Saturday 17 June 2017

घिरे हुए हैं सलमान खान

यों कहिये कि सलमान खान के सामने बड़ी चुनौती भी है और दुरूह ज़िम्मेदारी भी आन पड़ी है।  उन्हें बाहुबली २ : द कन्क्लूजन की चुनौती से निबटना है।  उनकी ईद वीकेंड पर रिलीज़ हो रही फिल्म ट्यूबलाइट को बॉक्स ऑफिस पर ५०० करोड़ के क्लब में शामिल होना है।  ईद के बावजूद यह आसान नहीं होगा।  यह चुनौती तभी पार होगी, जब ट्यूबलाइट दर्शकों पर जादू चला सके, ठीक वैसा ही जादू जैसा बाहुबली २ ने चलाया था।  अगर ट्यूबलाइट ठीक ट्यूबलाइट की तरह चली तो फिर १०० करोड़ ही काफी होंगे।  एक प्रकार से यह सलमान खान की ज़िम्मेदारी भी है कि वह दुनिया को बता सकें कि बॉलीवुड सुपर स्टार केवल हॉलिडे वीकेंड के सितारे नहीं।  वह प्रभाष की तरह दर्शकों के चहीते सितारे हैं।  यह तभी साबित  होगा, जब फिल्म के साथ साथ सलमान खान भी दर्शकों को आकर्षित कर सकें।  क्या ऐसा होगा ?
फिल्म रिलीज़ से पहले के हफ्ते की चुनौती
फिलहाल तो सलमान खान घिरे हुए लगते हैं।  अमूमन होता यह है कि किसी बॉलीवुड सुपर स्टार की फिल्म रिलीज़ होते ही, बॉक्स ऑफिस पर मैदान खाली हो जाता है।  न कोई फिल्म एक हफ्ता पहले रिलीज़ होती हैं और न ही दो हफ्ते बाद तक।  जब स्क्रीन ही खाली नहीं मिलेंगे तो कोई फिल्म कैसे रिलीज़ होगी !  इसीलिए आम तौर पर इक्का दुक्का स्क्रीन के लिए कम बजट की, न रिलीज़ हो पा रही फ़िल्में रिलीज़ होती है।  लेकिन इस बार १६ जून को ऐसा नहीं हो रहा।  ट्यूबलाइट रिलीज़ से पहले पंजाबी सुपर स्टार दिलजीत दोसांझ की पहली पंजाबी सुपर हीरो फिल्म सुपर सिंह रिलीज़ हो रही है।  दिलजीत की पंजाब के अलावा दिल्ली और नार्थ के कुछ दर्शकों में अच्छी पकड़ है।  सुपर हीरो के रूप में दिलजीत अपने दर्शकों पर पकड़ बना सकते हैं।  यानि इन इलाकों के दर्शकों और पर्दों को सलमान खान को कम करना होगा।  सबसे बड़ी चुनौती बैंक चोर से है।  इस कॉमेडी थ्रिलर फिल्म में कॉमेडी के मास्टर रितेश देशमुख बैंक चोर की भूमिका में हैं।   रितेश का कॉमिक एक्ट दर्शकों का पसंदीदा है। यह फिल्म यशराज बैनर के सहयोगी यंग बैनर वाय फिल्म्स की फिल्म है।  फिल्म वितरक और प्रदर्शक इस फिल्म की उपेक्षा आसानी से नहीं कर पाएंगे।  अगर रितेश देशमुख और विवेक ओबेरॉय की जोड़ी ने पकड़  बना ली तो सलमान खान के २३ जून के अतिरिक्त परदे गए समझो।
रिलीज़ के बाद के हफ्ते की चुनौती !
ऐसा नहीं कहा जा सकता है कि ३० जून का शुक्रवार बिलकुल खाली है।  सलमान खान ने कभी सुनील दर्शन के साथ कोई फिल्म नहीं की।  उनके भाई अरबाज़ ने ज़रूर सुनील दर्शन की फिल्म तलाश में अभिनय किया है।  सलमान खान जानते हैं कि सुनील दर्शन ने जानवर, एक रिश्ता, तलाश : द हंट बिगिन्स, बरसात, दोस्ती फ्रेंड्स फॉरएवर जैसी फ़िल्में निर्देशित की है।  यही सुनील ३० जून को अपने बेटे शिव दर्शन को रिलॉन्च करने के ख्याल से एक हसीना थी एक दीवाना था जैसी नदीम ( श्रवण के जोड़ीदार) के संगीत से सजी म्यूजिकल थ्रिलर फिल्म लेकर आ रहे हैं।  रही सही कसर पूरी करेगी उनके साथ पत्थर के फूल फिल्म से डेब्यू करने वाली अभिनेत्री रवीना टंडन की फिल्म शब।  ओनिर की फिल्म शब अपने बोल्ड कंटेंट के कारण चर्चित हो रही है।  विवाहेतर संबंधों पर इस फिल्म में रवीना टंडन के अलावा अर्पिता चटर्जी के बोल्ड दृश्यों की भरमार है।  रवीना टंडन तो फिल्म में अपने से उम्र में काफी छोटे आशीष बिष्ट के किरदार को कामुक हाव भाव दिखाती नज़र आएँगी।  कभी नेहा धूपिया ने कहा था कि बॉक्स ऑफिस पर दो एस बिकते हैं।  बेशक एक एस सलमान खान नहीं शाहरुख़ खान थे, पर दूसरा एस सेक्स था।  शब में यह सब है।
