Friday 2 August 2019

मेलबर्न में IFFM में तिरंगा फहराएंगे Karan Johar



हर साल मेलबर्न के सांस्कृतिक हॉटस्पॉट में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोग अपने बेहद खास दिन पर यहां के प्रतिष्ठित लैंडमार्क, फेडरेशन स्क्वायर पर इकट्ठा होते हैं। इस साल इस फेस्टिवल का १० वां वर्ष मनाया जाएगा, जिसमें ध्वजारोहण का सम्मान भारतीय सिनेमा के लोकप्रिय निर्देशक करण जौहर को मिलेगा। ११ अगस्त २०१९ को हजारों भारतीय-आस्ट्रेलियाई और उपमहाद्वीप के लोगों की मौजूदगी में ध्वजारोहण होगा। इसमें ऑस्ट्रेलिया में भारत के उच्चायुक्त और मेलबर्न के मेयर भी मौजूद रहेंगे।   

Kabir Bedi बने Italy के शहर Caggiano के HONORARY CITIZEN


हलचल, राखी और हथकड़ी, कच्चे धागे और मंज़िलें और भी हैं हैंडसम हंक और खून भरी मांग के विलेन कबीर बेदी (Kabir Bedi) को इटली में एक  बड़ा सम्मान मिला है।

उन्हें इटली के शहर Caggiano का सम्मानित नागरिक घोषित किया गया है।  इटली के मेयर Modesto La Matina ने उन्हें शहर की चाभी सौंपी। कबीर बेदी को यह सम्मान फिल्म और टेलीविज़न के क्षेत्र में अपने  योगदान के लिए यह सम्मान दिया गया।

ध्यान रहे कि कबीर बेदी नेइतालियन-जर्मन-फ्रेंच टीवी सीरीज संदोकान में मुख्य भूमिका की थी।  एक भारतीय राजकुमार के, ब्रितानी  शासन के हाथों अपना राज्य खो कर समुद्री डाकू बन गए राजकुमार संदोकान की भूमिका की थी।

इस सीरीज को पूरे यूरोप में ज़बरदस्त सफलता मिली थी। कबीर बेदी के इस करैक्टर संदोकान की लोकप्रियता  का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कबीर बेदी जब इटली के किसी शहर की सडकों पर गुजर जाते थे, उसे समय जवान लड़कियां उनकी पीछे भागने लगती थी।  तब से, कबीर बेदी इटली में काफी मशहूर हैं।  

नवोदय टाइम्स २ अगस्त २०१९




साठ साल के Sanjay Dutt लगातार फ्लॉप पर फिल्मों की कमी नहीं


बॉलीवुड फिल्म अभिनेता संजय दत्त, २९ जुलाई को ६० साल के हो गए। बॉलीवुड में तो खैर अभी की बात है, लेकिन दक्षिण में चलन है कि किसी सितारे के जन्म दिन पर या तो उसकी नई फिल्म ऐलान होता है या टाइटल बताया जाता है या फिर टीज़र- ट्रेलर रिलीज़ किया जाता है। संजय दत्त की फिल्म प्रस्थानम, तेलुगु एक्शन ड्रामा फिल्म प्रस्थानम का हिंदी रीमेक है। हिंदी रीमेक संजय दत्त प्रोडक्शन्स से अंतर्गत बनाया जा रहा है। लेकिन, हिंदी संस्करण का निर्देशन भी तेलुगु फिल्म के देव कट्टा कर रहे हैं। इसलिए, दक्षिण की परंपरा का पालन करते हुए ही, संजय दत्त के जन्मदिन पर प्रस्थानम का टीज़र जारी किया गया।

दो फिल्मों के टीज़र-पोस्टर 
इस बार का जन्मदिन, संजय दत्त को हमेशा याद रहेगा। क्योंकि,  २९ जुलाई को, संजय दत्त के प्रोडक्शन की फिल्म का टीज़र ही नहीं जारी किया गया, बल्कि उनकी एक दूसरी एक्शन फिल्म केजीएफ़ चैप्टर २ का पोस्टर भी जारी किया गया। इस पोस्टर में संजय दत्त का चेहरा नज़र आ रहा है। पोस्टर से पता चलता है कि केजीएफ़ चैप्टर २ में संजय दत्त ने अधीरा की भूमिका की है।
यह दोनों ही फ़िल्में, संजय दत्त के करियर के लिहाज़ से ख़ास है।


