Tuesday 17 October 2017

'उमराव जान' की हवेली में 'मुल्क'

अनुभव सिन्हा की सोशल थ्रिलर फिल्म मुल्क की शूटिंग आजकल लखनऊ में चल रही है। उत्तर प्रदेश में बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग होना आम बात हो गई है। लेकिन, मुल्क के शूट की ख़ास बात यह है कि फिल्म की शूटिंग मलिहाबाद में हो रही है।  मलिहाबाद में भी एक हवेली में की जा रही इस शूटिंग में ऋषि कपूर और तापसी पन्नू पर दृश्य फिल्माए जा चुके हैं। यह वही हवेली है, जहाँ, १९७८ में, श्याम बेनेगल ने फिल्म जूनून की शूटिंग की थी।  इस शूट में शशि कपूर और नसीरुद्दीन शाह के बीच बड़े गंभीर दृश्य फिल्माए गए थे।  १९८१ में मुज़फ्फर अली की फिल्म उमराव जान की शूटिंग भी यहीं हुई थी।  रेखा ने इस शूट में हिस्सा लिया था।  आखिरी बार, २००१ में अनिल शर्मा ग़दर एक प्रेम कथा लेकर आये थे। दिलचस्प तथ्य यह है कि इस महल में शूट पहले की तीनों फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी।  क्या इससे यह निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि मुल्क भी हिट फिल्म बनने जा रही है।  

रील लाइफ आरजे के साथ रियल लाइफ आरजे

मुंबई की रानी के टाइटल से मशहूर मलिश्का (मेंडोंसा) की लम्बे समय से चाहत थी बड़े परदे पर नज़र आना। उनकी यह चाहत कदम एक कदम चलते हुए पूरी हुई। पहले वह टेलीविज़न रियलिटी शो झलक दिखला जा और बिग बॉस में नज़र आई।  उनका एक और शो प्रसारित होने वाला है। मलिश्का का जन्मदिन ११ अक्टूबर को पड़ता है। लेकिन, उन्होंने इस बार इसे १४ अक्टूबर को मनाया। क्या कोई खास कारण था ? जी हाँ, १४ अक्टूबर को मलिश्का का स्क्रीन डेब्यू होने जा रहा था रहा।  १४ अक्टूबर को, बतौर एक्टर, उनकी फिल्म तुम्हारी सुलु का ट्रेलर रिलीज़ हुआ था। इस
प्रकार से फिल्म में रील लाइफ की आरजे और रियल लाइफ आरजे आमने सामने आ रही हैं। दर्शक जानते हैं कि तुम्हारी सुलु में विद्या बालन ने एक रेडियो जॉकी का  किरदार किया है। मलिश्का ने अपने पहले स्क्रीन-जन्म की शानदार पार्टी अपने दोस्तों के साथ मनाई।  इस पार्टी में तुम्हारी सुलु के तमाम एक्टरों ने हिस्सा लिया।  इनमे विद्या बालन के साथ साथ मानव कौल, गौहर खान, फाये डिसूज़ा, प्रिया कटारिया, आदि के नाम उल्लेखनीय हैं।  इस पार्टी में फिल्म के निर्देशक सुरेश त्रिवेणी भी शामिल हुए।  

दिवाली पर दक्षिण में आतिशबाजी

इस दीवाली वीकेंड पर दो हिंदी फ़िल्में  आमिर खान की एक्सटेंडेड कैमिया भूमिका वाली फिल्म सीक्रेट सुपर स्टार और अजय देवगन की एक्शन कॉमेडी फिल्म गोलमाल अगेन रिलीज़ होंगी।  इन दो फिल्मों के टकराव से बॉक्स ऑफिस पर धमाके होने लाजिमी हैं।  लेकिन, सोचिये साउथ की !
साउथ के बॉक्स ऑफिस पर तो  चार चार फ़िल्में टकरा रही हैं।  इनमे से तीन फ़िल्में बड़े सितारों की और अरसे से चर्चित हो रही फ़िल्में हैं। एटली निर्देशित तमिल फिल्म मर्सल में विजय की तिहरी भूमिका है। फिल्म में उनकी तीन नायिकाएं सामंथा, नित्या मेनन और काजल अग्रवाल है। इस फिल्म के निर्माण में १३० करोड़ खर्च हुए हैं। रवि तेजा की एक्शन कॉमेडी फिल्म राजा द ग्रेट की नायिका मेहरीन पीरज़ादा हैं। इस फिल्म
के निर्देशक अनिल रविपुड़ी हैं। फिल्म का बजट ४५ करोड़ है।  तीसरी फिल्म तमिल भाषा में जेपीआर निर्देशित क्राइम थ्रिलर फिल्म चेन्नईल ओरु नाल २ है।  फिल्म में सरतकुमार, नेपोलियन, सुहासिनी और अजय की मुख्य भूमिका है।  यह फिल्म २०१३ में रिलीज़ फिल्म चेन्नईल ओरु नाल की सीक्वल फिल्म है। चौथी फिल्म तमिल भाषा की रोमांटिक कॉमेडी मेयाधा मान है।  शार्ट फिल्म मधु से प्रेरित रत्न कुमार निर्देशित इस फिल्म में वैभव रेड्डी, प्रिया भवानी शंकर और विवेक प्रसन्ना की मुख्य भूमिका है।   


