Wednesday 1 November 2017

२०१८ के अंत तक १०० स्क्रीन्स हांसिल करेगा सीनेकोर्न

हाल ही में  पुरे भारत में बादशाहो के प्रस्तुतकर्ता और वितरक, सीनेकोर्न एंटरटेनमेंट, अब  फिल्मों के निर्माण, वितरण, प्रदर्शन और सिंडिकेशन की बात करते समय हमेशा अग्रणी और मार्किट लीडर रहे है। सीनेकोर्न एंटरटेनमेंट ने बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय फिल्मों के अलावा 'तुला काडनार नाही' जैसी फिल्मों के साथ मराठी क्षेत्रीय फिल्म उद्योग में प्रवेश किये है। हाल ही मे सीनेकोर्न एंटरटेनमेंट  पटेल की पंजाबी शदी' के साथ फिल्म निर्माण में आई है। अब वे फिल्मो  के प्रदर्शन में अपने  व्यापार का विस्तार करने का इरादा रखते हैं। इस के लिए वह पूरे भारत के मल्टीप्लेक्स में स्क्रीन प्राप्त करके फिल्मो  की प्रदर्शनी के संदर्भ में विस्तार कर रही है। फ़िलहाल यह कंपनी पूरे देश में २५ स्क्रीन हासिल करने के लिए बातचीत कर रहे हे। इसके बाद उनका उद्देश्य २०१८ के अंत  तक १०० स्क्रीन प्राप्त करना हे। कलापी नागदा कहते हैं, "सीनेकोर्न एंटरटेनमेंट एक बढ़ती हुई कंपनी हैं, जो हॉलीवुडबॉलीवुड और क्षेत्रीय फ़िल्मों के नाटकीय वव्यसाय के विभिन्न आयामों के तहत काम कर रही हैं। 

तैंतालिस साल की ऐश्वर्या बनेंगी ३६ साल की बेयोंस

आज  ऐश्वर्या राय बच्चन ४३ साल की हो गई।  उन्हें हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में २० साल भी इसी १५ अगस्त को हो गए थे।  १९९४ की मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय ने १९९७ में मणि रत्नम की तमिल फिल्म इरुवर से एक्टिंग डेब्यू किया था।  उनकी पहली चार फ़िल्में इरुवर, राहुल रवैल निर्देशित फिल्म और प्यार हो गया (बॉबी देओल के साथ), शंकर निर्देशित तमिल फिल्म जीन्स और ऋषि कपूर निर्देशित आ अब लौट चलें (अक्षय खन्ना के साथ) फ्लॉप हुई।  सलमान खान के साथ पहली फिल्म हम दिल दे चुके सनम को ज़बरदस्त सफलता मिली।  ऐश्वर्या राय हॉट केक बन गई।  २०१० में रिलीज़ संजय लीला भंसाली की फिल्म गुज़ारिश के लिए उन्हें फिल्मफेयर का नॉमिनेशन मिला।  फिल्म पिट गई।  ऐश्वर्या राय ने फिल्मों से अस्थाई रूप से सन्यास ले लिया।  उनकी पांच साल बाद वापसी हुई फिल्म जज़्बा से।  यह एक हीरोइन ओरिएंटेड फिल्म थी।  उनकी आयु के अनुरूप।  सरबजीत में सरबजीत की बहन दलबीर कौर का किरदार करने से ऐसा लगा था कि ऐश्वर्या अब उम्रदराज़ रोल  ही  करेंगी।  लेकिन, अगली ही फिल्म करण जौहर निर्देशित फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में अपने से उम्र में आठ साल छोटे रणबीर कपूर के साथ गर्मागर्म रोमांस करके ऐश्वर्या राय ने अनुष्का शर्मा को भी फीका कर दिया।  अब उनकी एक म्यूजिकल फिल्म फन्ने खान रिलीज़ होने जा रही है।  इस फिल्म में वह देश की शीर्ष की गायिका का किरदार कर रही हैं।  इस फिल्म में वह दुनिया में मशहूर पॉप गायिका बेयोंस से प्रेरित गायिका का किरदार कर रही हैं।  ज़ाहिर है कि उनका यह किरदार काफी ग्लैमरस और सेक्सी भी होगा।  आजकल ऐश्वर्या जिस प्रकार से खुद की देखभाल कर रही हैं, उससे वह ३६ साल की बेयोंस से कम तो लगने वाली नहीं।  

