Thursday 23 February 2023

NTR Jr gets nominated for Best Actor in the Critics Choice Super Awards



 

Putting India on the global map one step higher each time, Global Superstar NTR Jr bags the ‘Best Actor nomination in an Action Movie' category at the Critics Choice Super Awards. The Pan-Indian Superstar who soared to global dominance with his performance in SS Rajamouli's RRR is absolutely deserving in every way. Man of Masses NTR Jr's performance as Komaram Bheem has delivered goosebumps to all Indian artists and performers, shattering a decades-old glass ceiling.

 

 

 

The Critics Choice Association (CCA) unveiled the nominees for the 3rd Annual Critics Choice Super Awards last night. Winners for the same will be released on Thursday, March 16.

 

 

 

Man of Masses NTR Jr's performances have always been spectacular, and action-packed; filled with unforgettable set pieces that have been loved by millions of fans worldwide. An Indian revolutionary hero which is very hard to forget, Global Superstar NTR Jr has time and again outdone himself leaving a watermark in our memory. Hard to forget him racing through the jungle and roaring back to the tiger!

 

 

 

'RRR,' as a magnum opus, has previously won a Golden Globe for Best Original Song (for 'Naatu Naatu,' in which NTR Jr danced his heart out), among a slew of other international accolades. 'Naatu Naatu' is also nominated for the Oscars this year! The winning streak continues as RRR is also nominated for 'Best Action Movie' at the 3rd Annual Critics Choice Super Awards.

 

 

 

Up next, Man of Masses NTR Jr will be seen in NTR 30 which is directed by Koratala Siva. He will also be working with KGF director Prashanth Neel on NTR31.

फिल्म Selfiee के प्रचार में Akshay Kumar का Selfie कीर्तिमान !



अक्षय कुमार की राज मेहता निर्देशित फिल्म सेल्फी २४ फरवरी को प्रदर्शित होने जा रही है. यह फिल्म मलयालम फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस की अधिकारिक रीमेक है. फिल्म में अक्षय कुमार ने एक सुपरस्टार की भूमिका की है, जिसका टकराव ड्राइविंग लाइसेंस लेने की प्रक्रिया में अपने प्रशंसक ट्रैफिक इंस्पेक्टर से टकराव हो जाता है.





इस कहानी में सेल्फी का इतना महत्त्व है कि ट्रैफिक इंस्पेक्टर का बेटा सुपरस्टार के साथ सेल्फी लेना चाहता है. पर वह मना कर देता है. राज मेहता और अक्षय कुमार ने, अपनी हिंदी फिल्म का शीर्षक इसी घटनाक्रम को महत्त्व देते हुए रखा है.





अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म के शीर्षक को भुनाने का हर संभव प्रयास किया है. वह जहां जाते है, अपने प्रशंसकों के साथ सेल्फी अवश्य लेते और देते है. ऐसा करते हुए उन्होंने अपना नाम गिनेस बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अंकित करा लिया है.








उन्होंने मुंबई में अपने प्रशंसकों के साथ तीन मिनट में सबसे अधिक सेल्फी लेने का कीर्तिमान स्थापित कर दिया है.







अभी तक यह कीर्तिमान एक अमेरिकी जेम्स स्मिथ के नाम था, जो उन्होंने २०१८ में तीन मिनट में १६८ सेल्फी लेकर स्थापित किया था.








अब अक्षय कुमार ने, २२ जनवरी २०१८ को स्थापित कीर्तिमान को २२ फरवरी को १८४ सेल्फी लेकर अपने नाम कर लिया है.







अक्षय कुमार का यह कीर्तिमान सचमुच प्रशंसनीय है. परन्तु, क्या इस कीर्तिमान की सहायता से अक्षय कुमार अपनी फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर भी सफल करा पाएंगे ?






 
#selfiee #akshaykumar #emranhashmi #rajmehta #nusratbharucha #dianapenty #karanjohar

Wednesday 22 February 2023

पहली हजार करोडिया नहीं है फिल्म Pathaan

 



#YRF ने, कल फिल्म #Pathaan के १००० करोड़ पार करने पर एक रिलीज़ जारी की. इसके अनुसार पठान पहली हिंदी फिल्म है, जिसने पहले ही फेज में [एक हजार करोड़ का ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का स्थापित आंकड़ा पार कर लिया है, फिल्म ने, भारत में ६२३ करोड़ का ग्रॉस और ५१६.९२ करोड़ का नेट कारोबार किया है. विदेशी जमीन पर ३७७ करोड़ है.




