Friday 29 September 2023

Bollywood को Hombole Films और Prashanth Neel की चुनौती


 

 

कहा जा सकता है कि निर्देशक #PrashanthNeel के साथ #HombaleFilm को बॉलीवुड के सुपर सितारों और बड़ी फिल्मों को चुनौती देने का साहस है. इस बैनर और प्रशांत नील ने बॉलीवुड को पहली चुनौती २०१८ में #ShahRukhKhan की फिल्म #Zero को कन्नड़ फिल्म अभिनेता #Yash के साथ फिल्म #KGF के हिंदी डब संस्करण से दी थी. जीरो बॉक्स ऑफिस पर पानी मांग गई थी. शाहरुख़ खान चार सालों तक सदमे में डूबे रहे थे.




होम्बोले फिल्म्स ने 2022 में दक्षिण के छविगृहों में  #JosephVijay की #Beast को यश के साथ प्रशांत नील निर्देशित फिल्म #KGFChapter2 से दी थी. परन्तु, बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट  #AmirKhan को अपनी फिल्म #LalSinghChaddha को १४ अप्रैल के स्थान पर ११ अगस्त तक के लिए टालना पड़ा था.




होम्बोले फिल्म्स ने बॉलीवुड को दूसरी कड़ी चुनौती दी थी, अपनी #RishabhShetty अभिनीत और निर्देशित फिल्म #Kantara को #HrithikRoshan की फिल्म            #VikramVedha के सामने प्रदर्शित कर. कान्तारा ने विक्रम वेधा को बॉक्स ऑफिस पर धोबी पाट दे डाला था.




और अब यही होम्बोले फिल्म्स #ShahRukhKhan की फिल्म #Dunki को #prabhas की प्रशांत नील निर्देशित फिल्म  #SalaarCeaseFire को  २२ दिसम्बर २०२३ को प्रदर्शित कर.




क्या एक बार फिर बॉलीवुड की फिल्म होम्बोले की फिल्म से मात खायेंगी?

Thursday 28 September 2023

#RiyaSen और #AmikaShail का #Bekaaboo रोमांस

 



ALTT की वेब सीरीज़ 'बेकाबू' सीज़न 3 ने अपनी मोहक कहानी और दमदार प्रदर्शनों के साथ डिजिटल मनोरंजन दुनिया में धूम मचा दी है। अमिका, जिन्होंने पिछले शुक्रवार को अमेज़ॅन पर एक और रिलीज़ की है, अपनी मोहक उपस्थिति और रिया सेन के साथ किए गए रोमांटिक सीन्स के लिए टिंसल टाउन की चर्चा बन गई हैं - जो इस सीरीज़ के लिए एक बड़े आकर्षण की तरह कार्य कर रहे हैं।




इसी पर आमिका ने टिप्पणी की, "समान विषयवस्तु पर रिया और अन्य प्रतिभाशाली अभिनेताओं के साथ शूटिंग करना एक अनोखा अनुभव था। हम दोनों बंगाली होने के कारण सेट पर अच्छी तरह से जुड़ गए। ALTT को आकर्षक कहानियों के लिए जाना जाता है, और इस फ्रैंचाइज़ की इस सीज़न ने चीजों को अगले स्तर पर ले जाया है। मुझे यकीन है कि दर्शक इस बोल्ड कहानी और जो ड्रामा खुलता है, उसमें मोहित हो जाएंगे।"





इस शो ने पिछले सीज़न्स की तीव्रता और उत्साह को एक नए स्तर पर ले जाया, जिसकी विस्तृत कहानी ने दर्शकों को काफी मोहित किया। "मैं इस शो में एक दमदार अवतार में हूं। मुझे लगता है कि हम अभिनेताओं के लिए अपनी बहुमुखिता प्रदर्शित करना महत्वपूर्ण है। मैंने इस शो के लिए हाँ कहा क्योंकि मुझे कहानी बिजली जैसी लगी। कहानी में विभिन्न पात्र एक परत जोड़ते हैं जो इसे और भी अधिक रोमांचक और आकर्षक बनाती है। मेरा रिया के साथ केमिस्ट्री को सीज़न का एक बड़ा हाइलाइट माना जा रहा है। मैं आशा करता हूं कि अधिक लोग इस शो को देखें और यह उनके लिए एक अविस्मरणीय दर्शनीय अनुभव साबित हो;" आमिका ने कहा।




