अप्रैल २०१८ में, केजीएफ फ्रैंचाइज़ी से अखिल भारतीय मान्यता प्राप्त कन्नड़ फिल्म अभिनेता यश के निर्देशक गीतू मोहनदास की आगामी परियोजना में अभिनय करने का समाचार था। उस समय इस फिल्म का अस्थाई शीर्षक यश १९ रखा गया था। दिसंबर में इस फिल्म में फिल्म निर्माण कंपनी केवीएन प्रोडक्शंस और यश के प्रोडक्शन हाउस मास्टरमाइंड प्रोडक्शनस के सहकार की पुष्टि हुई। फिल्म का शीर्षक टॉक्सिक अ फेयरी टेल फॉर ग्रोन अप्स रख दिया गया। जून २०२४ में फिल्म की शूटिंग बेंगलुरु में प्रारम्भ भी हो गई।
फिल्म निर्माताओं ने सबसे पहले, टॉक्सिक के सुन्दर चेहरों का परिचय करना प्रारम्भ कर दिया। इस कड़ी में, २१ दिसंबर को फिल्म की नायिका और फिल्म में नाडिया की भूमिका कर रही बॉलीवुड अभिनेत्री किआरा अडवाणी का फर्स्ट लुक पोस्टर अनावृत किया। इस पोस्टर में वह किसी सर्कस की सेटिंग के सामने कड़ी दिखाई देती है।
नादिया एक जटिल चरित्र है। यह परतों में छुपी हुई रहस्यमई महिला है। ऐसा प्रतीत होता है कि उसके इस ग्लैमर के दिखावे के पीछे गहरा दुःख और उदासी छुपी हुई है।फर्स्ट-लुक पोस्टर में उन्हें एक हाई थाई
स्लिट वाले शानदार काले ऑफ-शोल्डर गाउन में दिखाया गया है, जो एक सर्कस के बैकग्राउंड के सामने
स्पॉटलाइट में रोशन है—जिसमें अट्रैक्शन, इंटेंसिटी और उनकी आँखों में आंसू छिपे हुए दुख का मिश्रण प्रतीत होते है।
एक सप्ताह पश्चात् अर्थात २८ दिसंबर को, टॉक्सिक में हुमा कुरैशी के चरित्र एलिज़ाबेथ का फर्स्ट लुक पोस्टर अनावृत किया गया। इस में हुमा कुरैशी को कब्रिस्तान के बैकग्राउंड में दिखाया गया है। उनका कैरेक्टर एक क्लासिक काली कार के बगल में खड़ा है। उनके कॉस्ट्यूम में एक ड्रामैटिक ब्लैक गाउन है जिसके कंधे खुले हुए हैं और स्लीव्स का डिज़ाइन आकर्षक है, जो एक ऐसे कैरेक्टर को दिखाता है जिसका शानदार लुक गहरे अंडरटोन को छुपाता है। अंतिम संस्कार की जगह और हल्के रंगों का पैलेट एक ऐसे कैरेक्टर की ओर इशारा करता है, जो क्रोधित होने के स्थान पर शांत और संतुष्ट है।
आज, फिल्म टॉक्सिक के तीसरे स्त्री चरित्र का पोस्टर जारी हुआ है। इस पोस्टर में दक्षिण की फिल्म अभिनेत्री नयनतारा गंगा के चरित्र में दिखाई देती है। इस पोस्टर में नयनतारा एक शानदार, गहरे आपराधिक वातावरण में सूट पहने गार्ड्स के बीच एक स्लीक ब्लैक गाउन पहने और बंदूक पकड़े हुए नज़र आ रही हैं।
इस फिल्म के पोस्टरों में दिखाए गए तीनो महिला चरित्र रहस्यमयी प्रतीत होते है। काले वस्त्रों के मध्य यह चरित्र, फिल्म के एक आपराधिक कथानक वाली फिल्म का प्रमाण प्रतीत होते है। फिल्म का कथानक कितना अपराध पृष्ठभूमि वाला है तथा यह महिला चरित्र यश के गैंगस्टर चरित्र के साथ अपराध में कितने लिप्त है, इसका पता १६ मार्च २०२६ को ही चलेगा।

No comments:
Post a Comment