संजय लीला भंसाली की सबसे लम्बी फिल्म है पद्मावती

संजय लीला भंसाली की १ दिसंबर को रिलीज़ होने जा रही फिल्म पद्मावती, उनके द्वारा निर्देशित फिल्मों में सबसे लम्बी फिल्म है।   दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर की यह ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म कुल १९३ मिनट यानि ३ घंटा और १३ मिनट की है।  इससे पहले संजय लीला भंसाली की सबसे लम्बी फिल्म का रिकॉर्ड सलमान खान, अजय देवगन और ऐश्वर्य राय बच्चन की रोमांस  ड्रामा फिल्म हम दिल दे चुके सनम (रिलीज़ दिनांक १८ जून १९९९) थी।  इस प्रेम त्रिकोण फिल्म की कुल अवधि १८८ मिनट यानि ३ घंटा ८ मिनट थी। इससे क्या यह साबित होता है कि संजय लम्बी फ़िल्में बनाने वाले फिल्मकार हैं।  लेकिन, वास्तव में ऐसा नहीं है।  भंसाली की फ़िल्में कंटेंट बेस्ड होती हैं।  वह कहानी को परफेक्ट तरीके से पेश करना चाहते हैं।  ढेरों गीत रखना उनका शगल नहीं।  इसलिए, कहानी के अनुसार फिल्म को जितनी फुटेज मिलनी चाहिए, उतनी ही संजय की फिल्मो को मिलती है। संजय लीला भंसाली की पहली  निर्देशित फिल्म ख़ामोशी द म्यूजिकल थी। नाना पाटेकर, सलमान खान, मनीषा कोइराला और सीमा बिस्वास अभिनीत फिल्म ख़ामोशी ०९ अगस्त १९९६ को रिलीज़ हुई थी।  यह फिल्म २ घंटा ४० मिनट यानि १६० मिनट लम्बी थी।  शाहरुख़ खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, माधुरी दीक्षित और जैकी श्रॉफ अभिनीत देवदास भंसाली की तीसरी निर्देशित फिल्म थी। यह फिल्म
१२ जुलाई २००२ को रिलीज़ हुई थी।  देवदास १८५ मिनट यानि ३ घंटा ५ मिनट लम्बी थी।  यानि, हम दिल दे चुके सनम से सिर्फ ३ मिनट कम अवधि वाली फिल्म थी देवदास।  ब्लैक ४ फरवरी २००५  को रिलीज़ हुई थी।  इस फिल्म में अमिताभ बच्चन,  नंदना सेन, रानी मुख़र्जी और आयेशा कपूर की मुख्य भूमिका थी।  फिल्म की
कुल लम्बाई १२२ मिनट यानि २ घंटा ६ मिनट थी।  यह फ़िल्म भंसाली की सबसे कम लम्बाई वाली फिल्मों में  शुमार है।  क्योंकि,  संजय लीला  भंसाली निर्देशित  पांचवी फिल्म सावरिया १४४ मिनट लम्बी यान २ घंटा २२ मिनट की फिल्म थी। दीवाली वीकेंड पर ९ नवंबर २००७ को रिलीज़  इस फिल्म से रणबीर कपूर और सोनम
कपूर का फिल्म डेब्यू हुआ था तथा  रानी मुख़र्जी और सलमान खान मेहमान भूमिका में थे।  २०१० में रिलीज़ फिल्म गुज़ारिश संजय लीला भंसाली के निर्देशक करियर की छठी फिल्म थी।  इस फिल्म में हृथिक रोशन और  ऐश्वर्या राय बच्चन की इस फिल्म से आदित्य रॉय कपूर का फिल्म डेब्यू हुआ था।  इस फिल्म का रन टाइम
कुल २ घंटा ६ मिनट यानि १२६ मिनट था।  गुज़ारिश दिवाली वीकेंड पर १९ नवंबर २०१० को रिलीज़ हुई थी। रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के साथ संजय लीला भंसाली की फिल्म गोलियों की रासलीला राम-लीला १५ नवंबर २०१३ और बाजीराव मस्तानी १८ दिसंबर २०१५ को रिलीज़ हुई थी।  राम-लीला की कुल लम्बाई १५५
मिनट या २ घंटा ३५ मिनट की थी।  वहीँ बाजीराव मस्तानी इससे ३ मिनट ज़्यादा यानि १५८ मिनट लम्बी थी।



