Monday 2 July 2018

सना खान के आईएसआई एजेंट बनने पर बवाल

आजकल, सोशल साइट्स पर बवाल मचा हुआ है।

अपने इन्स्ताग्राम पेज पर अभिनेत्री सना खान हाथ में पाकिस्तानी झंडा पकड़े मुस्कुराती नज़र आ रही हैं।

इस फोटो के प्रकाशित होते ही सोशल साइट्स पर बवाल मच जाता है।

हिंदुस्तान से उनके आईएसआई एजेंट बनने पर आपत्ति व्यक्त की जाती है।

बवाल इस लिए भी हो जाता है, जब वह फोटो के साथ लिखती हैं मीट बेनज़ीर आईएसआई अफसर #ज़िंदाबाद।ऐसा लगता है जैसे वह आईएसआई ज़िंदाबाद के नारे लगा रही हैं।

पाकिस्तान से सना खान के समर्थन पर आवाज़े आती हैं।  इसके बाद ही, पाकिस्तान और हिंदुस्तान के लोगों में गालीगलौच शुरू हो जाती है।
सना खान के फोटो पर कमैंट्स करने वाले कुछ लोग ऐसे बीच हैं जो हकीकत जानते हैं।

हकीकत यह है कि सना खान विक्रम भट्ट की वेब सीरीज ज़िंदाबाद में बेनज़ीर नाम की आईएसआई एजेंट की भूमिका कर रही हैं। 

विक्रम भट्ट की सिद्धांत सचदेव निर्देशित वेब सीरीज जिंदाबाद में दो एजेंट है।  एक पाकिस्तानी एजेंट बेनज़ीर, जिसकी भूमिका सना खान कर रही हैं।  सना खान ने जय हो और वजह तुम हो जैसी हिंदी फिल्मों में अभिनय किया है। 


इस सीरीज में, टीवी एक्ट्रेस सनाया ईरानी एक रॉ एजेंट बनी हैं। यह बड़ी चुनौतीपूर्ण भूमिका है।  सनाया ने दर्जनों टेली सीरियल किये हैं। सनाया ने फना और सावरिया में मामूली सी भूमिकाये की हैं।  लेकिन, हालिया रिलीज़ फिल्म डम डम डमरू में उनके अभिनय की प्रशंसा हुई है।  


कैटरीना कैफ चाहे फिफ्टी प्लस हीरो - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

कैटरीना कैफ चाहे फिफ्टी प्लस हीरो

बॉलीवुड गलियारों से खबर है कि कैटरीना कैफ ने आदित्य रॉय कपूर के साथ एक रोमांटिक फिल्म को न बोल दी है।

आदित्य रॉय कपूर, वह शख्स हैं, जिनके साथ कैटरीना कैफ ने न केवल फितूर जैसी फिल्म की थी, बल्कि रणबीर कपूर के साथ टूट के बाद शांति भी पाई थी। उस समय इन दोनों के रोमांस की खबरें गर्म हुई थी। उस दौरान आदित्य रॉय कपूर अपने दोस्त रणबीर कपूर की पार्टी में जाने के बजाय कैटरीना कैफ के साथ डिनर कर रहे थे।

ऐसे में, ऐसे गहरे संबंधों को भूल रील लाइफ रोमांस को न कहना चौंकाऊ लगता है।

लेकिन, ध्यान रहे कि आदित्य रॉय कपूर ने कैटरीना के साथ डिनर खाने के बावजूद उनसे रोमांस की खबरों को नकार दिया था।

फितूर के फ्लॉप होने के बाद तो कैटरीना कैफ आदित्य से बिलकुल उदासीन हो गई।

दावा किया जा रहा है कि कटरीना कैफ, जब फिफ्टी प्लस के हीरो के साथ फिल्म करती है तो वह फिल्म हिट हो जाती है, जबकि हमउम्र या कमउम्र एक्टर के साथ रोमांस दर्शकों का मूड खराब कर देता है।

उनकी हमउम्र सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म बार बार देखो और आदित्य रॉय कपूर के साथ फिल्म फितूर फ्लॉप हुई थी।

लेकिन, इस दावे में दम नहीं लगता।

उन्होंने हमउम्र इमरान खान और अली ज़फर के मेरे ब्रदर की दुल्हन जैसी हिट फिल्म दी है। 

अलबत्ता, उनकी ज़्यादातर फ़िल्में फिफ्टी प्लस के एक्टर के साथ ही बनी और सफल हुई हैं।

