Wednesday 20 September 2017

मैनफोर्स के पीछे सनी लियॉन का फाॅर्स !

सनी लियॉन ने एक बार फिर सनसनी फैला दी है।  फिल्मों में उनके आइटम नंबर सनसनी पैदा करने वाले, फिल्म की सफलता की गारंटी होते हैं।  खान से लेकर वापसी करने वाले संजय दत्त को तक सनी लियॉन की ट्रिपि ट्रिपि सनसनी की ज़रुरत होती है।  लेकिन, इस बार सनी लियॉन ने सनसनी के साथ विवाद भी पैदा कर दिया है।  वह गर्भनिरोधक कंडोम मैनफोर्स की वुमन (महिला) होते हुए भी मेन-फाॅर्स हैं।  इस कंपनी ने सूरत गुजरात की ऊंची बिल्डिंगों पर सनी लियॉन की सजावट से सजा एक विज्ञापन टांग रखा है।  इस विज्ञापन में गुजराती भाषा में टैग लाइन है- खेलो, प्यार से, इस नवरात्री।  इस विज्ञापन पर नज़र पडने के साथ ही लोगों में गुस्से की लहर पैदा हो गई।  केंद्रीय उपभोक्ता मंत्रालय के मंत्री रामविलास पासवान को सूरत के व्यापारियों ने पत्र लिख कर इस कंडोम एड को बैन करने के लिए कहा है।  इस विज्ञापन पर सोशल साइट्स पर भी विवाद छिड़ गया है।  एक ट्विटरेट्टी ने लिखा है- मैनफोर्स ने नवरात्री पर ख़ास तौर पर कंडोम का विज्ञापन निकाला है, जैसे नवरात्री नारी पूजा का नहीं, फ्री सेक्स का पर्व है।  इस कमैंट्स पर एंटी कमैंट्स भी है कि गुजरात के केमिस्ट्स से पूछ लीजिये, वह बताएँगे कि नवरात्री के दौरान गर्भ निरोधक की बिक्री में भारी इजाफा हो जाता है।  समर्थन-विरोध होता रहेगा।  संभव है कि केंद्र द्वारा इस विज्ञापन पर रोक लगा दी जाये या खुद कंपनी माफ़ी माँगते हुए, इसे वापस ले ले।  लेकिन, यह तय है कि सनी लियॉन ने अपनी वुमन फाॅर्स के ज़रिये मैनफोर्स की बिक्री को नई ताक़त दे ही दी है।
(नोट- यह लेख लिखे जाने तक यह खबर थी कि स्थानीय अधिकारयों और लोगों ने इस एड की होर्डिंग्स उखाड़ फेंकी है) 

Tuesday 19 September 2017

हॉकी खिलाड़ी बनेंगे दिलजीत दोसांझ और तापसी पन्नू

साथिया और बंटी और बबली के बाद लगातार फ्लॉप फ़िल्में दे रहे निर्देशक शाद अली (पिछली फ्लॉप फ़िल्में ओके जानू, किल दिल) एक बायोपिक फिल्म बनाने जा रहे हैं।  यह बायोपिक मशहूर हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह के जुझारू जीवन पर आधारित है।  संदीप सिंह भारतीय हॉकी टीम के कप्तान, फुल बैक और पेनल्टी कार्नर विशेषज्ञ थे।  २२ अगस्त २००६ को वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के कैंप जाने के लिए शताब्दी ट्रेन में बैठे
संदीप सिंह एक एक्सीडेंटल गोलीकांड में गंभीर रूप से घायल हो गए।  वह लकवाग्रस्त हो कर व्हील चेयर पर आ गए।  उनका हॉकी करियर बिलकुल ख़त्म हो गया।  इसके बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी।  उन्होंने दो साल की कड़ी मेहनत के बाद न केवल व्हील चेयर से छुटकारा पाया, बल्कि भारतीय टीम में भी शामिल होने में सफलता हासिल की।  ऐसे जुझारू, साहसी और प्रतिभाशाली हॉकी खिलाड़ी पर शाद अली की फिल्म में संदीप सिंह का किरदार पंजाबी फिल्मों के सुपर स्टार दिलजीत दोसांझ करेंगे। फिल्म में तापसी पन्नू भी एक
अंतर्राष्ट्रीय महिला हॉकी खिलाड़ी के किरदार में नज़र आएँगी।  इस फिल्म में हॉकी खिलाड़ी की एक भूमिका में भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर बिशन सिंह बेदी के पुत्र अंगद बेदी (पिंक के राजवीर सिंह) को  संदीप सिंह के बड़े भाई के किरदार में लिया गया है। इस फिल्म की शूटिंग अगले महीने से शुरू हो जाएगी।  फिल्म के अगले साल के मध्य में रिलीज़ होने की संभावना है।   

लौट के आ रही है लारा क्राफ्ट !

