Saturday 20 January 2018

सुप्रिय पिलगांवकर 'मेरे सांई' में शामिल हुई

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का 'मेरे सांईएक बेहद मशहूर और लोकप्रिय शो है।  इस शो को हर उम्र और समूह के दर्शक पसंद कर रहे हैं। अबीर सूफीतोरल रसपुत्रा और वैभव मांगले जैसे सभी कलाकारों की यथार्थ परफॉर्मेंस ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। अब प्रसिद्ध एक्ट्रेस सुप्रिया पिलगांवकर भी बिल्कुल अलग अवतार में इस स्टार कास्ट में शामिल हो जाएंगी। कुछ रंग प्यार के ऐसे भी में एक प्यारी मां के रूप में अपनी परफॉर्मेंस से इस एक्ट्रेस ने बहुत अच्छी प्रति​क्रियाएं हासिल की थी। अब इस शो में सुप्रिया पिलगाओंकर एक मुसीबत में फंसी मां की भूमिका निभाएंगी, जो अपनी जिंदगी में कठिनाइयों से जूझ रही है और सांई बाबा के सहयोग और शिक्षा से वह आश्वासन और खुशी खोजने में सक्षम होती है। संपर्क किए जाने पर सुप्रिय पिलगांवकर ने इस खबर की पुष्टि की, “हांयह सच है। मैं 'मेरे सांईपर एक बहुत अलग किरदार निभा रही हूंऐसा किरदार जो मैंने पहले कभी नहीं किया है। मुझे याद है कि जब 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भीखत्म हो रहा थातब मैंने जल्द ही सोनी पर आने वाले 'मेरे सांईके बारे में घोषणा की थी। उस पल सेमैं इस शो का हिस्सा बनना चाहती थी। मैंने टेलीविजन पर इस शो का नियमित रूप से अनुसरण किया है। यह बस एक इत्तेफाक था कि एक सामाजिक कार्यक्रम पर इस शो के निर्माण से मेरी मुलाकात हुईजिसमें मैंने अपनी दिलचस्पी व्यक्त की और इस मौके के बारे में दूसरे ही दिन मुझे खुद ही कॉल आ गया जिसे मैंने सहर्ष स्वीकार किया।” 


चोर-पुलिस वाली साहो में सस्पेंस का तड़का

दुबई और भारत में अब तक हुई प्रभाष और श्रद्धा कपूर की फिल्म साहो की शूटिंग से जो कुछ छन कर आया है, वह है फिल्म के नायक प्रभाष का ढका हुआ चेहरा.... और बस।  इसके अलावा, प्रभाष के प्रशंसक न अभी तक तो कुछ देख पाए हैं, न यह समझ पाए हैं कि फिल्म में क्या है। डायरेक्टर सुजीत की इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता नील नितिन मुकेश बतौर विलेन किरदार कर रहे हैं। सूत्रों का तो कहना है कि इस फिल्म के सभी किरदार ग्रे शेड लिए हुए हैं। यानि इनके चारों ओर अपराध का घेरा है। हर चरित्र संदेश और सस्पेंस के घेरे में नज़र आएगा। अब खबर यह है कि बाहुबली प्रभाष इस फिल्म में पुलिस किरदार में होंगे। लेकिन, फिर पुलिस वाले का चेहरा ढका हुआ क्यों ? इसका जवाब यह है कि इस करैक्टर में ग्रे शेड हैं। यह ग्रे शेड क्या हैं ? क्या यह अपराधियों का मददगार है या वर्दी के पीछे अपराध करने वाला। फिलहाल इन सब सवालों का जवाब नहीं मिलता। तमाम ग्रे चरित्रों के बीच एक करैक्टर उजाला दिखाने का मतलब रहस्य पर थोड़ा पर्दा उठाना हो जाता है। लेकिन, इतना तय है कि यह चोर पुलिस फिल्म है। दर्शक साहो के रहस्य में कुछ इतने उलझे रह जायेंगे कि समझ ही नहीं पाएंगी कि कौन ईमानदार है और कौन चोर है ! कहानी के अनुरूप श्रद्धा कपूर भी चंचल बाला जैसी नहीं हैं। उनका रोल काफी गंभीर किस्म का, गहराई लिए हुए हैं। यह श्रद्धा कपूर की पहली तेलुगु फिल्म है। नील भी पहली बार किसी तेलुगु फिल्म मे निगेटिव रोल कर रहे हैं। 