ऐसा लगता है कि कैटरीना कैफ जिम्मेदारी लेने से घबराती हैं। उन्हें नए एक्टर के साथ असफल फिल्म डराती है।

इसीलिए, वह इस समय बीस साल बड़े आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ़ हिन्दुस्थान और शाहरुख़ खान की फिल्म जीरो में अभिनय कर रही हैं।

उनके सलमान खान के साथ यशराज फिल्म्स की हिट फ्रैंचाइज़ी धूम की चौथी फिल्म साइन करने की भी खबर है।  


क्या दूसरी बार टॉयलेट में प्रेम कथा करेंगे अक्षय कुमार -  पढ़ने के लिए क्लिक करें 

क्या दूसरी बार टॉयलेट में प्रेम कथा करेंगे अक्षय कुमार

अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा को बड़ी सफलता मिली थी ।

इस फिल्म के संदेशात्मक होने के कारण प्रशंसा भी हुई थी।

यह फिल्म अक्षय कुमार का होम प्रॉडक्शन फिल्म थी।

अब खबर है कि टॉयलेट एक प्रेमकथा का सीक्वल बनाया जायेगा।

अक्षय कुमार ने ट्वीट कर कि  'टाइम टू गेट रेडी फॉर द नेक्स ब्लॉकबस्टर-मिशन टॉयलेट २ !' सीक्वल फिल्म बनाये जाने का ऐलान किया था।

अक्षय कुमार ने अपनी टॉयलेट फिल्म के कथानक का खुलासा तो नहीं किया था। लेकिन, ट्वीट में 'इस बार बदलेगा पूरा देश !' लिख कर उन्होंने जाता दिया था कि फिल्म में सफाई के अलावा भी काफी कुछ होगा।

क्योंकि, वह यह भी ट्वीट करते हैं, "टॉयलेट तो बना लिया, लेकिन कथा अभी बाकी है।"

यानि देश बदलेगा।  बदलेंगे अक्षय कुमार !! 

अभी फिल्म की दूसरी स्टार कास्ट का खुलासा नहीं हुआ है।  लेकिन, अक्षय कुमार का होना तय है।उनकी भारत कुमार इमेज के लिए ऎसी फ़िल्में ज़रूरी भी हैं।

अक्षय कुमार की आने वाली फिल्मों में गोल्ड, केसरी, हाउसफुल ४ और २.० उल्लेखनीय हैं। 

सत्यमेव जयते में जॉन की आइशा और मनोज की अमृता - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Sunday 1 July 2018

सत्यमेव जयते में जॉन की आइशा और मनोज की अमृता

मराठी फिल्मों में नृत्य-गीत करने और ग्लैमरस गुड़िया नज़र आने वाली अमृता खानविलकर का दिल चाहे मोर।

मराठी फिल्मों में, टाइपकास्ट होने से बचने के लिए अमृता ने हिंदी फिल्मों का रुख किया।

हिंदी की उनकी शुरूआती फ़िल्में मुंबई सालसा, कॉन्ट्रैक्ट, हैट्रिक और फूँक असफल रही। हिम्मतवाला (अजय देवगन) में एक आइटम सांग के लिए स्पेशल अपीयरेंस किया।

लेकिन, दर्शकों के बीच पहचान मिली, इसी साल रिलीज़ आलिया भट्ट की फिल्म राज़ी से। राज़ी में वह पाकिस्तानी मुस्लिम मुनीरा की भूमिका में दर्शकों को प्रभावित कर पाने में कामयाब हुई।

अब वह, जॉन अब्राहम और मनोज बाजपेई की फिल्म सत्यमेव जयते में मनोज बाजपेई के  करैक्टर की पत्नी की भूमिका कर रहीं हैं।

सत्यमेव जयते में अमृता  की भूमिका परिपक्व ज़रूर है, लेकिन ऎसी ही भूमिकाओं में वह प्रभाव छोड़ सकती हैं।  याद कीजिये, फिल्म ऐयारी में मनोज  बाजपेयी के किरदार की पत्नी की भूमिका में जूही बब्बर ने दशक बाद भी दर्शकों को आकर्षित किया था।  ऐसा ही कुछ अमृता खानविलकर के साथ भी हो सकता है। 