इस अपने आप में स्पष्ट रिलीज़ में तोड़ मरोड़ की, बॉलीवुड के पत्रकारों ने. उन्होंने जताया कि पठान १००० करोड़ करने वाली पहली हिंदी फिल्म है, वह भी बिना चीन में रिलीज़ हुए. इसका मतलब समझ में नहीं आता. चीनी बाजार को अभी इतना महत्त्व क्यों ? सिर्फ पठान की सुप्रीमसी जताने के लिए. अगर ऐसा है तो हिंदी फिल्म का इसरार कियों ? भारतीय फिल्म क्यों नहीं? क्योंकि, चीन में भारतीय फिल्में हिंदी या दक्षिण की किसी भाषा में नहीं, बल्कि चीन की भाषा मंडारिन में प्रदर्शित की जाती है. चीन के युवा किसी फिल्म को हिंदी में नहीं देखते, बल्कि अपनी भाषा में देखते है.




अब यदि आप बिना चीन में रिलीज़ हुए कलेक्शन की बात कर रहे है तो केजीएफ़ चैप्टर २, आर आर आर आर का उल्लेख क्यों नहीं कर रहे? यह दोनों फिल्में भी अभी चीन में प्रदर्शित नहीं हो पाई है. हो सकता है, चीन में आर आर आर और केजीएफ़ चैप्टर २ का कलेक्शन इतना अधिक हो जाए कि पठान मुंह दिखाने लायक न रह जाए. तब ऐसा कुतर्क देने की क्या आवश्यकता है? मुंबई के पत्रकार वास्तविकता पर क्यों लिखते. कल्पना और भविष्यवाणी की मुद्रा में हमेशा क्यों रहते है ?




सबसे बड़ी बात ! पठान ने चाहे जो कीर्तिमान बनाये हों, इतना तय है कि यह सारे कीर्तिमान पठान से पहले दंगल, बाहुबली २, केजीफे चैप्टर २ और आर आर आर कर चुकी है. बादशाह वह होता हो, जो पहली बार कारनामा करता है. बाद वाले तो उसका रास्ता तय करते है. इस दृष्टि से पठान १००० करोड़ वाली पांचवी भारतीय फिल्म है.




#Dangal #RRRMovie #KGFChapter2 #Pathaan #RRRMovie

Tuesday 21 February 2023

Selfiee में आटोमेटिक क्यों थामे है Mrunal Thakur ?

 


आटोमेटिक थामे इस मोहतरमा को आप पहचाने ? जी हाँ, आप ठीक पहचाने. यह हैं टीवी श्रृंखला कुमकुम भाग्य की बुलबुल मृणाल ठाकुर.





मृणाल ठाकुर ने, हृथिक रोशन के साथ फिल्म सुपर ३० में सह नायिका की भूमिका कर बड़ा हाथ मारा था. फिल्म हिट हुई थी. इसलिए मृणाल का कद बढ़ जाना स्वाभाविक था.





इसका मतलब यह हुआ कि मृणाल ने किसी एक्शन फिल्म के लिए यह आटोमेटिक थाम रखी है! यह तथ्य सत्य होते हुए भी पूर्ण सत्य नहीं है.





मृणाल ठाकुर एक्शन भूमिका कर रही है. परन्तु रील लाइफ की रील में. निर्देशक राज मेहता की फिल्म सेल्फी में एक्शन हीरो की भूमिका कर रहे अक्षय कुमार की फिल्म के एक गीत में वह आटोमेटिक थामे नायिका की भूमिका कर रही हैं.




चूंकि, वह फिल्म में अभिनेता अक्षय कुमार की सह अभिनेत्री है, इसलिए उन्हें लेकर अक्षय कुमार के साथ यह रोमांटिक गीत भी फिल्माया गया है, जो पिछले दिनों जारी हुआ है.





इमरान हाश्मी और अक्षय कुमार के टकराव के चारों ओर घूमती इस फिल्म में मृणाल ठाकुर को कितनी कच्ची रील मिली है, इस की जानकारी तो फिल्म रिलीज़ होने के बाद ही हो सकेगी. परन्तु, इस समय तो मृणाल ठाकुर इस गीत कुड़िये नि तेरी वाइब को दर्शकों की संभावित प्रतिक्रिया से गदगद है.