ठग्स ऑफ़ हिंदोस्थान : कैटरीना कैफ का पहाड़ी डांस

टाइगर जिंदा है जैसी बड़ी सफलता मनाने के बाद,  बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने २०१८ में डबल सेलिब्रेशन के दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं। इस साल उनकी खान अभिनेताओं के साथ दो  फ़िल्में रिलीज़ होंगी। २०१७ में वह एक खान, यानी सलमान खान के साथ टाइगर जिंदा है में नायिका बनी थी। २०१८ में वह शाहरुख़ खान के साथ फिल्म जीरो और आमिर खान के साथ फिल्म ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्थान कर रही हैं। आजकल, ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्थान के एक गीत की शूटिंग की रिहर्सल की जा रही है। इस गीत की धुन पहाड़ी संगीत पर आधारित है। शीला की जवानी, चिकनी चमेली, कमली, काला चश्मा, बैंग बैंग और धूम मचाले जैसे आधुनिक धुनों वाले गीतों में तेज़ रफ़्तार डांस कर लेने वाली कैटरीना कैफ बिलकुल अलग डांस फॉर्म पर मेहनत कर रही है। पहाड़ी संगीत पर इस डांस के तमाम स्टेप्स भी पर्वतीय क्षेत्रों की संस्कृति वाले हैं। इस डांस के कोरियोग्राफर प्रभुदेवा हैं। प्रभुदेवा अभी तक शरीर तोड़क डांस स्टेप्स के लिए याद किये जाते रहे हैं। लेकिन, अब वह पहाड़ी नृत्य के लिए कैटरीना कैफ के साथ खुद भी पांच पांच घंटा रोज मेहनत कर रहे हैं। फिलहाल, इस गीत की रिहर्सल ही हो रही है। शूटिंग की शुरुआत अगले हफ्ते से हो जायेगी। स्त्रोत बताते हैं कि प्रभुदेवा ने इस डांस में फोक डांस के साथ साथ जिमनास्टिक्स भी डाल दी है। इससे यह डांस प्रभुदेवा की डांस स्टाइल के काफी करीब आ जाता है। इस गीत के रिहर्सल के लिए ही कैटरिना कैफ को अपना जिम रेजिमे भी बदलना ही पडा है। ,वह भोजन में भी भारी प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थ ले रही हैं और कार्डियो और मसल ट्रेनिंग भी ले रही हैं। इस गीत की तमाम शूटिंग मुंबई में फिल्म सिटी में होगी। 


मुंबई में द मुंबई फेस्ट और मुंबई का सेट

नए साल की शुरुआत में ही इस मेट्रो शहर में सबसे बड़ा उत्सव मनाया जा रहा है - मुंबई फ़ेस्ट! यह अपनी तरह का पहला उत्सव है, जो मुंबई में आत्मा की तरह मनाया जा रहा है। २६ से २८ जनवरी, २०१८ तक, शहर में सात द्वीपों के शानदार सेट का नजारा देखने को मिलने वाला है। इसमें कला, मैड (संगीत और नृत्य), विरासत, बॉलीवुड, स्ट्रीट फूड और शहर की संस्कृति का गतिशील मिश्रण अनुभव करने का मौका मिलता है। यह त्यौहार एमएमआरडीए ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। यह बीकेसी ४ लाख वर्ग फुट के मैदानों में उत्साह से भरा उत्सव होगा ! ड्रम कैफे - विश्व की नंबर एक इंटरेक्टिव ड्रमिंग कंपनी पूरी तरह से विश्व रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है। २१०० ड्रमों की आवाज। एक बार में जोर का धमाका होगा। मिका सिंह, अंकित तिवारी, किकू शारदा जैसे प्रसिद्ध कलाकारों ने मनोरंजन करने का वादा भी किया है । उद्घाटन समारोह में सांस्कृतिक परेड निश्चित रूप से कुछ यादगार होगी! मुंबई फेस्ट परेड के साथ सात द्वीपों के साथ लावणी, लेज़िम, ढोल, ताशा, गरबा, भांगड़ा और गिद्दा के सांस्कृतिक नजारा देखने को मिलेगा। बोर्ड पर किडजानिया के साथ १३,००० वर्ग फुट फीट के कीड झोन पर बच्चों के लिए स्वर्ग से कुछ भी कम नहीं होगा। एक हंटर मुफ़्त, साझा और देखभाल, प्लास्टिक फ्री स्वच्छ मुंबई की हमारी पहल है। एकसाथ मिलकर रहने के लिए आज आवश्यकता है - विश्व शांति शिखर पर दुनिया के धार्मिक नेताओं द्वारा शांति के एक आम संदेश को बढ़ावा देने के लिए हस्ताक्षर किए जाएंगे। मुम्बई फेस्ट में सबसे अच्छा मुंबई अनुभव प्राप्त करें! मुंबई फ़ेस्ट को जीवन के सभी क्षेत्रों से संरक्षक द्वारा पदोन्नत किया गया है। डॉ. विनोद हसल - अध्यक्ष, कृष्ण कुमार सिंह - उपाध्यक्ष, प्रणव जयराम - ट्रस्टी, अमरनाथ शारदा - प्रमोटर, हरजीत आनंद -ट्रेशर, अविनाश सिंह -प्रमोटर, दिल से सभी सच्चे मुंबईकर हैं, जो मुंबई के माध्यम से दुनिया को मुंबई फेस्ट ले जाने की आशा रखते हैं। थीम फेस्ट में पहली बार सात द्वीपों का एक शानदार सेट बनाया है। 