लेकिन, ऐसी कोई गुंजाईश आइशा शर्मा के साथ नहीं होगी।

वह फिल्म में जॉन अब्राहम की प्रेमिका के ग्लैमर से भरपूर किरदार में होंगी।

इस प्रकार की भूमिका से दर्शकों की आँखों में तो पहुंचा जा सकता है, लेकिन आँखों के रास्ते दिल में नहीं घुसा जा सकता।  दिल में घुसने के लिए ग्लैमर के बजाय अभिनय ज़रूरी होता है।

आइशा की यह पहली फिल्म है।

वह मॉडल है।  उनकी बहन नेहा शर्मा, अनुभव सिन्हा की असफल फिल्म तुम बिन २ की नायिका थी ।

यह दोनों बहने, अपनी सोशल साइट्स पर खुद को ग्लैमरस और सेक्सी दिखाने में जुटी रहती है। 

लेकिन, आइशा को अगर हिंदी फिल्मों  में पाँव जमाने है तो अपनी एक्टिंग पर भरोसा करना होगा। 

निर्देशक मिलाप झावेरी की सजग नागरिक एक्शन थ्रिलर फिल्म सत्यमेव जयते भ्रष्टाचार के खिलाफ है।

ऐसी फिल्म में जॉन अब्राहम और मनोज बाजपेयी के पुरुष किरदार ही अहम् होंगे।

ऐसे मेंअमृता खानविलकर और आइशा शर्मा के सामने जो कुछ मिला है, उसमें ही खुद को साबित करना होगा।

क्या यह दोनों खुद को साबित कर पाएंगी?


बॉलीवुड न्यूज़ १ जुलाई   - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

बॉलीवुड न्यूज़ १ जुलाई

उरी में टीवी के महादेव मोहित रैना
पाकिस्तान से भेजे गए आतंकवादियों द्वारा उरी के सैनिक अड्डे पर हमले की पृष्ठभूमि पर फिल्म उरी के कास्ट की ऐलान के साथ ही तय हो गया कि देवों के देव महादेव की सति और महादेव की जोड़ी फिल्म डेब्यू करने में कामयाब हो चुकी है । देवों के देव महादेव की सति यानि मौनी रॉय का हिंदी फिल्मों का रास्ता टीवी सीरियल नागिन के बज़रिये तैयार हुआ । उन्हें. पहली फिल्म, अक्षय कुमार की गोल्ड मिली। इस फिल्म के बाद मौनी रॉय ने ब्रह्मास्त्र और दबंग ३ भी साइन कर ली । सति के बाद, अब महादेव भी हिंदी फिल्मों  में प्रवेश पा चुके हैं । अपनी सति की तरह, महादेव यानि मोहित रैना को भी टीवी सीरियल बैटल ऑफ़ सरगढ़ी का सफ़र तय करना पडा । अब उरी में उन्हें लिए जाने का ऐलान किया गया है । खबर है कि इस फिल्म में मोहित की भूमिका काफी सशक्त है । वह इस फिल्म में भारतीय सेना के एक अधिकारी की भूमिका कर रहे हैं । खुद मोहित स्वीकार करते हैं कि वह रियल लाइफ में सैन्य अधिकारी ही बनाना चाहते थे । सैनिक बनने का उनका सपना टेली सीरियल बैटल ऑफ़ सरगढ़ी में पूरा हो चुका है । अब वह उरी के ज़रिये इसे फिल्म में भी पूरा कर लेंगे । निर्देशक आदित्य धर की फिल्म उरी में विक्की कौशल, यमी गौतम और परेश रावल को पहले ही लिया जा चुका है ।

नर्गिस फाखरी की अमावस में सचिन जोशी
इधर, जब भारत में पत्र पत्रिकाएं नरगिस फाखरी और उदय चोपड़ा के विवाह की खबरें छाप रहे थे, उधर नरगिस फाखरी ने अपने रोमांस का इजहार कर दिया।  वह एक अमेरिकी फिल्मकार मैट अलोंजो से रोमांस कर रही हैं। इंस्टाग्राम पर  एक चित्र में मैट को नरगिस के पिछवाड़े हाथ फेरते देखा जा सकता है।  वह रियल लाइफ के गर्मागर्म रोमांस के अलावा रील लाइफ में भी रोमांस कर रही हैं।  ५ वेड्डिंग्स में उनके और राजकुमार राव के रोमांस ने सर उठा लिया है। वह बिश्केक में संजय दत्त के टोरबाज़ के साथ रोमांस करती हैं तो दूसरे ही दिन उन्हें सचिन जोशी के साथ लंदन में रोमांस करती नज़र आती हैं। पिछले दिनों ही, नरगिस और सचिन ने अमावस का ३५ दिनों का शिड्यूल ख़त्म किया है।  अभी इस फिल्म को यूरोप में भी शूट किया जाना है।  अमावस सचिन जोशी की पहली थ्रिलर फिल्म है।  सचिन जोशी ने, २०११ में फिल्म अज़ान से हिंदी फिल्म डेब्यू किया था।  फिल्म और सचिन दोनों ही फ्लॉप हुए।  फिर सचिन को तेलुगु फिल्मों के अलावा मुंबई मिरर, जैकपोट, आदि फिल्मों में भी देखा गया।  यह सभी फ़िल्में एक्शन फ़िल्में थी।  सूत्र बताते हैं कि इस फिल्म में सचिन जोशी ने कई रूप धरे हैं।  इस फिल्म का निर्देशन भूषन पटेल कर रहे हैं। 