फ्लॉप वापसी 
बॉम्बे बम ब्लास्ट मामले में सज़ा पूरी करने के बाद, जेल से छूटे संजय दत्त ने हिंदी फिल्मों में वापसी फिल्म भूमि से की थी। बॉलीवुड तो संजय दत्त की वापसी देखना चाहता था। लेकिन, दर्शकों ने संजय दत्त की वापसी फिल्म भूमि नहीं देखी। इसके बाद, संजय दत्त की दो अन्य फ़िल्में साहेब बीवी और गैंगस्टर ३ और कलंक भी बॉक्स ऑफिस पर लुढ़क गई।

संजय दत्त की छह फ़िल्में  
इसके बाद, संजय दत्त के पास फिल्मों की कमी नहीं. प्रस्थानम और केजीएफ़ चैप्टर २ इसका प्रमाण हैं। इन दो फिल्मों के अलावा संजय दत्त की एक ऐतिहासिक युद्ध फिल्म पानीपत इसी साल रिलीज़ हो रही है। प्रस्थानम २० सितम्बर को रिलीज़ होगी, पानीपत ६ दिसम्बर को। केजीएफ़ चैप्टर २, प्रस्थानम और सड़क २ अगले साल रिलीज़ होंगी। इन फिल्मों के बाद शमशेरा का नाम है। 

Aditya Chopra बनाएंगे Shahrukh Khan के साथ रोमांस फिल्म !


जीरो तक, लगातार पांच असफल फ़िल्में देने वाले शाहरुख़ खान फिलहाल खामोश हैं।  लेकिन, उनके प्रशंसक शोर मचा रहे हैं।  क्यों नहीं हो रहा शाहरुख़ खान की अगली फिल्म का ऐलान।  अफवाहों का बाजार गर्म है।  सदमे मे डूबे शाहरुख़ खान कुछ बोल नहीं पा रहे हैं।  किसी बताएं अपनी अगली फिल्म !

हिरानी के साथ पहली फिल्म !
लेकिन अफवाहों के बाजार में, शाहरुख़ खान की कथित फ़िल्में राउंड राउंड कर रही हैं।  हाल फिलहाल चार फ़िल्में चर्चा में हैं।  आमिर खान के साथ ३ इडियट्स और पीके बनाने वाले राजकुमार हिरानी ने, अभी तक शाहरुख़ खान  के साथ कोई भी फिल्म नहीं की है। यहाँ तक कि अपनी किसी फिल्म में कैमिया तक नहीं कराया है।  हिरानी को संजय दत्त और रणबीर कपूर की ज़िन्दगी बदल देने वाले डायरेक्टर माना जाता है।  आमिर खान भी उनकी फिल्मों के ज़रिये आज टॉप पर हैं।  खबर है कि जीरो के हीरो को फिर बॉक्स ऑफिस का बादशाह बनाने के लिए राजकुमार हिरानी एक फिल्म  बना सकते हैं।

फराह खान बनायेंगी फिल्म ?
हिरानी से अलग, फराह खान ने शाहरुख़ खान के साथ अपने फिल्म निर्देशक करियर की शुरुआत की थी।  उनकी बतौर निर्देशक चार फिल्मों में तीन के हीरो शाहरुख़ खान ही थे।  पिछले दिनों यह खबर थी कि रोहित शेट्टी और फराह खान मिल कर सत्ते पे सत्ता (१९८२)  का  रीमेक बनाएंगे।  दूसरे बड़े एक्टरों से होता  हुआ, इस  रीमेक फिल्म के लिए शाहरुख़ खान का नाम भी आया।

क्या लुंगी बनी बच्चन पाण्डेय ?
साजिद नाडियाडवाला ने, हाल ही में, फरहाद समजी के निर्देशन में अक्षय कुमार के साथ फिल्म  बच्चन पांडेय का ऐलान किया है।  इससे पहले की खबरें थे कि साजिद नाडियाडवाला, फरहाद सामजी के निर्देशन में शाहरुख़ खान के साथ लैंड ऑफ़ लुंगी फिल्म बनाएंगे।  इसी लैंड ऑफ़ लुंगी को अक्षय कुमार की बच्चन पांडेय बताया जा रहा है। क्योंकि, दोनों ही फ़िल्में तमिल हिट वीरम का रीमेक बताई जा रही हैं।

