Wednesday 24 May 2017

क्या विश्व युद्ध में फंसेगा वाकांडा !

हॉलीवुड फिल्मों के राइटर-डायरेक्टर रयान कुग्लर मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स के लिए पहली बार किसी फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं | उन्हें मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की सुपर हीरो फिल्म ब्लैक पैंथर का निर्देशन सौंपा गया हैं | रयान ने २०१५ में रॉकी फिल्म सीरीज की स्पिन-ऑफ सीक्वल फिल्म क्रीड का निर्देशन किया था | अब वह मार्वल कॉमिक्स के सुपर हीरो ब्लैक पैंथर को सोलो हीरो बना कर पेश करने जा रहे हैं | इस फिल्म का ख़ास विवरण अभी नहीं मिल पा रहा है | लेकिन, जैसे जैसे ब्लैक पैंथर की रिलीज़ की तारिख १६ फरवरी २०१८ नज़दीक आती जा रही है, ब्लैक पैंथर की कहानी से पर्दा उठता जा रहा है | एक मैगज़ीन में फिल्म की जो कहानी छपी है, उससे यह संकेत मिलता है कि ब्लैक पैंथर की कहानी कैप्टेन अमेरिका: सिविल वार के बाद की है, जब किंग टीछल्ला वाकांडा वापस आकर एकांत में समय बिताने लगता है | वह वाकांडा जैसे तकनीकी रूप से उत्कृष्ट राज्य का शासक है | ज़ल्द ही उसे मालूम हो जाता है कि वाकांडा के दुश्मन वाकांडा को विश्व युद्ध की आग में  झोंकने का प्रयास कर रहे हैं | टीछल्ला सीआईए एजेंट एवेरेट के० रॉस और वकंदन स्पेशल फाॅर्स के सदस्य डोरा मिलाजे के साथ मिल कर दुश्मनों को ख़त्म करता है | फिल्म में किंग का किरदार चाडविक बोस कर रहे हैं | वाकांडा के दो दुश्मन एरिक किलमोंजर और उलीसेस हैं | दर्शकों ने उलीसेस को द एवेंजरस : एज ऑफ़ उल्ट्रोन में देखा था | इस किरदार को एंडी सेर्किस कर रहे थे | सीआईए एजेंट एवेरेट के० रॉस का किरदार मार्टिन फ्रीमैन करेंगे | सुपर हीरो की दुनिया में ब्लैक पैंथर क्रांतिकारी घटना होगी | क्योंकि, यह पहला मौका होगा, जब किसी अश्वेत सुपर हीरो किरदार पर सोलो फिल्म बनाई गई है | फिल्म के ज़्यादातर एक्टर अफ्रीकन-अमेरिकन हैं | फिल्म से जुड़े कलाकारों में  माइकल बी जॉर्डन, एंजेला बेसेट, फारेस्ट व्हिटकर , लुपिता न्योंग’ओ और दानाई गुरीरा के नाम उल्लेखनीय हैं | सबसे दिलचस्प तथ्य यह कि मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की फिल्मों में पहली बार कोई समलैंगिक किरदार शामिल किया गया है |

टाइगर श्रॉफ बने बॉलीवुड के रेम्बो

भारत से ७ हजार किलोमीटर दूर कांस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इस बात का ऐलान कर दिया गया है कि बॉलीवुड, हॉलीवुड की हिट रेम्बो सीरीज पर अधिकारिक फिल्म का निर्माण करेगा । फ्रांस का कांस अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल इस बात का गवाह बना कि बॉलीवुड के युवा सितारे टाइगर श्रॉफ हॉलीवुड के सिल्वेस्टर स्टैलोन को बॉलीवुड का जवाब होंगे । हॉलीवुड की मशहूर रेम्बो सीरीज की पहली फिल्म रेम्बो के ऑफिसियल बॉलीवुड रीमेक में टाइगर श्रॉफ रेम्बो का किरदार करेंगे। फिल्म का जो पहला पोस्टर जारी किया गया है, उससे साफ़ लगता है कि बॉलीवुड की रेम्बो फिल्म का टाइटल भी रेम्बो ही होगा । इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद करेंगे।  सिद्धार्थ आनंद ने २०१४ में रिलीज़ हृथिक रोशन और कैटरीना कैफ की  एक्शन फिल्म बैंग बैंग का निर्देशन किया था।  बताते चलें कि सिद्धार्थ आनंद की फिल्म बैंग बैंग टॉम क्रूज और कैमेरॉन डियाज़ अभिनीत फिल्म नाइट एंड डे का ऑफिसियल रीमेक थी ।
हॉलीवुड को मालामाल किया रेम्बो ने 
हॉलीवुड फिल्मों के हिन्दुस्तानी दर्शक जानते हैं कि सिल्वेस्टर स्टैलॉन को हॉलीवुड का एक्शन स्टार बनाने वाली फिल्म रेम्बो १९८२ में रिलीज़ हुई थी।  इस फिल्म ने सिल्वेस्टर स्टैलॉन को एक्शन स्टार तो बनाया ही, इसके निर्माताओं को भी मालामाल कर दिया।  फिल्म के निर्माण में केवल १५ मिलियन डॉलर खर्च हुए थे। लेकिन,  धुंआधार एक्शन और खून खराबे वाली फिल्म रेम्बो ने बॉक्स ऑफिस पर १२५ मिलियन डॉलर बटोर लिए ।  इतनी बड़ी सफलता के बाद, स्वाभाविक था कि रेम्बो के सीक्वल बनाये जाते।  इस फिल्म के तीन सीक्वल और बनाये गए।  सिल्वेस्टर स्टेलॉन इन सभी फिल्मों में थे।  उन्होंने इन रेम्बो फिल्मों को लिखा भी। चौथी रेम्बो फिल्म का निर्देशन भी किया। रेम्बो एक अमेरिकन सिपाही की शक्ति और जांबाज़ी का प्रतीक था । वह हैंड टू हैंड कॉम्बैट भी कर सकता था और गुरिल्ला युद्ध में भी दक्ष था। सिल्वेस्टर स्टैलॉन के मज़बूत और संतुलित शरीर ने रेम्बो को सजीव कर दिया।  
भारतीय रेम्बो नहीं बन सका !
ज़ाहिर है कि रेम्बो को पसंद करने वाले चाहेंगे कि भारत में रेम्बो का हिंदी रीमेक बनाया जाये या कोई प्रेरित किरदार के साथ फिल्म बनाई जाये।  परन्तु दिलचस्प तथ्य यह था कि बॉलीवुड ने ऐसा कोई प्रयास नहीं किया। अनिल शर्मा ने अपनी फिल्म हुकूमत में धर्मेंद्र से रेम्बो स्टाइल में खून खराबा ज़रूर करवाया।  लेकिन धर्मेंद्र को इंडियन रेम्बो बनाने की कोई कोशिश नहीं की। पिछले साल यह खबर थी कि सिद्धार्थ आनंद की फिल्म में रेम्बो का किरदार हृथिक रोशन करेंगे । हृथिक रोशन अपने शारीरिक गठन से रेम्बो का हिंदुस्तानी संस्करण बनने की पूरी योग्यता रखते थे।  लेकिन, शायद बात नहीं बन सकी। इस रोल के लिए जॉन अब्राहम, विद्युत् जम्वाल और सिद्धार्थ मल्होत्रा के नामों पर भी विचार किया गया था।  विद्युत् जामवाल ने कमांडो (२०१३) में एक कमांडो के किरदार में खुद के गठीले शरीर, हैरतंगेज़ एक्शन दृश्यों से दर्शकों को प्रभावित किया था । २०१७ में इस फिल्म का सीक्वल कमांडो २ भी रिलीज़ हुआ । विद्युत् जामवाल को भी उनके शारीरिक गठन और एक्शन में महारत के कारण रेम्बो के काबिल समझा गया । कुछ ऎसी ही खासियतों के कारण फ़ोर्स सीरीज के नायक जॉन अब्राहम भी इंडियन रेम्बो के काबिल समझे जा रहे थे । ब्रदर्स में एक बॉक्सर का किरदार करने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा के नाम पर भी विचार किया गया । लेकिन, आखिरी फैसला टाइगर श्रॉफ पर हुआ ।
इंडियन रेम्बो टाइगर श्रॉफ 
टाइगर श्रॉफ ने अपने फिल्म करियर की शुरुआत तीन साल पहले फिल्म हीरोपंथी से की थी । यह रोमांस की कहानी के साथ ज़बरदस्त एक्शन वाली फिल्म थी । टाइगर श्रॉफ हरफनमौला साबित होते थे । क्योंकि वह जितना अच्छा एक्शन कर लेते थे, वह उतने ही अच्छे डांसर भी साबित होते थे । वह मार्शल आर्ट्स जानते हैं। उनकी अगली दो फिल्मों बागी और अ फ्लाइंग जट से इसकी पुष्टि होती थी । टाइगर श्रॉफ अपने शारीरिक गठन से काफी रफ़टफ लगते हैं । अपनी हर फिल्म में कमीज़ उतार कर उन्होंने इसका प्रदर्शन भी किया है । उनकी इसी खासियत ने उन्हें विद्युत् जामवाल, जॉन अब्राहम और सिद्धार्थ मल्होत्रा के ऊपर कर दिया । दिलचस्प तथ्य यह है कि सिल्वेस्टर स्टैलॉन ने जब रेम्बो का किरदार किया, उस समय वह ३६ साल के थे, जबकि टाइगर श्रॉफ २७ साल के हैं ।
रेम्बो पर ऐतराज़ था  
चूंकि, सिद्धार्थ आनंद की फिल्म रेम्बो हॉलीवुड फिल्म का हिंदी रीमेक है, इसलिए वह अपनी फिल्म के टाइटल में रेम्बो का उपयोग कर सकते हैं । अन्यथा, बॉलीवुड को अपनी फिल्मों के टाइटल में रेम्बो शब्द का उपयोग करने की मनाही थी । इसीलिए, निर्देशक प्रभुदेवा को शाहिद कपूर और सोनाक्षी सिन्हा के साथ अपनी एक्शन फिल्म का टाइटल रेम्बो राजकुमार से बदल कर थोडा मिलता जुलता आर...राजकुमार रखना पडा था । हालाँकि, खुद सिल्वेस्टर स्टैलॉन एक हिंदी फिल्म कमबख्त इश्क (२००९) में अक्षय कुमार के साथ कैमिया कर चुके हैं । इतना ही नहीं, उन्हें भारतीय रेम्बो में दिलचस्पी भी थी । रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म सिंघम रिटर्न्स (२०१४) के हीरो सिंघम को सिल्वेस्टर स्टैलॉन ने इंडियन रेम्बो बताया था। यहाँ उल्लेखनीय है कि रेम्बो के दूसरे पार्ट ‘रेम्बो फर्स्ट ब्लड पार्ट २’ को १९८५ में इस बिना पर रिलीज़ होने से रोक दिया गया था कि फिल्म में ज़बरदस्त खून-खराबा था, फिल्म का नायक सोवियत रूस का दुश्मन था और इस फिल्म के कारण भारत और रूस के संबंधों में तनाव पैदा हो सकता था । बाद में यह फिल्म कुछ कट के साथ रिलीज़ हुई ।
तीन हिस्सों में रेम्बो
सिद्धार्थ आनंद भारतीय रेम्बो तीन फिल्मों में पेश कर सकते हैं। हालाँकि, सिद्धार्थ आनंद की फिल्म रेम्बो, हॉलीवुड फिल्म रेम्बो का ऑफिसियल रीमेक है। इसके बावजूद तीनों फिल्मों की कहानी में बहुत फर्क होगा। बॉलीवुड का रेम्बो अमेरिकी रेम्बो की तरह वियतनाम रूस अफगानिस्तान, आदि में घुस कर दुश्मनों का सफाया नहीं कर सकता।  इसलिए, बॉलीवुड रेम्बो की कहानियां आतंरिक उथलपुथल पर केंद्रित होंगी । कहानी के अनुसार भारतीय रेम्बो इंडियन आर्मी की श्रेष्ठ गुप्त इकाई का आखिरी जीवित सदस्य है । जब वह देश वापस आता है तो पाता है कि देश में आतंरिक दुश्मन सक्रिय हैं, जो हिंसक गतिविधियाँ चला रहे है । उसे इनका सफाया करना है । इससे साफ है कि इंडियन रेम्बो देश में ही सक्रिय होगा । अलबत्ता, किसी फिल्म में वह पाकिस्तान,  अफगानिस्तान या चीन में घुस कर दुश्मन आतंकियों का सफाया कर सकता है।  

कांन्स में ऐलान के साथ ही टाइगर श्रॉफ पूरी दुनिया में सिल्वेस्टर स्टैलॉन को भारतीय जवाब के तौर पर मशहूर हो गए है । दुनिया के तमाम अख़बारों में उन पर तथा उनकी फिल्म को लेकर खबरें सुर्ख हो रही है । खुद सिल्वेस्टर स्टैलॉन ने ट्वीट कर बॉलीवुड फिल्म पर कमेंट किया है। टाइगर श्रॉफ को इतनी छोटी उम्र और छोटे करियर में जैसी शोहरत मिली है, उस शोहरत के लिए बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारे तरसते हैं । फिलहाल तो तमाम दर्शकों की निगाहें फरवरी २०१८ पर लगी होंगी, जब इंडियन रेम्बो की शूटिंग शुरू होगी।  इसका क्लाइमेक्स २०१८ के आखिरी में नज़र आएगा, जब फिल्म रिलीज़ होगी। 

Tuesday 23 May 2017

'जीनियस' है अनिल 'ग़दर' शर्मा का बेटा उत्कर्ष

सोमवार को हर ओर चर्चा थी सनी देओल के बेटे करण देओल के हीरो बन जाने की । फिल्म पल पल दिल के पास में पिता सनी देओल ही उसे डायरेक्ट कर रहे थे । सोशल मीडिया पर करण के लिए बधाइयों का तांता लगा हुआ था । इस फिल्म को जी स्टूडियो को-प्रोडूस कर रहा था । याद दिलाया जा रहा था कि जी सिनेमा की ही फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा ने सनी देओल को बड़ा हीरो बना दिया । लेकिन, इस बात को याद दिलाने वाले भूल गए थे कि ठीक उसी समय ग़दर एक प्रेम
कथा के निर्देशक अनिल शर्मा भी अपने बेटे उत्कर्ष को उसके जन्मदिन पर जीनियस फिल्म से लांच कर रहे हैं । अलबत्ता देओल परिवार इसे नहीं भूला था । जीनियस के भव्य महूर्त पर करण के दादा जी  धर्मेंद्र ने फर्स्ट क्लैप दिया और सौतेली दादी हेमा मालिनी ने कैमरा ऑन करके सीन को शूट करने के लिए तैयार किया । शुभ महूरत का नारियल जावेद अख्तर ने तोड़ कर इस फिल्म का शुभारम्भ किया। जीनियस के महूरत पर राजकुमार संतोषी,  अनीस बज्मी,  अब्बास मस्तान, विपुल शाह,  जयंतीलाल गाडा,  रमेश तौराणी,  कुमार तौरानी, चंपक जैन,  शान,  परीक्षित साहनी, मुकेश छाबरा,  सोनू वालिया,  उर्वशी रौतेला,  भरत दाभोलकर, आदि अनिल शर्मा और उत्कर्ष शर्मा को शुभकामनाये देने पहुंचे।  उत्कर्ष ने ग़दर एक प्रेम कथा में सनी देओल और अमीषा पटेल के बेटे जीते का किरदार किया था । आज जीते जवान हो गया । इसलिए पिता अनिल शर्मा उसे जीनियस बना कर पेश कर रहे है । करण की फिल्म, जहाँ खालिस रोमांस फिल्म है, वहीँ उत्कर्ष की फिल्म यह खुलासा करती है कि दिल की लड़ाई भी दिमाग से लड़ी जाती है ।  फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा ही कर रहे हैं । 

शाहरुख़ खान को नहीं मिल रही लीडिंग लेडी !

