Wednesday 27 September 2017

बिकिनी बॉडी में शफ़क़ नाज़

शफ़क़ नाज़ टेलीविज़न एक्ट्रेस हैं।  उनके खाते में चिड़िया गहर, महाभारत (कुंती का किरदार), सपना बाबुल का बिदाई, आदि लोकप्रिय शो दर्ज हैं।  इन शो से उन्हें दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाने में मदद मिली।  अश्विनी धीर की फिल्म गेस्ट इन लंदन में शफ़क़ ने फिल्म की नायिका कृति खरबंदा की सहेली शेरी की भूमिका की थी।  टीवी शो हों या फिल्म, शफ़क़ नाज़ अपने भारी बदन और भरे गालों के कारण पसंद की जाती हैं।  लेकिन, इधर कुछ समय से वह अपना वजन कम करती नज़र आ रही हैं।  सूत्र बताते हैं कि शफ़क़ ने पिछले दो महीनों में अपना वजन १३ किलो तक घटा लिया है।  अब वह काफी पतली नज़र आने लगी हैं।  मीडिया में उनके बिकिनी पहने पोज़ भी सुर्खियां पा रहे हैं।  क्या उनका यह बदलाव किसी फिल्म की नायिका के लिए है ? खबर की पुष्टि तो नहीं होती।  लेकिन, शफ़क़ नाज़ कहती हैं, "सीरियलों में अत्यधिक व्यस्त हो जाने के कारण मैं पिछले छह सालों से खुद पर ध्यान नहीं दे पा रही थी।  इसलिए, मैंने तय किया कि अब मैं काम से ब्रेक लूंगी और खुद पर ध्यान दूँगी।  मैं लगातार अपनी चर्बी घटा रही हूँ।  इधर मुझमे काफी परिवर्तन आया है।  मैं इसे खुद महसूस भी कर रही हूँ।  मेरे अगले प्रोजेक्ट से दर्शक भी इसे महसूस करेंगे।" क्या है शफ़क़ नाज़ का अगला प्रोजेक्ट ? कोई फिल्म ? 

अवतार के सीक्वल की शूटिंग शुरू

सोमवार (२५ सितम्बर) से डायरेक्टर जेम्स कैमरून ने अवतार की चारों सीक्वल फिल्मों की शूटिंग मेनहट्टन बीच पर एक साथ शुरू कर दी है ।  यह सीक्वल १८ दिसम्बर २००९ को रिलीज़ फिल्म अवतार के हैं।  इन चारों सीक्वल के निर्माण के लिए फिलहाल एक बिलियन डॉलर का बजट रखा गया है।  अवतार (२००९) का निर्माण २३७ मिलियन डॉलर के भारी बजट से किया गया था।  इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर २.७८ बिलियन डॉलर का ग्रॉस किया है।  यह फिल्म दुनिया के विभिन्न देशों में ३४ हफ्ते में २३८ दिनों तक चलती रही थी।  फिल्म ३४६१ थिएटरों में रिलीज़ हुई थी।  अवतार सीक्वलों के बारे में खबर है कि इन फिल्मों के विज़ुअल इफेक्ट्स पर वेटा डिजिटल ने काफी पहले से काम करना शुरू कर दिया है।  अवतार के विज़ुअल इफेक्ट्स भी वेटा ने ही तैयार किये थे।  जिन दर्शकों ने वतार देखी है, उनके लिए उत्साहजनक उत्सुकता पैदा करने वाली खबर यह है कि सीक्वल फिल्मों के विज़ुअल इफेक्ट्स कहीं बहुत ज़्यादा एडवांस और प्रभावशाली होंगे।  जेम्स कैमरून कहते हैं, "मैंने दुनिया के श्रेष्ठ कलाकारों और तकनीशियनों को डिज़ाइन करने के लिए टीम में शामिल किया है।  इसलिए, फिल्म में बिम्ब सृजन की ऎसी प्रचुरता होगी, जिनकी कल्पना आज लोग नहीं कर सकते।  लेकिन, मैं तभी सच साबित होऊंगा, जब दर्शक इस फिल्म को देखेंगे।" अवतार की पहली सीक्वल यानि अवतार २ तीन साल बाद यानि १८ दिसंबर २०२० को रिलीज़ होगी । 

