Friday 29 December 2017

रोहन सिप्पी अब टेलीविज़न पर

अंदाज़, सीता और गीता, शोले, शान, शक्ति और ज़मीन जैसी फिल्मों के डायरेक्टर रमेश सिप्पी के बेटे रोहन सिप्पी को दौलत तो मिली, लेकिन, शोहरत विरासत में नहीं मिल सकती ।  दादा जीपी सिप्पी की विरासत का इस्तेमाल कर, रोहन सिप्पी फिल्म डायरेक्टर तो बन गए, लेकिन अपेक्षित सफलता नहीं हासिल कर सके। करियर की शुरुआत रोमांटिक ड्रामा फिल्म कुछ न कहो (२००३) से की थी। ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की जोड़ी वाला यह रोमांस ड्रामा दर्शकों को अपने रोमांस से भिगोने में असफल हुआ। इसके बाद रोहन सिप्पी ने फिर से अभिषेक बच्चन को लेकर फिल्म ब्लफमास्टर बनाई। यह कॉनड्रामा फिल्म हिट हो गई। इस फिल्म में अभिषेक की नायिका प्रियंका चोपड़ा थी। इसके बाद रोहन सिप्पी ने अभिषेक बच्चन के साथ ही तीसरी फिल्म दम मरो दम बनाई। इस फिल्म से साउथ के बाहुबली एक्टर राणा डग्गुबाती का हिंदी फिल्म डेब्यू हुआ था। यह क्राइम थ्रिलर फिल्म गोवा की पृष्ठभूमि पर नशीली दवाओं के कारोबार पर नज़र डालती फिल्म थी।  इस फिल्म में दीपिका पादुकोण का एक ख़ास आइटम दम मारो दम भी फिल्माया गया था।  लेकिन, दम मारो दम टैटू से सजी दीपिका पादुकोण की नंगी कमर भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक नहीं ला पाई। इस फिल्म में बिपाशा बासु एक एयर होस्टेस के रोल में थी, जो ड्रग माफिया के चंगुल में आ जाता है। इस फिल्म के फ्लॉप होने के दो साल बाद रोहन सिप्पी ने एक दूसरी फ्लॉप फिल्म आयुष्मान खुराना और आदित्य रॉय कपूर के साथ नौटंकी साला दी। इसके बाद रोहन सिप्पी खामोश हो गए। अभी १६ दिसम्बर को ब्लफमास्टर को १२ साल हो गए। इस मौके को सेलिब्रेट करने के लिए इकठ्ठा लोगों ने यह मांग की कि रोहन सिप्पी ब्लफमास्टर २ बनाए। रोहन ने ऐसा संकेत भी दिया। लेकिन, लगता है यह उनके सीरियल की तैयारी का एक हिस्सा था। अब खबर है कि रोहन सिप्पी टेलीविज़न डेब्यू करने जा रहे हैं। रोहन सिप्पी अभिषेक बच्चन की फिल्म ब्लफमास्टर के कॉन किरदारों से प्रेरित हो कर कॉन चरित्रों पर एक शो बनाने जा रहे हैं। इस शो का नाम खान नंबर १ होगा। यह शो एक पुलिस अधिकारी खान पर केन्द्रित होगा, जो धोखाधड़ी की घटनाओं की जांच कर उनका पर्दाफाश करता है। इस शो में तनु वेड्स मनु के एक्टर राजेश शर्मा इंस्पेक्टर खान का किरदार कर रहे हैं। इस शो का प्रसारण अगले साल से शुरू होने जा रहे नए चैनल डिस्कवरी जीत से होगा। रोहन सिप्पी कहते हैं, “यह रियल लाइफ की घटनाओं से प्रेरित शो है। इस शो में नकली शादी, ऑन लाइन शॉपिंग के ज़रिये की जाने वाली धोखाधड़ी और बॉलीवुड से सम्बंधित धोखाधड़ी वाले मामले भी होंगे। इंस्पेक्टर खान इन सब घटनाओं का पर्दाफाश करता है।´

नवाबजादे के प्रमोशन में गुरु का हाई रेटेड गबरू !