दिलजीत की अर्जुन पटियाला में सनी लियॉन
दिलजीत दोसांझ की फिल्म अर्जुन पटियाला में, केवल पटियाला का अर्जुन ही नहीं है। दूसरे किरदार भी है।यह एक कॉमेडी फिल्म है।  इसलिए, इस फिल्म में कुछ दिलचस्प किरदार हैं। दिलजीत दोसांझ विचित्र प्रकृति के पुलिसवाले बने हैं। फिल्म में उनकी नायिका कृति सेनन एक टीवी चैनल की स्कूप खोजने में जुटी रहने वाली पत्रकार की भूमिका कर रही हैं। वरुण शर्मा, व्यंग्यात्मक भाषा बोलने वाले दिलजीत के साथी बने हैं। इसी फिल्म में, सनी लियॉन का छोटा मगर दिलचस्प रोल हैं। वह एक ब्यूटी पार्लर चलाती हैं।  दिलजीत दोसांझ का करैक्टर उनकी मदद करता है।  सनी लियॉन के किरदार का नाम बेबी नरूला है। इस करैक्टर और दिलजीत के करैक्टर के बीच एक गर्मागर्म आइटमनुमा गीत भी रखा गया है। सनी लियॉन की यह भूमिका, उनकी पहले की शाहरुख़ खान के साथ रईस और अजय देवगन की फिल्म बादशाओ जैसी, मगर थोड़ा अलग है। इन दोनों ही फिल्मों में सनी लियॉन ने शाहरुख़ खान और इमरान हाश्मी के साथ आइटम सांग किया था। सनी लियॉन की फिल्म अर्जुन पटियाला के झमाझम गीत की कोरियोग्राफी विजय गांगुली ने की है। दिनेश विजन की फिल्म अर्जुन पटियाला का निर्देशन रोहित जुगराज कर रहे हैं। रोहित जुगराज ने दिलजीत दोसांझ की दो पंजाबी फिल्मों सरदारजी और सरदारजी २ का निर्देशन किया था। अर्जुन पटियाला सिनेमाघरों में १३ सितम्बर को प्रदर्शित की जाएगी ।

कलंक में हितेन तेजवानी
हितेन तेजवानी को पवित्र रिश्ता के किरदार मानव देशमुख से पहचान मिली।  यह कहना ज़्यादा उपयुक्त होगा कि पवित्र रिश्ता के इस किरदार ने सुशांत सिंह राजपूत को भी फिल्मों की छलांग दी। सुशांत ने, पवित्र रिश्ता के दौरान काई पो चे जैसी फिल्म करके अपने फिल्म करीयर की सफल शुरुआत की। इस लिहाज़ से हितेन तेजवानी सीनियर हैं। उन्होंने साल २००० से टेलीविज़न पर शुरुआत की।  इसके बाद से वह कोई नौ हिंदी फिल्मों में छोटी बड़ी भूमिकाये कर चुके हैं।  लेकिन, किसी बड़ी फिल्म में वह पहली बार अभिनय करते नज़र आएंगे।  यह फिल्म होगी निर्माता करण जौहर की, अभिषेक वर्मन निर्देशित फिल्म कलंक। इस फिल्म में, हितेन तेजवानी की भूमिका संजय दत्त की कंपनी में काम करने वाले, संजय के विश्वस्त कर्मचारी की होगी। इस भूमिका में वह आदित्य रॉय कपूर और आलिया भट्ट के साथ भी स्क्रीन शेयर करेंगे।  लेकिन, ध्यान रहे कि कलंक एक सितारा बहुल फिल्म है।  इस फिल्म में संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, वरुण धवन, आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा जैसे सितारे होंगे।  इन ज़्यादातर सितारों का अपना स्पेस हैं। इतनी भीड़ में हितेन को खुद अपनी जगह बनानी पड़ेगी।  क्या वह पवित्र रिश्ता के मानव की तरह कलंक में भी दर्शकों को प्रभावित कर पाएंगे ?