२४ फरवरी को Selfiee के साथ खेला होबे !



राम सेतु (२५ अक्टूबर २०२२) के बाद, अक्षय कुमार इस शुक्रवार इमरान हाश्मी के साथ सेल्फी लेते दिखाई देंगे. आयुष्मान खुराना की २ दिसम्बर २०२२ को प्रदर्शित फिल्म एन एक्शन हीरो में वह स्वयं की मेहमान भूमिका में दिखाई दिये थे.




अब सेल्फी में वह एक बार फिर अपनी रील लाइफ को रील में जी रहे है. जी हाँ, वह इस फिल्म में एक फिल्म अभिनेता की भूमिका कर रहे हैं, जिसका स्वयं के लिए ड्राइविंग लाइसेंस लेने की प्रक्रिया में अपने प्रशंसक ट्रैफिक इंस्पेक्टर के साथ विवाद हो जाता है. यह भूमिका इमरान हाश्मी ने की है.





इमरान हाश्मी और अक्षय कुमार पहली बार एक साथ पर्दा साझा कर रहे है. हिट फिल्म की आस मे अक्षय कुमार के साथ क्या खेला होबे ? मतलब यह कि जैसा कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा के साथ पठान ने किया, क्या वैसा ही कुछ अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी के साथ भी होगा ?




पर वास्तविकता से यह कोसो दूर है. वास्तव में, यह खेला, सेल्फी के सामने प्रदर्शित हो रही, अभिनेता ओमपुरी की अंतिम फिल्म खेला होबे का खेला है. यह एक राजनीतिक फिल्म है, जो ओमपुरी अपनी अकस्मात् मृत्यु से पूर्व कर रहे थे. इस फिल्म में मुग्धा गोडसे, रति अग्निहोत्री और मनोज जोशी भिन्न राजनीतिक चरित्र कर रहे है. फिल्म के निर्देशक सुनील बी सिन्हा है.





ओमपुरी की अंतिम फिल्म होने मात्र से, खेला होबे अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी के साथ खेला नहीं कर पायेगी. किसी कम बजट की फिल्म का अक्षय कुमार की रीमेक फिल्म से कोई मुकाबला नहीं. इसलिए, सेल्फी के साथ खेला करेंगे तो दर्शक करेंगे.

तीन पीढ़ियों के Gulmohar से Sharmila Tagore की वापसी !

 


फिल्म गुलमोहर, एक पारिवारिक फिल्म नहीं, बत्रा परिवार की तीन पीढ़ियों के बीच के संबंधों की जटिलता की कहानी है.




कुसुम बत्रा अपने ३४ साल पुराने पैतृक मकान बेच कर पांडिचेरी में बसने की बात अपने परिवार के सदस्यों को बताती है. वह साथ ही यह भी बताती है कि हम लोग इस घर में अंतिम चार दिन साथ बिताएंगे.





इस घोषणा और इन चार दिनों में परिवार के सदस्यों के बीच संवेगों की परत खुलती चली जाती है. इस समय इन सदस्यों को यह जानकारी होती जाती है कि वह जितना आपस में टकराते हैं, उतना ही एक दूसरे से असुरक्षा में भी सुरक्षा समझते है. अंतिम चार दिनों में उनके बीच सम्बन्ध अधिक गहरा जाते है.




राहुल चित्तेला निर्देशित इस फिल्म में कुसुम बत्रा की भूमिका साठ के दशक की बॉलीवुड फिल्मों की सेक्स सिंबल शर्मीला टैगोर १३ साल बाद फिल्मो में वापस आई है.




फिल्म मे उनके बेटे की भूमिका में मनोज बाजपेई है. इन दोनों प्रतिभाशाली कलाकारों का साथ अमोल पालेकर, सूरज शर्मा, कावेरी सेठ, नरगिस नांदल और तृप्ति साहू दे रही है.





सिनेमाघरों में प्रदर्शित करने के लिये बनी स्टार स्टूडियोज की फिल्म गुलमोहर ३ मार्च २०२३ से डिज्नी प्लस हॉट स्टार से स्ट्रीम होगी.

Monday 20 February 2023

Andrea Jeremiah की फिल्म No Entry का ट्रेलर

क्या Shezada फ्लॉप करवा कर Shahrukh Khan और Yashraj Films ने Kartik Aryan का करियर बर्बाद कर दिया ?