पूर्व पोर्न स्टार मिया खलीफा भारतीय फिल्मों में

जिस्म २ से बॉलीवुड फिल्मों में अपने कदम जमाने वाली पोर्न स्टार सनी लियॉन के बाद हिंदी फिल्मों में शांति डायनामाइट और अंजलि रॉय जैसी पोर्न स्टार के फिल्मों में आने की खबरें सामने आई। शांति डायनामाइट के साथ एक फिल्म आई लव दुबई का ऐलान भी हुआ।  इसके बाद सब फुस्स।  सनी लियॉन बॉलीवुड और दक्षिण में सनसनी फैलाती रही। अब सनी लियॉन को सही मायने में चुनौती मिलने की सनसनीखेज खबर है।  दुनिया में अपनी पोर्न फिल्मों से दुनिया में हिजाब पहन कर सेक्स करके तहलका मचाने वाली तथा पोर्न फिल्मों की दुनिया को अलविदा कह देने वाली चश्माधारी मिया खलीफा के मलयालम डेब्यू करने की खबर है।  वह एक मलयालम सेक्स कॉमेडी फिल्म चंकज़ की सीक्वल फिल्म चंकज़ २ में करैक्टर रोल करने जा रही है। इस बात की पुष्टि निर्देशक ओमर लूलू ने की है। इस फिल्म में मिया की भूमिका क्या होगी, साफ नहीं है।  लेकिन, फिल्म में उनका एक आइटम सांग ज़रूर होगा।  इस फिल्म निर्माण ओमर लूलू कर रहे हैं। इस साल ४ अगस्त को रिलीज़ फिल्म चंकज़ ओमर लूलू की ही फिल्म थी। इस फिल्म में हनी रोज और बालू वर्गीज केंद्रीय भूमिका में थे।  यह फिल्म चार दोस्तों की कहानी है।  चारों एक ही लड़की से प्रेम करने लगते हैं।  चंकज़ २ में मूल फिल्म में तमाम कलाकारों को लिया गया है।  

पोंगल में नहीं रिलीज़ होगी काला

तमिल सिनेमा के सबसे बड़े सितारों में शुमार रजनीकांत की २०१८ में दो फ़िल्में रिलीज़ होनी हैं।  पहले, २६ जनवरी को रजनीकांत और अक्षय कुमार की विज्ञानं फंतासी फिल्म २.० रिलीज़ होनी थी। परन्तु, अब यह फिल्म १३ अप्रैल के लिए पोस्टपोन हो गई है।  ऐसे में उम्मीद थी कि रजनीकांत की दूसरी फिल्म गैंगस्टर एक्शन ड्रामा फिल्म काला पोंगल यानि १४ जनवरी को रिलीज़ की जाएगी।  लेकिन, फिल्म के निर्माता धनुष की कंपनी वंडरबार फिल्म्स ने साफ़ कर दिया है कि काला अभी पूरी नहीं हुई है।  इसलिए इसे १४ जनवरी को रिलीज़ नहीं किया जा रहा। हो सकता है कि काला को २.० की रिलीज़ के बाद और इसके बॉक्स ऑफिस पर कारोबार को देख कर  काला की रिलीज़ की तारीखें तय की जाए। पी ए रंजीत निर्देशित काला में बॉलीवुड और दक्षिण के सितारों की भरमार है। चूंकि, काला मुंबई की पृष्ठभूमि पर है।  इसलिए चरित्रों के अनुरूप फिल्म में हुमा कुरैशी, नाना पाटेकर, यतिन कार्येकर, सयाजी शिंदे , पंकज त्रिपाठी, अंजलि पाटिल, साक्षी अग्रवाल और रवि काले को शामिल किया गया है।   