प्रियंका चोपड़ा के साथ विशाल भरद्वाज की ट्वेल्थ नाईट
विशाल भरद्वाज, अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के प्रशंसकों में हैं।  बकौल उनके, प्रियंका चोपड़ा से मिलो तो वह बड़ी एक्ट्रेस जैसी लगती ही नहीं। पिछले कुछ समय से, विशाल भारद्वाज प्रियंका चोपड़ा से तीन-चार बार न्यू यॉर्क में मिले हैं।  वह कहते हैं, "लगता ही नहीं कि वह इंटरनेशनल स्टार हैं।  बिलकुल दोस्त की तरह मिलती हैं।" यहाँ बताते चलें कि प्रियंका चोपड़ा ने विशाल भारद्वाज के साथ फिल्म कमीने की थी।  इस फिल्म में शाहिद कपूर की दोहरी भूमिका थी।  इसके बावजूद प्रियंका चोपड़ा की भूमिका काफी सशक्त थी। प्रियंका चोपड़ा को बॉलीवुड में खुद को साबित करने में इस फिल्म से काफी मदद मिली। पिछले साल, विशाल भरद्वाज ने एक गैंगस्टर फिल्म का निर्माण दीपिका पादुकोण और इरफ़ान खान के साथ करने का ऐलान किया था।  लेकिन, इरफ़ान खान के बीमार हो जाने के कारण यह फिल्म फिलहाल रोक देनी पड़ी है।  अब विशाल भरद्वाज की निगाहें अपनी कमीने स्टार प्रियंका चोपड़ा पर लगी हैं।  वह प्रियंका चोपड़ा को लेकर, शेक्सपियर के नाटक ट्वेल्फ्थ नाईट पर फिल्म बनाना चाहते हैं। फिल्म बनेगी, प्रियंका चोपड़ा उसमे होंगी या नहीं, यह अभी कागज़ पर नहीं उतरा है। लेकिन, इतना ज़रूर है कि अपनी विवादित विषय पर फिल्मों के कारण हमेशा चर्चा में रहने वाले विशाल भारदवाज को रंगून (२०१७) जैसी फ्लॉप फिल्म के बाद एक अदद हिट फिल्म की सख्त ज़रुरत है। 

फिफ्टी शेड्स ऑफ़ ग्रे से प्रेरित म्यूजिक वीडियो में सोनल चौहान
सोनल चौहान, आजकल अपनी आगामी फिल्म जे पी दत्ता निर्देशित पलटन की उत्सुकता से  प्रतीक्षा कर रही हैं । इस समय वह एक म्यूजिक वीडियो में भी काम कर रही हैं, जिसे फिल्म निर्माता अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित किया गया है । अमेरिकी की कामुक फिल्म फिफ्टी शेड्स ऑफ़ ग्रे की फ़्रैंचाइज़ी से प्रेरित इस म्यूजिक वीडियो का टाइटल ५ शेड्स ऑफ़ लव रखा गया है। इस टाइटल के पांच विडियोज में रोमांस के पांच शेड्स होंगे । जुबिन नौटियाल द्वारा बनाए गए पहले दो एकल में सोनल चौहान दिखाई देंगी। इस विडियो में पहली बार यह खूबसूरत अभिनेत्री कुछ अलग अंदाज में दिखेंगी । उनका यह अंदाज़ मेंटल है क्या फिल्म में राजकुमार राव के रोमांस अमयारा दस्तूर पर भारी पड़ेगा । अमयारा बाकी तीन विडियो में प्यार के शेड्स दिखाएंगी । ज़ाहिर है कि इसे देखने का उनके फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे है। फिल्म निर्माता, जो लंबे समय बाद संगीत वीडियो निर्देशित कर रहे है, पांच म्यूजिक वीडियो शूटिंग शुरू करने के लिए पिछले हफ्ते लंदन गए हुए है। अनुभव सिन्हा ने कोई २०० म्यूजिक विडियो निर्देशित किये हैं । उन्होंने तुम बिन जैसी रोमांटिक फिल्म का निर्देशन किया था । इस समय उनकी दो फ़िल्में मुल्क और अभी तो पार्टी शुरू हुई है निर्माण के भिन्न चरणों में हैं ।

