Saturday 21 April 2018

अब रेस ३ से पहले बॉक्स ऑफिस पर रेस करेगा 'काला'

थलाइवा रजनीकांत की तरफ से, उनके प्रशंसकों के लिए खुशखबरी है।

पहले, १५ जून को सलमान खान की फिल्म रेस ३ से रजनीकांत की फिल्म काला भिड़ने वाली थी।

इस भिड़ंत से  दक्षिणेत्तर भारत में रजनीकांत के प्रशंसक थोड़ा मायूस हो चले थे कि पता नहीं रेस ३ की मौजूदगी में काला को कितनी स्क्रीन मिले।

लेकिन, अब सब ठीक हो गया है। अब काला रेस ३ से पहले रेस करेगा।

फिल्म की निर्माता कंपनी वंडरबार फिल्म्स और रजनीकांत के दामाद अभिनेता, फिल्म निर्माता धनुष ने काला के तमिल और अंग्रेजी पोस्टर जारी  करते हुए ट्वीट किया, "यह ऐलान कर खुश हूँ कि सुपर स्टार की काला ७ जून को रिलीज़ होगी, सभी भाषाओँ में पूरी दुनिया में। #makewayfortheking #thalaivar."

७ जून को, काला के लिए मैदान खाली है।

हिंदी बेल्ट में, १ जून कोमलयालम सुपरस्टार दुलकर सलमान और इरफ़ान खान की हिंदी फिल्म कारवां और सोनम कपूर की फिल्म वीरे दी वेडिंग रिलीज़ हो रही है।

८ जून कोनिर्मातानिर्देशक और एक्टर रविकांत सिंह की फिल्म हमारी शादी रिलीज़ हो रही है।  इस फिल्म के आकर्षण एक्टर संजय मिश्रा के अलावा मेहमान भूमिका में जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ ही है। 

इस फिल्म का काला के सामने कोई मुक़ाबला नहीं है। 

"काला में सुपरस्टार रजनी के नाम से मशहूर अभिनेता रजनीकांत ने दक्षिण भारत के मुंबई मे गैंगस्टर करिकालन की भूमिका की हैजिसे उसके रंग के कारण मुंबई में लोग काला कह कर पुकारते हैं।  वह इस अपमान को अपने नाम में शामिल कर लेता है। एक दिन सब इसी काला के सामने झुकते हैं।"

इस फिल्म में, रजनीकांत और नाना पाटेकर के  बीच संवादों और हावभावों से ज़बरदस्त मुक़ाबला देखने को मिलेगा।

फिल्म में पंकज त्रिपाठी पुलिस किरदार में है।  हिंदी बेल्ट के जाने पहचाने दूसरे चेहरों में हुमा कुरैशी, अंजलि पाटिल, शयाजी शिंदे, रवि काळा, यतिन कार्लेकर और साक्षी अग्रवाल हैं।

फिल्म काला में धनुष का स्पेशल अपीयरेंस है। 

काला की तमाम शूटिंग धारावी की बस्ती में हुई है। 

फिल्म के निर्देशक पी रंजीत हैं।  पी रंजीत ने रजनीकांत के साथ हिट गैंगस्टर फिल्म कबाली का निर्माण किया था।

फिल्म का कथानक, दक्षिणेत्तर भारत में, दक्षिण के लोगों के सम्मान की वकालत करने वाला है।  इसलिए, रजनीकांत इस फिल्म का उपयोग अपने राजनीतिक करियर के लिए भी कर सकते हैं। 


अर्जुन कपूर और अनीस बज्मी फिर साथ - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Friday 20 April 2018

अर्जुन कपूर और अनीस बज्मी फिर साथ

पिछले साल रिलीज़ अनीस बज्मी की फिल्म मुबारकां से एक प्रकार का कास्टिंग कू हुआ था।

अनीस बज्मी की इस कॉमेडी फिल्म मुबारकां में रियल लाइफ चाचा-भतीजा नज़र आ रहे थे।

यह रियल लाइफ के चाचा-भतीजा अनिल कपूर और अर्जुन कपूर थे। फिल्म में यह दोनों चाचा-भतीजा ही बने थे।