सुन कर अजीब नहीं लगता कि शाहरुख़ खान को अपनी अनाम फिल्म में नायिका के किरदार के लिए कोई अभिनेत्री नहीं मिल रही | दीपिका  पादुकोण से लेकर कटरीना कैफ तक बात हो चुकी है | लेकिन सबने न कर दी है | यहाँ तक कि डिअर ज़िन्दगी में शाहरुख़ खान के साथ काम कर चुकी अलिया भट्ट ने भी आनंद एल राज की अनाम फिल्म को अपनी डेट डायरी में झोंक दिया  | आनंद एल राज की इस फिल्म में शाहरुख़ खान एक बौने का किरदार कर रहे हैं | लेकिन आज भी इंडस्ट्री में उनका कद इतना बौना नहीं हो गया है कि अलिया भट्ट तक उन्हें न कर दे | दरअसल, इंडस्ट्री के जानकारों का कहना है कि अभी इस अनाम फिल्म की स्क्रिप्ट ही तैयार नहीं है | इसलिए कटरीना कैफ ने इसे अभी अफवाह ही बताया है | दीपिका पादुकोण को पद्मावती की शूटिंग नॉन स्टॉप करनी है | इसलिए दूसरे असाइनमेंट के साथ शाहरुख़ खान की फिल्म को नहीं किया जा सकता था | ऐसे में दीपिका को अपने पहली फिल्म के हीरो की फिल्म को न  कह देना मज़बूरी थी  लेकिन, अलिया भट्ट ने शाहरुख़ खान को क्यों मना कर दिया ? अलिया भट्ट खान का क़द जानती है | उसने खान के साथ डिअर ज़िन्दगी जैसी सफल फिल्म भी की है | इसलिए वह इस पोजीशन में नहीं थीं कि खान को सीधे न कह पाती | वह अपनी मेनेजर के साथ अपनी डेट बुक ले कर शाहरुख़ खान के पास पहुँच गई | उन्होंने खान को डेट बुक पकडाते हुए कहा, ‘लो भर लो अपनी फिल्म के लिए डेट’ | शाहरुख़ खान ने पूरी बुक छान मारी | आखिरकार खुद ही हाथ खड़े कर दिए और अलिया भट्ट को न कह दी | इस प्रकार से शाहरुख़ खान अभी तक बिना नायिका के फिल्म साइन किये हुए हैं |

अल्पना कांडपाल  

सनी देओल ने लांच किया बेटे को !

चौंतीस साल पहले अभिनेता धर्मेंद्र ने विजेयता फिल्म्स की स्थापना कर अपने बेटे सनी देओल को हीरो बनाने के लिए फिल्म बेताब का निर्माण किया था। आज धर्मेंद्र फिर अपने बैनर विजेयता फिल्म्स के अंतर्गत अपने पोते के लिए निर्माता की भूमिका में थे। इसके साथ ही देओल खानदान की तीसरी पीढ़ी यानि अभिनेता सनी देओल के बड़े बेटे करण देओल भी हीरो बन गए। आज करण ने पहली बार रोमांटिक फिल्म पल पल दिल के पास के लिए कैमरा फेस किया। करण की फिल्म का शीर्षक, धर्मेंद्र की १९७३ में रिलीज़ फिल्म ब्लैकमेल के धर्मेंद्र और राखी पर फिल्माए गए गीत 'पल पल दे के पास तुम रहती हो' से प्रेरित है। इस फिल्म का निर्देशन खुद सनी देओल कर रहे हैं। सनी देओल अब तक दो फिल्मों दिल्लगी (१९९९) और घायल वन्स अगेन (२०१६) का निर्देशन कर चुके हैं। पल पल दिल के पास उनकी तीसरी फिल्म होगी। पहले यह खबरें यह आ रही थी कि यशराज बैनर करण देओल को लांच करना चाहता है। लेकिन, सनी देओल को इस बैनर पर पूरा भरोसा नहीं था। यश चोपड़ा, फिल्म आदमी और इंसान में धर्मेन्द्र और फिल्म डर में सनी देओल को गच्चा दे चुके थे। यश चोपड़ा ने अपनी फिल्मों के विलेन फ़िरोज़ खान और शाहरुख़ खान को हीरो (धर्मेन्द्र और सनी देओल) पर तरजीह दी थी। इसलिए खुद सनी देओल चाहते थे कि वह अपने बेटे की लौन्चिंग फिल्म खुद बनाए। पल पल दिल के पास का प्रोडक्शन धर्मेन्द्र के बैनर विजयेता फिल्म्स के साथ जी स्टूडियो कर रहा है। कोई १७ साल पहले जी सिनेमा ने सनी देओल की फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा का निर्माण किया था। यह फिल्म हिंदी सिनेमा के इतिहास की बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी। शायद सनी देओल इस प्रकार अपने बेटे को एक बड़ी हिट फिल्म से शुरुआत का मौका देना चाह रहे होंगे। बेटे को डायरेक्ट कर इमोशनल हो गए सनी देओल ने अपने बेटे के साथ तस्वीर खिंचा कर सोशल साइट्स पर डाली, जो देखते ही देखते वायरल हो गई। करण को बधाई का तांता लग गया।रितेश देशमुख ने करण को शुभकामनाये भेजी। 