फिल्म प्रेमियों के लिए यह खुशखबर हो सकती है कि #yrf ने फिल्म #pathaan की प्रवेश दरें आज सोमवार से गुरुवार (from Monday to Thursday) 110 रुपये कर दी है. पर, #shahrukhkhan और #yrf का यह निर्णय #kartikaryan की फिल्म #shehzada को नष्ट कर देने वाला है. शहजादा १७ फरवरी से प्रदर्शित हुई है. यशराज फिल्म्स ने, इस दिन #pathaanday मनाते हुए, टिकट दरें ११० रुपये कर दी. ऐसा लगता था कि यह पठान की सफलता का जश्न है. पर बाद में, शनिवार और रविवार अर्थात साप्ताहांत में टिकट दरें २०० रुपये करने से सब कुछ साफ़ हो जाता था.





यशराज फिल्म्स यह दलील दे सकता है कि वह अपनी फिल्म पठान को वर्ल्डवाइड १००० करोड़ ग्रॉस करवाना चाहता है. ऐसा स्वाभाविक भी है. क्योंकि, यशराज फिल्म्स के ५०वी जयंती पर इस स्टूडियो ने जयेशभाई जोरदार, सम्राट पृथ्वीराज और शमशेरा जैसी बड़ी फ्लॉप दे कर अपनी इज्जत का फालूदा कर दिया था. पठान के हजार करोड़ इस इज्जत पर पैबंद का काम करते थे.





लेकिन शाहरुख़ खान के सन्दर्भ में यह कार्तिक आर्यन का करियर समाप्त करने का षड्यंत्र लगता है. क्योंकि, एक चैनल पर कार्तिक आर्यन ने शाहरुख़ खान की बॉक्स ऑफिस पर कथित बादशाहत का समर्थन नहीं करते हुए दक्षिण के अल्लू अर्जुन (#alluarjun) और यश (#Yash) के स्टारडम का उदाहरण दिया था. लोग मानते हैं कि कार्तिक आर्यन का यह बयान शाहरुख़ खान को अखरा होगा. इसीलिए अपनी आदत के अनुरूप खान ने कार्तिक आर्यन को उसकी फिल्म शहजादा फ्लॉप करवा कर, सबक सिखाने का निर्णय लिया होगा. ऐसा समझा जाना स्वाभाविक भी है.





बात कोई भी हो. यशराज फिल्म का टिकट दरें ११० करने का निर्णय शहजादा पर भारी पड़ने जा रहा है. देखने वाली बात यही होगी कि कार्तिक आर्यन कितनी जल्दी या देर से बॉलीवुड से गायब हो जाता है.

फिल्म प्रेमियों के लिए यह खुशखबर हो सकती है कि #yrf ने फिल्म #pathaan की प्रवेश दरें आज सोमवार से गुरुवार (from Monday to Thursday) 110 रुपये कर दी है. पर, #shahrukhkhan और #yrf का यह निर्णय #kartikaryan की फिल्म #shehzada को नष्ट कर देने वाला है. शहजादा १७ फरवरी से प्रदर्शित हुई है. यशराज फिल्म्स ने, इस दिन #pathaanday मनाते हुए, टिकट दरें ११० रुपये कर दी. ऐसा लगता था कि यह पठान की सफलता का जश्न है. पर बाद में, शनिवार और रविवार अर्थात साप्ताहांत में टिकट दरें २०० रुपये करने से सब कुछ साफ़ हो जाता था.

यशराज फिल्म्स यह दलील दे सकता है कि वह अपनी फिल्म पठान को वर्ल्डवाइड १००० करोड़ ग्रॉस करवाना चाहता है. ऐसा स्वाभाविक भी है. क्योंकि, यशराज फिल्म्स के ५०वी जयंती पर इस स्टूडियो ने जयेशभाई जोरदार, सम्राट पृथ्वीराज और शमशेरा जैसी बड़ी फ्लॉप दे कर अपनी इज्जत का फालूदा कर दिया था. पठान के हजार करोड़ इस इज्जत पर पैबंद का काम करते थे.