अब अनुष्का शर्मा से टकराना ही होगा जॉन अब्राहम को- पढ़ने के लिए क्लिक करें   

अब अनुष्का शर्मा से टकराना ही होगा जॉन अब्राहम को !

बॉलीवुड की हिंदी फिल्मों में ऎसी भगदड़ तब भी नहीं हुई थी, जब पूरा देश बाबरी ढांचा गिरने के बाद हुए दंगों से जल रहा था। लेकिन, २०१८ में सिर्फ एक पद्मावत ने पूरे बॉलीवुड में भगदड़ मचा दी है। हर दिन किसी न किसी फिल्म की तारीख़ में बदलाव की खबर आ रही है। फिल्मों की तारिख के टलने, आगे-पीछे खिसकने का जो सिलसिला पद्मावत के कारण जॉन अब्राहम की फिल्म परमाणु की रिलीज़ टालने से शुरू हुआ था, वह सिलसिला ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा।  पद्मावत ने, जब यह पद्मावती थी, पहले परमाणु द स्टोरी ऑफ़ पोखरण को डराया। पद्मावती १७ दिसम्बर को रिलीज़ होनी थी। लेकिन, सलमान खान की फिल्म से टकराव टालने के लिए फिल्म की रिलीज़ की तारिख १ दिसम्बर को कर दी गई। ऐसे में परमाणु फंस गई। यह फिल्म ८ दिसम्बर को रिलीज़ हो रही थी। एक बड़ी फिल्म दो हफ़्तों तक तो बढ़िया कारोबार करती ही है। इसलिए परमाणु के निर्माता क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट ने निर्णय लिया कि अब फिल्म को ८ दिसम्बर को नहीं रिलीज़ किया जायेगा। तब इस फिल्म की रिलीज़ की तारिख २३ फरवरी कर दी गई। परमाणु की यह तारिख इसलिए तय की गई थी कि उसका ९ मार्च को रिलीज़ हो रही अनुष्का शर्मा की फिल्म परी से टकराव नहीं हो। लेकिन, होनी को देखिये, जॉन अब्राहम जिस फिल्म से टकराव टाल रहे थे, उससे ही टकराव हो गया। अब परमाणु की रिलीज़ की तारिख २ मार्च तय कर दी गई है। इस तारीख़ को अनुष्का शर्मा की फिल्म परी भी रिलीज़ हो रही है। अनुष्का शर्मा की फिल्म ९ फरवरी को रिलीज़ हो रही थी। मगर ऐय्यारी से टकराव टालने के लिए अनुष्का शर्मा ने इसे २ मार्च कर दिया था।  


कहीं पैडमैन को भारी न पड़ जाये टीटू की स्वीटी से ऐय्यारी !

