Thursday 30 May 2019

KGF Chapter 2 में इंदिरा गाँधी बनेंगी Raveena Tandon


रवीना टंडन (Raveena Tandon) के प्रशंसकों के लिए एक अच्छी खबर है । रवीना के प्रशंसक अपनी प्रिय अभिनेत्री को फिल्म शब (२०१७) के बाद, बड़े परदे पर नहीं देख सके थे । लेकिन, अब उन्हें रवीना टंडन को एक महत्वपूर्ण भूमिका में देखने का मौक़ा मिलेगा ।

पिछले साल, शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) की फिल्म जीरो (Zero) को बॉक्स ऑफिस पर पटखनी देने वाली, कन्नड़ अभिनेता यश (Yash) की फिल्म केजीएफ़ चैप्टर १ (KGF Chapter 1) के हिंदी संस्करण के दूसरे चैप्टर में रवीना टंडन (Raveena Tandon) को लिया गया है ।

केजीएफ़ चैप्टर १ (KGF Chapter 1) की कहानी १९७० के दशक की कोलार गोल्ड फील्ड के खनन माफिया पर केन्द्रित फिल्म थी । दूसरे चैप्टर में भी कहानी इससे आगे की होगी । फिल्म के एक अहम् दृश्य में भारतीय राजनीति के केंद्र पर रहने वाली श्रीमती इंदिरा गाँधी को दिखाया जायेगा । परदे पर इस भूमिका को ही रवीना टंडन (Raveena Tandon) करेगी ।


हालाँकि, KGF Chapter 2 में तेलुगु जगत के दूसरे बड़े सितारे भी हैं, लेकिन हिंदी बेल्ट के लिहाज़ से इंदिरा गाँधी की भूमिका में रवीना टंडन (Raveena Tandon), हिंदी दर्शकों में बड़े आकर्षण का केंद्र होंगी ।

जैसी की पहले खबर दी गई थी कि KGF Chapter 2 में संजय दत्त (Sanjay Dutt) को भी लिया गया है । हालाँकि, संजय दत्त की भूमिका को लेकर स्थिति साफ़ नहीं हुई है । लेकिन, फिल्म से जुड़े सूत्र बताते हैं कि संजय दत्त दुबई के एक डॉन इनायत की भूमिका में नज़र आ सकते हैं 

संजय दत्त को जिस प्रकार से डॉन की भूमिकाये पसंद है, केजीएफ़ चैप्टर २ (KGF Chapter 2) में उनका डॉन बनना सुनिश्चित सा लगता है । 

बनेगी Bunty aur Babli Again


यशराज फिल्म्स (Yashraj Films) से खबर है कि उनकी २००५ में रिलीज़ कॉन फिल्म बंटी और बबली (Bunty aur Babli) का सीक्वल बनाया जाएगा

२००५ में रिलीज़ इस फिल्म को हिट गीत-संगीत के कारण बड़ी सफलता मिली थी । इसके बावजूद फिल्म का सीक्वल १४ साल बाद बनाया जा रहा है । इस सीक्वल फिल्म का नाम बंटी और बबली अगेन (Bunty aur Babli Again) रखा गया है ।

इस फिल्म में भी, मूल फिल्म की कॉन जोड़ी यानि राकेश त्रिवेदी उर्फ़ बंटी और विम्मी सलूजा उर्फ़ बबली नज़र आएगी । इन दोनों भूमिकाओं को अभिषेक बच्चन (Abhieshk Bachchan) और रानी मुख़र्जी (Rani Mukherjee) ही करेंगे । इस फिल्म का निर्देशन भी शाद अली (Shaad Ali) ही करेंगे ।

अभिषेक बच्चन (Abhieshk Bachchan) और रानी मुख़र्जी (Rani Mukherjee) ने बंटी और बबली के बाद, २००७ में आखिरी बार फिल्म लगा चुनरी में दाग  में अभिनय किया था ।

जिस समय, अभिषेक बच्चन (Abhieshk Bachchan) और रानी मुख़र्जी (Rani Mukherjee) ने फिल्म बंटी और बबली की उस समय यह दोनों क्रमशः २९ साल और २७ साल के थे । आज यह दोनों एक्टर फोर्टी प्लस के हैं । इसलिए, फिल्म के लिए एक युवा जोड़ी की तलाश की जा रही है। 

फिल्म का सेट मुंबई में बनाया जा रहा है । इस सेट के तैयार हो जाने के बाद, फिल्म की शूटिंग शुरू हो जायेगी ।

अब देखने वाली बात यह है कि फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का किरदार होगा या नहीं ? यह भी देखने वाली बात होगी कि क्या ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) पर फिल्माया गया कजरारे जैसा हिट गीत भी होगा ? 

