Monday 19 June 2017

कौन है ट्यूबलाइट की झू झू ?

आज सलमान खान मुंबई के एक बड़े होटल में अपनी फिल्म ट्यूबलाइट के प्रमोशन के दौरान फिल्म में उनकी नायिका झू झू का परिचय पत्रकारों से कराएंगे।  झू झू चीनी अभिनेत्री है। उनका जन्म एक सैनिक परिवार में १९ जुलाई १९८४ को हुआ था।  उनके दादा यानि ग्रैंडफादर चीन की पीपल्स आर्मी में मेजर जनरल के पद पर थे। झू ने तीन साल की उम्र से पियानो बजाना शुरू कर दिया था।  वह जूनियर हाई स्कूल में ब्यूटी एंड द बीस्ट के इंग्लिश संस्करण में अभिनय कर चुकी है।  वह एमटीवी चाइना की वीजे रह चुकी हैं। उनका एक एल्बम २००९ में रिलीज़ हुआ है।  उन्होंने २०१० में चीनी फिल्म  व्हाट वीमेन वांट से डेब्यू किया था।  अमेरिका की मार्शल आर्ट्स फिल्म द मैन विथ द आयरन फ़िस्ट्स में झू झू ने रसेल क्रोव के साथ ची ची का किरदार किया था।  वह शंघाई कॉलिंग, सीक्रेट शेयरर और क्लाउड एटलस में भी अभिनय कर  चुकी है।  वैसे उनके पास बीजिंग टेक्नोलॉजी एंड बिज़नेस यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक्स और इनफार्मेशन इंजीनियरिंग की डिग्री है।  उन्होंने द एवोके इफेक्ट्स, मार्क पोलो, आदि जैसे टीवी शो भी किये हैं।  वह इस समय बटर लैंप फिल्म में भी अभिनय कर रही हैं।  झू झू की आदर्श हॉलीवुड की मेरिल स्ट्रीप, बारबरा स्ट्रेसैंड और केट विंस्लेट हैं।  वह वेस एंडरसन और वुडी एलन जैसे निर्देशकों की फ़िल्में करना चाहती हैं।  उनको घोड़ों और घुड़सवारी से बेहद प्यार है।  झू झू को चीन की फैशन आइकॉन माना जाता है।  वह हार्पर्स कॉलिन चाइना की असिस्टेंट एडिटर रह चुकी हैं।



Sunday 18 June 2017

'खुले में शौच' मुक्त मुहिम से जुड़े सलमान खान

आज भी भारत के कई ग्रामीण क्षेत्रों में खुले में शौच करने का चलन है जो देश के विकास के लिए वाकई एक गंभीर समस्या है। इसी को ध्यान में रखते हुए खुले में शौच करने की प्रवृत्ति के खिलाफ पूरे देश मे मुहिम चलाई जा रही है। इसी मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए अभिनेता सलमान खान आगे आये हैं । मुम्बई के गोरेगांव ईस्ट स्थित मद्रास पाड़ा गाँव निवासियों के लिए उन्होंने कई शौचालय का निर्माण कराया है । मुम्बई की फ़िल्म सिटी से सटा मद्रास पाड़ा एक छोटा सा गाँव है जो आरे कालोनी के वनों से घिरा हुआ है। इस इलाके में लगभग ३००० से ज्यादा घर है जिनकी अधिकांश आबादी पिछड़े और मजदूर वर्ग के है। यहां के निवासियों के लिए सलमान खान की बीइंग ह्यूमन ट्रस्ट, बी एम सी, सच ईशान और आई लव मुम्बई जैसी संस्थाओ ने साथ मिलकर लगभग २० के करीब शौचालय का निर्माण कराया है जो बिजली और पानी की सुविधाओं से लैस है। सलमान खान ने कहा "यह सिर्फ एक शुरुआत है। जिस इलाके में ३००० से ज्यादा घर हो और हर घर में लगभग ६ से ७ लोग रहते हो, वहां के लोगों के लिए जितनी शौचालय की सुविधा मिलेगी उतना है, उनका विकास होगा। हम इस काम में जुड़े हुए है।"