एक हिंदी फिल्म की मेहरीन पीरजादा

भटिंडा  पंजाब की मॉडल मेहरीन कौर पीरज़ादा दक्षिण की फिल्मों का बड़ा नाम बनने जा रही हैं। १९ अक्टूबर को रिलीज़ होने जा रही तेलुगु कॉमेडी राजा द ग्रेट में रवि तेजा की नायिका मेहरीन कौर पीरज़ादा की यह पांचवी तेलुगु फिल्म है।  मेहरीन का, अनुष्का शर्मा के साथ फ़न्तासी कॉमेडी फिल्म फिल्लौरी से हिंदी फिल्म डेब्यू हुआ था।  इस फिल्म में उन्होंने अनु का किरदार किया था, जिससे शादी करने कनन (सूरज शर्मा) कनाडा से भारत आता है।  लेकिन, यहाँ आकर वह एक भूत फिल्लौरी (अनुष्का शर्मा) के लपेटे में आ जाता है।  फिल्लौरी को बॉक्स ऑफिस पर सफलता मिली थी। करियर के लिहाज़ से २०१७ मेहरीन के लिए शानदार लगता है।  उनकी २९ सितम्बर को रिलीज़ फिल्म महानुभावुडू ने बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया प्रदर्शन किया है। इस समय वह १९ अक्टूबर को रिलीज़ के लिए तैयार तेलुगु फिल्म राजा द ग्रेट  रिलीज़ में व्यस्त हैं। यह एक अंधे आदमी की एक्शन थ्रिलर फिल्म है। मेहरीन की तमिल फिल्म नेंजिल थुनुविरुंधल १० नवंबर को रिलीज़ होगी। उनकी दो फिल्मों जवान और संघम पोस्ट प्रोडक्शन में हैं।
    

एंडी और डैनिएला गार्सिआ का 'जिओस्टॉर्म'

इस शुक्रवार (२० अक्टूबर) को रिलीज़ होने जा रही डिजास्टर फिल्म जिओस्टॉर्म की कहानी विश्व की जलवायु को नियंत्रित करने के लिए बनाये गए सैटेलाइट्स नेटवर्क के गड़बड़ी के बाद पृथ्वी पर ही हमले के साथ शुरू होती है।  अब जिम्मेदारों को इस हमले से दुनिया को ख़त्म होने से बचाने के लिए समय के साथ दौड़ने की ज़रुरत है। डीन डेवलिन निर्देशित इस विज्ञानं फ़न्तासी एक्शन थ्रिलर फिल्म में एब्बी कोर्निश,  जेराल्ड बटलर, जेरेमी रे टेलर, जिम हैरिस, एंडी गार्सिआ, डेनियल वू, आदि सितारों की भरमार है।  इस फिल्म में हॉलीवुड वरिष्ठ अभिनेता एंडी गार्सिआ के साथ उनकी बेटी डैनिएला गार्सिआ भी एक भूमिका (मिक्की) कर रही हैं।  डैनिएला को, जब वह महज सात साल की थी एक एजेंट ने देखा और नाटकों में काम करने का मौका दिया।  फिल्म जिओस्टॉर्म के प्रीमियर पर ब्लैक कारपेट पर नज़र आई डैनिएला गार्सिआ। 

Monday 16 October 2017

सुपरहीरो फिल्म ब्लैक पैंथर का ट्रेलर

फिर नशे सी चढ़ेगी वाणी कपूर !

बेफ़िक्रे के गीत में अपनी उत्तेजक कदमताल से  दर्शकों पर नशे सी चढ़ गई वाणी कपूर एक बार फिर नशे सी चढने जा रही है। इस बार, दर्शकों पर उनका नशा चढने जा रहा है एक पुराने गीत के रिबूट वर्शन से।  यह गीत है २७ अप्रैल १९७३ को रिलीज़ यश चोपड़ा निर्देशित फिल्म दाग का नी मैं यार मनाना नी। लता मंगेशकर और मीनू कात्रक का गाया यह गीत फिल्म में राजेश खन्ना, राखी और शर्मीला टैगोर पर नहीं फिल्माया गया था। यह तीनों गाँव वालों के साथ एक फंक्शन में इसे देख रहे हैं। यह गीत पद्मा खाना और अरुणा पर फिल्माया गया था।  लक्ष्मीकांत प्यारेलाल का यह पंजाबी फोक गीत अपने समय में बेहद लोकप्रिय हुआ था।  इस गीत के रिबूट को हृथिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के साथ अनाम एक्शन फिल्म की नायिका वाणी कपूर कर रही हैं ।  इस गीत में वाणी कपूर सालसा, हिप हॉप और फ्री स्टाइल का मिला जुला डांस करती नज़र आ रही हैं। इस गीत पर डांस करने के लिए वाणी कपूर ने पूरे दस दिनों तक दो से तीन घंटे रिहर्सल पर लगाए।  इस गीत को लेकर वाणी कपूर कहती हैं, "नी मैं यार मनाना नी एक कल्ट क्लासिक गीत है और मेरा पसंदीदा भी।  यह गीत प्यार को कभी न भूलने वाला है।  इस गीत से मैं खुद को कनेक्ट कर पाती हूँ।  यह गीत मेरे लिए ख़ास है।  मुझे उम्मीद है कि मैं इस गीत से मूल गीत को श्रद्धांजलि दे पाऊंगी।"