Friday 24 November 2017

साउथ की फिल्मों में आइटम कर रही हैं जूही चावला

हिंदी फिल्मों में करियर की बात की जाये तो जूही चावला का करियर ठंडा चल रहा है। उनकी पिछली फिल्म चाक एंड डस्टर २०१६ में रिलीज़ हुई थी।  यह फिल्म भी केवल फिल्म फेस्टिवल्स में ही सराही गई।  बॉक्स ऑफिस पर यह गोता खा गई।  इसके बाद से उन्हें अच्छी स्क्रिप्ट की तलाश है।  वह साउथ की फिल्मों की ओर भी ध्यान दे रही हैं।  अभी उनका कन्नड़ फिल्म कैमिया पुष्पक विमान में एक आइटम से हुआ था। जूही चावला को एक कहानी काफी इंटरेस्टिंग लगी। यह कहानी  कॉमेडी टच लिए हुए है।  सूत्र बताते हैं कि अगर जूही यह फिल्म करती हैं, तो उनकी जोड़ी अनिल कपूर के साथ बनेगी।  इसके अलावा एक ख़ास खबर यह है कि जूही चावला का शाहरुख़ खान के बौने किरदार वाली आनंद एल राज की अनाम फिल्म में भी कैमिया है।  जूही चावला काफी वाचाल हैं। जब उनसे इस फिल्म के कैमिया के बारे में पूछा तो उन्होंने यह कह कर कि शाहरुख़ मुझे मार डालेगा, यह बता ही दिया कि मैं कई कलाकारों के साथ एक सांग सीक्वेंस में आती और चली जाती हूँ।  इसका मतलब यह हुआ कि रब ने बना दी जोड़ी, ओम शांति ओम और अमर अकबर अन्थोनी के गीतों में बॉलीवुड कलाकारों के कैमिया की तरह ही शाहरुख़ खान की फिल्म में कुछ होगा। 

स्नो में सोनम की जगह सोनाक्षी

अभय चोपड़ा की फिल्म इत्तेफ़ाक़ में अपराध में साथ देने वाली बुरी औरत माया का किरदार करने वाली अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा अब अपराध के विरोध में आ गई हैं। निर्माता निखिल अडवाणी की फिल्म स्नो में सोनाक्षी सिन्हा एक कॉप किरदार कर रही हैं। इस फिल्म मे नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी एक सीरियल किलर की भूमिका करेंगे ।  सोनाक्षी सिन्हा की पिछली दो फ़िल्में अकीरा और फ़ोर्स २ में उनकी भूमिका में मारामारी जम कर थी।  यानि सोनाक्षी का यह एक्शन अवतार था।  अब यह तीसरी फिल्म होगी, जिसमे उन्हें खतरनाक एक्शन करने होंगे।  यहाँ बताते चलें कि स्नो का कॉप  किरदार के लिए निखिल की पहली पसंद सोनम कपूर थी।  सोनम कपूर भी इस फिल्म को करना चाहती थी।  लेकिन, वीरे दी वेडिंग में व्यस्त होने के कारण उन्होंने स्नो छोड़ दी।   

अंतरराष्ट्रीय किताब में ऐश्टन कूचर, बेन स्टिलर और अन्य दिग्गज़ों के साथ भारत की एकमात्र अदाकारा रिचा चड्ढा शामिल

रिचा चड्ढा मौजूदा दौर में हिंदी सिनेमा की सबसे बेहतरीन अदाकाराओं में से एक हैं। उन्होंने अपने लिए बहुत विभिन्नता से भूमिकाएं भी चुनी हैं और अपने विचारों को व्यक्त करने के लिए अनेक माध्यम भी अपनाएं हैं। विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर अपने ज़ोरदार विचार देने के लिए सोशल मीडिया पर उनकी विलक्षण पहचान है। उनकी हंसी मज़ाक और जानकारी से भरपूर ट्विटर फ़ीड ने उद्यमी लेखन के लिए चर्चित टिमोथी फेरिस को आकर्षित किया और उन्होंने रिचा को अपनी आने वाली किताब ट्राइब ऑफ़ मेन्टर्ज़में योगदान देने के लिए आग्रह किया। यह किताब जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में सफ़लता हासिल करने वाली हस्तियों के जीवन अनुभवों का संकलन है। दिलचस्प बात यह है कि रिचा अकेली भारतीय हैं जिन्हें एश्टन कूचर, बेन स्टिलर, मारिया शारापोवा, लैरी किंग, जिम्मी फॉलेन, अरियन्ना हफ़्फिंगटन, स्टेफनी मक्महोन, बेयर ग्रिल्स, एवन विल्लियम्स - भूतपूर्व सीईओ ऑफ़ ट्विटर जैसे दिग्गज़ों के साथ इस किताब में शामिल किया जा रहा है। हम कह सकते हैं कि उन्हें महान लोगों के साथ शामिल किया जा रहा है। जब इस मौके के बारे में रिचा से बात की गई तो उनका कहना था, ‘मैं तो सोचती थी कि मैं जो भी ऑनलाईन कहती हूं उससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता, मुझे ख़ुद को इतनी गंभीरता से नहीं लेना चाहिए। लेकिन जब मुझे अपना अनुभव एक रोमांचक किताब में शामिल करने के लिए कहा गया तो मैं सांतवें आसमान पर थी। पहले तो मुझे यकीन ही नहीं हुआ। टिम फ़ेरिस हमारी सदी के स्वयं-विकास के क्षेत्र में सबसे प्रभावशाली शख़्सीयत हैं।