लारा क्राफ्ट की बड़े परदे पर वापसी होने जा रही है।  पहली वीडियो गेम सीरीज टूम रेडर १९९६ में जारी हुई थी।  इस वीडियो गेम पर पहली फिल्म टूम रेडर या लारा क्राफ्ट टूम रेडर २००१ में बनाई गई थी।  एक्शन एडवेंचर फिल्म टूम रेडर  में लारा क्राफ्ट की भूमिका एंजेलिना जोली ने की थी।  सिमोन वेस्ट ने फिल्म का निर्देशन किया था।  १५ जून २००१ को रिलीज़ इस फिल्म के निर्माण में ११५ मिलियन डॉलर खर्च हुए थे।  फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर २७४.७ मिलियन डॉलर का ग्रॉस किया था।  २००३ में फिल्म का सीक्वल लारा क्राफ्ट : टूम रेडर - द क्रैडल ऑफ़ लाइफ रिलीज़ हुई।  फिल्म का निर्देशन जैन डे बॉन्ड ने किया था।  फिल्म का बजट ९५ मिलियन डॉलर था।  फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर १५६.५ मिलियन डॉलर का ग्रॉस किया।  २०१३ में टूम रेडर का रिबूट गेम जारी हुआ।  निर्देशक रोर उठुग की अगले साल १६ मार्च २०१८ को रिलीज़ होने जा रहे फिल्म टूम रेडर इस वीडियो गेम पर आधारित है।  इस फिल्म में लारा क्राफ्ट का मुख्य किरदार अभिनेत्री एलिशिया विकंदर करने जा रही है।  एक प्रकार से वह एंजेलिना जोली के रोल को बड़े परदे पर रिबूट करेंगी।  ज़ाहिर है कि फिल्म में एलिशिया विकंदर की लारा क्राफ्ट की तुलना एंजेलिना जोली की लारा क्राफ्ट से होगी।  स्वीडिश मूल की एलिशिया अमांडा विकंदर का फिल्म डेब्यू २०१० में रिलीज़ फिल्म प्योर से हुआ था।  एलिशिया ने सन ऑफ़ अ गन, सेवंथ सन, जैसों बॉर्न और द मैन फ्रॉम यूएनसीएल जैसी एक्शन और क्राइम फ़िल्में की हैं।


विशाल चतुर्वेदी का रोमांटिक एक हवा

वीडियो निर्देशक विशाल चतुर्वेदी के ने वीडियो एक हवा को चार मिलियन लोगों द्वारा देखा जा चुका है । इस वीडियो के संगीतकार और गीतकार विशाल ही है । वीडियो को लेह-लद्दाख के मोहक स्थानों पर चित्रित किया गया। यह गीत दर्शकों को दैनिक जीवन के बंधनों को तोड़ने और प्रकृति का आनंद उठाने के लिए प्रेरित करता है। रोमांटिक गानों के वर्तमान संगीत दृश्य के विपरीत विशाल ने दो बाईकर्स के पहाड़ों में जाने की थीम के सहारे अपने संगीत को पहुंचाने की कोशिश की है। सिड पॉल ने इस गीत के लिए गिटार बजाया है और वीडियो में बाइकर के रूप में भी काम भी किया है। यह वीडियो एशिया के सबसे बड़े मनोरंजन पेज लाफिंग कलर्स के समर्थन से फेसबुक और यूट्यूब पर चालीस लाख से अधिक लोगों ने देखा जा चुका है।  इसे एक लाख से अधिक लोगों ने पसंद किया है और हजारों शेयर और टिप्पणियां की हैं। 

कौन बनेगा करोड़पति में उषा उत्थुप

इस बार कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर महान पॉप गायिका उषा उत्थुप होंगी।  वह कौन बनेगा करोड़पति में एक ट्रांसजेंडर गौरी सावंत के सपोर्ट में आएँगी।  यह ट्रांसजेंडर खारघर में सेक्स वर्कर्स के लिए घर बनाना चाहती है।  इसी के लिए वह ज़्यादा से ज़्यादा धनराशि जीतने कौन बनेगा करोड़पति में हिस्सा लेने आई है। इस एपिसोड की शूटिंग के दौरान उषा उत्थुप ने खुलासा किया कि वह अमिताभ बच्चन को कलकत्ता के दिनों से जानती हैं। इसलिए वह सेट पर आ कर और अमिताभ बच्चन के साथ सीट शेयर कर खुद को गौरान्वित समझती हैं।  दिलचस्प बात यह है कि सेट पर उषा उत्थुप की एंट्री उनके रंबा हो हो, हरी ॐ हरी जैसे अपने समय में मशहूर गीतों से होती है। अब ऐसे में अमिताभ बच्चन खुद भी गाये बिना कैसे रह सकते थे।  उषा उत्थुप अमिताभ बच्चन के लिए उपहारस्वरुप एक शाल लायी थी।  

