Tuesday 7 March 2017

एमा वाटसन ने आलोचकों को लगाईं लताड़ !

कोई हफ्ता भर पहले ब्यूटी एंड द बीस्ट की बेले, २७ साल की हॉलीवुड एक्ट्रेस एमा वाटसन का वैनिटी फेयर मैगज़ीन में एक टॉपलेस फोटो  प्रकाशित हुआ था। इसमें वह बिना ब्रा के एक सफ़ेद जालीदार टॉप में नज़र आ रही है।  इस फोटो में एमा के स्तनों का कुछ हिस्सा भी नज़र आ रहा है।  इस फोटो को लेकर एमा की आलोचना हुई थी कि उन्होंने इस प्रकार से अपने नारीवादी विचारों के उलट काम किया है।  बताते चले कि एमा वाटसन 'ही फॉर शी' आंदोलन के लिए काम कर रही हैं, जो नारीत्व की अवधारणा को  मज़बूत करने के लिए काम कर रहा है।  इन आरोपो से तिलमिला कर एमा वाटसन ने अपने विरोधियों को तीखा जवाब दिया।  उन्होंने बीबीसी को एक साक्षात्कार में कहा, "इससे पता चलता है कि नारीत्व के प्रति कैसी भ्रामक अवधारणाएं हैं।  नारीवाद का मतलब ही यही है कि औरत को उसकी पसंद का चुनाव करने देना।  नारीवाद का मतलब यह नहीं कि एक औरत दूसरी औरत को छड़ी से पीटे।  यह नारी स्वतंत्रता, मुक्ति और बराबरी का हामी है। यह बड़ा भ्रामक विचार है।  मेरे स्तनों के उभार से इसका क्या सरोकार!"

क्या इवलिन शर्मा की माँ है बॉलीवुड एक्ट्रेस माधवी है ?

पिछले दिनों यह अफवाह जोर पकड़ रही थी कि फ्रॉम सिडनी विथ लव से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली जर्मन अभिनेत्री इवलिन शर्मा की माँ साउथ की अभिनेत्री माधवी है।  यह अफवाह इस लिए भी ज़ोर पकड़ी कि अगर  इन्टरनेट पर इवलिन शर्मा का नाम टाइप किया जाए तो उनके बारे में यह पता चलता है कि इवलिन शर्मा की माँ माधवी है।  जबकि वास्तव में ऐसा नहीं।  माधवी ने १९८१ में हिंदी फिल्म एक दूजे के लिए से बॉलीवुड फिल्म डेब्यू किया था।  अँधा कानून और अग्निपथ में उन्होंने अमिताभ बच्चन की पत्नी का किरदार किया था।  वह
आखिरी बार हिंदी फिल्म खुदाई में राजेश खन्ना के साथ नज़र आई।  इसके बाद वह हिंदी फिल्मों से ओझल हो गई। इससे कहीं पता नहीं चलता कि माधवी सचमुच इवलिन शर्मा की माँ है।  तब सोशल साइट्स यह कैसा राज उगल रही हैं ? आइये, जाते हैं माधवी की पारिवारिक पृष्ठभूमि पर। फिल्मों से विदा हो कर, १९९५ में माधवी अपने आध्यात्मिक गुरु स्वामी राम के आश्रम  चली गई।  राम शर्मा ने ही माधवी की शादी अपने  एक चेले और दवा व्यवसाई राल्फ शर्मा से करवा दी।  राल्फ इंडियन-जर्मन मिश्रित रक्त वाले हैं।  उनसे शादी के बाद माधवी के तीन लड़कियां हुई।  उनमे से एक लड़की का नाम इवलिन शर्मा है।  शायद इसीलिए कि अभिनेत्री इवलिन शर्मा और माधवी की बेटी इवलिन शर्मा का जर्मन कनेक्शन है,  इन्टरनेट की खोज माधवी को एवलीन शर्मा की माँ पर आकर रुकती है।
 

Sunday 5 March 2017

हर देश में बदलता रहा जूटोपिया का न्यूज़ एंकर

हॉलीवुड की ऑस्कर विजेता एनीमेशन फिल्म जूटोपिया का न्यूज़ रिपोर्टर, जिस क्षेत्र में यह फिल्म दिखाई गई, उसे देश के अनुरूप इस किरदार का जानवर बदल गया। मसलन, अमेरिका (कनाडा और फ्रांस भी) में यह मूस यानि एक प्रकार का हिरन था तो ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैण्ड में यह कोअला था। यह ब्राज़ील में जैगुआर बन गया था तो जापान में तनुकी और चीन में पांडा। इसने यूके में कोर्गी रिपोर्टर था। करैक्टर मूस को कैनेडियन सीबीसी चीफ पीटर मंस्ब्रीज ने आवाज़ दी थी। ऑस्ट्रेलियाई सिंगर डेविड कैम्पबेल ने कोअला को आवाज़ दी। जैगुआर की आवाज़ पत्रकार रिकार्डो बोएचट ने निकाली थी।