वरुण ! आंसू निकालों बिना ग्लिसरीन

यह सभी को मालूम है कि शूजित सरकार की फिल्म अक्टूबर में वरुण धवन ने बिना मेकअप के अपनी भूमिका की है। इतना ही नहीं, उन्होंने बिना ग्लिसरीन के आंसू भी बहाये हैं।  फिल्म एक क्रोधी, निराश और भयभीत युवक की संवेदनशील कहानी है। उसे मोहब्बत में निराशा भी मिलती है। उसका दिल टूट जाता है। इसलिए फिल्म में कई ऐसे मौके है, जब वरुण धवन का किरदार फूट-फूट का रोता है। जब, दिल्ली में फिल्म का पहला इमोशनल सीन फिल्माया जाना था और इसमें वरुण धवन को कैमरा के सामने रोना था, शूजित सरकार  वरुण के पास आये।  उन्होंने वरुण से कहा, "तुम बिना ग्लिसरीन के आंसू बहाओ।  तुम अपनी उस निराशा, दुःख और हताशा को अनुभव करो, जो तुमने रियल लाइफ में भोगी है।" सेट पर मौजूद लोग पुष्टि करते हैं कि वरुण धवन सीन करते समय बुरी तरह से रोये। यहाँ, बताते चलें कि पिछले दिनों, श्रीदेवी और सलमान खान ने बताया था कि वह अपनी फिल्मों मॉम और ट्यूबलाइट के इमोशनल दृश्यों में बिना ग्लिसरीन के रोये थे।  

जूली २ और अक्सर २ की इरोटिका का मुक़ाबला !