लेकिन शाहरुख़ खान के सन्दर्भ में यह कार्तिक आर्यन का करियर समाप्त करने का षड्यंत्र लगता है. क्योंकि, एक चैनल पर कार्तिक आर्यन ने शाहरुख़ खान की बॉक्स ऑफिस पर कथित बादशाहत का समर्थन नहीं करते हुए दक्षिण के अल्लू अर्जुन (#alluarjun) और यश (#Yash) के स्टारडम का उदाहरण दिया था. लोग मानते हैं कि कार्तिक आर्यन का यह बयान शाहरुख़ खान को अखरा होगा. इसीलिए अपनी आदत के अनुरूप खान ने कार्तिक आर्यन को उसकी फिल्म शहजादा फ्लॉप करवा कर, सबक सिखाने का निर्णय लिया होगा. ऐसा समझा जाना स्वाभाविक भी है.

बात कोई भी हो. यशराज फिल्म का टिकट दरें ११० करने का निर्णय शहजादा पर भारी पड़ने जा रहा है. देखने वाली बात यही होगी कि कार्तिक आर्यन कितनी जल्दी या देर से बॉलीवुड से गायब हो जाता है.

Sunday 19 February 2023

Om Raut के Adipurush जय श्रीराराम जय श्रीराम


 

तन्हाजी द अनसंग वारियर के निर्देशक ओम राउत, अब अपनी दूसरी हिंदी फिल्म आदिपुरुष की १६ जून २०२३ को प्रदर्शन की ओर बढ़ रहे है. इस दिशा में उनका पहला लक्ष्य आदिपुरुष का पहला गीत जयश्रीराम जयश्रीराम का २२ फरवरी २०२३ को अनावरण करना है.





यह गीत, मर्यादा पुरुषोत्तम राम के चरित्र पर प्रभास अभिनीत फिल्म के प्रति दर्शकों को आकर्षित करने का प्रयास कर सकता है.





आदिपुरुष के ट्रेलर ने फिल्म के प्रति दर्शकों में गुस्सा ही पैदा किया था. बहुत अधिक घटिया था आदिपुरुष का ट्रेलर. राम के प्रति श्रद्धा की बात जाने दीजिये, फिल्म को समकालीन बनाने के चक्कर में ओम राउत ने रावण को आतंकी बिन लादेन का पौराणिक भाई बना दिया था.





वैसे ओम राउत ने इसे उपयुक्त ठहराने का प्रयास यह बयान दे कर किया था कि रावण बुरा था, लादेन भी बुरा है. पर वह यह भूल गए थे कि रावण एक विद्वान चरित्र था. निस्संदेह वह राक्षस था, पर गुणों की खान था.





कदाचित इसी गलती को सुधारने के प्रयास में ओम राउत लगे दिखाई देते है, जब वह ट्वीट करते हैं कि सात हजार साल पहले दुनिया के सबसे विद्वान राक्षस का अस्तित्व था. साथ में वह अपनी दो उंगलिया मिला कर गीत के प्रति श्रोताओं की प्रतिक्रिया के प्रति भी अपनी उत्सुकता प्रकट करते है.





परन्तु, राम कथा पर ओम राउत का जो दृष्टिकोण है तथा उन्हें जिस प्रकार से टी सीरीज और भूषण कुमार का साथ मिला है, उससे लगता नहीं कि जय श्रीराम जय श्रीराम गीत में राम के प्रति श्रद्धा दृष्टिगत होगी. आदिपुरुष १५ जून को त्रिआयामी प्रभाव के साथ साथ आइमक्स में भी प्रदर्शित होगी.

Thursday 16 February 2023

क्या फिर ग़दर मचाएगी Sunny Deol और Ameesha Patel की जोड़ी ?

 


अनिल शर्मा निर्देशित फिल्म ग़दर २ के फर्स्ट लुक में सोशल मीडिया पर ग़दर मचा दिया था. २००१ में प्रदर्शित फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा के दर्शक ट्रक ड्राईवर तारा सिंह के एक कान्वेंट पढी लड़की से प्रेम की इस देश विभाजन की पृष्ठभूमि पर बनी कहानी में खो गए.




यह सनी देओल के एक्शन का जलवा तो था ही, अपनी दूसरी हिंदी फिल्म कर रही अमीषा पटेल की सकीना के साथ उनकी रोमांटिक केमिस्ट्री का भी जादू था.




अब यह बात दूसरी है कि इस फिल्म के बाद, सनी देओल और अमीषा पटेल ने पांच साल बाद ही दूसरी फिल्म तीसरी आँख द हिडन कैमरा (२००६) की. इसके बाद, इन दोनों की जोड़ी सिंह साहब द ग्रेट और रुकती बनती फिल्म भैयाजी सुपरहिट में दिखाई दी.