बाद के हफ्ते भी सलमान खान के लिए बेचैनी भरे होंगे।  क्योंकि, उनके सामने खाली हफ्ते नहीं होंगे।  आमिर खान की दंगल तीन सौ करोड़ का आंकड़ा इस लिए छू सकी कि २३ दिसंबर को रिलीज़ होने के बाद बाद आमिर खान की फिल्म के लिए कोई मुकाबला नहीं था।  ३० दिसंबर और ६ जनवरी खाली थे।  १३ जनवरी को श्रद्धा कपूर और अर्जुन कपूर की फिल्म ओके जानू और नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी की फिल्म हरामखोर रिलीज़ हुई थी, जो बेप्रभावी साबित हुई थी।  २० जनवरी के बाद २५ जनवरी को काबिल और रईस रिलीज़ हुई।  तब तक दंगल का दबदबा बना रहा।  सलमान खान की ट्यूबलाइट को ७ जुलाई को श्रीदेवी की फिल्म मॉम के साथ परेश रावल की कॉमेडी फिल्म गेस्ट इन लंदन और हॉलीवुड की फिल्म स्पाइडर-मैन होमकमिंग बड़ी  चुनौती  साबित हो रही होंगी।  ट्यूबलाइट के हलकी पड़ते ही, उसे नीचे उतार देंगी।  १४ जुलाई को तो उन्हें अपने रकीब रणबीर कपूर और पूर्व प्रेमिका कैटरिना कैफ की फिल्म जग्गा जासूस किक मार देगी।  रही सही कसर हॉलीवुड फिल्म वॉर फॉर द प्लेनेट ऑफ़ द एप्स पूरी कर देगी।
इसके बावजूद सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या ट्यूबलाइट ५०० करोड़ का बिज़नेस कर पाएगी ? यह सवाल उस समय भी सर उठाएगा, जब ट्यूबलाइट को ज़रूरी स्क्रीन्स भी मिल जाएँ।  लेकिन, उतनी स्क्रीन से कमाई तभी होगी, जब दर्शक आएंगे ?  क्या ट्यूबलाइट तीन हफ्ते तक दर्शकों को बांधे रख पाएगी ? ट्यूबलाइट दो भाइयों की कहानी है।  एक भाई मंदबुद्धि है।  इस करैक्टर को सलमान खान कर रहे हैं।  उनके भाई रियल लाइफ भाई सोहैल खान है।  यह फिल्म हॉलीवुड की  मैक्सिकन फिल्म मेकर एलेजैंड्रो गोमेज़ की फिल्म लिटिल बॉय का ऑफिसियल रीमेक है।  यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से असफल हुई थी।  समीक्षकों ने भी फिल्म पसंद नहीं की थी।  कबीर खान कहते हैं कि फिल्म पूरी तरह से लिटिल बॉय की कॉपी नहीं।  केवल आईडिया उधार लिया गया है।  इसीलिए लिटिल बॉय सलमान खान बने हैं।  वह चीन जाते हैं, अपने युद्ध में गए भाई को खोजने।  इस फिल्म में ढेरों इमोशनल दृश्य हैं।  सलमान खान कमज़ोर अभिनेता माने जाते हैं।  क्या वह इमोशन सही ढंग से दिखा पाएंगे।  उनकी अभिनय में कमज़ोरी फिल्म को बेहद कमज़ोर बना सकती है।  जब मुख्य किरदार कमज़ोर होगा तो फिल्म कैसे दर्शको में पकड़ बना सकती है? सलमान खान के साथ एक था टाइगर और बजरंगी भाईजान जैसी फिल्म बनाने वाली  कबीर खान से दर्शक उम्मीद कर सकता है।  लेकिन वह यह भी नहीं भूलेगा कि रॉ के एजेंट किरदार वाली कबीर खान की फिल्म फैंटम बुरी तरह से मात खाई थी।



























