Wednesday 28 November 2018

Bappi Da turns 65, turns Director


It was double celebration for producer Manju Bharti and legendary singer-composer-performer Bappi Lahiri as the veteran completed 50 years in films as well as celebrated his 65th birthday by turning Director with Manju Bharti and Mukesh J Bharti's EK ADHURA SANGEET under the banner of Viivek Films Production House.


Besides family - wife Chitrani, daughter Rema, son-in-law Govind Bansal and grandson Sawastik Bansal, joining his dual celebrations at JW Marriott were Jeetendra, Govinda, Shatrughan Sinha, Sonu Nigam, Sarbani Mukherjee, Lalit Pandit, Joy Mukherjee, Pahlaj Nihalani, Dr.Aneel Kashi Murarka, Vastu and Numerologist Basannt R Rasiwasia, Komal Nahta, Yogesh Lakhani, Ila Arun among many others.


Said Bappi Da, "I love working. Whether it be singing, writing lyrics, composing, performing or direction, art excites me. I am very elated I am directing a feature film now along with celebrating my birthday."


Titled Ek Adhura Sangeet, the film is a beautiful love story. "My fans keep me alive and ticking. Ek Adhura Sangeet will see yet another facet of mine," smiled the singer turned director.


"We were very elated when Bappi Da consented to direct and compose for our film. He has been our guiding light and we are very excited," expressed producer Manju Bharti . Actor Mukesh Bharti is excited to essay the lead under the baton of Director Bappi Lahiri. The film will be under the banner of Viivek Films Production House.


काजल अग्रवाल की ७ दिसंबर को कवचम - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

काजल अग्रवाल की ७ दिसंबर को कवचम


एक्टर बेल्लमकोंडा श्रीनिवास की पुलिस भूमिका वाली तेलुगु फिल्म कवचम बॉलीवुड के लिहाज़ से ख़ास है।

इस फिल्म की नायिका२००४ में रिलीज़ अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और विवेक ओबेरॉय के साथ फिल्म क्यों ! हो गया न से डेब्यू करने वाले एक्ट्रेस  काजल अग्रवाल नायिका है। काजल की पहली हिंदी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लुढ़क गई थी ।

काजल अग्रवाल ने, दक्षिण की ओर रुख किया।  उन्हें वहाँ सफलता मिली।  आज काजल अग्रवाल दक्षिण की स्थापित अभिनेत्री हैं।

फिल्म कवचम, महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वाले समाज विरोधी तत्वों को बुरी तरह से सज़ा देने वाले पुलिस अधिकारी की है।


इस फिल्म में काजल अग्रवाल के अलावा मेहरीन पीरज़ादा भी ख़ास भूमिका में हैं।  मेहरीन, निर्माता अनुष्का शर्मा की फिल्म फिल्लौरी से हिंदी फिल्म डेब्यू कर चुकी हैं।

कवचम से हिंदी फिल्म अभिनेता नील नितिन मुकेश का तेलुगु फिल्म डेब्यू हो रहा है। नील की, पिछले दिनों ही हिंदी फिल्म दशहरा फ्लॉप हुई है।  नील की एक दूसरी हिंदी फिल्म फिरकी १ दिसंबर को रिलीज़ होगी।  अगर फिरकी रिलीज़ होती है तो इसके छह दिन बाद तेलुगु फिल्म कवचम भी रिलीज़ हो रही है।

इस फिल्म में हर्षवर्द्धन राणे भी महत्वपूर्ण भूमिका कर रहे हैं।  उनका हिंदी फिल्म डेब्यू फिल्म सनम तेरी कसम से हुआ था।

काजल अग्रवाल की एक अन्य फिल्म पेरिस पेरिस भी रिलीज़ होनी है।  यह फिल्म हिंदी फिल्म क्वीन की तमिल रीमेक है। 

Here’s why Saqib Saleem let go off his six-pack physique - क्लिक करें 

Here’s why Saqib Saleem let go off his six-pack physique


Post Race 3, Saqib Saleem is set to surprise the audience and his fans with his next offering, Rangbaaz, a ZEE5 Original web series, in which he’ll portray an interesting character of a notorious Uttar Pradesh-based gangster.

Rangbaaz, to be aired on ZEE5, will see Saqib get into the garb of a gangster for the first time sporting a different ‘moustache’ look.

Interestingly, the actor who flaunted his cool, six-pack abs in Race 3, had to let go off his muscular physique for Rangbaaz.


A source informs, “Since Saqib plays a gangster who existed in the late 90s, he was required to sport a real look. He cannot flaunt his six-pack abs as there was no concept of a well-defined body then. Considering so, Saqib lost all the muscles he had built for his character in Race 3 to look his part.”

“Being a method actor, Saqib believes in walking the extra mile for his characters. If he worked hard to build six-pack for Race 3, he lost it all for his role in the web series,” the source adds.


Saqib says, “In the late 90’s, there was no concept of a perfect body shape, forget about six packs. So, I had to lose all the muscles and gain little fat to look more real.”


Ashish Chowdhry flagged off Hindustan Talkies - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Ashish Chowdhry flagged off Hindustan Talkies


With years of cinema and television experience as an actor, Ashish Chowdhry has joined hands with close family friend and entrepreneur Deepa Pardasany and flagged off their new venture, Hindustan Talkies.