ग़दर के सीक्वल के रूप में २२ साल बाद प्रदर्शित होने जा रही ग़दर २ इस जोड़ी की पांचवी फिल्म होगी. क्या ग़दर २ से तारा सिंह के ढाई किलो के हाथ का ग़दर वाला जलवा देखने को मिलेगा ? क्या सकीना का हुस्न आज भी तारा सिंह के प्रशंसकों को लुभा सकेग?



इन प्रश्नों का उत्तर ११ अगस्त २०२३ को मिलेगा, जब ग़दर २, रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल से टकराएगी. 

Netflix के टॉप पर Ajith Kumar की फिल्म Thunivu

 


#ajithkumar की एक्शन कॉमेडी फिल्म  #thunivu पूरी दुनिया में प्रसिद्धि के चरम पर है. अजित कुमार और निर्देशक #hvinoth की जोड़ी की फिल्म थुनिवु फ़्रांसीसी टीवी और अमेरिकी समीक्षकों के अतिरिक्त अफ्रीका, गल्फ और दक्षिण ऐसा के दर्शकों द्वारा फिल्म को सराहा जा रहा है.





ओटीटी प्लेटफार्म #netflix पर थुनिवु का तमिल संस्करण भारतीय दर्शकों की पहली पसंद है तो विश्व के दर्शकों में यह तीसरे नंबर की फिल्म बनी हुई है. @netflix_in हिंदी डब थुनिवु, भारतीय दर्शकों की पसंद के कारण पहले स्थान पर है.





वास्तविकता यह है कि थुनिवु पूरी तरह से अजित कुमार की अभिनय शैली पर टिकी हुई है. एक बैंक के अन्दर पूरी फिल्म फिल्माई गई है. थोड़े दृश्य फ्लैशबैक या सहयोगी है.





निर्देशक एच विनोद ने फिल्म में दर्शकों की दिलचस्प बनाने के लिए अजित कुमार से हास्य आधारित अभिनय कराया है. अजित कुमार अपने अभिनय से हॉलीवुड के विन डीजल की याद ताजा करते है. आशा की जा सकती है कि थुनिवु की सीक्वल फिल्म भी शीघ्र बनाई जायेगी.  

हिंगिलिश फिल्म Rabia And Olivia


 

शीबा चड्ढा, नायब खान, हेनलेना प्रिंजेन क्लैग अभिनीत हिंग्लिश फिल्म "राबिया एंड ओलिविया" 24 फरवरी 2023 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है। शादाब खान की फिल्म राबिया और ओलिविया अपने शीर्षक के कारण सुर्खियां बटोर रही है ।




इस फिल्म की विशेषता अंग्रेजी और हिंदी मिश्रित संवाद है. इसीलिए इसे हिंगलिश फिल्म बताया गया है.




यह फिल्म एक भावनात्मक संगीतमय मानवीय नाटक है. इस फिल्म को कनाडा, सऊदी अरब और भारत के कुछ हिस्सों में शूट किया गया है।




फिल्म की कहानी शादाब खान द्वारा लिखी गई है, जो बीए पास 2 और समीक्षकों द्वारा प्रशंसित एक्स ऑर वाई निर्देशित कर चुके हैं।





फिल्म की कहानी महिला सशक्तिकरण, बेहतर पालन-पोषण, पश्चिमी देशों की ओर पलायन करने वाले युवाओं के इर्द-गिर्द घूमती है।




फिल्म की कहानी २५ वर्षीय मुस्लिम युवती राबिया के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अवैध रूप से कनाडा चली गई है और कनाडा में शरणार्थी का दर्जा चाहती है। राबिया ने भारत में एक दुर्घटना में अपने पिता को खो दिया था। उधर नौ साल की कनाडाई लड़की ओलिविया ने अपनी मां को कैंसर से खो दिया और अब वह अपने पिता के साथ रहती है। ओलिविया नाइट टेरर अटैक डिसऑर्डर से पीड़ित है। रोजगार के लिए भटक रही राबिया, ओलिविया के घर केयरटेकर के रूप में नौकरी कर लेती है. राबिया का दृढ़ विश्वास है कि प्यार दवाओं से अधिक शक्तिशाली है।




इस फिल्म की कहानी चूंकि विदेशी समस्या और पारिस्थितिक पर केन्द्रित है, इसलिए भारतीय दर्शकों को इसमें अधिक रूचि नहीं हो सकती है. #rabiaandovlivia #sheebachaddha #yusufshaikh #nayabkhan

बॉक्स ऑफिस पर Shehzada को Ant-man ने काटा

 


#kartikaryan और #kritisanon अभिनीत और #rohitdhawan निर्देशित फिल्म #shehzada कल शुक्रवार से छविगृहों में प्रदर्शित होने जा रही है . पर फिल्म के लिए बॉक्स ऑफिस से बुरी खबर आ रही है.