क्या जीनियस एक्टर साबित होंगे उत्कर्ष शर्मा ?
देओल्स के साथ कई सुपर डुपर हिट फिल्म बनाने वाले निर्देशक अनिल शर्मा पांच साल बाद अपने बेटे उत्कर्ष शर्मा को जीनियस बनाने के लिए वापसी कर रहे हैं। पिछले दिनों, २४ अगस्त को रिलीज़ होने जा रही फिल्म जीनियस का टीज़र जारी किया गया। इस ८८ सेकंड के टीज़र से उत्कर्ष शर्मा का दर्शकों से परिचय भी हो जाता है। उत्कर्ष शर्मा ने, अपने पिता के निर्देशन में, फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा (२००१) में सनी देओल और अमीषा पटेल के बेटे जीते की भूमिका की थी। सनी लियॉन और अमीषा पटेल की इस एक्शन पैक्ड प्रेम कथा में उत्कर्ष का किरदार जीते इमोशन एंगल देता था। २२ मई १९९४ को जन्मे उत्कर्ष शर्मा ने सिनेमा में ग्रेजुएशन किया है। टीज़र से साफ़ है कि जीनियस एक रोमांटिक एक्शन फिल्म है। फिल्म में, उत्कर्ष की नायिका इशिता चौहान है। इशिता ने बतौर बाल कलाकार आपका सुरूर और हाईजैक जैसी फ़िल्में की हैं। जीनियस उनकी बतौर नायिका पहली फिल्म है। उत्कर्ष शर्मा का हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से परिचय कराने वाली निर्देशक अनिल शर्मा की फिल्म जीनियस की टैग लाइन है, दिल की लड़ाई दिमाग से। अब देखने वाली बात होगी कि उत्कर्ष इस दिल की लड़ाई को किस प्रकार से दिमाग से और कितना अपने ज़बरदस्त घूंसों से लड़ते है।

अनोखे ही होते हैं स्क्रीन के पिता-पुत्र - पढ़ने के लिए क्लिक करें

अनोखे ही होते हैं स्क्रीन के पिता-पुत्र

शुक्रवार रिलीज़ हुई फिल्म संजू में, बाकी ड्रामा तो है ही, पिता-पुत्र के संबंधों की गर्माहट भी है।  जैसा कि सभी जानते हैं कि संजू अभिनेता संजय दत्त की बायोपिक फिल्म है। इस फिल्म में संजय दत्त के जीवन के तमाम उतार-चढाव, सिने नगरी, इसकी अप्सराओं के अलावा एक अदद माँ भी है और पिता भी।  माँ कैंसर के कारण अपने पुत्र की फिल्म रिलीज़ होने से पहले ही मर जाती है।  ऐसे में संजय दत्त नशीली दवाओं में बिलकुल डूब जाना चाहता है।  लेकिन पिता सुनील दत्त उसका साथ देते हैं।  उसकी नशे की आदत को छुड़ाते हैं, उसे बेहतरीन एक्टर बनने में मदद करते हैं।  फिल्म में, जहाँ संजू का किरदार रणबीर कपूर कर रहे हैं, वही सुनील दत्त की भूमिका परेश रावल कर रहे हैं।  इन दोनों अभिनेताओं के अभिनय में, फिल्म के नाटकीय क्षणों में गर्माहट अनुभव होती है।