रानी मुख़र्जी (Rani Mukherjee|) इस समय मर्दानी २ (Mardaani 2) की शूटिंग कर रही हैं।

Diljit Dosanjh और Yami Gautam की फिल्म


उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक (Uri The Surgical Strike) के बाद यमी गौतम (Yami Gautam) और सूरमा (Soorma) के बाद दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh), एक साथ फिल्म करने जा रहे हैं।

यमी गौतम (Yami Gautam) और दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) दोनों ही, इस समय एक एक कॉमेडी फिल्म कर रहे हैं ।

दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) की फिल्म गुड न्यूज़ (Good News) सरोगेसी पर फिल्म है, जबकि यमी गौतम (Yami Gautam) की फिल्म बाला (Bala) एक युवा के सर के बाल असमय गिरने की थीम पर है ।

दिलजीत दोसांझ की फिल्म गुड न्यूज़ में अक्षय कुमार और करीना कपूर की जोड़ी भी है । जबकि, बाला में यमी के जोड़ीदार आयुष्मान खुराना हैं ।

यामी गौतम (Yami Gautam) और दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) की एक साथ पहली फिल्म भी एक कॉमेडी फिल्म है । इस फिल्म का निर्देशन अज़ीज़ मिर्ज़ा (Azeez Mirza) के बेटे हारून (Haroon) कर रहे हैं । हारुन फिल्म राजू बन गया जेंटलमैन और यस बॉस में सह निर्देशक के तौर पर काम कर चुके हैं ।

ख़ास बात यह है कि हारुन की पहली निर्देशित फिल्म की कहानी में यामी गौतम (Yami Gautam) और दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) की जोड़ी सीनियर है । इस फिल्म के लिए महत्वपूर्ण एक टीनएज जोडी की तलाश की जा रही है ।

यामी गौतम (Yami Gautam) और दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) की कॉमेडी फिल्म के निर्माता रमेश तौरानी (Ramesh Taurani) हैं ।

इस फिल्म से जुड़ी ख़ास बात यह है कि यह फिल्म नीरज वोरा (Neeraj Vora) की उन कई कहानियों में से एक है, जो उन्होंने २०१७ में मृत्यु से पूर्व लिखी थी ।

कास्टिंग फाइनल होने के बाद फिल्म की शूटिंग अगस्त से शुरू हो जायेगी ।

डब्बा बंद Karan Johar की Drive !


कलंक (Kalank) की असफलता के बादकरण जौहर (Karan Johar) के बैनर धर्मा प्रोडक्शंस (Dharma Productions) में  सब कुछ अच्छा नहीं चल रहा। कलंक की बड़ी असफलता के बाद१० मई को रिलीज़ फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ (Student of the Year 2) भीबॉक्स ऑफिस पर कोई गुल नहीं खिला सकी।

एक महीने के अन्दर दो असफलताओं से करण जौहर सदमे में हैं । वह एक के बाद एक, फिल्मों का ऐलान करते जाते हैं, लेकिन किसी एक फिल्म को अंजाम तक पहुंचाने से पहले ही, दूसरी फिल्म का ऐलान कर देते हैं । नतीजे के तौर पर अब करण जौहर की फिल्मों में क्वालिटी नज़र नहीं आती। 

क्वालिटी की कुछ ऐसी ही समस्या ड्राइव (Drive) में भी पैदा हो गई है । करण जौहर (Karan Johar) ने, २०१७ में फ़ास्ट एंड फ्युरिअस (Fast and Furious) का देसी संस्करण ड्राइव बनाने का जिम्मा तरुण मनसुखानी (Tarun Mansukhani) को सौंपा था । तरुण ने, करण जौहर के लिए हिट फिल्म दोस्ताना (२००८) का निर्देशन किया था ।


ड्राइव (Drive) को होली २०१८ पर रिलीज़ किये जाने का निर्णय लिया गया था । लेकिन, इस फिल्म की रिलीज़ बराबर टलती रही । पहले ७ सितम्बर २०१८, फिर २८ जून २०१९ में रिलीज़ किये जाने की खबरें आई । मगर, अब लगता है कि करण जौहर को फिल्म में कुछ भी फ़ास्ट और फ्युरिअस नज़र नही आ रहा । वह दो तीन बार फिल्म को रिशूट करने के निर्देश दे चुके हैं । इसके बावजूद फिल्म, करण को प्रभावित नहीं कर सकी है ।

खबर यह आ रही है कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और जैक्वालिन फर्नॅंडेज़ (Jacqualine Fernandez) की फिल्म ड्राइव (Drive) अब २४ जून को भी रिलीज़ नहीं हो रही। 

फिल्म से जुड़े सूत्र बताते हैं कि तरुण मनसुखानी (Tarun Mansukhani) के करियर को ध्यान में रख कर, करण जौहर (Karan Johar) ड्राइव (Drive) को डब्बाबंद करने को लेकर कोई खुला ऐलान नहीं करना चाहते पुख्ता खबर यह है कि करण जौहर अपनी ताक़त ड्राइव के रिशूट में बर्बाद नहीं करना चाहते । इसलिए, गुपचुप ही सही, फिल्म को डब्बाबंद कर दिया गया है । 