अलबत्ता, अर्जुन कपूर की दोहरी भूमिका थी। 

उन्होंने जुडवा भाइयों की भूमिका अकेले ही की थी। 

इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस अपर ९३.९५ करोड़ का कारोबार किया था।

मुबारकां के बाद, अनीस बज्मी और अर्जुन कपूर की दूसरी फिल्म का ऐलान नहीं हुआ है। 

लेकिन, अन्दर खाने खबर है कि अनीस बज्मी अर्जुन कपूर के साथ दूसरी फिल्म करने के लिए उत्सुक है। 

सूत्र बताते हैं कि इन दोनों के बीच कुछ आइडियाज पर बातचीत हुई है। 

पिछले दिनों, यह खबर थी कि अनीस बज्मी के लम्बे समय से रुके प्रोजेक्ट नो एंट्री में एंट्री में सलमान खान की जगह अर्जुन कपूर ने ले ली है। 

पूछे जाने पर अनीस बज्मी इसका खंडन करते हैंइसमे सच्चाई नहीं है। अर्जुन यह फिल्म नहीं कर रहे। लेकिन हाँ, हम लोग मिल चुके हैं, हम लोगों में कुछ फिल्मों को लेकर बातचीत हुई है। देखें कौन सी फिल्म फ्लोर पर जाती है। मेरे पास इस समय तीन-चार फिल्मों की स्क्रिप्ट है। यह फ़िल्में मनोरंजक कॉमेडी और थ्रिलर हैं।” 

तो इंतज़ार कीजिये, कब बनती है अर्जुन कपूर और अनीस बज्मी की जोड़ी !  

जब मिजवां वेलफेयर सोसाइटी के शो में जगमगाए सितारे ! - क्लिक करें 

जब मिजवां वेलफेयर सोसाइटी के शो में जगमगाए सितारे !

नीतू सिंह 

नुसरत भरुचा 

पुलकित सम्राट 

सकीब सलीम 

शबाना आज़मी 

शबाना अजमी, मनीष मल्होत्रा, दीपिका पादुकोण रणबीर कपूर के साथ मिजवा 

सोनाक्षी सिन्हा 

सोनाली बेंद्रे 

सूरज पंचोली 

नम्रता गोयल 

हुमा कुरैशी 

कृति खरबंदा 
रणबीर कपूर दीपिका पादुकोण 

नागिन ३ की दो नागिन और एक नाग ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

नागिन ३ की दो नागिन और एक नाग !

कलर्स की लोकप्रिय अलौकिक थ्रिलर सीरिज नागिन और एक दिलचस्‍प सीजन के साथ जल्द ही टेलीविजन स्क्रीन पर आकर दर्शकों को मोहित करने वाली है।

नागिन का तीसरा सीजन सम्‍मोहक होगा और इसमें टेलीविजन इंडस्‍ट्री के कुछ पापुलर नामों में से शामिल कलाकार, जैसे करिश्मा तन्ना और अनीता हसनंदानी गुस्‍सैल सांपों के रूप में देखे जाएंगे।  

समकालीन और आधुनिक विषय पर आधारित, करिश्मा तन्ना और अनीता हसनंदानी लाल-हरे और लाल परिधान में सजी-संवरी होती हैं और वे सर्प-कन्‍या के रूप में शानदार दिखती हैं।

न केवल ये महिलाएं अपने सर्प अवतार में अद्भुत दिखती हैं बल्कि नागिन के सभी प्रशंसकों के लिए आनन्दित होने का और एक कारण है।

टेलीविज़न के चुस्‍त-दुरुस्‍त कलाकार रजत टोकस, जिन्‍होंने पहले सीज़न में एक नेवले की भूमिका निभाई थी, काया बदलने वाले सांप के रूप में इस सीजन में भी नागिन में शामिल होने के लिए बिल्‍कुल तैयार हैं। 

रजत टोकस हमारे टेलीविजन स्क्रीन पर अब तक पहले नहीं देखे गए लुक में वापस आ रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक, "रजत बिल्‍कुल तराशी गई काया पाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। शो में अपनी भूमिका के लिए, उन्होंने इस चुस्‍त-दुरुस्‍त काया को हासिल करने के लिए उचित आहार और फिटनेस रूटीन का पालन किया।"