आदित्य चोपड़ा की रोमांस फिल्म
अब चौथी फिल्म राउंड कर रही है आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में यशराज फिल्म के बैनर तले।  इस साल, यश राज फिल्म्स बैनर की पचासवीं वर्षगाँठ मनाई जानी है।  आदित्य चोपड़ा इस मौके परअपने  पिता यश चोपड़ा के प्रिय एक्टर शाहरुख़ खान को लेकर एक रोमांटिक फिल्म का ऐलान कर सकते हैं। दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे, मोहब्बतें और रब ने बना दी जोड़ी जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है।  उनकी, शाहरुख़ खान के अलावा, रणवीर सिंह के साथ निर्देशित फिल्म बेफिक्रे असफल हुई थी।  इसलिए, यह  उम्मीद की जा सकती है कि आदित्य चोपड़ा ही शाहरुख़ खान के साथ नई फिल्म का ऐलान करें।  

Sonakshi Sinha की सोलो हीरोइन Khandaani Shafakhana


खानदानी शफाखाना का विषय बालिग़ हैक्योंकि इस शफाखाने में सेक्स सम्बन्धी बीमारियों का ईलाज किया जाता है।  लेकिनइसका पारिवारिक एंगल भी है। क्योंकि, फिल्म की नायिका बेबी बेदी इस शफाखाना को अपने परिवार के लिए चलाना चाहती  है।  शिल्पी  दासगुप्ता के निर्देशन में इस ड्रामा फिल्म का पूरा ड्रामा सोनाक्षी सिन्हा की बेबी बेदी के इर्दगिर्द घूमता चलता है।

आज भी दबंग एक्ट्रेस !
खानदानी शफाखाना को सोनाक्षी सिन्हा की सोलो हीरोइन फिल्म कहा जा सकता है। लेकिन, मुश्किल यह है कि दबंग और दबंग २ में सलमान खान, राउडी राठौर में अक्षय कुमार और सन ऑफ़ सरदार में अजय देवगन की नायिका सोनाक्षी सिन्हा जैसे ही खुद पर केंद्रित फिल्म लुटेरा करती है, १०० करोड़ की फिल्मों की हीरोइन से जीरो बन जाती है। वह आज भी, सलमान खान की दबंग एक्ट्रेस के तौर पर याद की जाती है ।

दर्शकों ने नकारी सोनाक्षी की सोलो फ़िल्में  
सोनाक्षी सिन्हा ने जब जब, सोलो हीरोइन फिल्म या नायक के बराबर एक्शन फिल्म करने की कोशिश की, बॉक्स ऑफिस ने बुरी तरह से नकारा है । अकिरा से शुरू हुआ, उनकी असफल सोलो हीरोइन फिल्मों का सिलसिला नूर, इत्तेफाक, वेलकम टू न्यूयॉर्क और हैप्पी भाग जायेगी तक जारी रहा । वह फ़ोर्स २ जैसी फिल्म में, नायक के साथ एक्शन करने की कोशिश करती है, नाकामयाब होती हैं । जहाँ तक अभिनय की बात है, सोनाक्षी सिन्हा अकिरा, नूर और इत्तेफाक मे अच्छा अभिनय कर ले जाती है । सोनाक्षी सिन्हा कहती हैं, “मेरी फ़िल्में चाहे न चले, लेकिन मेरा काम पसंद किया जाता है ।“ कलंक इसका प्रमाण है ।

अब अहम् भूमिकाएं  
खानदानी शफाखाना, सोनाक्षी सिन्हा की सोलो हीरोइन फिल्म है । उनकी आगामी फ़िल्में सोलो हीरोइन नहीं, मगर सोनाक्षी सिन्हा की भूमिका महत्वपूर्ण है । फिल्म मिशन मंगल मे अक्षय कुमार और बाकी चार फीमेल एक्टर के बीच सोनाक्षी की वैज्ञानिक की भूमिका अहम् है । वह भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया में गाँव वालों को युद्ध के बीच सेना की हवाई पट्टी  की मरम्मत करने के लिए प्रेरित करती है । अलबत्ता, सलमान खान के साथ दबंग ३ का वह ग्लैमर से भरा चेहरा है ।