Now, Bollywood Hungamareports that Kabir has disclosed an international connection of his film. Besides starring Chinese actor Zhu Zhu as the female lead, the story of the film finds its origin in Mexican filmmaker Alejandro Gomez Monteverde's 2015 war fantasy film Little Boy.


The story of Little Boy revolved around a misfit named Pepper and nickamed Little Boy, played by Jakob Salvati. He finds unlikely friends in the Japanese, an enemy country of the USA during World War II. He goes on to teach them a few lessons in humanity.



PHULLU is a social drama about a man who cares, cares enough to make sanitary pads for the women in his village, and beyond, at affordable prices. 

The film is about an uneducated man they call Phullu, who leads a nondescript life in a small town. His only claim to fame is the fact that he travels to the city for the villager to get things from the city. Eventually, he learns about sanitary napkins through one of his visits. Learning about it, he decides he wants to provide the same for his wife and other ladies at an affordable price…. Thus begins his journey from the village idiot to the renaissance man.
Filmistaan actor Sharib Hashmi is back and this time with a film that talks about the social issue of sanitary hygiene. The poster was shared by trade analyst Komal Nahta on Twitter. Starring Sharib in the lead role, the tagline of the film is quite filmy and dramatic. It reads, “Joh aurat ka dard nahi samjha… Bhagwaan usse mard nahi samjhta (The man who do not understand pain of a woman, god does not consider a man).” In the poster, we see a lot of sanitary pads with the message, ‘Thank you Phullu,’ written in different languages. Going by the poster, it seems Phullu is the character played by Sharib. However, everything about the poster and the film reminds us of Padman starring Akshay Kumar.
Akshay’s film too is based on a person who takes up the challenge to make affordable cotton sanitary  pads for women, despite facing opposition from everyone around him. Akshay’s film is a biopic on Arunachalam Muruganatham, an entrepreneur from Tamil Nadu, who invented low-cost sanitary napkins to generate awareness in rural areas. The film is directed by R Balki and produced by Twinkle Khanna. However, if the content of both the films is same then it might effect the business of the films at the box office. Although Akshay’s stardom might work as the saving grace, we are keen to know what would be Akshay’s next step.