अपनी भूमिका पर टिप्पणी करते हुए करिश्मा तन्ना ने कहा, "नागिन एक बहुत ही लोकप्रिय टेलीविजन सीरिज है और मैं यह रोल पाकर वाकई खुश हूं। मैं कलर्स परिवार के साथ फिर से मिलने का इंतजार कर रही हूं। नागिन का तीसरा हिस्सा दर्शकों को दिल थामकर बैठने के लिए मजबूर कर देगा। "

अनीता हसनंदानी कहती हैं, "यह रोल उस रोल से कुछ अलग है जो मैंने पहले किया है और मैं भारत के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले अलौकिक शो - नागिन का हिस्सा बन कर बहुत अधिक खुश हूं।‘’


इस अद्भुत स्टार कास्ट और उनके करिश्माई लुक के साथ हम आशा करते हैं कि नागिन 3 का यह सीजन भी पूर्व के सीजनों की तरह स्‍टोरीलाइन में रोमांचित कर देने वाले मोड़ों के साथ दर्शकों की दिलचस्‍पी बनाए रखेगा।


पूजा हेगड़े ने एक ही टेक में किया डांस सीक्वेंस - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

पूजा हेगड़े ने एक ही टेक में किया डांस सीक्वेंस

आकर्षक व्यक्तित्व की पूजा हेगड़े, अपने काम में भी माहिर हैं। इमरजेंसी हो तो वह किसी शूट को एक ही टेक में कर सकती है।

पूजा हेगड़े की इस खासियत के गवाह बने अमेरिका में मौजूद एक अनाम तेलुगु फिल्म की यूनिट के सदस्य और अमेरिका की सड़क के राहगीर।

इस फिल्म में एक लम्बा डांस सीक्वेंस है।  इस डांस सीक्वेंस का एक हिस्सा अमेरिका की व्यस्त सड़क पर भी फिल्माया जाना था।

इस गीत को फिल्माने के लिए, उनके पास सिर्फ १५ मिनट का समय ही था। जबकि, यह गीत काफी तेज़ रफ़्तार है और दिन की रोशनी में ही शूट किया जाना था।

लेकिन, यह शूट १५ मिनट में पूरा हो गया !

पूजा हेगड़े कहती हैं, "हमें इस गीत को  दिन की रोशनी में ही करना था।  यह सड़क काफी व्यस्त रहती है। हम भीड़भाड़ से बचना चाहते थे।  यहाँ, चुनौतीपूर्ण था स्टेप्स को ठीक तरह से करना।  सौभाग्यवश डायरेक्टर और कोरियोग्राफर ने स्टेप्स ओके कर दिए।" 

कैसे संभव हुआ यह कठिन काम

दरअसल, पूजा हेगड़े का काम के प्रति समर्पण और कोरियोग्राफर की मेहनत रंग लायी। पूजा हेगड़े ने शूट से एक हफ्ते पहले से ही इस सीक्वेंस की रिहर्सल करनी शुरू कर दी थी। वह रोज आठ आठ घंटा फ्लोर पर पसीना बहाती थी। 

पूजा की इसी  मेहनत और समर्पण का नतीज़ा था, डांस सीक्वेंस का एक टेक में हो जाना।

"मुंबई की पूजा हेगड़े ने अपने करियर की शुरुआत तमिल फिल्म मुगमूडी से की थी। उन्होंने, दो तेलुगु फिल्मों ओका लैला कोसम और मुकुन्दा के बाद, आशुतोष गोवारिकर की प्रागैतिहासिक काल पर फिल्म मोहनजोदड़ो (२०१६) में चानी की भूमिका से हिंदी फिल्म डेब्यू किया।"

मगर, हृथिक रोशन की मुख्य  भूमिका के बावजूद, मोहजोदड़ो असफल हुई।

पूजा हेगड़े इस समय दक्षिण की तीन फिल्मों में, जूनियर एनटीआर, प्रभाष और महेश बाबू के साथ कर रही हैं।

उन्हें दो हिंदी फ़िल्में भी मिल गई है।  क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट ने उन्हें अपनी दो अगली हिंदी फिल्मों के लिए साइन कर लिया है।