१९ जनवरी की शाम, अक्षय कुमार अपने टकले सर के साथ दाढ़ी वाले संजय लीला भंसाली के साथ दिन भर की तैयारी से लिखी गया स्क्रिप्ट पर अभिनय कर रहे थे।  उन्होंने बड़े ही विनीत तरीके से बताया कि  संजय सर मेरे  पास आये।  अपनी फिल्म (पैडमैन)  हटाने की रिक्वेस्ट की।  मैंने इनके साथ काम किया है।  इसलिए, मैंने इन रिक्वेस्ट पर अपनी फिल्म पैडमैन की रिलीज़ टाल दी है।  अब पद्मावत  २५ जनवरी को सोलो रिलीज़ होगी।  इस ऐलान की सबने अपने अपने अनुसार सराहना की।  हालाँकि, अगर दोनों ही फ़िल्में एक साथ रिलीज़ होती तो इतिहास बदल नहीं जाता।  २०१५ में दिलवाले और बाजीराव मस्तानी टकरा चुकी थी।  खुद अक्षय कुमार भी कितनी ही फिल्मों से भिड़ा भिड़ी कर चुके हैं।  अलबत्ता, नुकसान महंगी बनी पद्मावत को होता।  पद्मावत को आज भी नुकसान हो सकता है।  उसको फायदा या नुकसान काफी कुछ करणी सेना के विरोध पर निर्भर करेगा।  लेकिन, अक्षय कुमार ने पैडमैन को हटा कर , पद्मावत को थोड़ा सुकून ज़रूर दे दिया है।  कहा जा रहा है कि यह पहला मौका  है कि अक्षय कुमार ने अपनी किसी फिल्म की रिलीज़ टाली।  लेकिन यह कहना गलत है।  अक्षय कुमार ने २.० के लिए पैडमैन को पहले २६ जनवरी से २७  अप्रैल किया था।  फिर २.० के वीएफएक्स पूरे न होने के कारण, २.० की रिलीज़ फिर पोस्टपोन होने पर पैडमैन को २६ जनवरी कर दिया था।  इससे पहले भी अक्षय कुमार शाहरुख़ खान के लिए अपनी फिल्म की तारीख़ बदल चुके हैं।  ८ अगस्त २०१३ को ईद वीकेंड पर वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा रिलीज़ हो रही थी।  यकायक  जुलाई में शाहरुख़ खान ने चेन्नई एक्सप्रेस को ९  अगस्त को रिलीज़ करने का ऐलान कर दिया था।  यह ठीक वैसा ही था, जैसे आज एक बड़ी फिल्म पद्मावत उनकी अपेक्षाकृत कम बजट की फिल्म पैडमैन के सामने टपक पड़ी थी।  शाहरुख़ खान के कहने पर एकता कपूर और अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म की तारीख़  तक के लिए टाल दी थी।  समझौता यह हुआ था कि शाहरुख़ खान अगले हफ्ते अपनी कुछ स्क्रीन छोड़ देंगे।  लेकिन, चेन्नई एक्सप्रेस की अपार सफलता के बाद शाहरुख़ खान मुकर गए।  स्क्रीन छोड़ने से मना कर दिया।  अक्षय कुमार की फिल्म को नुकसान हुआ।  इस बार ऐसा नहीं हुआ है।  अक्षय कुमार ने फिल्म को एक हफ्ता नहीं, बल्कि दो हफ्ता बढ़ा का ९ फरवरी कर दिया है।  पद्मावत अपनी सफलता का जश्न दो हफ्ते तक मना सकती है।   लेकिनअक्षय  कुमार के लिए जश्न  मनाने का कोई कारण  नहीं होगा।  वह ९ फरवरी को दो फिल्मों से टकरा रहे हैं।  ऐय्यारी से उनका टकराव २६ जनवरी को भी हो रहा था।  पद्मावत के आ जाने  के बाद ऐय्यारी ९ फरवरी तक के लिए टल गई।  अक्षय कुमार अब फिर ऐय्यारी से टकरा रहे हैं यानि स्पेशल २६ के नीरज पांडेय और मनोज  बाजपेई से तथा ब्रदर्स के अपने छोटे भाई  सिद्धार्थ मल्होत्रा से।  लेकिन, ९  फरवरी को अक्षय कुमार दो तरफा फंसे नज़र आते हैं। पद्मावत को, २५ जनवरी को रिलीज़ होता देख कर फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी की रिलीज़ २ फरवरी से हटा कर ९ फरवरी कर दी गई थी। अब अक्षय कुमार का पैड मैन इन दोनों फिल्मों के शिकंजे में फंसा हुआ हैं। उसके पास पीछे हटने का सवाल ही नहीं है। आगे बढ़ने के लिए पैडमैन को खुद को ऐय्यारी और सोनू के टीटू की स्वीटी की जकड़न से खुद को बचाना होगा। ऐय्यारी एक थ्रिलर फिल्म है। अक्षय कुमार अच्छी तरह से जानते हैं कि स्पेशल २६ और बेबी के निर्देशक नीरज पाण्डेय को इस कला में कितनी महारत हासिल है। यह फिल्म दर्शकों को अपने थ्रिल में उलझा लेगी। वही सोनू के टीटू की स्वीटी लव रंजन की स्लैपस्टिक कॉमेडी फिल्म है। फिल्म का ट्रेलर लोटपोट करने वाला हैं। कॉमेडी फिल्मे, वह भी यूथ को पसंद आने वाले विषय पर, दर्शकों को बाँध लेंगी। यह कॉम्बिनेशन वैलेंटाइन्स डे वीकेंड के लिए परफेक्ट है। ऐसे में अगर ऐय्यारी और सोनू के टीटू की स्वीटी ने समा बाँध लिया तो पैडमैन को अपने पैड बेचने के लाले पड़ जायेंगे।