 

 ट्रेड के पंडितों के अनुसार हॉलीवुड की फिल्म #antmanandthewaspquantumania ने शहजादा को बेहाल कर दिया है. बॉक्स ऑफिस पर हॉलीवुड फिल्म की अग्रिम बुकिंग शहजादा की तुलना में सात गुना अधिक है.





देश की तीन प्रमुख सिनेमा चेन #pvr #cinepolis #inox ने सम्मिलित रूप से शहजादा के ११, ४०० टिकट बेच लिए थे. जबकि, हॉलीवुड फिल्म अंट मैन ३ छलांगे भरते हुए ७७,६०० टिकट बुक करा चुका है. जबकि अभी आज का दिन बाकी है.

 

 

ऐसी दशा में, जबकि मल्टीप्लेक्स चेनों में शहजादा बेहाल है, अब उसे दर्शकों की समीक्षा, एकल पर्दा सिनेमाघरों और फिल्म के कंटेंट पर अधिक भरोसा करना होगा. क्या, पठान को बादशाह बनाने वाला शहजादा बॉक्स ऑफिस पर शहजादा साबित हो सकेगा?

Ant- Man 3 और Pathaan ने किया Shehzada को बेहाल




यशराज फिल्म्स ने यह घोषित करने के बाद कि पठान ने पूरे विश्व में हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओँ में ९६३ करोड़ का ग्रॉस कर लिया है, अपने दर्शकों को यह शुभ सूचना दी कि अब पठान के टिकट पूरे भारत में ११० रुपये की दर से मिलेंगे. यह दरें अन्य सिनेमाघरों के अतिरिक्त्त पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस में भी लागू होंगी. यह दरें आईमैक्स परदे के लिए भी होंगी.




इससे स्पष्ट है कि यशराज फिल्म्स और शाहरुख़ खान के द्वारा विज्ञापित उत्पादों के विज्ञापनदाता पठान को पूरे विश्व में एक हजार करोड़ का ग्रॉस करवा कर यह स्थापित करना चाहते हैं कि पठान अभी भी बॉक्स ऑफिस का बादशाह है. हालाँकि, इसका असली परीक्षण एटली की फिल्म जवान और राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी के रिलीज़ होने पर ही होगा.





पर यशराज फिल्मस की यह घोषणा कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा के लिए अत्यधिक अशुभ है.





इसके निर्माताओं अल्लू अरविन्द, भूषण कुमार, कार्तिक आर्यन, एस राधाकृष्ण और अमन गिल ने पठान को बादशाह बनने देने के लिए शहजादा के १० फरवरी को प्रदर्शन को टाल दिया था. अब, जबकि यशराज फिल्म्स ने कोई मुरव्वत किये बिना पठान की प्रवेश दरें ११० कर दी है, अंट मैन ३ से बुरी तरह पिट रहे शहजादा की हालत खस्ता होती दिखाई दे रही है.






अल्लू अरविन्द को तो यह समझना चाहिए था कि बॉलीवुड के बड़े फिल्म निर्माता और खान अभिनेता भरोसे के लायक नहीं. #shehzada #kartikaryan #alluarvind #bhushankumar #tseries #shahrukhkhan

Wednesday 15 February 2023

मानसी नाईक (Manasi Naik) का पहला म्युज़िक वीडियो दिल टूटा है तो क्या रिलीज़



सोशल मीडिया पर डांस और एक्सप्रेशन क्वीन के नाम से पहचानी जाने वाली मराठी फिल्म  अभिनेत्री मानसी नाईक का पहला हिंदी म्युज़िक वीडियो वेलेंटाइन डे के अवसर पर रिलीज किया गया । स्वरूप भलवांकर द्वारा कम्पोज़ और उनके द्वारा गाया गीत "दिल टूटा है तो क्या" सीजीपी म्युज़िक इंडिया द्वारा जारी किया गया।




मुम्बई में हुए एक कार्यक्रम में इस ब्रेकअप म्युज़िक वीडियो को लॉन्च किया गया जहां मानसी नाईक, सूरज सुरकर, स्वरूप भलवांकर और वीडियो डायरेक्टर रवि शर्मा उपस्थित थे।




