Wednesday 28 March 2018

वेब सीरीज में अक्षरा हासन

वेब सीरीज की अवधारणा बॉलीवुड के साथ साथ साउथ के एक्टरों को भी रास आने लगी है।  दक्षिण के अभिनेता अभिनेत्रियों को भी ऐसा लगता है कि वेब सीरीज के माध्यम में काफी कुछ किया जा सकता है। इसका प्रभाव भी किसी फिल्म से कम नहीं।  इसी का नतीजा है कि सफल तमिल फिल्म विवेगम की अभिनेत्री अक्षरा हासन भी वेब सीरीज की ओर मुड़ चली हैं।  अक्षरा हासन की इस वेब सीरीज के लिए, निर्माता विउ से बात चल रही है।  विउ ने राणा डग्गुबाती के साथ वेब सीरीज सोशल का निर्माण किया था।  यह वेब सीरीज काफी सफल हुई थी।  जहाँ तक, श्रुति हासन की वेब सीरीज का सवाल है,   यह सीरीज एंजेला वेर्डनियस की किताब द गुडबाय गर्ल पर आधारित है।  इस किताब की कहानी की नायिका निक मेसन है, जो अफगानिस्तान में ऑस्ट्रेलियाई सेना की सार्जेंट है।  वह गुडबाय गर्ल के पत्रों का आनंद लेती रहती है।  अब वह छुट्टियों में घर जाने की तैयारी कर रही है कि तभी उसे गुडबाय गर्ल का पत्र प्राप्त होता है।  इस पत्र के प्राप्त होने के बाद निक का इरादा कुछ दूसरा हो जाता है।  इस पुस्तक के भारतीय रूपांतरण में क्या कहानी दिखाई जाएगी, अभी साफ़ नहीं हुआ है।  लेकिन, यह पता चला है कि इस वेब सीरीज में अक्षरा हासन को धुंआधार एक्शन करने होंगे।  इस सीरीज का निर्देशन हिट हिंदी फिल्म आशिक़ बनाया आपने के निर्देशक आदित्य दत्ता करेंगे।  

मिलन टॉकीज की शूटिंग लोकेशन से - क्लिक करें 

Tuesday 27 March 2018

मिलन टॉकीज की शूटिंग लोकेशन से

शरद केलकर का म्यूजिक विडियो

सात फेरे : सलोनी का सफ़र, सिन्दूर तेरे नाम का, उतरन और बैरी पिया जैसे सीरियलों के मशहूर चेहरे शरद केलकर को संजय लीला भंसाली की फिल्म गोलियों की रासलीला राम लीला के कांजी  सनेरा के किरदार से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने का मौका मिला। वह मोहनजोदड़ो, रॉकी हैंडसम, आदि फिल्मों में अपनी खल भूमिकाओं से पहचाने जाने लगे। अब यही शरद केलकर एक एक्शन से भरपूर म्यूजिक विडियो में नज़र आने वाले हैं। इस विडियो में शरद को रॉ एजेंट की भूमिका मे देखा जा सकेगा। इंडी म्यूजिक लेबल के यू ट्यूब चैनल से ज़ल्द ही प्रसारित होने वाले इस म्यूजिक विडियो में एक्टर मॉडल स्वाति वत्स शरद केलकर के साथ नज़र आयेंगी। मुंबई की कई लोकेशनस पर शूट इस विडियो में, शरद केलकर ने बॉलीवुड की एक्शन फिल्मो को टक्कर देने वाले एक्शन किये हैं। इस विडियो का निर्देशन नौशाद खान ने किया है। इस वीडियो के लिए शरद केलकर के चुनाव को लेकर निर्देशक नौशाद खान कहते हैं, "जैसे ही गीत के लिए कहानी की अवधारणा तैयार हुई, केवल शरद केलकर का चेहरा ही सामने आया था।" 

मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स की २१वी फिल्म कैप्टेन मार्वेल - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स की २१वी फिल्म कैप्टेन मार्वेल

मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स की २१वी सुपर हीरो फिल्म कैप्टेन मार्वेल की शूटिंग इस साल जनवरी से शुरू हो गई है। इसके साथ ही फिल्म से दूसरी स्टारकास्ट का जुड़ने का सिलसिला भी शुरू हो गया।विश्व के सबसे शक्तिशाली सुपर हीरोज पर फिल्म कैप्टेन मार्वेल से क्लार्क ग्रेग के एजेंट फिल कोउल्सों की वापसी हो गई है। फिल्म में ली पेस रोनन द अक्यूज़र और जिमोन हौन्सौ भाड़े के हत्यारे कोरथ द पर्सर की भूमिका के लिए शामिल किए गए हैं। यहाँ बताते चलें कि फिल्म कैप्टेन मार्वेल में ब्री लार्सन केंद्रीय भूमिका कर रही हैं। उनका साथ, निक फरी के रूप में शमूएल एल जैक्सन दे रहे हैं। इनके अलावा बेन मेंडलसन, जेम्मा चान, मकेना ग्रेस, रुन टेम्टे, अल्जेनिस प्रेज़ सोटो, लाशना लिंच और जुड लॉ भी फिल्म में अपने महत्वपूर्ण किरदार कर रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन एना बोडेन और रयान फ्लेक की जोड़ी कर रही है।  फिल्म की पटकथा लिखने में इन दोनों को मेग लीफॉव, निकोल पर्लमैन, जिनेवा रॉबर्ट्सन- ड्वोरेट, लीज़ फ्लाहीव और कर्ली मेंस्क सहयोग कर रहे हैं।  कैप्टेन मार्वेल, अगले साल ८ मार्च को पूरी दुनिया में रिलीज़ होगी।  



