फ्लॉप #VikramVedha (२०२२) के बाद, #HrithikRoshan की नई फिल्म #Fighter २५ जनवरी २०२४ को, गणतंत्र दिवस के सप्ताहांत का लाभ उठाने के लिए प्रदर्शित होने जा रही है.
@ViacomStudios की इस फिल्म का ट्रेलर संक्रांति पर १५
जनवरी २०२४ को दर्शकों के सामने आया. बॉलीवुड के #HrithikRoshan, #DeepikaPadukone, #AnilKapoor, #KaranSinghGrover, #AkshayOberoi जैसे बड़े सितारों से सजी
और #War और #Pathan
जैसी बड़ी हिट फिल्मों के निर्देशक #SiddharthAnand निर्देशित फिल्म का ट्रेलर ऊंची दुकान के फीके पकवान जैसा लगता
है.सोशल मीडिया पर इसकी हॉलीवुड फिल्म #TopGun
से की जा रही है. तमाम बड़े एक्टर बिना किसी जोश के बबुए जैसे लग रहे है.
वास्तविकता
तो यह है कि पुलवामा हमले के पश्चात हुई सर्जिकल स्ट्राइक से प्रेरित फिल्म का
ट्रेलर रोमांचित करने वाला और संवाद जोशीले होने चाहिए, जैसे
#VickyKaushal की फिल्म #UriTheSurgicalStrike के थे. पर ट्रेलर इसे पूरा नहीं करता. #HussainDalal और #AbbasDalal द्वारा लिखे संवाद सड़क
छाप है. बिल्कुल प्रभावित नहीं कर पाते. पाकिस्तान का बाप होने जैसे संवाद अब तालियाँ
नहीं बटोर सकते. देखने वाली बात होगी कि फिल्म दृश्य रूप में दर्शकों को कितना
प्रभावित कर पाती है!
चूंकि, फाइटर में वॉर वाले हृथिक रोशन नायक है, #Animal के अनिल कपूर और #Pathan की #DeepikaPadukone उनका साथ दे रही है. इसलिए फिल्म के अच्छी ओपनिंग मिलने की आशा करना उपयुक्त ही होगा. यों भी फिल्म हिंदी बेल्ट में एकल प्रदर्शित हो रही है.
No comments:
Post a Comment