल्म का नायक स्टीफेन स्ट्रेंज सुपर हीरो डॉक्टर स्ट्रेंज का रूप धर सकता है।  इस किरदार को अभिनेता बेनेडिक्ट कम्बरबैच कर रहे हैं।  
ब्लैक पैंथर - 
यह भी एक सुपर हीरो किरदार है। यह पहला सुपर हीरो हैं जो अश्वेत है।  फिल्म का नायक टी'चल्ला काले लिबास में अपने राज्य की रक्षा करने के लिए निकालता है।  इस क्रीडार को चैडविक बोसेमन कर रहे हैं।  ब्लैक पैंथर २०१८ में रिलीज़ होनी है।  बोसेमन कैप्टेन अमेरिका : सिविल वॉर में भी ब्लैक पैंथर का किरदार कर रहे होंगे।  
स्पाइडर-मैन- 
स्पाइडर-मैन सीरीज की फिल्मों का रिबूट २८ जुलाई २०१७ को रिलीज़ होगा।  इस फिल्म में पीटर पार्कर के स्पाइडर-मैन बनने और इसके दौरान की कहानी है।  फिल्म में युवा पीटर पार्कर का किरदार अभिनेता टॉम हॉलैंड करेंगे।  

अल्पना कांडपाल 

'दृश्यम' का नया पोस्टर

Embedded image permalink

Friday 10 July 2015

अजय देवगन, श्रिया शरण और तब्बू की फिल्म दृश्यम का म्यूजिक लांच हुआ (फोटोज)

नहीं रहे डॉक्टर ज़ीवागो 'ओमर शरीफ'

मिस्र की रेत से हॉलीवुड के आकाश पर छा जाने वाली मिस्री अभिनेता ओमर शरीफ का निधन हो गया। वह ८३ साल के थे।  मेल्कीट ग्रीक कैथोलिक पिता की १० अप्रैल १९३२ को पैदा संतान माइकल दमित्री चल्होब ने इस्लाम धर्म ग्रहण का अपना नाम ओमर शरीफ रख लिया था।  उन्होंने शिरा फिल-वाड़ी, द लेबनानी मिशन, डार्क वाटर, आदि जैसी कोई दो दर्जन मिस्री फिल्मों में अभिनय किया। उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमकाया डेविड लीन की वॉर फिल्म 'लॉरेंस ऑफ़ अरबिया' ने।  इस फिल्म में मुख्य भूमिका पीटर ओ टूल की थी।  ओमर शरीफ ने फिल्म में लॉरेंस की युद्ध में मदद करने वाले अरब योद्धा शरीफ अली का किरदार किया था।  इस फिल्म के लिए उन्हें ऑस्कर पुरस्कारों की बेस्ट सपोर्टिंग रोल की श्रेणी में नॉमिनेशन मिला।  उन्हें इस फिल्म के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर और बेस्ट एक्टर ऑफ़ द ईयर का गोल्डन ग्लोब अवार्ड मिला।  साठ के दशक में ओमर शरीफ का इंग्लिश फिल्मो में डंका बजा।  हालाँकि, उनका हॉलीवुड करियर बहुत छोटा रहा।  लेकिन, इस बीच उन्होंने द फॉल ऑफ़ द रोमन एम्पायर, बेहोल्ड अ पेल हॉर्स, द येलो रोल्स-रॉयस, चंगेज़ खान, डॉक्टर जीवगो, द नाईट ऑफ़ द जनरल्स, फनी गर्ल और चे उनकी उल्लेखनीय फ़िल्में थी।  डॉक्टर जीवगो के लिए उन्हें गोल्डन ग्लोब अवार्ड मिला।  ओमर शरीफ ने बतौर फिल्म अभिनेता २००३ में एक बार फिर वापसी की।  उन्होंने फ्रेंच फिल्म मोंसिेउर इब्राहिम में एक मुस्लिम दुकानदार का किरदार किया था।  इस रोल के लिए उन्हें वेनिस फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला। इस फिल्म के बाद उन्होंने हिडैल्गो, वॉर, इंक और रॉक द कस्बाह जैसी कुछ दूसरी फिल्मों में भी अभिनय किया। उन्हें फिल्म मोंसिेउर इब्राहिम के लिए फ्रांस का ऑस्कर पुरस्कार माना जाने वाला बेस्ट एक्टर का सीज़र अवार्ड मिला। यहाँ उल्लेखनीय है कि भारतीय फिल्मों के एक्शन डायरेक्टर शाम कौशल ने ओमर शरीफ को फिल्म वन नाइट विथ द किंग में डायरेक्ट किया था।