Friday 16 June 2017

इरफ़ान खान के लिए साहिर की अमृता बनी प्रियंका चोपड़ा

हॉलीवुड से थोड़ी फुर्सत पाकर, अब प्रियंका चोपड़ा बतौर फिल्म निर्माता क्षेत्रीय भाषाओँ की फ़िल्में बना रही है, वहीँ बॉलीवुड में भी सक्रिय होने जा रही है।  जल्द ही उनको अमृता प्रीतम बना कर, साहिर लुधियानवी और अमृता प्रीतम के रोमांस की कहानी गुस्ताखियां शुरू होने जा रही है।  संजय लीला भंसाली निर्मित इस फिल्म का निर्देशन जसमीत के रीन कर रही हैं।  जसमीत ने फाॅर्स २ की कहानी लिखी थी।  करीब चार साल पहले साहिर लुधियानवी पर फिल्म बनाने की चर्चा शुरू हुई थी।  उस समय फरहान अख्तर को साहिर का किरदार निभाना था।  लेकिन, संजय लीला भंसाली के जुड़ने और प्रियंका चोपड़ा के अमृता प्रीतम बनने के बाद सब कुछ बदल गया है। हालाँकि, फिल्म का डायरेक्टर जसमीत ही कर रही है, लेकिन साहिर लुधियानवी का किरदार इरफ़ान खान करेंगे।  हॉलीवुड की कई बड़ी फ़िल्में कर चुके इरफ़ान खान बॉलीवुड में क्लास के एक्टर माने जाते हैं, लेकिन वह बॉलीवुड की ए-ग्रेड अभिनेत्रियों के साथ भी फ़िल्में कर रहे हैं।  वह दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा जैसी बड़ी अभिनेत्रियों के साथ भी फ़िल्में कर चुके हैं।  प्रियंका चोपड़ा के साथ इरफ़ान की यह दूसरी फिल्म है।  इससे पहले वह विशाल भरद्वाज की फिल्म ७ खून माफ़ में प्रियंका के पति का किरदार कर चुके हैं।

क्या पाकिस्तान में जल पाएगी ट्यूबलाइट !

सलमान खान के पिछले दिनों मीडिया को दिए बयान ने राजनीतिक गरमी तेज़ कर दी है।  सलमान खान ने पाकिस्तान का समर्थन करते हुए एक जवाब में कहा, "जो लोग युद्ध की बात करते हैं, उन्हें सीमा पर आगे कर देना चाहिए।  हाथ पाँव कांपने लगेंगे।  एक ही दिन में बातचीत की मेज पर आ बैठेंगे।" सलमान खान के इस बयान ने शिवसेना जैसे दलों को शोर मचाने का मौका दे दिया है।  सेक्युलर बहस भी छिड़ गई है। यहाँ सवाल यह है कि सलमान खान को इस प्रकार का बयान देने की क्या ज़रुरत पड़ गई ?  सलमान खान और कबीर खान की जोड़ी की पिछली फिल्म 'बजरंगी भाईजान'  पाकिस्तान  में रिलीज़ हुई थी।  फिल्म में कश्मीर के जिक्र के कारण शंकालु पाकिस्तानी अधिकारियों ने बजरंगी भाईजान को कुछ कट के साथ रिलीज़ होने दिया था।  इस फिल्म के सकारात्मक सन्देश ने पाकिस्तानी दर्शकों को प्रभावित किया था।  फिल्म ने पाकिस्तानी बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया प्रदर्शन किया था। इस फिल्म के बाद रिलीज़ कबीर खान की सैफ अली खान की फिल्म फैंटम पाकिस्तान में घुस भी नहीं पाई थी ।  पाकिस्तानियों को फिल्म के हीरो सैफ द्वारा पाकिस्तान में घुस कर हफ़ीज़ सईद को मारने का कारनामा नागवार गुजरा था।  अब, जबकि ट्यूबलाइट ईद वीकेंड पर रिलीज़ होने जा रही है, फिल्म के पाकिस्तान में रिलीज़ होने पर सवाल उठने लगे हैं।  क्या पाकिस्तान फैंटम जैसी पाकिस्तान पर हमलावर फिल्म बनाने वाले कबीर खान की इस फिल्म का खैरमकदम नहीं करना चाहता ? हालाँकि, ट्यूबलाइट की कहानी १९६२ के भारत- चीन युद्ध की पृष्ठभूमि पर है।  इसमें कहीं भी पाकिस्तान का ज़िक्र नहीं है।  इसके बावजूद ट्यूबलाइट  पाकिस्तान में रिलीज़ नहीं हो पायेगी। क्योंकि, ईद के  मौके पर दो बड़ी पाकिस्तानी फ़िल्में यलगार और शोर शराबा रिलीज़ होने जा रही हैं इन दोनों फिल्मों में पाकिस्तानी फिल्म निर्माताओं का काफी पैसा लगा है । सलमान खान पाकिस्तान में काफी लोकप्रिय हैं । पाकिस्तान में उनके प्रशंसक दर्शकों की कोई कमी नहीं है । ट्यूबलाइट के रिलीज़ होने पर यलगार और शोर शराबा को नुकसान हो सकता है । इसीलिए पाकिस्तान के वितरक ट्यूबलाइट पर हाथ लगाना नहीं चाहते। ट्यूबलाइट की पाकिस्तान रिलीज़ पर रोक विशुद्ध व्यावसायिक निर्णय है। इसलिए, सलमान खान के बयान को केवल पब्लिसिटी स्टंट ही  कहा जा सकता है।