पाकिस्तान बॉक्स ऑफिस की टॉप फाइव फ़िल्में

पाकिस्तान की १ सितम्बर २०१७ को रिलीज़ उर्दू फिल्म पंजाब नहीं जाऊंगी ने उम्मीद से कहीं ज़्यादा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था।  इस समय यह पाकिस्तानी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टॉप ३ फिल्मों में जा पहुंची हैं।  हालाँकि, पाकिस्तान के बॉक्स ऑफिस पर टॉप कलेक्शन करने वाली पहले नंबर पर फिल्म इस समय भी
जवानी फिर नहीं आनी ही बनी हुई है।  यह फिल्म भी पाकिस्तान के टॉप स्टार हुमायूँ सईद की ही फिल्म है। जवानी फिर नहीं आनी का लाइफ टाइम कलेक्शन ३४ करोड़ का है।  पाकिस्तानी फिल्म के बाद दूसरे नंबर पर बॉलीवुड की फिल्म सुल्तान है।  सलमान खान और अनुष्का शर्मा अभिनीत फिल्म सुल्तान को जिओ फिल्म्स
ने पाकिस्तान में रिलीज़ किया था।  इस फिल्म का लाइफ टाइम कलेक्शन ३३ करोड़ है।  पंजाब नहीं जाऊंगी अब तक २६.८ करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है।  यह आंकड़े २४ सितम्बर तक है।  पंजाब नहीं जाऊंगी से पीछे २६.७ करोड़ के कलेक्शन के साथ दो फ़िल्में- उर्दू फिल्म एक्टर इन लॉ और हॉलीवुड फिल्म फ़ास्ट ८ है।  पंजाब
नहीं जाऊंगी पाकिस्तानी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के लिहाज़ से दूसरे नंबर पर है।  इस फिल्म ने लाहौर, स्यालकोट, मुल्तान और सरगोधा में सर्वकालिक सर्वाधिक ग्रॉस किया है। पंजाब नहीं जाऊंगी के आंकड़ों से ऐसा नहीं लगता कि यह फिल्म सुल्तान और जवानी फिर नहीं आनी के लाइफ टाइम कलेक्शन को छू
पायेगी।  क्योंकि, पाकिस्तान में आशूरा के कारण शनिवार और रविवार थिएटर बंद रहेंगे।  सोमवार से पाकिस्तानी थिएटरों में वरुण धवन की दोहरी भूमिका वाली डेविड धवन निर्देशित फिल्म जुड़वाँ २ रिलीज़ होगी। 

Tuesday 26 September 2017

प्रभुदेवा की फिल्म में सूरज पंचोली

आदित्य पंचोली और ज़रीना वहाब के बेटे सूरज पंचोली का हिंदी फिल्म डेब्यू निर्माता सलमान खान की फिल्म हीरो रेबल्स लव फ्रीडम (२०१५) से हुआ था। सुभाष घई की १९८३ की ब्लॉकबस्टर फिल्म हीरो के रीमेक वाली सूरज की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी।  इसके बाद सूरज पंचोली अपनी पूर्व प्रेमिका जिया खान की कथित आत्महत्या या हत्या में फंसे पुलिस थाना करते दिखाई पड़े थे।  हीरो के बाद उनकी दूसरी फिल्म न तो रिलीज़ हुई, न किसी फिल्म ऐलान हुआ। लेकिन, अब खबर है कि सूरज पंचोली को प्रभुदेवा के निर्देशन में बनने वाली एक फिल्म के लिए साइन किया गया है।  इस फिल्म की एक्शन भूमिका के अनुरूप सूरज को अपना वजन पांच किलो तक बढ़ाना है। सूरज पंचोली बताते हैं, "एक्शन सीक्वेंसेस के लिए थोड़ा मोटा होना ज़रूरी है। यह सिक्वेन्सेस फिल्म के पहले शूटिंग शेड्यूल में ही फिल्मायें जायेंगें। इसके लिए मैं विशेषज्ञों की देखरेख में व्यायाम करता हूँ और ज़्यादा कार्ब का भोजन लेता हूँ।" यहाँ बताते चलें कि अभी सलमान खान अपने दा-बंग टूर के लिए आदित्य पंचोली को भी ले गए थे।  इस टूर में सूरज को कई हाई जम्प वाले मूव्स किये थे।  इसके लिए सूरज को अपना वजन पांच किलो तक घटना पड़ा था।  सूरज बताते हैं, "मैं रोज की कसरत के अलावा शो के दिन के लिए दो बार प्रैक्टिस करता था।  मेरे डांस एक्ट में कई ऐसे मूव्स होते थे, जिनके लिए  मुझे अपना वजन कम करना पड़ा, ताकि बॉडी में लचीलापन आ जाये।" वजन घटाते और बढ़ाते सूरज पंचोली अपनी इस दूसरी फिल्म के बाद इंडस्ट्री में अपना कद कितना बढ़ा पाते हैं, इस पर सभी की निगाहें लगी होंगी। 