माधुरी दीक्षित की बकेट लिस्ट - पढ़ने  के लिए क्लिक करें 

माधुरी दीक्षित की बकेट लिस्ट

पिछले दिनों, यह बताया जा चुका है कि माधुरी दीक्षित की चार साल बाद, हिंदी फिल्मों में वापसी तय हो गई है।  वह श्रीदेवी द्वारा की जाने वाली फिल्म शिद्दत में अभिनय करेंगी। हालाँकि, वापसी वाली हिंदी फिल्म का ऐलान किया जा चुका है। लेकिन इस फिल्म की शूटिंग अभी शुरू नहीं हुई है।इस लिए माधुरी दीक्षित की फिल्मों में वापसी वाली पहली फिल्म एक मराठी फिल्म होगी। तेजस देओस्कर निर्देशित फिल्म बकेट लिस्ट, माधुरी दीक्षित की बतौर अभिनेत्री पहली मराठी फिल्म भी होगी। इस फिल्म मे वह एक माँ की भूमिका में हैं। बकेट लिस्ट पारिवारिक मूल्यों पर केन्द्रित फिल्म है। यह फिल्म इन गर्मियों में १८ मई को रिलीज़ होगी। पिछले दिनों इस फिल्म का टीज़र जारी हुआ था। इस टीज़र से साफ़ है कि फिल्म में माधुरी दीक्षित का किरदार उनकी रियल लाइफ इमेज के अनुकूल है। किसी भी अभिनेत्री की इससे बेहतर वापसी और डेब्यू वाली दूसरी कौन सी फिल्म हो सकती है ! माधुरी दीक्षित के सन्दर्भ में एक ख़ास बात और ! माधुरी दीक्षित अब फिल्म प्रोडूसर भी बन गई है। वह एक मराठी फिल्म १५ अगस्त का निर्माण कर रही हैं। माधुरी दीक्षित को उनकी प्रोडूसर की नई पारी के लिए बधाई। ऊपर देखिये बकेट लिस्ट का टीज़र। 

बॉबी देओल के मेंटर सलमान खान ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

बॉबी देओल के मेंटर सलमान खान !

क्या सलमान खान, बॉबी देओल के मेंटर बन गए हैं ? यह अनुमान इसलिए लगाया जा रहा है कि सलमान खान की सिफारिश पर ही बॉबी देओल को फिल्म रेस ३ में लिया गया था । फिल्म में सितारों की भीड़ के बावजूद, बॉबी की भूमिका काफी मज़बूत है । इस फिल्म के लिए बॉबी देओल का फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन सलमान खान के निर्देश पर ही हुआ है । इतना ही नहीं, खबर है कि सलमान खान की साजिद नाडियाडवाला निर्देशित फिल्म किक २ में भी बॉबी देओल को शामिल कर लिया गया है । इतना ही नहीं, सलमान खान ने अपनी फिल्म भारत के निर्देशक अली अब्बास ज़फर से कहा है कि वह बॉबी देओल के लिए कोई स्कोप वाला किरदार फिल्म में डाले । दरअसल, भारत पूरी तरह से सलमान खान की फिल्म है । बॉबी देओल का प्रभाव तभी पड़ेगा, जब उसमे उनकी भूमिका सशक्त होगी । सलमान खान क्यों बॉबी देओल की दूसरी पारी संवारने में जुटे हुए हैं ? दरअसल, सलमान खान देओलों को काफी पसंद करते हैं । वह बॉबी देओल और सनी देओल के पिता धर्मेन्द्र की फ़िल्में देख कर बड़े हुए हैं । सनी देओल और सलमान खान बाल सखा हैं । दोनों की अच्छी दोस्ती है । इन दोनों का करियर भी साथ शुरू हुआ है । सलमान खान, देओलों का कितना सम्मान करते हैं, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सलमान खान ने तीनों देओलों के अभिनय वाली फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से में एक आइटम सोंग करना मंज़ूर किया । यहाँ बताते चलें कि सलमान खान ने बॉबी देओल को अपने टैलेंट कंपनी बीइंग टैलेंट से साइन किया है ।



श्रद्धा कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शॉटगन शादी - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

श्रद्धा कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शॉटगन शादी

चार साल पहले, मोहित सूरी की फिल्म एक विलेन प्रदर्शित हुई थी । इस फिल्म में रितेश देशमुख विलेन की भूमिका में थे । लेकिन, श्रद्धा कपूर की जोड़ी सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ बनी थी । इस फिल्म को अच्छी सफलता मिली थी । मगर, एक विलेन के बाद, श्रद्धा कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की जोड़ी फिर नहीं बनी । अब सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रद्धा कपूर, फिर एक साथ आने वाले हैं । शैलेश आर सिंह की फिल्म शॉटगन शादी में यह जोड़ी बनेगी । इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा एक बिहारी युवा की भूमिका में है । इस भूमिका के लिए उन्हें भोजपुरी बोलनी होगी । फिल्म में, जब सिद्धार्थ मल्होत्रा भोजपुरी बोलते नज़र आयेंगे तो दर्शकों को बिग बॉस का वह सीजन याद आ जायेगा, जिसमे बोलते समय सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भोजपुरी में बातचीत को लैट्रिन आने जैसी फीलिंग होने की टिपण्णी की थी । इसके लिए उनकी काफी आलोचना हुई थी । एक्ट्रेस नीतू चन्द्र ने इसे बिहारियों के लिए अपमानजनक टिपण्णी बताया था । बाद में, सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इसके लिए माफ़ी भी मांगी थी । अब देखने वाली बात यह होगी कि शॉटगन शादी में संवाद बोलते समय सिद्धार्थ मल्होत्रा को लैट्रिन फीलिंग होती है या नहीं ! 


रणवीर सिंह के आईपीएल में पांच करोड़ - पढ़ने के लिए क्लिक करें