Sunday 21 May 2017

'मिरर गेम' में ध्रुव बाली

ध्रुव बाली को अपनी फिल्मों, टीवी सीरीज और वेब सीरीज के कारण अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त है। खास तौर पर क्रिमिनल्स माइंडस जैसी टीवी सीरीज और डिसेप्शन जैसी वेब सीरीज ने ध्रुव को दुनिया में पहचाना जाता है। वह किंगफ़िशर और सैमसंग के लिए मॉडलिंग कर चुके हैं। अब वह विजित शर्मा की फलम मिरर गेम में लीड रोल कर रहे हैं।  यह एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर मर्डर मिस्ट्री फिल्म है।  फिल्म में मानसून वेडिंग और जलपरी के परवीन डबास की भी ख़ास भूमिका है। इस फिल्म की तमाम शूटिंग न्यू जर्सी और न्यू यॉर्क में हुई है। फिल्म में फीमेल लीड में पूजा बत्रा है, जो पूर्व मिस इंडिया हैं और विरासत, भाई,  हसीना मान जाएगी, कहीं प्यार न हो जाये, आदि हिंदी फ़िल्में कर चुकी है।  ध्रुव बाली मिरर गेम के बारे में बताते है, "फिल्म की निर्माता एकता शर्मा मुझे सोलो परफॉरमेंस पेन इज टेम्पररी में नोटिस किया था।  उसी समय उन्हें लगा कि मैं मिरर गेम के रॉनी भनोट के किरदार में परफेक्ट लगूंगा।" यह फिल्म ७ जून को रिलीज़ हो रही है। 

शमिता शेट्टी से प्रभावित सुपर्ण वर्मा

शिल्पा शेट्टी की छोटी बहन से मशहूर और आदित्य चोपड़ा की फिल्म मोहब्बतें से फिल्म डेब्यू करने वाली अभिनेत्री शमिता शेट्टी अब वेब दुनिया में तहलका मचाने जा रही हैं।  वह डायरेक्टर सुपर्ण वर्मा (एक खिलाडी एक हसीना और एसिड फैक्ट्री) की वेब सीरीज में अभिनय कर रही हैं।  इस वेब सीरीज में शमिता शेट्टी की भूमिका क्या है तथा वेब सीरीज का विषय क्या है, रहस्य के घेरे में हैं। लेकिन, सुपर्ण वर्मा जैसी फिल्म बनाते रहे हैं, उससे उनकी वेब सीरीज भी थ्रिलर लगती है। इस सीरीज  में अभिनय करने के दौरान शमिता शेट्टी ने अपनी अभिनय प्रतिभा से सुपर्ण वर्मा को काफी प्रभावित किया।  सुपर्ण वर्मा कहते हैं, "मेरा विचार है कि हमें एक्टरों के बीच की रुकावटों को दूर करते हुए, उन्हें उनकी स्टाइल से खोलना है।  इस फिल्म की रिहर्सल के दौरान कमरे में पहले के कुछ मिनटों में अटपटा सा माहौल था।  किन्तु थोड़ी देर बाद ही कमरा एक्टरों की चीखों और चुनी हुई गालियों से गूजने लगा।  अब एक्टर खुलने लगे थे।  शमिता खुलने के साथ ही अपने करैक्टर में बह चली। उसने अपने अंदर छुपे हुए को बाहर निकाला होगा।"