अक्टूबर के शुरू में बॉक्स ऑफिस पर उत्तेजना का कब्ज़ा होता। जी हाँ, ६ अक्टूबर को नायिकाओं की इरोटिका का मुक़ाबला होता । यह मुकाबला निर्देशक अनंत महादेवन की फिल्म अक्सर २ और निर्देशक दीपक शिवदासानी की फिल्म जूली २ की नायिकाओं के बीच होता । लेकिन, ऐसा हो नहीं सका।  किन्ही न किन्ही कारणों से दोनों ही फिल्मों की रिलीज़ नहीं हो सकी।  अब यह दोनों फ़िल्में नवंबर में रिलीज़ हो रही हैं, लेकिन अलग अलग तारीखों में।  जूली २ जहाँ १० नवंबर को रिलीज़ होगी, वहीँ अक्सर २ अगले हफ्ते (१७ नवंबर को) रिलीज़ होगी।  
सीक्वल फिल्मों टकराव 
जैसा की टाइटल से साफ़ है, यह दोनों ही फ़िल्में सीक्वल फ़िल्में हैं। अक्सर २ जहाँ २००६ में रिलीज़ फिल्म अक्सर की सीक्वल फिल्म है, वहीँ जूली २ भी २००४ में रिलीज़ फिल्म जूली की सीक्वल है । इन दोनों ही फिल्मों की कहानी के केंद्र में नायिका और उसकी सेक्स अपील है। इन दोनों ही फिल्मों की कहानी अपनी नायिका की सेक्स अपील के प्रदर्शन के अनुकूल है । जूली २ की नायिका जूली एक बड़ी फिल्म अभिनेत्री है। यह फिल्म बताती है कि किसी फिल्म अभिनेत्री को फ़िल्में पाने के लिए क्या क्या नहीं करना पड़ता है। वही अक्सर २ की कहानी राजबीर की है, जो एक कॉन्ट्रैक्ट के कारण अपनी पत्नी से तलाक़ नहीं ले सकता।  इसलिए, वह अपने दोस्त का इस्तेमाल करता है ताकि वह उसकी पत्नी को आकर्षित कर सेक्स सम्बन्ध बनाये और व्यभिचार के आधार पर बीवी से तलाक़ ले सके।
बॉक्स ऑफिस पर सेक्स बिकता है !
अक्सर और जूली ने साबित किया था कि बॉक्स ऑफिस पर सेक्स बिकता है।  २००४ में रिलीज़ दीपक शिवदासानी की फिल्म जूली की अभिनेत्री नेहा धूपिया ने बॉक्स ऑफिस पर दो एक्स यानि शाहरुख़ खान और सेक्स बिकते हैं, के जुमले की ईज़ाद की थी।  जूली ने इसे सच साबित भी किया था। नेहा धूपिया ने जम कर अंग प्रदर्शन किया था और उत्तेजक और कामुक हावभाव पेश किये थे।लोग इस फिल्म को देखते समय फिल्म में नायकों प्रियांशु चटर्जी, यश टोंक और संजय कपूर को भूल गए।  जूली केवल और केवल नेहा धूपिया की फिल्म साबित हो रही थी या यों कहें कि यह नेहा धूपिया की सेक्स अपील पर टिकी फ़िल्म साबित होती थी। २००६ में रिलीज़ फिल्म अक्सर में शीना का किरदार उदिता गोस्वामी ने किया था।  निर्देशक अनंत महादेवन ही थे। फिल्म में उदिता गोस्वामी ने अपने उत्तेजक पक्ष को बखूबी पेश किया था। फिल्म में उनके उत्तेजक दृश्य बहुत नहीं थे। लेकिन, वह सेक्सी साबित होती थी। 
बॉलीवुड की ज़रीन बनाम टॉलीवूड की लक्ष्मी
दोनों ही फिल्मों (अक्सर २ और जूली २) की कहानियों से साफ़ है कि दोनों नायिकाओं को अंग प्रदर्शन तो करना ही है, कामुक दृश्य भी करने होंगे। ऐसी भूमिकाओं के लिए बोल्ड एंड ब्यूटीफुल अभिनेत्री की ज़रुरत होती है। ऐसी अभिनेत्री कि नाम सुनते ही दर्शकों में उत्तेजना पैदा हो जाये।  अब देखिये न, २००४ की फिल्म जूली में अभिनेत्री नेहा धूपिया ने क्या गुल खिलाये थे। जूली की कहानी गोवा की जूली की थी, जो मर्दों से धोखा खाने के बाद मर्दों से बदला लेने के लिए कॉल गर्ल बन जाती है।  