Friday 27 October 2017

क्यों एक्सपोज़ कर रही है प्रिया बनर्जी !

कलकत्ता में जन्मी और कनाडा में पली-बढ़ी प्रिया बनर्जी पांच साल पहले भारत आई थी फिल्मों में काम करने।  जनवरी २०१२ में प्रिया ने अनुपम खेर के एक्टिंग स्कूल में दाखिला ले कर अभिनय के गुर सीखे।  हिंदी फिल्मों में मौक़ा नहीं मिला तो दक्षिण चली गई।  रोमांटिक कॉमेडी तेलुगु फिल्म किस : कीप इट सिंपल स्टुपिड से फिल्मों में अभिनय का मौका मिला।  अगले साल प्रिया ने दो तेलुगु और एक तमिल फिल्म की।  इसके बाद २०१५ में प्रिया बनर्जी  हिंदी फिल्म डेब्यू हुआ ऐश्वर्य राय बच्चन की वापसी फिल्म जज़्बा से।  जज़्बा को बॉक्स ऑफिस पर सफलता नहीं मिली।  आज हाल यह है कि प्रिया बनर्जी को वेब सीरीज में अभिनय करना पड़ रहा है।  दक्षिण की चार फ़िल्में करने के बावजूद दक्षिण में उन्हें कोई पूछ नहीं रहा।  ऐसे  में फिल्म निर्माताओं को अपनी सेक्स अपील से परिचित कराने के लिए प्रिया बनर्जी अपने सेक्सी फोटो शूट का सहारा ले रही हैं।  वह इंस्टाग्राम में आये दिन अपने बदन उघाड़ू फोटो ङाल रही  हैं, इस आस में कि शायद  इनमे से किसी चित्र से उत्साहित हो कर दक्षिण या बॉलीवुड का कोई फिल्म निर्माता अपनी फिल्म में ले ले।  फिलहाल, प्रिया बनर्जी की एक रोमांटिक फिल्म दिल जो न कह सका १७ नवंबर को रिलीज़ हो रही है।

बॉलीवुड फिल्मों से टकरायेंगी दक्षिण की तीन अभिनेत्रियां

१० नवंबर को रिलीज़ हो रही तीन फ़िल्में कुछ ख़ास हैं।  यह फ़िल्में इस लिए ख़ास नहीं कि यह तीनों फ़िल्में भिन्न शैली में बनी फ़िल्में हैं। जूली २  इरोटिका ड्रामा है, शादी में ज़रूर आना कॉमेडी फिल्म है और करीब करीब सिंगल रोड मूवी है।  क्योंकि, इन तीनों फिल्मों की एक दूसरी खासियत भी है।  यह खासियत है, इन फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाने वाली अभिनेत्रियां।  जूली २ में जूली का मुख्य किरदार लक्ष्मी रॉय  कर रही हैं।  शादी में ज़रूर आना की आरती कृति खरबंदा है तो करीब करीब सिंगल में  जयश्री का किरदार पारवती कर रही हैं।  इन तीनों में सामान्य बात यह है कि यह तीनों दक्षिण की अभिनेत्रियां हैं। क़रीब क़रीब  सिंगल की नायिका 
मलयालम, कन्नड़ और तमिल फिल्मों की प्रमुख अभिनेत्री पारवती  की यह पहली हिंदी फिल्म है।  वह अभिनय के कई पुरस्कार जीत चुकी हैं।  जूली २ की लक्ष्मी रॉय ने दक्षिण की  तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम फ़िल्में की हैं।  उन्हें हिंदी फिल्म दर्शक सोनाक्षी सिन्हा की एक्शन फिल्म अकीरा में  माया की भूमिका में देख चुके हैं।  जूली २,. उनकी
 बतौर नायिका पहली फिल्म है।  तेलुगु फिल्मों की स्थापित  कृति खरबंदा का हिंदी फिल्म डेब्यू  राज़ रिबूट (२०१६) से हुआ था। इनकी दूसरी फिल्म गेस्ट इन लंदन थी।  इससे साफ़ है कि १० नवंबर को रिलीज़ हो रही तीनों हिंदी फिल्मों पर दक्षिण की तीन नायिकाओं का हिंदी फिल्म करियर टिका हुआ है।  जिसकी फिल्म सफल होगी, वह बाज़ी मार ले जायेगी।  बॉक्स ऑफिस जीतना ही इन तीनों अभिनेत्रियों में मुक़ाबला पैदा कर रहा है।   