पुत्र के प्रति कठोर पिता 
संजू के पिता-पुत्र अपने आप में अनोखे हैं। रील लाइफ में ऐसे चरित्र बहुत कम बनाये जाते हैं। वह दो ध्रुवों की तरह होते हैं।  एक दूसरे के घोर विरोधी या बेहद प्यार करने वाले। आम तौर पर. हिंदी फिल्मों के पिता पुत्र के सम्बन्ध टकराव के ही होते हैं।  पिता बच्चों के प्रति कठोर होता है।  बेशक यह कठोरता बच्चों के भले के लिए होती है।  दिल धड़कने दो का पिता अनिल कपूर का परिवार और बच्चो के प्रति नजरिया दूसरा है। लेकिन, अब काफी कुछ बदल चुका है।  तारे ज़मीन पर है के डिस्लेक्सिक बच्चे का पिता समझता है कि उसका बच्चा पढ़ना नहीं चाहता, सुस्त है।  इसलिए वह उसे बोर्डिंग स्कूल में भेज देता है। पटिआला हाउस के पिता- पुत्र (अक्षय कुमार और ऋषि कपूर) के सम्बन्धो के बीच क्रिकेट आड़े आता है।  पिता किन्ही कारणों से क्रिकेट को नापसंद करता है।  वेक-अप सिड का पिता (अनुपम खेर) कठोर है।  लेकिन, अपने बेटे (रणबीर कपूर) के भविष्य के लिए चिंतित।  बेटा यह समझ नहीं पाता।  वह अपने पिता से नाराज़ हो कर घर छोड़ देता है।  अब वह अपनी पसंद का करियर चुनता है और सफल होता है।  पिता को अपने बेटे पर गर्व है। दोनों ही फिल्मों के पिता को, बाद में अपने बेटे पर गर्व महसूस होता है।  उड़ान का पिता सख्त है।  वह अपने समझदार बेटों को भी डांट-फटकार लगाया करता है।  इसे देखा कर बड़ा बेटा अपने छोटे भाई की जिम्मेदारी ले लेता है।  दोनों ही अपने पिता को छोड़ कर भाग  निकलते हैं और सफल होते हैं। इस फिल्म के पिता रोनित रॉय तथा बेटों की भूमिकाए रजत बरमेचा और आयन बोरड़िया ने की थी।

पुत्र का भला चाहने वाले पिता 
पिता पुत्र के सम्बन्ध हमेशा रूखे नहीं होते।  पिता अपने पुत्र को बेहद प्यार करता है।  वक़्त : द रेस अगेंस्ट टाइम का पिता अपने बेटे को उत्तरदाई बनाना चाहता है।  जबकि, कभी खुश कभी गम है के पिता को गिला है कि उसके बेटे ने उसकी पसंद की अमीर लड़की से शादी नहीं की।  यह दोनों ही  भूमिकाये  अमिताभ बच्चन ने की थी।  अलबत्ता, उनके बेटों की भूमिका में अक्षय कुमार और शाहरुख़ खान थे।  अमिताभ बच्चन ने ही फिल्म  बागबान में ऐसे पिता की भूमिका की थी, जो अपने बेटों और बेटियों के लिए अपना सब कुछ खर्च कर देता है।  लेकिन, बेटे उसे उसकी पत्नी से अलग कर देते हैं।  ऐसे समय में उनका गोद लिया अनाथ लड़का उन्हें अपने साथ ले जाता है।  सलमान खान ने यह भूमिका की थी।  दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे में, शाहरुख़ खान के पिता को जब पता चलता है कि उसका बेटा सिमरन से प्यार करता है और शादी करना चाहता है तो वह उसे प्रोत्साहित करता है।  उसका साथ देता है। निर्देशक अनिल शर्मा की फिल्म अपने पिता और उसके बेटों के बीच सम्बन्ध बॉक्सिंग रिंग में बनते-बिगड़ते हैं।  पिता को बेईमानी से बॉक्सिंग के लिए अयोग्य घोषित करवा दिया जाता है।  अब पिता इसका बदला अपने बेटों द्वारा बॉक्सिंग चैंपियनशिप जीत कर लेना चाहता है।  बड़ा बेटा प्रयास करता है।  लेकिन, आर्थिक स्थिति उसे बॉक्सिंग छोड़ने को मज़बूर कर देती है।  अब पिता की पूरी आशाएं छोटे बेटे पर हैं।  छोटा बेटा बॉक्सिंग चैंपियनशिप जीत कर उसे पूरा भी करता है।  इस फिल्म में धर्मेंद्र कर उनके दो बेटों सनी देओल और बॉबी देओल ने यह भूमिकाये की थी।

कुछ अलग तरह के पा 
अयान मुख़र्जी की फिल्म ये जवानी है दीवानी में पिता और पुत्र फारूख शेख और रणबीर कपूर बने थे।  बेटा फोटोग्राफी में रूचि रखता है ताकि देश विदेश घूम सके।  पिता नहीं चाहता कि बेटा उसे छोड़ कर जाए।  लेकिन, बेटे की इच्छा भांप कर उसे  नहीं रोकता।  ज़ोया अख्तर की फिल्म ज़िन्दगी न मिलेगी दोबारा में पिता-पुत्र नसीरुद्दीन शाह और फरहान अख्तर बने हैं।  भावनाओं में बह कर फरहान की माँ नसीरुद्दीन शाह से गर्भवती हो जाती है।  नसीरुद्दीन शाह दोनों को छोड़ कर चला जाता है।  जब यह दोनों विदेश में मिलते हैं, तब फरहान अख्तर को अपने पिता के अंदर झांकने का मौका मिलता है। आर बाल्की की फिल्म पा में बेटा बेहद बुद्धिमान है, पर वह एक बेहद खतरनाक बीमारी प्रोजेरिआ से पीड़ित है।  पिता एक नेता है। अपने बेटे की आखिरी इच्छा पूरी करने के लिए पिता बेटे और पत्नी के साथ आकर रहता है।  इस फिल्म के पिता-पुत्र के किरदार क्रमशः रियल लाइफ के बेटे अभिषेक बच्चन और पिता अमिताभ बच्चन ने की थी। 