पंजाबी नंबर हाई रेटेड गबरू को गुरु रंधावा ने गाया है।  इस गीत को रेमो डिसूज़ा की कोरियोग्राफी में इस गीत की धुन पर वरुण धवन और श्रद्धा कपूर थिरकते दिख जाते हैं।  इस गीत में दर्शकों को धर्मेश येलाण्डे, राघव जुयाल और पुनीत पाठक भी  थिरकते नज़र आ  जाते हैं।  इस गीत को देखते समय ऐसा लगता है, जैसे एबीसीडी २ का रीमेक देख रहे हों । इसमे कोई शक नहीं कि हाई रेटेड गबरू गीत एबीसीडी २ के गीतों का रीमेक जैसा लगता है । एबीसीडी २, रेमो डिसूजा निर्देशित फिल्म थी । फिल्म में उनके ट्रुप की पूरी टीम थी । इसीलिए, इस टीम के साथ वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की जोड़ी को देख कर एबीसीडी २ देखने का एहसास होता है । यह स्वाभाविक भी है । दरअसल, यह गीत रेमो डिसूजा और भूषण कुमार की बतौर फिल्म निर्माता फिल्म नवाबजादे का है । मगर, गुरु रंधावा के इस गीत का वीडियो जुलाई  २००७ में रिलीज़ हुआ था।  यह गीत टीसीरीज द्वारा ही रिलीज़ किया गया था। इस को वीडियो को अब तक २२ करोड़ लोग देखे चुके हैं।  इस गीत की लोकप्रियता और नवाबजादे की थीम के मेल के कारण इस गीतों को फिल्म के प्रमोशन के लिए इस्तेमाल किया गया है।  नवाबजादे का निर्देशन जयेश प्रधान ने किया है । जयेश और रेमो ने कई फिल्मों की कोरियोग्राफी एक साथ की है । अलबत्ता, जयेश को कभी किसी फिल्म का निर्देशन करने का मौका नहीं मिला । रेमो पहले फिल्म डायरेक्टर बन गए । अब रेमो और भूषण कुमार के सौजन्य से जयेश डायरेक्टर बन गए हैं तो वह स्वभाव और पेशे के अनुरूप ही फिल्म बनायेंगे । वरुण धवन और श्रद्धा कपूर के साथ बनाया गया गबरू गीत का वीडियो इसी की ओर संकेत करता है । अगर वरुण धवन की मानी जाये तो वरुण धवन और श्रद्धा कपूर ने खुद इस प्रमोशनल वीडियो  से जुड़ने की इच्छा व्यक्त की थी । एबीसीडी २ ने इन दोनों एक्टरों की नृत्य प्रतिभा को नए आयाम दिए थे । खालिस नृत्य फिल्म करना बहुत आसान नहीं होता । लेकिन, यदि रेमो और उनकी प्रतिभाशाली टीम साथ हो तो सब कुछ आसान ही हो जाता है । इसी को देखते हुए वरुण और श्रद्धा फिल्म नवाबजादे के इस प्रमोशनल विडियो में हिस्सा लेने को तैयार हो गए । बताते हैं कि इन्टरनेट पर यह गीत २० करोड़ लोगों द्वारा देखा जा चुका है । इस विडियो की लोकप्रियता को पैमाना माने तो जयेश की फिल्म नवाबजादे पहले ही दिन हिट होने जा रही है । लेकिन, स्टार पॉवर बहुत ज़रूरी है । कुछ समय पहले एक डांस रियलिटी शो के दौरान रेमो ने यह ऐलान किया था कि वह शक्ति मोहन और सलमान युसूफ खान के साथ एक फिल्म बनाने जा रहे हैं । इस फिल्म में पुनीत पाठक, राघव जुयाल और धर्मेश येलंडे को भी लिया गया था । बताते हैं कि फिल्म की शूटिंग वाराणसी में पूरी हो चुकी है । लेकिन, उस समय नवाबजादे के निर्देशक के तौर पर स्टैनले डिकोस्टा का नाम आया था । हो सकता है कि पीते पीते जाम बदल गए हो और स्टैनले डिकोस्टा की जगह जयेश प्रधान आ गए हो । अब यह फिल्म २०१८ में रिलीज़ होगी । 
देखिये गुरु रंधावा के हाई रेटेड गबरू गीत का जुलाई २००७ में रिलीज़ विडियो - 