अप्रेंटिस के कारण ट्रम्प और अर्नाल्ड आमने-सामने

अमेरिकी प्रेजिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प और कैलिफ़ोर्निया के पूर्व गवर्नर और फिल्म एक्टर अर्नाल्ड श्वार्ज़नेगर के बीच वाक युद्ध एक बार फिर शुरू हो गया है।  इस बार एनबीसी का शो द अपरेंटिस कारण बना है।  इस शो का पहला सीजन बना है।  इस शो के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर डोनाल्ड ट्रम्प थे।  पहले  सीजन के ख़त्म होने पर अर्नाल्ड ने कहा था कि वह दूसरे सीज़न के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।  इस पर ट्रम्प ने काउंटर किया कि शो को अर्नाल्ड ने नहीं छोड़ा, बल्कि उन्हें हटाया गया है।  शो की रेटिंग इतनी खराब थी कि उन्हें निकाल दिया गया।  अर्नाल्ड को मैंने नहीं, शो की बैड रेटिंग ने निकलवाया।

Saturday 4 March 2017

द डिनर पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म है

डच उपन्यासकार हरमन कोक्स के उपन्यास  द डिनर पर आधारित ओरेन मवर्मन की फिल्म द डिनर एक  ड्रामा थ्रिलर फिल्म है।  पॉल लोहमन इतिहास का रिटायर टीचर है।  उसका बड़ा भाई सर्ज डच प्रधान मंत्री पद का दावेदार है।  लोहमन और सर्ज अपनी अपनी बीवियों के साथ एम्स्टर्डम के एक बड़े रेस्टोरेंट में एक पारिवारिक समस्या पर विचार करने के लिए डिनर टेबल पर मिलते है।  दरअसल, उनके किशोर बेटों ने एक खुनी अपराध कर दिया है, जिसकी सीसी टीवी फुटेज राष्ट्रीय टेलीविज़न पर भी दिखाई जा चुकी है।  इस अपराध पर पूरा देश स्तब्ध है।  हालाँकि, फुटेज में दोनों पहचाने नहीं जा रहे।  लेकिन, चुनाव लड़ रहे इस परिवार को तय करना है कि इस अपराध को छुपाया जाए या जनता के सामने लाया जाये।  इस फिल्म में स्टीव कूगन ने पॉल लोहमन का किरदार किया है।  उनके राजनीतिज्ञ बड़े भाई का किरदार रिचार्ड गेर कर रहे हैं।  पत्नियों क्लेयर और कटलीन का किरदार लौरा लिइने और रेबेका हॉल कर रही हैं। फिल्म का  बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर हो चुका है।  द डिनर पूरी दुनिया में ५ मई को रिलीज़ होगी।  

कार्स ३ड़ी ट्रेलर हुआ रिलीज़

वाल्ट डिज्नी पिक्चर्स और पिक्सर एनीमेशन स्टूडियोज की फिल्म कार्स ३ का ३ड़ी ट्रेलर रिलीज़ हो चूका है।  यह ट्रेलर इस एनीमेशन टॉय फिल्म के प्रति दर्शकों की उत्सुकता बढ़ाने वाला है।  इस फिल्म का नायक लीजेंड लाइटनिंग मैक्वीन है, जो नए ज़माने की तेज़ रफ़्तार कारों के सामने स्पोर्ट्स रेस से बाहर कर दिया गया है।  लाइटनिंग का सबसे पसंदीदा खेल फ़ास्ट रेस ही है।  खेल में शामिल होने की चाहत में लाइटनिंग एक युवा रेस तकनीशियन क्रूज़ रामिरेज के  साथ रेस जीतने की योजना बनाता है। पिस्टन कप रेसिंग ऐसा बड़ा इवेंट है।   कार्स सीरीज की पहली फिल्म कार्स २००६ में रिलीज़ हुई थी।  रंग-बिरंगी रेस कारों का रोमांच रंग लाया था।  १२० डॉलर के बजट में बनी डायरेक्टर जॉन लसेटर की इस फिल्म ने ४६२ मिलियन डॉलर से अधिक का ग्रॉस किया। इस फिल्म का  सीक्वल कार्स २ पांच साल बाद रिलीज़ हुआ।   फिल्म के निर्माण में २०० मिलियन डॉलर खर्च हुए थे।  फिल्म ने ५६२ मिलियन का ग्रॉस किया।  इन दोनों फिल्मों के डायरेक्टर जॉन लसेटर ही थे।  कार्स ३ के निर्देशक ब्रायन फी हैं ।  इस फिल्म के एनीमेशन कैरेक्टरों में लीजेंड लाइटनिंग मैक्वीन को ओवेन विल्सन, ट्रेनी तकनीशियन क्रूज़ रामिरेज को क्रिस्टेला अलोंजो, जैक्सन स्टॉर्म को आर्मी हैमर और मेटर को लैरी केबल ने आवाज़ दी है।  यह फिल्म १६ जून को रिलीज़ होगी।

Thursday 2 March 2017

यारों का टशन में पति-पत्नी का रोमांस

सीरियल रुक जाना नहीं, बंधन और सुर्यपुत्र कर्ण जैसे शो में काम कर चुके एक्टर अनिरुद्ध दवे अब सब टीवी के सीरियल यारो का टशन में नजर आएंगे।  इस सीरियल का निर्माण क्रिएटिव ऑय लिमिटेड के धीरज कुमार ने किया है । सबसे दिलचस्प बात यह है कि इस सीरियल में उनकी रियल लाइफ पत्नी शुभी को भी साइन किया गया है।  वह इसे सीरियल में अपने रियल लाइफ हस्बैंड के साथ रोमांस करते दिखाई जाएँगी।  इस बाबत अनिरुद्ध कहते हैं, "मुझे इस बारे में कोई आइडिया नहीं था कि उसने ऑडिशन दिया है और फाइनल हुई है।"