आने वाली है पिता पुत्र की जोड़ियां 
पिता- पुत्र के संबंधों के लेकर कुछ दूसरी फ़िल्में आने को हैं। इन फिल्मों के पिता-पुत्र के रिश्ते तल्ख़ भी हैं, इनमे इमोशन भी है और हास्य भी। आइये जानते हैं ऎसी फिल्मों के बारे में। 

प्रस्थानम का रीमेक - सजय दत्त बतौर निर्देशक एक तेलुगु फिल्म प्रस्थानम का हिंदी रीमेक बना रहे हैं।  इस फिल्म में उनका किरदार एक नेता की विधवा बेटी से शादी कर लेता है, जिसके बच्चे हैं।  नेता मरने के बाद, अपनी राजनीतिक विरासत संजय दत्त के किरदार को सौंप जाता है।  विधवा के बच्चे अपने सौतेले पिता को स्वीकार नहीं कर पाते।  इस पिता के अपने सौतेले बेटे से सम्बन्ध काफी तनावपूर्ण हैं, क्योंकि दोनों के ही मन में राजनीतिक महत्वकांक्षाये हैं।  रीमेक फिल्म में सौतेले बेटे की भूमिका अली फज़ल कर रहे हैं।  मूल फिल्म का सौतेला बेटा बेहद सशक्त किरदार है।  लेकिन, अली ज़फर कमज़ोर अभिनेता हैं। इस फिल्म को मूल फिल्म के निर्देशक देवा कट्टा निर्देशित कर रहे हैं।  

ठग्स ऑफ़ हिंदोस्थान- विजय कृष्ण आचार्य की फिल्म ठग्स  ऑफ़ हिंदोस्थान की कहानी १८ वी शताब्दी के ब्रिटिश इंडिया के ठगों की है।  इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और आमिर खान ने पिता और पुत्र की भूमिका की है।  लेकिन, आमिर खान अमिताभ बच्चन के पालक पिता है।  दोनों ठगी करते हैं।  इनके रिश्ते काफी मधुर और हास्य से भरपूर हैं।  अभिनय के लिहाज़ से दर्शकों को इन रील लाइफ बाप-बेटा की बढ़िया केमिस्ट्री देखने को मिल सकती है।

जीरो- आनंद एल राज की, २१ दिसंबर को रिलीज़ होने जा रही फिल्म जीरो में शाहरुख़ खान ने एक बौने की भूमिका की है, जो फिल्म एक्टर बनना चाहता है।  इस फिल्म में शाहरुख़ खान के किरदार के पिता की भूमिका एक्टर डायरेक्टर तिग्मांशु धुलिया ने की है।  आम तौर पर हिंदी फिल्मों में खल भूमिकाओं में नज़र आने वाले तिग्मांशु धुलिया ने यह भूमिका शाहरुख खान के साथ अभिनय करने और वीएफएक्स के बारे में सीखने समझने के लिए की है।  इसके बावजूद जीरो में इन दोनों एक्टरों के बीच कुछ बढिया इमोशनल दृश्य देखने को मिले सकते हैं। 


राजमा-चावल -  लीना यादव की यह फिल्म जनरेशन गैप पर है।  लीना यादव ने फिल्म में ऋषि कपूर और अनिरुद्ध तंवर को पिता-पुत्र के रूप में पेश किया है।  इन दोनों पिता-पुत्र के बीच संवादहीनता की समस्या है। इसके कारण दोनों के सम्बन्ध काफी तनावपूर्ण रहते हैं।  लेकिन, इन दोनों की पसंद एक है -राजमा चावल खाना।  यही राजमा चावल इन दोनों के संबंधों के तनाव को ख़त्म करने में नायिका का मददगार साबित होता है। 

सोनी मैक्स एचडी पर बाहुबली, एवडु, कंचना, हिंदी मीडियम और पोस्टर बॉयज