परदे पर 'बाहुबली' की ताक़त नज़र आती है

मानना पड़ेगा कि साउथ में टैलेंट भरा पडा है. क्या शानदार फिल्म है बाहुबली. एस एस राजामौली जैसा डायरेक्टर इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के लिए नगीना है . एक ऐतिहासिक फिल्म को इस शानदार तरीके से परदे पर उतारा है कि दक्षिण का प्राचीन राज्य महिष्मति आँखों के सामने तैर जाता है . राजामौली ने अपने करैक्टरस के लिए एक्टर्स का बढ़िया चुनाव किया है. हर एक्टर अपने किरदार में फिट है और स्वाभाविक है . बाहुबली उर्फ़ शिवुडू के किरदार में प्रभास का हिंदी दर्शकों से यह पहला परिचय है. वह प्रभावित करते हैं. भल्लाल देवा की भूमिका में राना दगुबाती खूब जमे हैं .वैसे हिंदी दर्शक उनसे परिचित हैं . अवंतिका की भूमिका करने वाली अभिनेत्री तमन्ना भाटिया हिंदी फिल्मों की ही दें हैं. वह एक्शन और रोमांस में फबती हैं. अनुष्का शेट्टी राजमाता देवसेना बनी हैं. बालों में सफेदी पोते हैं. लेकिन, बाहुबली के दूसरे हिस्से में वह सेक्सी अंदाज़ मे नज़र आयेंगी . भल्ल्लाल देवा के पिता बिज्जल देवा बने नासर को दर्शक राऊडी राठोर के विलेन के बतौर खूब पहचानते हैं. कटप्पा के किरदार में सत्यराज प्रभावित करते हैं. असलम खान के रूप में सुदीप के लिए करने को कुछ भी नहीं था. उन्हें भी हिंदी दर्शक रक्त चरित्र के दोनों पार्ट्स में तथा मक्खी में देख चुके हैं. फिल्म में एम्एम् क्रीम का संगीत फिल्म को गति नहीं दे पाता. वी विजयेन्द्र प्रसाद और एस एस राजामौली पहले हिस्से में कहानी बिल्ड करते रहे, इसलिए कहीं कहीं गति धीमी है. लेकिन, मध्यांतर के बाद युद्ध के दृश्यों से फिल्म में ज़बरदस्त तेज़ी आती है . फिल्म के सेट शानदार और भव्य हैं . वीऍफ़एक्स अदेल अदिली और उनकी टीम का काम तारीफ के काबिल है. इसमे फिल्म के सिनेमेटोग्राफर सेंथिल कुमार, प्रोडक्शन डिज़ाइनर साबू सायरिल. आर्ट डायरेक्टर मनु जगाध का इसमे ख़ास योगदान था. इस फिल्म को इसकी भव्यता, शानदार अभिनय, एक्शन और विशेष प्रभाव वाले दृश्यों के कारण ज़रूर देखा जाना चाहिए . वैसे इस फिल्म का दूसरा हिस्सा ज़बरदस्त बनेगा.

Thursday 9 July 2015

शाहरुख़ खान की फिल्म 'फैन' का ट्रेलर रिलीज़

यशराज फिल्म ने आज शाहरुख़ खान की फिल्म 'फैन' का  टीज़र रिलीज़ करते हुए फिल्म की रिलीज़ की तारीख भी तय कर दी।  मनीष शर्मा की इस फिल्म में शाहरुख़ खान दोहरी भूमिका में है।  वह एक सुपर स्टार बने हैं।  उनकी मुलाकात अपने एक हमशक्ल फैन से होती है।  उस हमशक्ल को देख कर सुपर स्टार को एक आईडिया आता है।  दोनों अपनी जगह बदल लेते हैं।  अब होता क्या है यह देखना दिलचस्प होगा।  यह फिल्म अगले साल १५ अप्रैल को रिलीज़ होगी।

निर्माता सनी देओल की पंजाबी फिल्म 'रमता जोगी'

निर्माता सनी देओल की विजयेता फिल्म्स के बैनर तले पंजाबी फिल्म 'रमता जोगी' का ट्रेलर. इस फिल्म से सनी देओल और गुड्डू धनोवा का एक बार फिर साथ हो रहा है . इस एक्शन रोमांस फिल्म में दीप सिद्धू और रोनिका सिंह का लीड रोमांटिक जोड़ा है . फिल्म में राहुल देव, ग्रीश सहदेव, ज़फर ढिल्लों, अनिल ग्रोवर, आदि भी खास भूमिका में हैं . निर्माता विजय सिंह धनोआ के इम्पॉसिबल फिल्मस के साथ सनी देओल की यह फिल्म १४ अगस्त को रिलीज़ हो रही है .