अनिल शर्मा निर्देशित फिल्म ग़दर २ के फर्स्ट लुक में सोशल मीडिया पर ग़दर मचा दिया था. २००१ में प्रदर्शित फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा के दर्शक ट्रक ड्राईवर तारा सिंह के एक कान्वेंट पढी लड़की से प्रेम की इस देश विभाजन की पृष्ठभूमि पर बनी कहानी में खो गए.
यह सनी देओल के एक्शन का जलवा तो था ही, अपनी दूसरी हिंदी फिल्म कर रही अमीषा पटेल की सकीना के साथ उनकी रोमांटिक केमिस्ट्री का भी जादू था.
अब यह बात दूसरी है कि इस फिल्म के बाद, सनी देओल और अमीषा पटेल ने पांच साल बाद ही दूसरी फिल्म तीसरी आँख द हिडन कैमरा (२००६) की. इसके बाद, इन दोनों की जोड़ी सिंह साहब द ग्रेट और रुकती बनती फिल्म भैयाजी सुपरहिट में दिखाई दी.
ग़दर के सीक्वल के रूप में २२ साल बाद प्रदर्शित होने जा रही ग़दर २ इस जोड़ी की पांचवी फिल्म होगी. क्या ग़दर २ से तारा सिंह के ढाई किलो के हाथ का ग़दर वाला जलवा देखने को मिलेगा ? क्या सकीना का हुस्न आज भी तारा सिंह के प्रशंसकों को लुभा सकेग?
इन प्रश्नों का उत्तर ११ अगस्त २०२३ को मिलेगा, जब ग़दर २, रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल से टकराएगी.
No comments:
Post a Comment