Thursday 15 June 2017

अब नीरज पांडेय की 'ऐयारी'

स्पेशल २६ और एम एस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी बनाने वाले फिल्मकार नीरज पांडेय एक बार फिर रियल लाइफ घटना पर फिल्म बना रहे है।  ऐयारी टाइटल वाली यह फिल्म ऐयारों यानि जासूसों पर है।  लेकिन, यह सैन्य जासूसों और उनकी जासूसी वाली फिल्म है।  इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा  कैप्टेन जय सिंह और  मनोज बाजपेई उनके गुरु कैप्टेन अभय सिंह के किरदार कर रहे हैं।  यह दोनों ऑफिसर दृढ इच्छा शक्ति वाले हैं।  नीरज की खासियत रियल लोकेशन पर शूट करने की है।  इसलिए  फिल्म की तमाम शूटिंग कश्मीर और दिल्ली के अलावा लन्दन में हुई है।  फिल्म में अभिनेत्री राकुल प्रीत सिद्धार्थ मल्होत्रा की लव इंटरेस्ट बनी हैं। यह फिल्म इंडिपेंडेंस डे वीकेंड २०१८ को रिलीज़ होगी। इसी दिन, नीरज पांडेय की फिल्मों स्पेशल २६, बेबी और रुस्तम के नायक अक्षय कुमार की साउथ के सुपर स्टार रजनीकांत की विज्ञानं फैंटसी फिल्म २.० भी रिलीज़ हो रही है।

आइफा को पेश करेंगे सैफ और करण जौहर और डेब्यू करेंगे वरुण धवन

आइफा  पेश करेंगे करण जौहर और..... 