नहीं रहे श्री अधिकारी ब्रदर्स के गौतम

सब  टीवी यानि श्री अधिकारी ब्रदर्स टीवी के संस्थापकों में से एक गौतम अधिकारी का आज (शुक्रवार) तड़के ह्रदय गति रुक जाने से देहांत हो गया।  वह ६७ साल के थे।  नेपाली गौतम  अधिकारी का जन्म काठमांडो में हुआ था ।  गौतम और मार्कण्ड अधिकारी ने १९८५ में एक छोटी पारिवारिक कंपनी सब ग्रुप की स्थापना की थी। बाद में यही कंपनी बॉम्बे स्टॉक  एक्सचेंज में दर्ज होने वाली पहली टेलीविज़न प्रोडक्शन कंपनी बनी।  सब टीवी का हिंदुस्तान के कई सफल टीवी चैनलों के पीछे हाथ रहा है।  सब टीवी का सबसे सफल शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा है।  खुद गौतम ने बतौर निर्देशक हेलो इंस्पेक्टर, कमांडर, मार्शल, सिलसिला, वक़्त की रफ़्तार, आदि सीरियल बनाये। १९९९ में उनका नाम लिम्का बुक्स ऑफ़ रिकार्ड्स में सबसे ज़्यादा एपिसोड डायरेक्ट करने वाले डायरेक्टर के  तौर पर दर्ज़ हुआ।  उन्होंने वजह, चेहरा और भूकंप जैसी कुछ फिल्में भी बनाई थी।  ग्रेट ग्रैंड मस्ती के निर्माता गौतम ही थे।  

हॉलीवुड के स्टंट डायरेक्टर २.० के स्टंट कोरियोग्राफ करेंगे

तमिल पोस्टर 
अगले साल २५ जनवरी को रिलीज़ होने जा रही बहुप्रतीक्षित फिल्म २.० की हिंदी फिल्मों के दर्शक अक्षय कुमार के खलनायक को देखने के लिए उत्सुक है।  पूरी दुनिया के दर्शक रजनीकांत की इस विज्ञान फ़न्तासी फिल्म को देखना चाहते हैं।  कल (२६ अक्टूबर को) २.० का संगीत दुबई में रिलीज़ किया गया था।  इस रिलीज़ के कार्यक्रम को देखने के लिए उत्सुक १२ हजार  दर्शकों को प्रवेश पत्र बांटे गए थे।  यह अपने आप में अभूतपूर्व था।   २०१० की शंकर निर्देशित विज्ञान फंतासी फिल्म रोबोट की सीक्वल इस फिल्म में एक्शन की  भरमार होगी।  फिल्म में निर्माता २.० के एक्शन बेजोड़ बनाना चाहते हैं।  बाहुबली सीरीज की दो फ़िल्में गवाह है कि एक्शन और विसुअल इफेक्ट्स किसी भी  भाषा के दर्शको  को  सिनेमाघरों तक खींच लाने में कामयाब होते हैं।  इसे ध्यान में रखते हुए २.० में भी एक्शन को बेहतरीन रखा गया है।  इसके लिए भारतीय स्टंट कोरियोग्राफरो के अलावा हॉलीवुड के स्टंट कोरियोग्राफर भी लिए गए हैं।  इनमे ट्रांसफार्मर्स फ्रैंचाइज़ी के केनी बेटस, द बॉर्न आइडेंटिटी के निक पॉवेल और मैड मैक्स फ्यूरी रोड के स्टीव ग्रिफिन के नाम उल्लेखनीय हैं।  वीएफएक्स टीम में वी श्रीनिवास मोहन, जॉन ह्यूज और टीयूएफ फिल्म्स के वालटर जोंस के नाम उल्लेखनीय हैं।  एनीमेशन का काम लिगेसी इफेक्ट्स, डबल नेगेटिव और क्वांटम एफएक्स में हुआ है। 