अब दो हफ्ता बाद होगी धड़क

बॉलीवुड फिल्मो की तारीखें बदलने की श्रंखला में एक फिल्म का नाम और जुड़ गया है।  यह फिल्म धरमा प्रोडक्शंस की फिल्म धड़क है।  ईशान (खट्टर) और जाह्नवी (कपूर) की पहली बार एक साथ हिंदी फिल्म धड़क को ६ जुलाई को  रिलीज़ होना था।  इस दिन, फिल्म के सामने कोई चुनौती भी नहीं थी।  वैसे चुनौती तो  अब भी नहीं है।  लेकिन, जिस प्रकार से दो या अधिक फिल्मों में टकराव और कथित टकराव से बचने के लिए किये जाने वाले तारीखों के बदलाव  सिलसिला चल निकला है, कोई शक नहीं अगर २० जुलाई तक कोई नया बॉलीवुड शिगूफा छिड़ जाये।  धड़क मराठी ब्लॉकबस्टर सैराट का ऑफिसियल हिंदी  रीमेक हैं।  लेकिन, बताते हैं कि हिंदी  और मराठी  फिल्म के कंटेंट से काफी अलग है।  मराठी फिल्म की तरह धड़क भी दो जातियां-  एक छोटी और एक बड़ी, जाति टकराव, ऑनर किलिंग, आदि के कथानक पर है।  मगर, बाकी सब कुछ अलग है।  शशांक खेतान ने क्या अलग रखा है, उसकी जानकारी आगे चल कर होगी।  वैसे, शशांक ने हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया और बद्री की दुल्हनिया जैसी युवा रोमांस वाली हिंदी फिल्मों का निर्माण किया है।  धड़क एक्ट्रेस  जाह्नवी कपूर की  पहली हिंदी फिल्म है।  जहाँ तक ईशान का सवाल है, वह मजीद मजीदी की फिल्म बियॉन्ड द क्लाउड में दर्शकों के रूबरू हो चुके है।  लेकिन, धड़क इन दोनों की है, पहली बॉलीवुड फिल्म है।  यहाँ बताते चलें कि नागराज मंजुले निर्देशित मराठी फिल्म सैराट १०० करोड़ क्लब मे नाम दर्ज कराने वाली पहली मराठी थी।  मराठी फिल्म में भी रिंकू राजगुरु और आकाश थोसर के नए चहरे थे।  तो क्या निर्माता करण जोहर की फिल्म धड़क भी नए चेहरों के साथ १०० करोड़ क्लब को छू पाएगी।  वैसे आज के बॉक्स ऑफिस ट्रेंड को देखते हुए, यह आंकड़ा काफी आसान लगता है। 




शिबानी का सिंगल, ऋचा चड्डा का वान्ना बी फ्री चेहरा- पढ़ने के लिए क्लिक करें