सुपर ३० में मृणाल ठाकुर

कुमकुम भाग्य में बुलबुल अरोड़ा की भूमिका करने वाली अभिनेत्री मृणाल ठाकुर सुपर ३० में शामिल हो गई है। वह हृथिक रोशन की, पटना के एक गणितज्ञ आनंद कुमार के जीवन पर फिल्म सुपर ३० में, आनंद कुमार बने हृथिक रोशन की पत्नी की भूमिका करेंगी। मृणाल ठाकुर का फिल्म में एंट्री करना इस लिहाज़ से ख़ास नहीं है कि कोई टीवी की अभिनेत्री फिल्म में जगह पा गई है। अब टीवी अभिनेत्रियों का फिल्मों में आना आसान हो चला है। मौनी रॉय ताजातरीन उदाहरण है। मौनी रॉय बॉलीवुड फिल्मों गोल्ड, ब्रह्मास्त्र और दबंग ३ में अभिनय करने जा रही हैं। मृणाल ठाकुर का यह कारनामा इतना हैरतंगेज़ नहीं। वह सुपर ३० में आनंद कुमार की पत्नी का किरदार कर रही हैं। आनंद कुमार गरीब बच्चों को आईईटी में सफलता पाने के लिए कोचिंग करते हैं। वह हर साल ऐसे ३० लड़कों की हर तरह से मदद करते हैं।  उनके शिष्यों की शतप्रतिशत सफलता आनंद कुमार के मिशन की सफलता है। आनंद कुमार का किरदार प्रेरणादायक है। वह खुद बहुत अच्छा न कमा सकने के बावजूद गरीब बच्चों की मदद करते हैं। इस काम में उनकी पत्नी और भाई भी मदद करते हैं। आनंद कुमार के मिशन में साथ देने के कारण आनंद कुमार की पत्नी का किरदार ख़ास हो जाता है। इसे देखते हुए ही यह खबर थी कि अभिनेत्री कैटरीना कैफ इस फिल्म और किरदार को करना चाहती हैं। हृथिक रोशन और कैटरीना कैफ की जोड़ी फिल्म बैंग बैंग में काफी पसंद की गई थी।  लेकिन, यह खबर वास्तव में एक अफवाह मात्र थी। दरअसल, कैटरीना कैफ को लगता था कि हृथिक रोशन के आनंद कुमार पर फिल्म में उनकी पत्नी की भूमिका कितनी महत्वपूर्ण और लम्बी होगी ? मगर, अब सुपर ३० में मृणाल ठाकुर के आ जाने के बाद सभी अफवाहों को विराम लग जायेगा।  हृथिक रोशन को कभी बड़ी एक्ट्रेस की चाह नहीं होती। उन्होंने नवोदित पूजा हेगड़े के साथ फिल्म मोहनजोदड़ो की थी। मृणाल ठाकुर, कॉलेज के दिनों से ही स्टार प्लस के शो मुझसे कुछ कहती...ये खामोशियां, हर युग में आयेगा एक अर्जुन, आदि लम्बे नाम वाले सीरियलों में अभिनय कर चुकी है। मगर, मृणाल की सुपर ३० पहली फिल्म नहीं। उनकी पहली फिल्म तबरेज़ नूरानी और डेविड वोमोर्क की फिल्म लव सोनिया थी, जिसमे वह सोनिया का केन्द्रीय किरदार कर रही हैं। मृणाल ठाकुर को ले लिए जाने के बावजूद फिल्म के लिए सुपर ३० की खोज ज़ारी है।  इस फिल्म के लिए अभी ३० प्रतिभागियों का चुनाव होना बाकी है।  

वरुण धवन के साथ गोविंदा की फिल्म का रीमेक क्यों नहीं किया जाता ?