इसी बीच, अभिनेत्री ने एक व्यस्त सप्ताह बिताया, जिसमें दो वेब सीरीज़ एक ही दिन रिलीज़ हुईं। दोनों की अलग-अलग कहानियाँ थीं: एक कॉमेडी-ड्रामा और दूसरा एक थ्रिलर। ALTT की 'बेकाबू 3' पिछले सीज़नों की भविष्यवाणी को पूरा करने वाला एक शो के रूप में उम्मीदवार दिखता है, जिसे देखना अनिवार्य हो जाता है।

Sunday 17 September 2023

पांच फिल्मों के बीच #TheGreatIndianFamily

 


एक तरफ, जबकि, देश के बॉक्स ऑफिस पर, निर्देशक #Atlee की एक्शन फिल्म #jawan बढ़िया व्यवसाय कर रही है, #Gadar2 जैसे बुझ सी गई है, ऐसे समय में, २२ सितम्बर को सिनेमाघरों में एक नहीं पांच पांच फिल्मों के प्रदर्शन की घोषणा चकित करने वाली है.





अब तक की जानकारी के अनुसार २२ सितम्बर को बॉक्स ऑफिस पर द ग्रेट इंडियन फॅमिली, द पूर्वांचल एक्सप्रेस, चट्टान, सुखी और लव यू शंकर प्रदर्शित होने जा रही है. लव यू शंकर बच्चों की फिल्म है. परन्तु शेष चार फ़िल्में बड़ों के लिए है. क्या यह फ़िल्में जवान की उपस्थिति में स्वयं को जवान साबित कर पाएंगी?




यहाँ जानने के लिए कि बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन कर सकती है, इन फिल्मों की स्टारकास्ट पर दृष्टिपात करना उपयुक्त होगा. सुखी की नायिका शिल्पा शेट्टी है.





निर्देशक सुदीप डी मुख़र्जी की फिल्म चट्टान में तेज सप्रू, जीत उपेन्द्र, बृज गोपाल और शिवा के साथ फिल्म की निर्माता राजनिका गांगुली अभिनय कर रही है.




स्वरुप घोष निर्देशित फिल्म द पूर्वांचल फाइल्स में सिद्धार्थ गुप्ता, शिवानी ठाकुर, मुकेश तिवारी, गोविन्द नामदेव, जरीना वहाब, हेमंत  पाण्डेय और अमिता नांगिया अभिनय कर रहे है.




यह सभी फिल्में कहानी की दृष्टि से घिसीपिटी लगती है. इनका प्रचार भी कुछ विशेष नहीं हो रहा. कहा जा सकता है कि इनके निर्माता इन फिल्मों के कुछ पर्दों पर प्रदर्शित हो जाने से ही प्रसन्न है.




इस दृष्टि से, फिल्म द ग्रेट इंडिया फॅमिली ही कुछ कारणों से कुछ आस बंधाती है. पहला यह कि फिल्म यशराज फिल्मस के बैनर की पारिवारिक हास्य फिल्म है. इसमें उरी के प्रसिद्द विक्की कौशल नायक भजन कुमार की भूमिका कर रहे है. वह हास्य अभिनय करने में सफल रहते है. वह फिल्म सरदार उधम में क्रन्तिकारी की शीषक भूमिका के बाद गोविंदा नाम मेरा और जरा हटके ज़रा बचके से स्वयं की हास्य अभिनय कर सकने की क्षमता का प्रदर्शन भी करते है. उनका साथ पृथ्वीराज की संयोगिता मानुषी छिल्लर दे रही है. फिल्म के निर्देशक धूम ३ के विजय कृष्ण आचार्य है.




इससे साफ़ है कि द ग्रेट इंडियन फॅमिली के अतिरिक्त बाकी चार फ़िल्में अभी उपस्थिति दर्ज करने के लिए ही प्रदर्शित हो रही है.




द ग्रेट इंडियन फॅमिली की सफलता बैनर के लिए महत्वपूर्ण होगी. यह फिल्म पठान के बाद, यशराज को एक चाँद लगा सकती है. अन्यथा, उन्हें दिवाली में सलमान खान की फिल्म टाइगर ३ की प्रतीक्षा करनी होगी.



@YRF #TheGreatIndianFamily, #VickyKaushal, #ManushiChhillar, #Chattan, #Sukhee, #ShilpaShetty, #ThePurvancahlFiles, #LuvYouShankar