एक फिल्म एक्ट्रेस जूली २ का आइटम नंबर

फिल्म जूली २, कहानी है एक फिल्म एक्ट्रेस जूली की, जो बड़ी एक्ट्रेस तो बन गई है, लेकिन इसके लिए उसे कैसे कैसे समझौते करने पड़े हैं।  दर्शक एक एक्ट्रेस का उजाला पक्ष देखते हैं आइटम नंबर पर थिरकती सूती और अर्द्धनग्न देह देखते हैं।  इस में वह उस देह के अंदर छुपे दर्द को नहीं भांप पाते।  शायद निर्देशक दीपक शिवदासानी की फिल्म जूली २ इसका खुलासा करती हो। इस फिल्म में दक्षिण की तमिल फिल्मों की वियाग्रा मानी जाने वाली राय लक्ष्मी टाइटल रोल में हैं।  उनके साथ रवि किशन, आदित्य श्रीवास्तव, पंकज त्रिपाठी और रति अग्निहोत्री अहम् भूमिकाओं में हैं।  

आप ज़िन्दगी के बारे में सोचना शुरू कर देंगे- राजा कृष्णा मेनन

राजा कृष्णा मेनन के बतौर निर्देशक करियर की शुरुआत हिंदी फिल्म बारह आना (२००९) से हुई थी। पिछले साल रिलीज़ अक्षय कुमार के साथ फिल्म एयरलिफ्ट सुपर हिट हुई थी।  अब राजा सैफ अली खान के साथ एक अन्य कॉमेडी फिल्म शेफ लेकर आ रहे हैं।  इस फिल्म को लेकर उनसे हुई बात के कुछ अंश-  
फिल्म शेफ की कैसे तैयारी शुरू हुयी ?
जब हम लोग फिल्म 'एयरलिफ्ट' की शूटिंग राजस्थान में कर रहे थे, उस समय प्रोड्यूसर विक्रम मल्होत्रा आये और उन्होंने मुझसे पूछा की एक अंग्रेजी फिल्म है 'शेफ' आपने देखी है? मैं उनसे कहा की हाँ मेरी देखी हुयी जबरदस्त फिल्म है।  
फिर आगे क्या हुआ ?
उन्होंने मुझसे पूछा की अगर उसके राइट्स वह खरीद लें तो क्या मैं उस पर फिल्म बनाऊंगा? मैं हक्का बक्का रह गया। मैंने उनसे थोड़ा टाइम लिया। फिर मैंने रितेश और सुरेश (मेरी लेखक टीम) के साथ बैठकर इसकी कहानी पर काम किया, क्योंकि हमें अपनी फिल्म फ्रेम टू फ्रेम हॉलीवुड वाली फिल्म नहीं बनानी थी।  
आपकी शेफ की खासियत क्या है ?
हमने सिर्फ रिलेशनशिप ,खाना और जर्नी को मद्देनजर रखा। इस तरह से शेफ की जर्नी शुरू हुयी। काम से प्यार, प्यार से काम में सब कुछ रह गया, यही इस फिल्म का मुद्दा है। यह एक ऐसे इंसान की कहानी है, जिसने सबसे ऊपर अपने काम को रखा है। 
फिल्म की यूएसपी क्या है ?
इस फिल्म के बाद आप जिंदगी के बारे में सोचना शुरू कर देंगे। काम और पर्सनल लाइफ के बारे में जरूर सोचेंगे। 
सैफ को कैसे लिया गया?
जब विक्रम ने मुझसे पूछा की लीड रोल कौन प्ले कर सकता है, तो मेरे मुँह से झट से 'सैफ अली खान' का नाम निकला। क्योंकि सैफ का स्टारडम अप्रोच करने लायक है जिससे डर नहीं लगता। टॉप शेफ का काम करने के लिए वो फिट थे। 
शेफ की जिंदगी फिल्म में कैसी है ?
शेफ की जिंदगी में काम के हिसाब से सबकुछ है लेकिन परिवार में वाइफ ने तलाक ले लिया है और बेटा बात नहीं करता। ये सबकुछ एक पिता के तौर पर सैफ जरूर निभा सकते थे। 
फिल्म की शूटिंग कहाँ कहाँ हुयी ?
पिक्चर न्यूयॉर्क में शुरू होती है, लेकिन ज्यादातर हिस्सा केरल में शूट किया गया है। केरल के बाद हमने द गोवा, अमृतसर और दिल्ली में शूट किया ।  
फ़ूड ट्रक के बारे में बताएं ?
वह ट्रक हमने पूरा बनाया है। डबल डेकर बस है, उसकी छत को निकाल करके लाइव किचन बनाया गया है। यह ट्रक तीन महीने में बन पाई। . 
आपकी आगामी फिल्में कौन सी हैं ? 
मैं दो स्क्रिप्ट पर काम कर रहा हूँ।  देखिये कौन सा काम पहले स्टार्ट करता हूँ। 

राजेंद्र कांडपाल