ताक़तवर, गोला बारूद और आग का गोला जैसे हिंसक टाइटल के साथ हिंसक एक्शन फिल्म बनाने वाले डेविड धवन ने स्वर्ग जैसी पारिवारिक, आंसू निकाल लेने वाली फ़िल्में बना कर दर्शकों को चकित कर दिया था। मुमताज़ की वापसी फिल्म आंधियां और जुर्रत की असफलता के बाद, डेविड धवन ने कॉमेडी के क्षेत्र में पैर रखा । गोविंदा के साथ फिल्म ताक़तवर से अपने निर्देशक करियर की शुरुआत करने वाले डेविड धवन की इस पहली कॉमेडी फिल्म शोला और शबनम के नायक भी गोविंदा थे । दिव्या भारती फिल्म की नायिका थी । दो अर्थी संवादों से भरी यह फिल्म सुपर हिट हुई । इसके बाद डेविड धवन कॉमेडी फिल्मों के बेताज बादशाह निर्देशक बन गए । उन्होंने ही नंबर वन सीरीज की फिल्मों की शुरुआत की । उनकी १९९७ में रिलीज़ फिल्म जुड़वा और उसकी सीक्वल या यों कहें रिबूट फिल्म जुड़वा २ उनके नंबर गेम की ही एक कड़ी है । डेविड धवन की पार्टनर के बाद डू नॉट डिस्टर्ब और रास्कल्स जैसी बड़ी फिल्मों की असफलता के बाद डेविड धवन दो सालों के लिए खामोश हो गए । उनकी वापसी हुई चश्मे बद्दूर (२०१३) फिल्म से । यह एक रीमेक फिल्म थी । डेविड धवन ने साईं परांजपे निर्देशित फिल्म चश्मे बद्दूर (१९८१) का रीमेक किया था । यह फिल्म बड़ी हिट साबित हुई । २०१७ में रिलीज़ जुड़वा २ की सफलता के बाद, डेविड धवन दर्शकों की नब्ज़ जानने-समझाने वाले निर्देशक बन गए । परन्तु, इसके साथ ही यह भी सोचा गया कि वह रीमेक फिल्मों के डायरेक्टर ही हैं । चश्मे बद्दूर और जुड़वाँ २ से तो यही साबित होता था। इसीलिए, जब एक ओर जुड़वाँ २ सफलता का जश्न मना रही थी, यह खबर भी सुर्ख हो गई कि अब डेविड धवन, अपने बेटे वरुण धवन के साथ सलमान खान की एक और फिल्म बीवी नंबर वन का रीमेक बनाने जा रहे हैं । हालाँकि, डेविड धवन ने इस खबर का खंडन कर दिया है । ध्यान रहे कि जुड़वाँ २ भी सलमान खान की ही फिल्म की रीमेक थी । लेकिन, सवाल यह है कि डेविड धवन बेटे के लिए सलमान खान की फिल्मों के रीमेक ही क्यों बना रहे हैं ? वह क्यों नहीं वरुण धवन को गोविंदा अभिनीत किसी रीमेक फिल्म का हीरो बनाते ? डेविड धवन ने सलमान खान और गोविंदा के साथ कॉमेडी फ़िल्में ही बनाई है । कॉमेडी के लिहाज़ से सलमान खान भी कम नहीं हैं । लेकिन, जहाँ तक डांस की बात है, गोविंदा बेजोड़ है । इस मामले में गोविंदा और सलमान खान की तुलना नहीं की जाती । वरुण धवन, जब सलमान खान की किसी फिल्म के हीरो बनते हैं तो कॉमेडी और डांसिंग कर ले जाते हैं । लेकिन, अगर वरुण धवन गोविंदा की किसी रीमेक फिल्म में काम करते हैं तो....! निश्चित रूप से रिदम के अनुसार, तेज़ और थिरकाने वाले स्टेप्स करने में गोविंदा बेजोड़ है । वरुण धवन सलमान खान की कॉमेडी का जोड़ तो बन सकते हैं, लेकिन, गोविंदा के तेज़ कदमों का उनके पास कोई जवाब नहीं है । गोविंदा बेजोड़ हैं ।

अयान मुख़र्जी के साथ हॉलिडे ट्रिप पर रणबीर कपूर क्यों !