क्वीन के रीमेक की 'बटरफ्लाई' पारुल यादव

मुंबई में जन्मी पारुल यादव ने तमिल फिल्म ड्रीम्स से अपने फिल्म करियर की शुरुआत की थी।  लेकिन, उन्हें सफलता मिली कन्नड़ फिल्मों में, जब उन्हें कन्नड़ फिल्म गोविन्दाय नमः के लिए कई पुरस्कार मिले।  केवल ८० लाख में बनी गोविन्दाय नमः ने बॉक्स ऑफिस पर छह करोड़ का बिज़नेस किया।  इस फिल्म में मुमताज़ की भूमिका के लिए उन्हें ग्लैमर आइकॉन ऑफ़ द ईयर का पुरस्कार मिला।  अब तक कोई डेढ़ दर्जन फिल्मों में अपने ग्लैमर का जलवा बिखेरने वाली पारुल यादव अब डीग्लैम अवतार में नज़र आने वाली हैं।  वह बॉलीवुड की २०१४ में रिलीज़ हिट फिल्म क्वीन के कन्नड़ रीमेक बटरफ्लाई में कंगना रनौत वाला किरदार करेंगी।  बटरफ्लाई में रानी की  भूमिका में पारुल यादव माथे पर बिंदी लगाए और खुले बालों में नज़र आएंगी।  वह पूरी फिल्म में साधारण से कुरता और सलवार पहने नज़र आएँगी।  इस फिल्म की शूटिंग ४ अक्टूबर से शुरू हो जाएगी।  फिल्म की शूटिंग भारत के अलावा फ्रांस में भी होगी।  

पद्मावती के महारावल के लुक पर लगे चार महीने और २२ कारीगर

इसी हफ्ते संजय लीला भन्साली की फिल्म पद्मावती के एक किरदार महारावल रतन सिंह का पोस्टर जारी किया गया। फिल्म में इस किरदार शाहिद कपूर कर रहें हैं। एक बहादुर भारतीय राजपूत राजा के किरदार में नजर आनेवाले शाहिद का शाही लुक राजपूतों की गरिमा के अनुसार उभर कर आ रहा हैं। इस लुक को दिल्ली के डिजाइनर रिंपल और हरप्रीत नरूला ने डिजाइन किया हैं। इस लुक के लिए राजस्थान के जैविक फैब्रिक पर वहाँ के २२ स्थानिक कारीगरों द्वारा बूटेदारी का काम किया गया हैं। इन कारीगरों को शाहिद कपूर के शाही लुक की बारीकियों पर काम करने में चार महीने लगें।  शाहिद के कपडों के रंगों में राजस्थानी कप़डों के पारंपरिक रंगो पर खास ध्यान दिया गया हैं। भारतीय राजपूत राजा के राजसी रूप को निखर कर लाने के लिए वैसे ही मर्दाना कपडें शाहिद के लिए डिजाइन कियें गयें हैं । पद्मावती १ दिसंबर को रिलीज़ हो रही है।  

ऋचा शर्मा का नया एल्बम

मुंबई में बैरल एंड कंपनी बॉलीवुड हस्तियों के सेलिब्रेशन का ठिकाना बनता जा रहा है।  पिछले दिनों इस पब में जानीमानी गायिका ऋचा शर्मा का म्यूजिक एल्बम नैन न जोड़ी लांच हुआ।  इस मौके पर फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री की तमाम बड़ी हस्तियां मौजूद रहीं।  प्रमुख हस्तियों में विशाल डडलानी, हरमीत मीट, जसपिंदर नरूला, मीका सिंह, शान, सुयश राय, किश्वर मर्चेंट, रोहित वर्मा, भारती सिंह, आदि ऋचा शर्मा को बधाई देने पहुंचे थे। इस मौके पर ऋचा शर्मा ने अपने एल्बम के अलावा भी कुछ गीत गाये।