सैफ अली खान 

डेब्यू करेंगे वरुण धवन 


Wednesday 14 June 2017

फिल्म और फैशन जगत की सिनेबस्टर मैगजीन

फिल्म और फैशन जगत की नवीनतम खबरों और रोचक लेखों के साथ एक नई मैगज़ीन बाजार में है।  पर्ल ग्रुप ऑफ़ कंपनी की इस अंग्रेजी पत्रिका का टाइटल सिनेबस्टर है।  पिछले दिनों इस पत्रिका का सितारों से भरे समारोह में लोकार्पण किया गया।  पत्रिका के पहले अंक के कवर पर बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान नज़र आ रहे हैं। लोकार्पण के इस भव्य कार्यक्रम में ललित पंडितराकेश पॉलराजीव पॉलडी जे शेज़वुड,  मिताली नाग नवराज हंस शिल्पी शर्मा दीपशिखा नागपाल केशव अरोरा बॉब ब्रम्हभट्ट स्वेताखांदूरिप्रशांत वीरेंदर शर्मा रोहित वर्मा आदि ईरानीशिवाचम्पक जैन,प्रगति मेहरा ,विकास वर्मा आदित्य सिंह राजपूत कंवलजीत सिंह,रामजी गुलाटी उमेश फेरवानीजितेन लालवानीरोमा नवनिशबीना खान साहिला चड्ढाअविनाश वाधवानराजीव महावीरदिलीप सोनीआसिफ बामलाअलीना मुगलसंदीप सोपारकरशरबानी मुखर्जीनेहा बनर्जीसुनील पालमधुश्रीस्मिता गोंडकरअंजुम रिजवीसावन कुमार टाकगुंजन उत्रेजा की मौजूदगी ख़ास रही। सिनेबस्टर के प्रकाशक रोनी रॉड्रिग्स कहते है, "मै बहुत खुश हूँ कि आज मेरी मैगज़ीन का लोकार्पण है, जिसमे बॉलीवुड से लेकर फैशन, वर्तमान घटनाओ की भी जानकारी रहेगी /इस पत्रिका की यह विशेषता है कि एक ही मैगज़ीन में पाठकों को फिल्म और फैशन जगत की ज्यादा से ज्यादा जानकारियां प्राप्त हो पायेंगी।" 

टकराव से बच रहे हैं शाहरुख़ खान !