यरूशलम- यहाँ होगी ब्रह्मास्त्र की शूटिंग 
रणबीर कपूर, इस साल अपने प्रशंसकों को हैप्पी न्यू ईयर इजराइल से बोलेंगे। वह अपने दोस्त अयान मुख़र्जी के साथ, छुट्टियाँ मनाने चल दिए हैं। कुंवारी लड़कियों का यह पसंदीदा एक्टर, जिसके साथ पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान का नाम जुड़ा हो, वह एक पुरुष के साथ छुट्टियाँ मनाने क्यों जा रहा है ? यह कैसा ‘दोस्ताना’ है ? लेकिन, यहाँ बता दें कि रणबीर कपूर का कोई एलजीबीटी कनेक्शन नहीं है। यानि वह गे या समलैंगिक कम्युनिटी का हिस्सा नहीं है। वह अयान मुख़र्जी के साथ कथित छुट्टियाँ काम के सिलसिले में भी मना रहे हैं। यानि यह काम के साथ साथ आराम का मामला भी है। रणबीर कपूर और अयान मुख़र्जी इजराइल में यरूशलम की रेकी करने गए हैं। यरूशलम यहूदियों, ईसाइयों और मुसलमानों का पवित्र स्थल है। अयान मुख़र्जी और रणबीर कपूर, कथित छुट्टियों के दौरान इजराइल-जॉर्डन सीमा पर भी रेकी करेंगे। इस रेकी का उद्देश्य होगा ब्रह्मास्त्र की शूटिंग के लिए आकर्षक और सुंदर जगहों को खोजना। ब्रह्मास्त्र की शूटिंग के लिहाज़ से यह खोज काफी मायने रखती है। ब्रह्मास्त्र एक फंतासी ट्राइलॉजी फिल्म है। इस ट्राइलॉजी की पहली फिल्म २०१९ में रिलीज़ होनी है। इजराइल की रेकी के बाद, अयान मुख़र्जी भारत वापस आकर ज़ल्द से ज़ल्द ब्रह्मास्त्र की शूटिंग शुरू कर देना चाहते हैं। सभी जानते हैं कि ब्रह्मास्त्र एक फंतासी फिल्म है। इसमे, फंतासी दृश्यों के लिए बड़ी मात्रा में स्पेशल इफेक्ट्स तकनीक का इस्तेमाल किया जायेगा। इस काम में काफी समय लगेगा। इसलिए, अयान मुख़र्जी निर्धारित शिड्यूल में अपना काम पूरा कर लेना चाहते हैं, ताकि टेक्निकल टीम को अपना काम पूरा करने में सुविधा हो और पर्याप्त समय भी  मिले। इसके अलावा, अयान मुख़र्जी ने फिल्म मे रणबीर कपूर के कपप युद्ध के दृश्य भी रखे हैं। यह इजराइल की प्राचीन युद्ध विधा है। इस विधा में योद्धा आमने सामने आ कर, हाथों और पंजों के बल पर जोराजमाइश करते हैं। इसकी ट्रेनिंग भी रणबीर कपूर को लेनी है। इस तकनीक में धैर्य की भी परीक्षा भी होती है। रणबीर कपूर ने, राजकुमार हिरानी के साथ संजय दत्त की बायोपिक फिल्म संजू की शूटिंग पूरी कर ली है। अब वह अपना पूरा ध्यान ब्रह्मास्त्र में ही लगायेंगे। ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर की अलिया भट्ट के साथ जोड़ी पहली बार बन रही है। फिल्म में अमिताभ बच्चन की भी ख़ास भूमिका है। फिल्म के निर्माता करण जौहर और उनका बैनर धर्मा प्रोडक्शन्स है। 