इस फिल्म में नेहा धूपिया ने कम से कम तीन चार मर्दों के साथ सेक्स सीन किये थे। जूली २ की कहानी भी एकाधिक मर्दों के साथ संबंधों की गुंजायश रखने वाली है। इस भूमिका को दक्षिण की वियाग्रा लेडी मानी जाने वाली अभिनेत्री लक्ष्मी राय कर रही हैं। लक्ष्मी दक्षिण की स्टाइलिस्ट एक्ट्रेस मानी जाती है। उनके जूली २ के चित्र इसके पुष्टि भी करते हैं। जूली २ के सामने रिलीज़ हो रही दूसरी इरोटिक फिल्म अक्सर २ में नायिका की भूमिका कर रही ज़रीन खान २०१० में सलमान खान की फिल्म वीर में नायिका बन चुकी है। वीर की असफलता ने उन्हें इरोटिका फिल्मों में उत्तेजक हावभाव प्रदर्शित करने वाली एक्ट्रेस बना दिया। ज़रीन खान अब तक दो इरोटिक फिल्मों हेट स्टोरी ३ और वजह तुम हो में उत्तेजक मुद्राएं पेश कर चुकी हैं। अब वह अक्सर २ में भी ऐसा ही किरदार कर रही हैं। उन्हें पति के अलावा उसके दोस्त से भी हमबिस्तर होना है।  यानि, उत्तेजना की कोई कमी नहीं होगी फिल्म में।  
आसान नहीं होगा सेक्स बेचना 
बेशक बॉक्स ऑफिस पर सेक्स बिकता है। लेकिन, क्या इतना आसान है इसे बेचना ! अब २००४  २००६ वाला माहौल नहीं रहा। दर्शकों की अभिरुचि बदल रही है। वह फिल्म के कंटेंट पर ध्यान दे रहे हैं।  जूली २ और अक्सर २ को नायिकाओं की सेक्स अपील से ज़्यादा कंटेंट ड्रिवेन यानि कहानी से आगे बढती फिल्मों का सामना करना होगा। १० नवंबर को, जब जूली २ रिलीज़ हो रही होगी, दो फ़िल्में क़रीब क़रीब सिंगल और शादी में ज़रूर आना भी रिलीज़ होंगी।  क़रीब क़रीब सिंगल रोड मूवी है।  इरफ़ान खान जैसे अभिनेता के साथ दक्षिण की पारवती की फिल्म।  दर्शकों को याद होगी इरफ़ान खान की पाकिस्तानी सबा क़मर के साथ फिल्म हिंदी मीडियम।  यह फिल्म बड़ी हिट साबित हुई थी।  शादी में ज़रूर आना छोटे शहर के कथानक वाली राजकुमार राव और कृति खरबंदा की फिल्म है। कम बजट की फिल्मों के सफल अभिनेता के तौर पर राजकुमार राव की पहचान है। क्या जूली २ खुद को फंसी महसूस नहीं कर रही होगी ?  
विद्या बालन के फंदे में ज़रीन खान 
ज़रीन खान की फिल्म अक्सर २ मुसीबत में ज़्यादा फंसी नज़र आ रही है। १७ नवंबर को मानसी डोभाल निर्देशक और नायिका के  रूप में फिल्म शादी अभी बाकी है में  तीन ज़िंदगियां जी रही होंगी।  गलती सिर्फ तुम्हारी में पूनम पांडेय की सेक्स अपील है।  मुज़फ्फरनगर लव जेहाद पर फिल्म है।  दिल जो न कह सका एक रोमांस फिल्म है।  यह सभी नायिका प्रधान फ़िल्में हैं।  लेकिन, अक्सर २ की ज़रीन के लिए मुसीबत खडी करेगी तुम्हारी सुलु।  इस फिल्म में रेडियो जॉकी के किरदार में विद्या बालन ज़रीन को कहीं टिकने नहीं देगी।  तुम्हारी सुलु के प्रोमो फिल्म को विद्या बालन की शरारतों से गुदगुदाने वाली साबित करते हैं।  
६ अक्टूबर को क्या होगा ! क्या बॉक्स ऑफिस पर सेक्स बिकेगा ?  वह तो बिकता ही है।  बड़ा सवाल यह है कि दर्शकों को किस अभिनेत्री की सेक्स अपील रास आएगी ? वह लक्ष्मी राय की जूली के हमबिस्तर दृश्यों वाली फिल्म देखेंगे या पति के दोस्त का बिस्तर गर्म करती  ज़रीन खान की शीना की फिल्म देखेंगे ? दर्शक दोनों ही फिल्मों को मिलेंगे।  ज़रीन खान हेट स्टोरी ३ और वजह तुम हो में खुद की उत्तेजना साबित कर चुकी है।  लक्ष्मी राय को यह साबित करना है।  लेकिन, ध्यान रहे कि वह दक्षिण की वियाग्रा लेडी है। जूली  का नशा छा सकता है। बशर्ते दूसरी फ़िल्में न भारी पड़ें !