ऐश्वर्या राय ने लांच किया हृदयान्तर का संगीत

फैशन डिज़ाइनर विक्रम फडनिस ने बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारों के लिए उनकी फिल्मों में पोशाकें डिजाईन की हैं । विक्रम ने फिल्म हम किसी से कम नहीं की डिजाइनिंग ऐश्वर्या राय के लिए ख़ास तौर पर की थी । कुछ न कहो के कॉस्टयूम भी विक्रम फडनिस ने डिजाईन किये थे । विक्रम फडनिस की इसी प्रतिष्ठा का नतीजा है कि उनकी बतौर डायरेक्टर पहली मराठी फिल्म हृदयान्तर का ट्रेलर जारी करने के लिए हृथिक रोशन मौजूद थे, तो वहीँ फिल्म का संगीत ऐश्वर्या राय ने जारी किया ।  हृदयान्तर एक भावुक किस्म की पारिवारिक फिल्म है । फिल्म का संगीत भी इसी थीम पर है ।  फिल्म का संगीत जारी करने के बाद ऐश्वर्य राय ने कहा, “हृदयान्तर जिंदगी को जीने की कहानी है ।  मगर यह खूबसूरत, सेंसिटिव और इमोशनल है ।  यही जिन्दगी का सफ़र है ।  मैं फिल्म के संगीत की लौन्चिंग के मौके पर मौजूद हो कर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही हूँ ।फिल्म के संगीत की रिलीज़ के समय ऐश्वर्या राय की मौजूदगी से गदगद विक्रम फडनिस कहते हैं, “कुछ सम्बन्ध कपड़ों (कॉस्ट्यूम) से इतर होते हैं । मैं ऐश्वर्या को प्यार करता हूँ और उनकी इज्ज़त करता हूँ । मेरी फिल्म के संगीत की रिलीज़ के मौके पर उनकी मौजूदगी ने मेरा यह दिन यादगार बना दिया है । मैं बेहद खुश हूँ ।

रजनीकांत की 'काला' की महत्वपूर्ण साक्षी !

राजस्थानी पिता और तमिलभाषी माँ की संतान साक्षी अग्रवाल का जन्म अल्मोड़ा उत्तराखंड में हुआ था।  जन्म के तुरंत बाद माँ-पता के साथ वह चेन्नई आ गई।  यहाँ उन्होंने अन्ना यूनिवर्सिटी से बीआईटी किया।  एक टॉप मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट से एमबीए किया।  बंगलुरु की कुछ कंपनियों में काम किया।  इसी दौरान एक फैशन डिज़ाइनर ने उन्हें देखा।  वह मॉडलिंग करने लगी।  ली स्ट्रासबर्ग थिएटर एंड फिल्म इंस्टिट्यूट से एक्टिंग का क्रैश कोर्स किया।  वह यह कोर्स करने वाली दक्षिण की एकमात्र अभिनेत्री हैं।  हॉलीवुड की उमा थर्मन और स्कारलेट जोहानसन और बॉलीवुड से रणबीर कपूर और इमरान खान ने ही इस इंस्टिट्यूट से कोर्स किया है।  साक्षी ने तमिल भाषा की हॉरर सस्पेंस थ्रिलर फिल्म युगन से अपने फिल्म करियर की शुरुआत की।  वह अब तक पांच तमिल और एक कन्नड़ फिल्म में अभिनय कर चुकी हैं।  पिछले दिनों वह चर्चा में आई रजनीकांत की फिल्म काला करिकालन में अभिनय के कारण।  इस फिल्म में साक्षी का किरदार छोटा मगर अहम् है।  साक्षी कहती हैं, "अपने करियर की शुरुआत में ही रजनी फिल्म पा कर मैं खुद को खुशनसीब महसूस करती हूँ।"