Wednesday 29 May 2019

मीजान और शर्मीन की फिल्म मलाल का आइला रे गीत


किन्नरों को समानता के अधिकार की कहानी हंसा एक संयोग


चित्रग्राही फिल्म्स द्वारा निर्मित फिल्म हंसा एक संयोग सिनेमा घरों में शुक्रवार, ३१ मई को प्रदर्शित की जा रही है। किन्नर समाज पर फिल्म बनाने के साथ-साथ फ़िल्मकार का किन्नरों के प्रति विशेष लगाव है। यही कारण है कि, पिछले दिनों इस फिल्म के निर्माता सुरेश शर्मा १५ किन्नरों का सामूहिक विवाह कराकर विश्व रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा चुके हैं।

यह फिल्म एक ऐसे किन्नर की कहानी है, जिसका जन्म एक संभ्रांत परिवार में होता है। परिवारजन बच्चा किन्नर समाज को देना चाहते हैं। लेकिन उसकी माँ बच्चे को किन्नर समाज को नहीं देती।  वह बच्चे को बेटा की तरह पालती है। बच्चा रामानुज दस साल का हो जाता है। उसकी माँ सुमित्रा देवी की मृत्यु हो जाती है। उसका पिता जसवंत सिंह दूसरी शादी कर लेता है और दादा बलवंत सिंह बच्चा किन्नर गुरु माँ अमीना बानो को सौंप देते हैं। अमीना बनो रामानुज को नाच-गाना सिखाकर हंसा नाम देती है। हंसा किन्नरों के साथ बलवंत सिंह के घर जसवंत के बच्चे का जन्म पर बधाई गाने-बजाने और नाचने आता है। तब कहानी एक नया मोड़ लेती है। अमीना बनो हंसा को आशीर्वाद देती है कि, तू किन्नर पैदा हुआ है। लेकिन मर्द बनकर मरेगा, क्योंकि तेरी माँ भी यही चाहती थी। 


इस फिल्म में किन्नर गुरु माँ के रूप में अखिलेंद्र मिश्रा ने पहली बार महिला बनकर रुपहले परदे पर दिखेंगे। अमीना बानो के किरदार में अवार्ड विनिंग अभिनय किया है। रामानुज हंसा के किरदार में आयुष श्रीवास्तव ने पूरी तरह से किन्नर बनकर अपना किरदार निभाया है। किन्नरों के साथ इन दोनों कलाकारों को पहचान पाना ज़रा मुश्किल है। फिल्म में अखिलेंद्र मिश्रा (अमीना बानो) और आयुष श्रीवास्तव (रामानुज / हंसा) के साथ सयाजी शिंदे (जसवंत सिंह), वैष्णवी मैकडोनाल्ड (सुमित्रा देवी), शरत सक्सेना (बलवंत सिंह), दीपशिखा नागपाल (सोनिया), मंत्रा पटेल (राधिका), अमन वर्मा (अधिवक्ता भदौरिया), सुरेश शर्मा (सेठ धर्मदास) ने अहम् भूमिका निभायी है। आइटम सांग पर स्कारलेट मेलिश विल्सन और मोनालिसा का डांस भी फिल्म में है।

किन्नर को समाज में मर्द बनकर जीने और मरने में बहुत सी समस्यायों से जूझना पड़ता है। फ़िल्मकार ने किन्नर का समाज में समानता के अधिकार के लिए कई रोचक घटनाओं को जोड़कर पटकथा तैयार की है। लेखक संतोष कश्यप ने धीरज वर्मा के साथ मिलकर फिल्म का निर्देशन भी किया है।

सूत्र बताते हैं कि फिल्म हंसा एक संयोग ३ मई को रिलीज़ होनी थी। फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर ने निर्माता को अँधेरे में रखा। सिनेमाघरों की बुकिंग करने में असफल रहा। फिल्म की रिलीज कागज़ी की। सिनेमाघरों में फिल्म लगी ही नहीं। निर्माता सुरेश शर्मा बताते हैं, 'एक तथाकथित फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर ने पैसे लिए पेपर पर फिल्म रिलीज़ कर दी। सिनेमा घरों तक फिल्म नहीं पहुंची। इसलिए अब रंजीत सिंह के मार्गदर्शन में ३१ मई को स्वयं आल इंडिया लगभग १५० सिनेमाघरों में रिलीज़ कर रहे है। फिल्म का प्रीमियर ३० मई की रात मुंबई में रखा गया है। 


मेन इन ब्लैक इंटरनेशनल (MIB) का हिंदी ट्रेलर - क्लिक करें