It was a conscious decision for Hindustan Talkies to start off with regional cinema by co-producing Marathi cinema’s biggest budget movie ‘Mauli’ starring Riteish Deshmukh along with Jio Studios and Mumbai Film Company. As producers, Ashish and Deepa’s endeavor at Hindustan Talkies is to create and support content-driven regional and commercial cinema.

Says Ashish Chowdhry, “At Hindustan Talkies, we are looking to invest in strong scripts. Both Deepa and I share a driven desire to make striking stories. Hence, when the opportunity came to co-produce with Riteish and Jio, it fit our vision perfectly. Also, it’s a delight to team up with market leaders like Mumbai Film Company and Jio Studios.”

Says Deepa Pardasany, '' We are willing to back new writers as long as we feel they have a strong content. Also, the opening of online platform necessates a gap to be filled. We will take our vision across platforms and regions."


Post Marathi feature film Mauli, Hindustan Talkies is aggressively venturing into different language industries including Punjabi and Bengali initially and further on, the production house is also getting into the web space by next year.


फिल्म केदारनाथ गीत जांनिसार -  पढ़ने के लिए क्लिक करें 

फिल्म केदारनाथ गीत जांनिसार

चीता यजनेश शेट्टी ने मनाया ब्रूस ली का ७८वां जन्मदिन



जानेमाने मार्शल आर्ट एक्सपर्ट चीता यजनेश शेट्टी ने फ़िल्म और टीवी जगत के कलाकारों को ब्रूस ली के  ७८वां जन्मदिन मनाने के लिए अँधेरी के सेलिब्रेशन क्लब में आमंत्रित किया।


बॉलीवुड की हस्तियों में राहुल रॉय, दीपशिखा नागपाल, राखी सावंत, निकिता रावल, आस्था रावल, आरती नागपाल, संगीतकार डब्बू मलिक और एकता जैन इस मौके पर पहुंचे । सभी कलाकारों ने चीता यजनेश शेट्टी के साथ मिलकर केक काटा और पोस्टर को प्रणाम करके ब्रूस ली का बर्थडे मनाया।

इस सेलिब्रेशन में स्ट्रीट किड्स को उनकी पढाई के लिए ज़रूरी चीज़ें गिफ़्ट की। आठवी नेशनल चैंपियनशिप का भी आयोजन किया गया था । इसमे पूरे भारत से १००० से ज़्यादा बच्चों ने हिस्सा लिया ।


चीता यजनेश शेट्टी, भारत में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को खूब प्रमोट कर रहे हैं। इसके लिए वह पूरे भारत में लड़कियों को निःशुल्क मार्शल आर्ट सिखा रहे हैं।  


शादी की तैयारी टॉप पर प्रियंका चोपड़ा !  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

शादी की तैयारी टॉप पर प्रियंका चोपड़ा !


पिछले कई दिनों से प्रियंका चोपड़ा की शादी को लेकर भारतीय मीडिया में कई खबरे आ रहीं हैं। इंटरनैशनल सिंगर निक जोन्स के साथ ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपडा की हो रही शादी को लेकर प्रिंट मीडिया में काफी खबरे छपने की वजह से स्कोर ट्रेंड्स इंडिया के चार्ट पर न्यूजप्रिंट मीडिया में प्रियंका सबसे चर्चित अभिनेत्री बन गयी हैं।

निकयांका की शादी में कौन-कौन शरीक होगा। शादी कहां होंगी, दुल्हा-दुल्हन कौनसे डिजाइनर आउटफिट पहनेंगे, ऐसी कई खबरे हर भारतीय अखबार में पिछले एक हफ्तें से लगातार छप रहीं हैं।


जिसकी वजह से पिछले हफ्तें मीडीया में चर्चित रहीं दीपिका-रणवीर की शादी के बाद अब प्रियंका और निक की शादी की सबसे अधिक चर्चा में है।

इसी वजह से पिछले हफ्ते तीसरे स्थान पर रही प्रियंका अचानक से लोकप्रियता में शीर्ष स्थान पर पहूच गयी हैं।


यह आंकडे अमरिका की मीडिया टेक कंपनी स्कोर टेंड्स इंडिया व्दारा प्रमाणित तौर पर दिए गये हैं। स्कोर ट्रेंड्स के सह-संस्थापक अश्विनी कौल बताते हैं, "निक जोन्स और प्रियंका चोपडा दोनों की वैश्विक लोकप्रियता है। इसलिए समाचार जगत में दीपिका-रणवीर से भी ज्यादा निकयांका को ज्यादा कवरेज मिल रहा हैं। प्रियंका की रॉयल वेडिंग और हर दिन इस बारें में आनेवाली नयी खबरें प्रियंका को शीर्ष स्थान पर लेकर गयी। "



अश्वनी कौल जानकारी देते हुए कहते हैं,"चौदह भारतीय भाषाओं में उपलब्ध छह सौ से अधिक समाचार स्रोतों से यह रैंकिंग उपलब्ध होती हैं। यह नंबर फेसबुक, ट्विटर, प्रिंट प्रकाशन, वायरल न्यूज, ब्रॉडकास्ट और डिजिटल प्लेटफॉर्म जैसे सैकड़ों स्रोतों से उठाए गए हैं और फिर कई अत्याधुनिक एल्गोरिदम इस विशाल डेटा की प्रक्रिया में सहायता करते हैं। जिससे बॉलीवुड सितारों के स्कोर और रैंकिंग तक हम पहुंच पाते हैं


अगले  साल आलिया भट्ट की चार फ़िल्में  - पढ़ने के लिए क्लिक करें