श्रेया घोषाल का नए साल का तोहफा सिंगल तेरे बिना

अपनी गायिकी के लिए चार नेशनल फिल्म अवार्ड और छह फिल्मफेयर अवार्ड जीतने वाली गायिका श्रेया घोषाल, २०१८ की शुरू में अपने प्रशंसकों को तोहफा देने जा रही है।  उनका यह तोहफा उनके सिंगल के रूप में होगा।  इस सिंगल का  टाइटल 'तेरे बिना' है।  यह सिंगल ५ जनवरी को रिलीज़ किया जायेगा।  यह श्रेया  घोषाल का २०१८ का पहला सिंगल होगा।  इससे पहले, २०१७ में श्रेया घोषाल ने  हिंदुस्तानी संगीत के साथ अपना प्रायोगिक सिंगल धड़कने आज़ाद हैं जुलाई २०१७ में जारी किया था।  उसी समय श्रेया घोषाल ने तेरे बिना की रिलीज़ का ऐलान किया था।  हिंदुस्तानी संगीत की समझ और बोलों की गहराई से  समझने वाले श्रोताओं के लिए एल्बम धड़कने आज़ाद हैं  अनमोल  रत्न के सामान था।  इस गीत के वीडियो में खुद श्रेया घोषाल अभिनय कर रही थी।  इस वीडियो की शूटिंग मनाली में हुई थी।  तेरे बिना के वीडियो में  भी श्रेया घोषाल अभिनय कर रही हैं।  इस वीडियो का टाइटल सुनते ही गुलजार की फिल्म आंधी के संजीव कुमार और सुचित्रा सेन पर फिल्माए गए गीत की याद ताज़ा हो आती है।  जिस प्रकार से आरडी बर्मन का संगीतबद्ध गीत तेरे बिना यादगार है, उसी प्रकार से श्रेया घोषाल का २०१८ का पहला सिंगल भी यादगार और संग्रहणीय बनने जा रहा है।  श्रेया घोषाल ने ट्विटर पर इस सिंगल का ऐलान  करते हुए कहा, "यह सिंगल मेरे दिल के बेहद करीब है।" श्रेया घोषाल को, २०१७ में मराठी सीरियल के खुलना कली खुलना को सिंगापुर में हुए २२ वे एशियन टेलीविज़न अवार्ड में बेस्ट थीम सांग पुरस्कृत किया गया था।  श्रेया घोषाल का हालिया रिलीज़ फिल्म टाइगर ज़िंदा है में दाता तू गीत भी काफी पसंद किया जा रहा है।  टाइगर ज़िंदा है के साथ रिलीज़ मराठी फिल्म देवा के सोनू निगम के साथ श्रेया घोषाल के दोगाने रोज रोज नव्याने को काफी पसंद किया जा रहा है।  

Thursday 28 December 2017

परिणीती के घर की साफ़ सफाई करेंगे अर्जुन कपूर

अर्जुन कपूर एक बार फिर घर की साफ़ सफाई करेंगे और खाना बनाएंगे। वह परिणीति चोपड़ा के घर की साफ़ सफाई करेंगे।  वह दाल चावल बनाएंगे, आटा सानेंगे और गोल गोल रोटियां बेलेंगे। उनका यह घरेलु रूप रियल लाइफ नहीं रील लाइफ में होगा।  वह दिबाकर बनर्जी की फिल्म संदीप और पिंकी फरार में खाना बनाता और घर साफ करते नज़र आएंगे।  फिल्म की परिस्थिति के अनुसार पुलिसकर्मी संदीप बने अर्जुन कपूर और एक कॉर्पोरेट लड़की पिंकी मुसीबत में फंस जाते हैं।  ऐसे में उनके लिए भूख लगाने पर खाना बनाने की कोई व्यवस्था नहीं है।  उन दोनों को ही यह काम करना है।  पिंकी को घर का कामकाज करना आता नहीं है। इसलिए, मज़बूरी में संदीप को ही खाना बनाना पड़ता है। यकीन मानिए, सेट पर मौजूद लोग तस्दीक करते हैं कि अर्जुन कपूर घरेलु काम करने में माहिर लगे।  उन्होंने बढ़िया आटा साना और लोई बना कर गोल गोल रोटियां सेंकी।  एक उत्तर भारतीय के घर बनने वाला पूरा खाना बनाया।  हाँ, इस काम में ऑफ स्क्रीन परिणीति चोपड़ा ने भी हाथ बटाया, क्योंकि वह निजी जीवन में खाना बनाना जानती हैं।  अर्जुन कपूर के लिए रील लाइफ में यह दूसरा मौका था, जब उन्हें अपनी नायिका के लिए खाना बनाना पड़ा।  वह, २०१६ में रिलीज़, आर बाल्की की रोमांटिक ड्रामा फिल्म की एंड का में करीना कपूर के लिए खाना बना चुके हैं। इस फिल्म में अर्जुन कपूर ने एक बेकार युवा कबीर का किरदार किया था, जिसकी बीवी  किआ (करीना कपूर) बिज़नेस एग्जीक्यूटिव है। कबीर घर में बैठ कर अपनी पत्नी का इंतज़ार करता है और उसके लौटने पर बढ़िया स्वादिस्ट खाना परोसता है। संदीप और पिंकी फरार, अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की इशकज़ादे के छह साल बाद दूसरी फिल्म होगी। इत्तफ़ाक़ की बात यह है कि इशकज़ादे यशराज फिल्म्स के अंतर्गत बनाई गई फिल्म थी। संदीप और पिंकी फरार भी आदित्य चोपड़ा के लिए दिबाकर बनर्जी निर्देशित फिल्म है, जो ३ अगस्त २०१८ को रिलीज़ होगी।