पुनर्जन्म पर कॉमेडी होगी हॉउसफुल ४

जुड़वाँ २ की ज़बरदस्त सफलता से लबरेज़ फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने हाउसफुल ४ बनाने का ऐलान कर दिया।  फिल्म की रिलीज़ भी तय कर दी गई दीवाली २०१९।  दिवाली वीकेंड अजय देवगन की फिल्मों  के माफिक होता है।  लेकिन, हाउसफुल ४ में अक्षय कुमार ही होंगे।  उनके साथ रितेश देशमुख भी कॉमेडी करेंगे।  अभी इस फिल्म की स्टारकास्ट फाइनल नहीं है।  इसलिए यह साफ नहीं है कि हाउसफुल ४ में अक्षय कुमार की नायिका कौन होगी ! लेकिन, पुरानी खबरों पर भरोसा करें तो जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ फिल्म में बिलकुल नहीं होंगी।  उनके, हाउसफुल फ्रैंचाइज़ी के शुरूआती फिल्मों के डायरेक्टर साजिद खान से रोमांस की अफवाहें ज़ोरों से फैली थी।  फिर यकायक दोनों के सम्बन्ध टूट गए।   जैक्विलिन का यह निर्णय करियर को देखते हुए था।  लेकिन, इससे साजिद खान का दिल टूट गया।  उन्हें हाउसफुल ३ से भी अलग कर दिया गया था।  हाउसफुल ३ की तीन नायिकाओं में नरगिस फाखरी और लिसा हैडन के साथ जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ भी थी।  मगर अब दोनों  साजिदों में मेल हो गया है।  नाडियाडवाला ने खान को हाउसफुल ४ का जिम्मा सौंपा तो खान की पहली शर्त यही थी कि फिल्म में जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ नहीं होंगी।  इस प्रकार से हाउसफुल ४ से जैक्विलिन का पत्ता कट गया।  यह फिल्म पुनर्जन्म की पृष्ठभूमि पर हास्य फिल्म होगी।  ऐसा प्रयोग पहले कभी नहीं हुआ है।  यह भी पता चला है कि फिल्म को भारी बजट से बनाया जायेगा।  ज़ाहिर है कि हाउसफुल ४ में ख़ुशी, हंसी मज़ाक का हाउस फुल होगा।  तो इंतज़ार कीजिये बाकी के ब्योरे का।  

क्या हीरोइन बनने को तैयार है सुहाना खान !

शाहरुख़ खान और गौरी खान अपनी बिटिया सुहाना खान को भी फिल्म एक्टर बनाना चाहते हैं।  ख़ास तौर पर गौरी अपनी बेटी को ७० एमएम के परदे पर देखने को बेताब है।  इसीलिए, वह जब तब अपनी बेटी की फोटोज इंस्टाग्राम पर अपलोड करती  रहती हैं । इस वजह से, दूसरे स्टार किड्स के मुक़ाबले सुहाना के चाहने वालों की संख्या काफी ज़्यादा है।  पिछले दिनों, इंस्टाग्राम पर सुहाना का मेकअप से भरपूर, आकर्षित करने वाला चित्र अपलोड किया था और प्रतिक्रिया चाही थी   ।  गौरी को उम्मीद थी कि सुहाना के प्रशंसक उसे जल्द से जल्द बड़े परदे पर लाने का आग्रह करेंगे।  लेकिन, हुआ उल्टा।  सुहाना ट्रोल होने लगी।  एक यूजर ने लिखा, "देखों, शाहरुख़ खान का स्त्री संस्करण। " दूसरे यूजर ने सुहाना के ऊपर किये गए मेकअप  पर निशाना साधा, "यह मेकअप में तस्वीर है।  यह बिना मेकअप के बहुत बुरी लगती है। तुम दोनों (गौरी और शाहरुख़)  इसे किसी भी प्रकार से एक्ट्रेस बनाना चाहोगे।" यही काफी बुरी  प्रतिक्रिया थी।  ऐसे में खानों का पीआर गैंग सक्रिय हुआ।  अख़बारों में सुहाना के इसी फोटो को  'ऊज़िंग' और कॉंफिडेंट फोटोबताते हुए प्रशंसा होने लगी।  उसे हीरोइन मटेरियल भी बताया गया।  एक अख़बार ने लिखा- हम तो हमेशा से कहते रहे हैं कि सुहाना सादगी और ग्लैमर का संगम है। ग्लैमर इंडस्ट्री की ओर सुहाना का एक और कदम ! 

Thursday 26 October 2017

शिल्पा शेट्टी कुंद्रा वेलनेस पर दुबई में एक स्पेशल टॉक शो करेंगी

शिल्पा शेट्टी कुंद्रा को दुबई में एक प्रसिद्ध कॉर्पोरेट संगठन द्वारा स्वास्थ्य और फिटनेस पर बातचित करने का न्यौता मिला हैं। अभिनेत्री और वेलनेस-गुरू इस खास सत्र के लिए नवंबर के मध्य में दुबई जा रहीं हैं। । शिल्पा ने कहा, "मुझे लगता है कि आज कल जिस तरह की जीवनशैली हो गयीं हैं, उसे देखते हुए हमारे लिए अब स्वास्थ्य और फिटनेस पर ध्यान देना जरूरी हो गया है। स्वास्थ्य और फिटनेस हमेशा से ही मेरी जुनून रहे हैं। लेकिन मैं पूरी तरह से समझ सकती हूं कि कॉर्पोरेट संगठनों में काम करने वाले लोगों के पास बहुत अधिक तनाव है और उनके व्यस्त जीवनशैली में खुद के स्वास्थ्य की ओर ध्यान देने के लिए उनके पास वक्त की कमी होती हैं। मैं वहाँ जाकर लोगों से बातचीत करने के लिए काफी उत्साहित हूँ। मैंने जो कुछ भी सीखा है उससे मै लोगों को फिटनेस का ध्यान रखने की कुछ टिप्स दूँगी।"