Showing posts with label दक्षिण से. Show all posts
Showing posts with label दक्षिण से. Show all posts

Friday 29 September 2023

Bollywood को Hombole Films और Prashanth Neel की चुनौती


 

 

कहा जा सकता है कि निर्देशक #PrashanthNeel के साथ #HombaleFilm को बॉलीवुड के सुपर सितारों और बड़ी फिल्मों को चुनौती देने का साहस है. इस बैनर और प्रशांत नील ने बॉलीवुड को पहली चुनौती २०१८ में #ShahRukhKhan की फिल्म #Zero को कन्नड़ फिल्म अभिनेता #Yash के साथ फिल्म #KGF के हिंदी डब संस्करण से दी थी. जीरो बॉक्स ऑफिस पर पानी मांग गई थी. शाहरुख़ खान चार सालों तक सदमे में डूबे रहे थे.




होम्बोले फिल्म्स ने 2022 में दक्षिण के छविगृहों में  #JosephVijay की #Beast को यश के साथ प्रशांत नील निर्देशित फिल्म #KGFChapter2 से दी थी. परन्तु, बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट  #AmirKhan को अपनी फिल्म #LalSinghChaddha को १४ अप्रैल के स्थान पर ११ अगस्त तक के लिए टालना पड़ा था.




होम्बोले फिल्म्स ने बॉलीवुड को दूसरी कड़ी चुनौती दी थी, अपनी #RishabhShetty अभिनीत और निर्देशित फिल्म #Kantara को #HrithikRoshan की फिल्म            #VikramVedha के सामने प्रदर्शित कर. कान्तारा ने विक्रम वेधा को बॉक्स ऑफिस पर धोबी पाट दे डाला था.




और अब यही होम्बोले फिल्म्स #ShahRukhKhan की फिल्म #Dunki को #prabhas की प्रशांत नील निर्देशित फिल्म  #SalaarCeaseFire को  २२ दिसम्बर २०२३ को प्रदर्शित कर.




क्या एक बार फिर बॉलीवुड की फिल्म होम्बोले की फिल्म से मात खायेंगी?

Tuesday 14 February 2023

बूढ़े पठान Shahrukh Khan को Jawaan बना पाएंगे Atlee के Allu Arjun, Vijay और Sethupathi ?

 


स्पाई थ्रिलर फिल्म #पठान की ‘भारी’ सफलता से दबे बॉलीवुड के बादशाह खान शाहरुख़ खान, आजकल अपनी दूसरी एक्शन फिल्म जवान की शूटिंग के लिए चेन्नई पहुँच चुके है.




दक्षिण की फिल्मों के सफल निर्देशकों में से एक एटली की इस एक्शन फिल्म में शाहरुख़ खान को दोहरी भूमिका में बताया जा रहा है. 




जवान के शाहरुख़ खान पहली बार तमिल फिल्म उद्योग की प्रतिभाशाली अभिनेत्री नयनतारा के साथ पर्दा साझा करेंगे. निर्देशक एटली की भी यह पहली फिल्म है, जिसमे वह शाहरुख़ खान को निर्देशित करेंगे.




परन्तु, यह क्या सुना जा रहा है?





समाचार गर्म है कि एटली ने तेलुगु फिल्मों के स्टाइलिस्ट अभिनेता अल्लू अर्जुन से संपर्क किया है कि वह जवान में एक विशेष मेहमान भूमिका करें.





एटली के इस प्रस्ताव को अल्लू अर्जुन स्वीकार करते हैं या नहीं, पर इससे यह तो साबित हो ही जाता है कि बॉलीवुड के किसी भी सितारे की दक्षिण के राज्यों के दर्शकों पर कोई पकड़ नहीं है. 




यहाँ तक कि शाहरुख़ खान की फिल्म पठान भी दक्षिण के राज्यों में तमिल और तेलुगु में डब किये जाने के बाद भी अच्छे दर्शक नहीं बटोर सकी थी.




अल्लू अर्जुन से पहले एटली द्वारा तमिल सुपरस्टार विजय को फिल्म में मेहमान भूमिका में लिए जाने का समाचार गर्म हुआ था. हो सकता है कि एटली अल्लू अर्जुन की स्टाइल और विजय के आकर्षण की स्दाहयता से साठ साल के शाहरुख़ खान को जवान बनाना चाह रहे हों.




इस फिल्म में मुख्य खल नायक की भूमिका विजय सेतुपति कर रहे है.