लम्बे समय तक शीर्षकविहीन फिल्म शूट करने  के बाद इम्तियाज़ अली ने शाहरुख़ खान और अनुष्का शर्मा अभिनीत फिल्म का नाम चुन लिया  है। इस फिल्म को 'जब हैरी मेट सेजल' टाइटल  के साथ रिलीज़ किया जायेगा।  इस फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ भी तय हो गई है।  पहले इस फिल्म को ११ अगस्त को रिलीज़ होना था।  लेकिन, अब 'जब हैरी मेट सेजल' ४ अगस्त को रिलीज़ होगी। इसी तारीख़ को अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट एक प्रेमकथा भी रिलीज़ हो रही हैं। इसलिए, शाहरुख़ खान और अक्षय कुमार की फिल्मों का टकराव सुनिश्चित माना जा रहा था।  अब अपनी फिल्म की रिलीज़ की तारीख बदल कर शाहरुख़ खान ने अपनी फिल्म का अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट एक प्रेमकथा  से टकराव टाल दिया है। मरता करता भी क्या ! 
टकराए तो दो बार मार खाए शाहरुख़ खान 
शाहरुख़ खान अपनी दबंग फितरत के कारण टकराव मोल लेते रहे हैं। शाहरुख़ ने २०१३ में अक्षय कुमार  की फिल्म वन्स अपॉन अ टाइम इन  मुंबई दोबारा (रिलीज़  की तारीख़ ८ अगस्त २०१३) के सामने अपनी रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस की रिलीज़ तय कर दी थी।  इससे पहले, २०१२ में शाहरुख़ खान, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ की यश चोपड़ा निर्देशित फिल्म जब तक है जान की रिलीज़ की तारीख़ ऐन अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ़ सरदार की रिलीज़ की तारीख को तय कर दी गई।  हालाँकि, अजय देवगन ने एड़ी चोटी का जोर लगाया, मगर यशराज बैनर अपनी फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ बदलने के लिए तैयार नहीं हुआ।  शाहरुख़ खान ने एक बार फिर ऐसा ही टकराव अक्षय कुमार से ले लिया था।  मगर अक्षय कुमार और फिल्म वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा की निर्माता एकता कपूर ने शाहरुख़ खान से बात कर अपनी फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ एक हफ्ता पीछे इस शर्त के साथ कर दी कि खान १५ अगस्त को रिलीज़ होने जा रही अक्षय कुमार की फिल्म के लिए कुछ स्क्रीन छोड़ देंगे।  लेकिन शाहरुख़ खान ने वादाखिलाफी की।  शाहरुख़ खान के इस कारनामे से दूसरे लोगों में रिएक्शन हुआ।  नतीजे के तौर पर २०१५ में शाहरुख़ खान की फिल्म दिलवाले के आ जाने के बावजूद संजय लीला भंसाली ने अपनी फिल्म बाजीराव मस्तानी की रिलीज़ की तारीख़ में कोई बदलाव नहीं किया।  इसका खामियाजा दिलवाले ने भुगता।  फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मार खा गई।  दूसरी बार, शाहरुख़ खान इसी साल रईस के ज़रिये हृथिक रोशन की फिल्म काबिल के सामने आ गए थे।  उन्हें उम्मीद थी कि फिल्म के निर्माता राकेश रोशन अपनी फिल्म की तारीख़ बदल लेंगे।  मगर ऐसा नहीं हुआ।  इसके नतीजे पर रईस को बॉक्स ऑफिस पर नुकसान उठाना पड़ा।  इस के बाद  शाहरुख़ खान को समझ में आ गया होगा कि वह बॉलीवुड अभिनेताओं के बीच अपनी शाख खो चुके हैं।  इसलिए, जैसे ही उन्हें लगा कि अक्षय कुमार भागेंगे नहीं, तो शाहरुख़ खान ने पलायन करना ठीक समझा।  अब शाहरुख़ खान की हॉलीवुड की फिल्म व्हेन हैरी मेट सैली की नकल पर रखे गए टाइटल वाली फिल्म जब हैरी मेट सेजल ४ अगस्त को रिलीज़ होगी।  ७ अगस्त को रक्षा बंधन है।  इस प्रकार से खान की फिल्म को एक प्रकार से छोटा एक्सटेंडेड वीकेंड मिल जायेगा।  मगर चांदी होगी अक्षय कुमार की, जिनकी फिल्म टॉयलेट एक प्रेमकथा ११ अगस्त को रिलीज़ होगी।  इस हफ्ते में वीकेंड के अलावा १४ अगस्त को जन्माष्टमी और १५ अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी है।  १७ अगस्त को पारसी नव वर्ष है।  यानि हफ्ते के सात दिन में पांच छुट्टियों वाला दिन।  
बॉक्स ऑफिस पर बड़ी फिल्मों की भीड़