अमृता खानविलकर की उर्दू से मेघना गुलजार 'राज़ी' - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

अमृता खानविलकर की उर्दू से मेघना गुलजार 'राज़ी'

डांस रियलटी शो नच बलिए सीजन ७ की विजेता अमृता खानविलकर जल्द ही मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित फिल्म राजी में नजर आनेवाली हैं। 

इस फिल्म का निर्माण करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन ने किया है। जिसमें आलिया भट्ट और विक्की कौशल मुख्य भूमिका में हैं। इन दोनों के अलावा फिल्म में अमृता खानविलकर भी अहम किरदार में नजर आएंगी। 

"फिल्म राजी के अमृता के किरदार का नाम मुनीरा है । मुनीरा पाकिस्तानी रॉयल फॅमिली की बहू हैं।" 

मुस्लिम फैमिली की मुनीरा के किरदार के लिए अमृता को उर्दू आना बेहद जरुरी था।

अमृता मराठी फिल्मों की काफी लोकप्रिय अभिनेत्री हैं। अमृता ने अपनी एक मराठी फिल्म कट्यार कल्जात घुसली में एक मुस्लिम केरैक्टर निभाया था। जिसके लिए उन्होंने उर्दू बोलना सीखा था। 

इसके बावजूद, अमृता को राज़ी के अपने किरदार के लिए उर्दू के एक्सेंट पर काफी काम करना पड़ा। 
इस बारे में अमृता कहती हैं, कट्यार.. से कहीं ज्यादा मुश्किल उर्दू राजी में बोलनी थी। और तो और, मुझे गुलज़ार साहब की बेटी मेघना मॅम के सामने उर्दू बोलनी थी। ऐसे में मुझसे कोई भी गलती ना हो इसिलिए मैने अपने किरदार की सारी बारीकियों पर काम किया। मेरी उर्दू और मैने किरदार पर किया हुआ काम देखकर मेघना मॅम काफी खुश हो गयी।

अमृता आगे कहती हैं, “मेघना मॅम ने कहाँ कि तुम्हारी उर्दू से कहीं भी नही लगता की तुम मराठी एक्ट्रेस हो। ऑडिशन के दिन भी उन्होंने मुझे मेरे उर्दू लहजे की वजह से तुरंत सिलेक्ट किया। और धर्मा प्रोडक्शन ने उसी दिन मुझे साइन किया था।“ 

काजोल का रील लाइफ बेटा राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता रिद्धि सेन - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

काजोल का रील लाइफ बेटा राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता रिद्धि सेन

काजोल के साथ रिद्धि सेन 
रिद्धि सेन, अभी सिर्फ १९ साल के हैं । लेकिन, एक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार उनके नाम है । 

वह, ६५वे राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की जूरी द्वारा, फिल्म नगर कीर्तन में अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता चुने गए हैं । 

अब १९ साल के रिद्धि सेन, ४३ साल की काजोल के बेटे बनने जा रहे हैं ।  

"प्रदीप सरकार की फिल्म एला, एक तलाक़शुदा औरत की कहानी है, जिसने अपने बेटे को अपने दम पर पाला है । वह गायिका बनना चाहती है । लेकिन, गृहस्थी के चक्कर में ऐसा नहीं कर पाती ।"

रिद्धि सेन ने फिल्म में काजोल के बेटे की भूमिका की है ।

रिद्धि ने छोटी उम्र से ही थिएटर करना शुरू कर दिया था । 

रिद्धि सेन को पहली फिल्म पार्च्ड अजय देवगन के ही कारण मिली । क्योंकि, वह फिल्म के निर्माता थे । 

रिद्धि सेन ने, कहानी, भूमि, चौरंगा और ओपन टी बॉयोस्कोप जैसी हिंदी और बांगला फ़िल्में की हैं । 

रिद्धि सेन को, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिलने से खुश काजोल ने ट्वीट किया, फिल्म एला में मेरे आभासी दुनिया के बेटे ने बंगाली फिल्म नगर कीर्तन के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता है । बहुत बढ़िया रिधि सेन ! 

एला के निर्माता अजय देवगन और जयंतीलाल गाडा (पेन इंडिया लिमिटेड) है ।