फिल्म मानसून शूटआउट में अँधेरी रात

नवाजुद्दीन सिद्दिकी की बहु-प्रतीक्षित फिल्म मानसून शूटआउट १५ दिसम्बर को रिलीज़ होने जा रही है। कुछ दिनों पहले, इस फिल्म का अरिजीत सिंह द्वारा गाया एक भावपूर्ण और दिल को पिघला देने वाला गाना पल’ रिलीज़ किया गया था। अब इस फिल्म का एक अन्य गीत, नेहा भसीन के स्वर में गैंगस्टर स्टाइल का थिरकाने वाला गाना अंधेरी रातमें रिलीज़ हुआ हैं। इस गाने को कंपोज़ किया है रोचक कोहली ने। इस गीत को श्रोताओं के बीच सनसनी फैलाने वाला बताया जा रहा है। गाने के विडियो में फिल्म के मोंटाज सीन्स के माध्यम से नवाज नजर आयेंगे। मानसून शूटआउट एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन अमित कुमार और निर्माण गुनीत मोंगा, अनुराग कश्यप, अरुण रंगाचारी और विवेक रंगाचारी ने किया है। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दिकी के साथ विजय वर्मा, नीरज कबी और तनिष्ठा चॅटर्जी की प्रमुख भूमिका है। मानसून शूटआउट का प्रीमियर २०१३ में कान फिल्म फेस्टिवल में हुआ था तथा इसकी गोल्डन कैमरा केटेगरी में निर्देशक अमित कुमार नामांकित भी हुए थे। इस फिल्म को भारत में सिलेक्ट मीडिया रिलीज करने जा रही है।

Thursday 23 November 2017

नहीं रही संडे के संडे की गायिका मीना कपूर

रसिये रे मन बसिया रे, मेरी जान संडे के संडे, कच्ची है उमरिया, कुछ और ज़माना कहता है, ा लागि नाही छूटे रामा, जैसे गीतों की गायिका मीना कपूर नहीं रही।  उन्होंने हिंदी फिल्मों को १९५० से १९६० के दशक में अपनी आवाज़ दी।  मीना कपूर का पहला गीत सचिन देव बर्मन का रचा फिल्म आठ दिन (१९४६) का गीत था।   १९४७ में रिलीज़ शहनाई फिल्म के गीत मेरी जान संडे के संडे उनका गाया यादगार गीत बन गया।  अनोखा प्यार के गीतों की रिकॉर्डिंग के दौरान १९४८ में मीना कपूर संगीतकार अनिल बिस्वास से मिली। दोनों ने दस साल के बाद १९५९ में विवाह कर लिया।  यह अनिल विश्वास की  दूसरी शादी थी।  गीता दत्त और मीना कपूर गहरी मित्र थी।  ख़ास बात यह थी कि इन दोनों की आवाज़ की स्टाइल भी सामान थी।  

बिपाशा बासु के स्नान के साथ ध्यान !


नाना पाटेकर और मनोज जोशी पहूँचे, इफ्फी गोवा 2017 में 'बायोस्कोप विलेज'

एंटरटेनमेंट सोसाइटी ऑफ गोवा व्दारा बायोस्कोप विलेज यह नयी  परिकल्पना लायी गयी हैं। इस बायोस्कोप विलेज के मोबाइल थिएटर आकर अभिनेता नाना पाटेकर और मनोज जोशी ने सिनेमा लवर्स के लिए इफी का तिसरा दिन यादगार बनाया। इस मौके पर नाना पाटेकर ने कहाँ, “बायोस्कोप विलेज यह परिकल्पना मेरे लिए काफी नयी हैं। मेरे बचपन में हमारे गांव में हम बायोस्कोप पर फिल्म देखते थे। वह फिल्म देखना हमारे लिए काफी यादगार लम्हा हुआ करता था। हम गांव में मल्टिप्लेक्सेस नही बना सकतें। ऐसे में बायोस्कोप परिकल्पना जो सिनेमा देखने के लिए जिनके पास पैसे नहीं हैं, उनके लिए एक अच्छी पहल हैं।“ इस मौके पर मनोज जोशी ने कहाँ, “गोवा को सांस्कृतिक विरासत मिली हैं। और इश राज्य में इफी का आयोजन होना एक बेहतरीन बात हैं।“ भारत का अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव इस साल अपना 48 वा साल मना रहा हैं। जिसमें देश और दुनिया भर से सर्वश्रेष्ठ फिल्मों का चयन किया गया हैं। और यह निश्चित ही, यह फेस्टिवल इस साल सिनेमा जगत का सबसे बडा और भव्य फेस्टिवल है।