निर्माता अज़हर अली शेख के इस वीडियो को सीजीपी म्युज़िक इंडिया और चेतन गरुड़ प्रोडक्शन द्वारा प्रस्तुत किया गया है। वीडियो में मानसी के साथ सूरज दिखाई दे रहे हैं वहीं सिंगर स्वरूप भलवांकर की झलक भी वीडियो में है। दिल को छू लेने वाले गीत के बोल रवि शर्मा ने लिखे हैं।




इस म्यूजिक वीडियो के बारे में मानसी नाईक ने बताया, “वेलेंटाइन डे पर इस गीत को रिलीज करना एक बहाना है मगर इस वीडियो में एक बड़ी प्यारी सी कहानी जुड़ी हुई है। स्वरूप ने बड़ी शिद्दत से इसे कम्पोज़ किया और गाया है, साथ ही निर्देशक रवि शर्मा ने कमाल ढंग से एक इमोशनल स्टोरी म्युज़िक वीडियो के द्वारा कही है। वीडियो के अंत में एक सीधा सन्देश दिया गया है कि जिंदगी या रिलेशनशिप में जो भी होता है अच्छे के लिए होता है। उम्मीद और सकारात्मक सोच हमेशा रखनी चाहिए, कभी हार नहीं माननी चाहिए। आज के माहौल में बहुत कुछ निगेटिव चीजें चल रही हैं और हम चाहते थे कि हम म्युज़िक वीडियो के माध्यम से एक प्यारी सी कहानी दिखाएं जिसका क्लाइमेक्स पॉज़िटिव हो क्योंकि आज इंसान वैसे ही बहुत से टेंशन में है तो वह पर्दे पर भी टेंशन नहीं देखना चाहता।




स्वरूप ने बताया कि जब इस गीत के लिरिक्स मेरे पास आए तो इस गाने की शुरुआत हुई। कम्पोज़िशन बनी, फिर एक विचार को लेकर इसका वीडियो भी तैयार हुआ। यह वीडियो दरअसल एक बड़ा ही प्यारा मैसेज देता है कि इंसान को जीवन मे हर परिस्थिति में आगे बढ़ जाना चाहिए।



मानसी ने बताया कि यह पूरी टीम की मेहनत का नतीजा है और हमारी टीम काफी बेहतर थी। इस वजह से इतना अच्छा गाना बन पाया। हालांकि मैंने स्वरूप के साथ पहले भी काम किया है मगर इसका अनुभव अलग ही रहा।आज दिल तोड़ने वाले बहुत हैं और जोड़ने वाले काफी कम हैं। जिंदगी को कैसे जीना है, यह इंसान के हाथ मे होता है, आप चाहो तो उसमें मोहब्ब्त के रंग भर दें या उसे बेरंग कर दें। फिलहाल हम इस गाने के माध्यम से प्यार का रंग भर रहे हैं। फैन्स से कहना चाहूंगी कि खुश रहिए और सबको खुश रखिए।


 

इस सॉन्ग में शायरी भी सुनने को मिलती है। इस बारे में मानसी कहती हैं "देखिए, एक बार फिर वह दौर वापस आ गया है कि आप गाने में शायरी पेश कर सकते हैं। शायरी की वजह से सॉन्ग एक अलग ही रूप ले लेता है। मैं तो बहुत लक्की हूँ कि मेरे गाने में शायरी है और वह भी मेरी आवाज में है।"


 

स्वरूप ने बताया कि यह वीडियो एक घर की कहानी पेश करता है और मेरी खुशनसीबी है कि इस म्युज़िक वीडियो में जो घर दिख रहा है, वह मुम्बई का मेरा अपना घर है, जहां शूटिंग हुई है।

 


एक्टर सूरज ने कहा कि ये मेरा पहला प्रोजेक्ट है और मानसी जैसी स्टार के साथ काम करना मेरे लिए सौभाग्य की बात रही।

 


वीडियो डायरेक्टर रवि शर्मा ने बताया कि इस वीडियो को बनाने में स्वरुप भालवंकर का बहुत सपोर्ट रहा है। इस वीडियो के द्वारा समाज को हम यह सन्देश देना चाहते हैं कि जिंदगी में जो भी हुआ हो, उससे आगे बढ़ जाना ही बेहतर है।