इसके अलावा भी बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त हलचल है।  यह समय हॉलीवुड और बॉलीवुड के फिल्मकारों के लिए गर्मियां भुनाने का बढ़िया मौक़ा है।  लम्बे समय से बन रही रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ की फिल्म जग्गा जासूस १४ जुलाई को रिलीज़ हो रही है।  यह कैटरीना कैफ से रणबीर के अलगाव के बाद रिलीज़ होने वाली पहली फिल्म है ।  ज़ाहिर है कि अजब प्रेम की गजब कहानी और राजनीति जैसी हिट फिल्मों की जोड़ी की इस फिल्म के लिए दर्शकों में ज़बरदस्त जोश है।  इसे देखते हुए ही फिल्म के निर्माता वाल्ट डिज्नी ने जग्गा जासूस को ज़्यादा से ज़्यादा स्क्रीन दिलाने के लिए एड़ीचोटी का ज़ोर लगा दिया।  इसका बढ़िया नतीजा निकला है।  इसी दिन यानि १४ जुलाई को रिलीज़  होने जा रही निर्देशक अपूर्व लखिया की फिल्म हसीना द क्वीन ऑफ़ बॉम्बे अब दो हफ्ते बाद यानि  २८ जुलाई को रिलीज़ होगी। इस फिल्म में श्रद्धा कपूर मुंबई के डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पार्कर का किरदार कर रही हैं। दरअसल, जग्गा जासूस के आ जाने के बाद हसीना को ठीक ठाक संख्या में थिएटर मिलने में परेशानी हो  रही थी। इस प्रकार से जग्गा जासूस को पूरा एक हफ्ता सोलो रिलीज़ होने का मिल जायेगा।  हसीना पर प्रेशर का अंदाज़ा इसी से लगाया जा  सकता है कि हसीना की रिलीज़ उस २८ जुलाई को रिलीज़ की जा रहे है, जब  निर्देशक अनीस बज़्मी की अनिल कपूर और अर्जुन कपूर की फिल्म मुबारकां और मधुर भंडारकर की इमरजेंसी पर फिल्म इंदु सरकार रिलीज़ हो रही है।
जग्गा जासूस का एक हफ्ता ! 
बॉक्स ऑफिस पर हलचल जग्गा जासूस से पहले भी थी और बाद में भी रहेगी।  बकौल अपूर्व लाखिया उन्होंने अपनी फिल्म हसीना की रिलीज़ की तारिख इस लिए भी खिसकाई क्योंकि ३० जून को सुनील दर्शन की फिल्म एक हसीना थी एक दीवाना था रिलीज हो रही थी। उनके शीर्षक को लेकर दर्शक कन्फ्यूज्ड हो सकते थे। एक महीने बाद दर्शकों के दिमाग से सुनील दर्शन के बेटे शिव दर्शन की फिल्म का नाम उतर जाएगा। उधर जग्गा जासूस को सोलो रिलीज़ का पूरा हफ्ता सिर्फ एक ही मिलेगा।  क्योंकि २१ जुलाई को निर्देशक शब्बीर खान की टाइगर श्रॉफ और निधि अग्रवाल अभिनीत फिल्म मुन्ना माइकल रिलीज़ हो रहे है। टाइगर श्रॉफ की डांस पर आधारित यह एक्शन रोमांस फिल्म का युवा दर्शक शिद्दत से इंतज़ार कर रहे हैं। 
बॉक्स ऑफिस पर हॉलीवुड  फिल्मों की भीड़ 
इस दौरान हॉलीवुड की फ़िल्में भी बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हलचल पैदा करेंगी।  २३ जून को हस्ब्रो खिलौनों पर आधारित फ्रैंचाइज़ी ट्रांसफार्मर्स सीरीज की आखिरी फिल्म ट्रांसफार्मर्स द लास्ट नाइट रिलीज़ हो रही है । हॉलीवुड की एक दूसरी पॉपुलर फ्रैंचाइज़ी स्पाइडर-मैन की रिबूट फिल्म स्पाइडर-मैन होमकमिंग जग्गा जासूस से एक हफ्ता पहले ७ जुलाई को रिलीज़ हो रही है। युवा स्पाइडर-मैन टॉम हॉलैंड के कारनामे देखने के लिए दर्शकों में काफी उत्तेजना है। हालाँकि, जग्गा जासूस को बॉलीवुड से कोई चुनौती नहीं है।  लेकिन, उसका एक बंदर से पार पाना मुश्किल लग रहा है। १४ जुलाई को ही वॉर फॉर द प्लेनेट ऑफ़ द एप्स रिलीज़ हो रही है।  एप्स सीरीज की पिछली दो फिल्मों राइज ऑफ़ द प्लेन ऑफ़ द एप्स (२०११) और डान ऑफ़ द प्लेनेट ऑफ़ द एप्स (२०१४)को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कामयाबी मिली थी।  इसलिए, वॉर फॉर द प्लेनेट ऑफ़ द एप्स की कामयाबी की भी उम्मीद लगाईं जा रही है ।  
कुछ दूसरी हॉलीवुड फ़िल्में 
उपरोक्त फिल्मों के अलावा कुछ दूसरी चर्चित हॉलीवुड फ़िल्में अगले कुछ हफ़्तों में रिलीज़ होंगी। वेलेरियन: सिटी ऑफ़ अ थाउजेंड प्लैनेट्स (२१ जुलाई), डंकिर्क (२१ जुलाई), किंग्समैन: द गोल्डन सर्किल (२२ सितम्बर), थॉर : रगनरॉक (३ नवंबर), जस्टिस लीग (१७ नवंबर) और स्टार वार्स द लास्ट जेडाई (१५ दिसंबर) विशेष उल्लेखनीय फ़िल्में हैं। यह फ़िल्में हिंदी फिल्मों का मज़ा किरकिरा करने का माद्दा रखती हैं।