'स्ट्रीट कार रेसर बन 'ड्राइव' करेंगी जैक्वेलिन फर्नांडीज़

अभिषेक बच्चन, जॉन अब्राहम और प्रियंका चोपड़ा के साथ दोस्ताना जैसी फिल्म निर्देशित करने के बाद तरुण मनसुखानी खामोश बैठ गए थे।  जबकि, खबरे उड़ती और बैठती रही कि वह दोस्ताना २ का निर्माण करने जा रहे हैं। इस प्रकार से दोस्ताना को रिलीज़ हुए नौ साल हो गए।  अब जा कर तरुण मनसुखानी की ख़ामोशी टूटी हैं।  वह दोस्ताना का सीक्वल तो नहीं बना रहे।  अलबत्ता, वह स्ट्रीट कार रेसिंग पर फिल्म ड्राइव ज़रूर बना रहे हैं। इस फिल्म का पहला शिड्यूल अप्रैल में ख़त्म हो चूका है। हॉलीवुड में स्ट्रीट कार रेसर पर फ़ास्ट एंड फ्यूरियस  सीरीज पूरी दुनिया में लोकप्रिय हुई है।  कुछ दूसरी कार रेसिंग पर फ़िल्में भी सफल हुई हैं।  लेकिन, बॉलीवुड में तारा रम पम पम और रेस के अलावा अन्य कोई प्रयास नहीं हुए ।  इसीलिए तरुण मनसुखानी की स्ट्रीट कार रेस पर फिल्म ड्राइव पर तमाम निगाहें हैं।  इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत एक कार रेसर की भूमिका में हैं।  खबर है कि जैक्वलिन फर्नांडीज़ का किरदार भी एक कार रेसर का है।  इस फिल्म में जैक्वेलिन ने ढेरों खतरनाक स्टंट किये हैं।  वह तेज़ रफ़्तार से कार भगाती भी नज़र आएँगी।  जैक्वलिन के लिए यह किरदार रियल लाइफ जैसा है।  क्योंकि, बहरीन में रहने के दौरान वह स्ट्रीट रेसर हुआ करती थी। इस दौरान उनके कई अच्छे दोस्त बने।  बहरीन  की वह इकलौती महिला कार रेसर हुआ करती थी।  वह कितनी अच्छी कार रेसर थी, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने दो बार पुरुष ड्राइवरों को कार रेसिंग में मात दी थी।  इस लिहाज़ से जैक्वलिन ड्राइव में रियल लाइफ किरदार कर रही होंगी।  जैक्वलिन आज की सबसे ज़्यादा व्यस्त अभिनेत्रियों में शुमार हैं।  वह सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ एक्शन कॉमेडी फिल्म अ जेंटलमैन और वरुण धवन के साथ जुड़वा कर रही हैं।  इन फिल्मों में जैक्वलिन के नायक उनके हमउम्र और सफल अभिनेता हैं। यह तीनों फ़िल्में इस साल रिलीज़ हो सकती हैं।

इलेआना को दिया अजय देवगन ने धुप का चश्मा

अजय देवगन और मिलन लुथरिया का साथ दो दशक पुराना है । मिलन ने अजय देवगन को लेकर अपनी पहली फिल्म नाजायज़ (१९९५) निर्देशित की थी । इसके बाद इस जोड़ी ने चोरी चोरी, कच्चे धागे और वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई जैसी हिट फ़िल्में की । बादशाओ इस जोड़ी की पांचवी फिल्म है । परन्तु इलेअना डी’क्रूज़ के साथ अजय देवगन और मिलन लुथरिया दोनों ही पहली बार कोई फिल्म कर रहे हैं । इलेअना की पहली हिंदी फिल्म बरफी रणबीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा के साथ थी । वह अब तक कुल पांच हिंदी फ़िल्में कर चुकी है । अजय देवगन के साथ इस फिल्म में उनकी केमिस्ट्री बढ़िया जमी है । एक दिन अजय देवगन ने देखा की इलेअना उनका धूप का चश्मा पहन कर देख रही है । वह चश्मा इलेअना के चेहरे पर काफी फब भी रहा था । इसलिए, जब बादशाओ को शूटिंग ख़त्म हुई तो अजय देवगन ने इलेअना को अपना वही चश्मा उपहार में दे दिया।अजय देवगन से यह गिफ्ट पा कर इलेआना बेहद खुश हुई । आपातकाल पर फिल्म बादशाओ एक सितम्बर को रिलीज़ हो रही है ।

बॉलीवुड में फिलिस्तीनी गायिका सना मूसा

ऑस्कर अवार्ड विजेता भारतीय संगीतकार ए.आर.रहमान हमेशा नए कलाकारों ​तलाश में रहते है, ताकि वह अपने संगीत में और नया फ्लेवर ला सके । इसी तलाश में वह फिलिस्तानी गायिका सना मूसा तक जा पहुंचे । बोनी कपूर और जी स्टूडियोज की फिल्म मॉम के अनोखे बैकग्राऊँड स्कोर के लिए सना मूसा की आवाज़ का इस्तेमाल किया गया है। साना को फिलिस्तीनी महिलाओं के लोकगीत को समर्पित गायिका के बतौर पहचाना जाता है । सना का सम्बन्ध फिलीस्तीनी कलाकारों के एक प्रतिष्ठित परिवार की से है । प्रसिद्ध अरब संगीतकार खालिद जुब्रान से उन्होंने अल अरमावी संगीत शैली का अध्ययन किया है । वह फिलिस्तीन के अलावा जॉर्डन और कैरो तथा इजराइल में हैफा में अपने शो कर चुकी हैं रवि उद्यावार द्वारा निर्देशित फिल्म मॉम में श्रीदेवी, अक्षय खन्ना और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की मुख्य भूमिका है । यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में ७ जुलाई को रिलीज़ होगी । लेकिन, मूसा वाला साउंडट्रैक तीनों ही वर्शन में शामिल होगा ।