Thursday, 16 February 2023

बॉक्स ऑफिस पर Shehzada को Ant-man ने काटा

 


#kartikaryan और #kritisanon अभिनीत और #rohitdhawan निर्देशित फिल्म #shehzada कल शुक्रवार से छविगृहों में प्रदर्शित होने जा रही है . पर फिल्म के लिए बॉक्स ऑफिस से बुरी खबर आ रही है.

 

 ट्रेड के पंडितों के अनुसार हॉलीवुड की फिल्म #antmanandthewaspquantumania ने शहजादा को बेहाल कर दिया है. बॉक्स ऑफिस पर हॉलीवुड फिल्म की अग्रिम बुकिंग शहजादा की तुलना में सात गुना अधिक है.





देश की तीन प्रमुख सिनेमा चेन #pvr #cinepolis #inox ने सम्मिलित रूप से शहजादा के ११, ४०० टिकट बेच लिए थे. जबकि, हॉलीवुड फिल्म अंट मैन ३ छलांगे भरते हुए ७७,६०० टिकट बुक करा चुका है. जबकि अभी आज का दिन बाकी है.

 

 

ऐसी दशा में, जबकि मल्टीप्लेक्स चेनों में शहजादा बेहाल है, अब उसे दर्शकों की समीक्षा, एकल पर्दा सिनेमाघरों और फिल्म के कंटेंट पर अधिक भरोसा करना होगा. क्या, पठान को बादशाह बनाने वाला शहजादा बॉक्स ऑफिस पर शहजादा साबित हो सकेगा?

No comments: