Showing posts with label करैक्टर पोस्टर. Show all posts
Showing posts with label करैक्टर पोस्टर. Show all posts

Thursday, 6 April 2023

हनुमान जयंती पर Prabhas की फिल्म Adipurush के हनुमान !

 



आज हनुमान जयंती है। इस उपलक्ष्य में, निर्देशक #OmRaut की फिल्म #Adipurush का पोस्टर प्रसारित किया गया। इस पोस्टर मे अंजनिपुत्र हनुमान ध्यान मुद्रा में दिखाये गये है।





निर्माता लिखते है- राम के भक्त और रामकथा के प्राण…जय पवनपुत्र हनुमान!
यह पोस्टर विगत दिनों प्रसारित किए पोस्टर से अधिक त्रेता युग के निकट है। हनुमान की भूमिका को फिल्म मे मराठी फ़िल्मों के प्रतिष्ठित अभिनेता #devduttnage कर रहे है। 





#Adipurush में राम की भूमिका #Prabhas,  सीता अभिनेत्री #KritiSanon और लक्ष्मण की भूमिका अभिनेता #SunnySingh कर रहे है। यह फिल्म #3D और #IMAX प्रभाव में 16 जून से छविगृहों मे प्रदर्शित हो रही है। @tseries.official @uvcreationsofficial

Thursday, 30 March 2023

रामनवमी पर Adipurush के पोस्टर

 



मर्यादा पुरुषोत्तम राम के जीवन पर फिल्म #Adipurush के तीन पोस्टर, आज रामनवमी के उपलक्ष्य में अनावृत हुए.




इन पोस्टरों में राम (#Prabhas), लक्षमण (@mesunnysingh) और सीता (@kritisanon) के सामने प्रणाम की मुद्रा में रामभक्त हनुमान दिखाई दे रहे है.




@omraut निर्देशित फिल्म आदिपुरुष के यह पोस्टर फिल्म के प्रति दर्शकों का उत्साह बढाने में असफल दिखाई देता है. इन धार्मिक पुरुषों का वल्कल वस्त्रों के स्थान पर चमड़े के परिधान में देखना अरुचिकर प्रतीत होता है. पोस्टर में दिव्यता के स्थान पर बाजार संस्कृति दिखाई देती है.




यह फिल्म १६ जून से देश के छविगृहों में उच्चीकृत तकनीक में दिखाई जायेगी. परन्तु, फिल्म वह भव्यता और दिव्यता का प्रदर्शन कर पायेगी, जिससे दर्शकों में धार्मिक उत्साह पैदा हो, इस पर संदेह के पर्याप्त कारण है. 

Friday, 24 June 2022

हिंदी में शमशेरा का पोस्टर



अंततः, @yrf ने २२ जुलाई २०२२ को प्रदर्शित होने जा रही फिल्म शमशेरा का हिंदी पोस्टर भी जारी कर ही दिया. तेलुगु और तमिल में प्रदर्शित होने जा रही हिंदी फिल्म शमशेरा के संजय दत्त के दरोगा शुद्ध सिंह और वाणी कपूर के सोना पोस्टर तेलुगु और तमिल में जारी किये गए. परन्तु, हिंदी फिल्म का हिंदी पोस्टर जारी करने के स्थान पर अंग्रेजी में पोस्टर जारी किये गए. लेकिन, अब बैनर ने अपनी भूल सुधार ली है. शमशेरा का हिंदी पोस्टर जारी हो गया है. इस पोस्टर से कई बातें साफ़ हो जाती है. जैसा कि ट्रेलर में दिखाया गया है फिल्म में #RanbirKapoor की दोहरी भूमिका है. फिल्म में #VaaniKapoor नर्तकी सोना बनी है. पोस्टर में युवा रणबीर कपूर के पीछे वाणी कपूर दिखाई देती है. ऊपर की तरफ #SanjayDutt का शुद्ध सिंह हाथ में तलवार थामे दिखाई दे रहा है. सबसे नीचे घोड़े पर सवार डाकुओं का गिरोह भागा चला जा रहा है. इस फिल्म का निर्देशन #KaranMalhotra ने किया है. सिर्फ एक बात समझ में नहीं आती कि फिल्म की टैग लाइन करम से डकैत धर्म से आजाद क्यों है?

Monday, 20 June 2022

हिंदी में नहीं शमशेरा के पोस्टर





यशराज फिल्म्स ने सोमवार २० जून को अपनी फिल्म शमशेरा के तीन पोस्टर जारी किये. इस हिंदी फिल्म के पोस्टर अंग्रेजी के अतिरिक्त तेलुगु और तमिल में भी हैं. तेलुगु और तमिल में इसलिए कि यह फिल्म इन दोनों भाषाओं में भी प्रदर्शित की जा रही है.



पर सवाल यह है कि शमशेरा तो हिंदी फिल्म है. जब तेलुगु और तमिल में पोस्टर जारी किये जा सकते हैं तो हिंदी में क्यों नहीं ? क्या हिंदी वालों को अंग्रेजी में शीर्षक समझाया जाएगा ? या कोई दूसरी बात है?



बहरहाल, निर्माता आदित्य चोपड़ा की इस डाकू परिवेश वाली फिल्म का निर्देशन करण मल्होत्रा ने किया है. यह फिल्म, रोमांस के  चॉकलेटी चेहरे रणबीर कपूर की यह पहली डकैत फिल्म है, जिसमे वह धुंआधार एक्शन करते दिखाई देंते.




उनकी विरोधी डाकू की भूमिका में केजीएफ़ २ के अधीर संजय दत्त है. पर इन दो काँटों के बीच एक महकता फूल वाणी कपूर है.



इस फिल्म की विशेषता मात्र यह ही नहीं. इस फिल्म को आईमैक्स प्रभाव में भी देखा जा सकेगा.



यशराज फिल्म्स इस साल अपनी ५०वी वर्षगांठ मना रहा है. पर इस साल प्रदर्शित यशराज बैनर की अधिकतर फ़िल्में बुरी तरह से असफल हुई है. क्या २२ जुलाई २०२२ को प्रदर्शित होने जा रही एक्शन फिल्म शमशेरा इस बैनर को बड़ी हिट फिल्म का तोहफा दे पायेगी?

Tuesday, 22 March 2022

#RRR के अल्लूरी सीताराम, राजामौली की नज़र !






निर्देशक एस एस राजामौली की भव्य प्राचीन महागाथा आर आर आर में तेलुगु फिल्म अभिनेता रामचरण, अल्लूरी सीताराम की भूमिका कर रहे हैं.



इस भूमिका में रामचरण के चुनाव और अभिनेता के दृष्टिकोण के बारे में राजामौली कहते हैं, “रामचरण फिल्म के सेट पर एक साफ़ और सफ़ेद कैनवास की तरह आये. उन्होंने कहा, ‘मैं अब आपका हूँ. आप जो कुछ पेंट करना चाहते हैं, मुझ पर कीजिये. अपने बीस साल के अनुभव में मैंने किसी अभिनेता को इस प्रकार के रवैये के साथ नहीं काम किया.”






बताते हैं कि फिल्म में अल्लूरी सीताराम का पहला परिचय दृश्य सनसनीखेज बन पडा है. इस फिल्म को स्टंट कोरियोग्राफर ने इस मारपीट और भागमभाग वाले दृश्य को अपने ४०-५० योद्धाओं के साथ कुशलतापूर्वक संयोजित किया है.



राजामौली कहते हैं, “इस स्टंट की प्रैक्टिस ३-४ महीने तक की गई. रामचरण का यह परिचय दृश्य मेरे फिल्मी जीवन का सर्वश्रेष्ठ दृश्य है.”

Monday, 30 August 2021

जन्माष्टमी पर फिल्म राधे श्याम के पोस्टर

 







Wednesday, 7 April 2021

अनुपम खेर और आहाना कुमरा की शार्ट फिल्म 'हैप्पी बर्थडे' का पोस्टर


 

अभिनेता अनुपम खेर और अहाना कुमरा अपनी आगामी शॉर्ट फिल्म 'हैप्पी बर्थडे' की टीम से प्रभावित दिख रहे हैं। फिल्म का फस्र्ट लुक लॉन्च किया गया है।

 

अभिनेता अनुपम खेर और आहाना कुमरा ने अपनी अगली शॉर्ट फिल्म 'हैप्पी बर्थडे' का पहला पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया। फिल्म का निर्देशन प्रसाद कदम तथा एफएनपी मीडिया द्वारा निर्मित किया हैं। पोस्टर में अनुपम खेर काला रंग का कोट और टोपी पहने दिखाई दे रहे हैं। साथ ही उन्होंने एक सुंदर गुलाबी ड्रेस पकड़ा हुआ है, जबकि आहाना उनके पीछे खड़ी दिखाई दे रही हैं।

 

इंस्टाग्राम पर पोस्टर को साझा करते हुए खेर ने लिखा, "हमारी शॉर्ट फिल्म के पहले लुक को शेयर करते हुए उत्साहित हूं। यह पहले ही कुछ इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिबल में चुनी जा चुकी है। उम्मीद है यह आपको भी पंसद आएगी।" वहीं, आहाना ने भी पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "मेरी शॉर्ट फिल्म हैप्पी बर्थडे का पोस्टर प्रस्तुत करने को लेकर उत्साहित और गर्वित हूं।"

 

यह एक थ्रिलर शॉर्ट फिल्म है, जो वास्तव में आपको आश्चर्यचकित करेगी। फिल्म को पेरिस प्ले फिल्म फेस्टिवल और न्यूयॉर्क सिटी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भेजा है और उन समितियों द्वारा सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। अब भारत में फिल्म को रिलीज करने के लिए उत्साहित है।

Saturday, 27 March 2021

RRR में Ramcharan के अल्लूरी सीताराम राजू का फर्स्ट लुक पोस्टर



निर्देशक अपूर्व लाखिया की एक्शन फिल्म ज़ंजीर (2013) से हिंदी फिल्म उद्योग में प्रवेश करने वाले तेलुगु सितारे रामचरण, आज ३६ साल के हो गये.


जैसी कि दक्षिण के फिल्म उद्योग की परिपाटी है, रामचरण की आगामी पीरियड एक्शन फिल्म आरआरआर में उनके चरित्र अल्लूरी सीताराम राजू का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया गया. इस प्रभावशाली पोस्टर में रामचरण प्रत्यंचा चढ़ाए लक्ष्य भेदने की मुद्रा में है.


एसएस राजामौली निर्देशित फिल्म आरआरआर में, रामचरण ने एक स्वतंत्रता सेनानी की भूमिका की है. दो दोस्तों के अंग्रेजो के साथ युद्ध की इस कहानी में दूसरे दोस्त की भूमिका जूनियर एनटीआर ने की है.


अन्य महत्वपूर्ण भूमिकाओं में बॉलीवुड एक्टर अलिया भट्ट और अजय देवगन भी दिखाई देंगे. फिल्म अक्टूबर २०२१ में प्रदर्शित होगी.


Thursday, 3 September 2020

नो टाइम टू डाय के हिंदी, कन्नड़, तमिल और तेलुगु पोस्टर

 





Thursday, 13 February 2020

Zee5 की सीरीज It Happened In Calcutta में Karan Kundrra का रेट्रो लुक पोस्टर


Monday, 10 February 2020

Rana Daggubati की फिल्म हाथी मेरे साथी का पोस्टर


Thursday, 6 February 2020

Ajay Devgan की फिल्म Maidaan का ट्रेलर



Wednesday, 5 February 2020

Black Widow : चार करैक्टर पोस्टर


नताशा रोमानॉफ़ को बचपन से ही केजीबी द्वारा प्रशिक्षित किया गया था। अब वह शील्ड के लिए काम कर रही है। केजीबी, ब्लैक विडो की सुरक्षा के लिए कितनी चिंतित है, इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि दो अन्य लड़कियों को भी ब्लैक विडो के रूप में प्रशिक्षित किया जा चुका है।


मूल ब्लैक विडो यानि नताशा रोमानोफ़ को केजीबी ने प्रशिक्षित किया है। वह खुद के अस्तित्व की तलाश में हैं। इस भूमिका को स्कारलेट जोहांसन ने किया है।


मेलीना वोस्तोकोफ़, अनुभवी जासूस है। जिसे सोवियत रूस की जासूसी संस्था ने ब्रेनवाश कर ब्लैक विडो के तौर पर प्रशिक्षित किया है। इस भूमिका को रेचेल वैस ने किया है। 


येलेना बेलोवा तीसरी ब्लैक विडो है। इसे भी केजीबी ने प्रशिक्षित किया है. इस भूमिका को फ्लोरेंस पुह ने किया है।


अलेक्सेई शास्ताकोव केजीबी में, कैप्टेन अमेरिका के समकक्ष है। वह रोमानॉफ़ को बचपन से जानता है।वह रोमानॉफ़ का पिता समान है। उसे रेड गार्डियन के तौर पर भी जाना जाता है। इस भूमिका को डेविड हारबर कर रहे हैं। 





Thursday, 30 January 2020

Shabaash Mithu का पोस्टर


Wednesday, 15 January 2020

Sanjay Leela Bhansali की फिल्म Gangubai Kathiawadi के फर्स्ट लुक में Alia Bhatt



Wednesday, 8 January 2020

Saif Ali Khan की फिल्म Jawaani Jaaneman का पोस्टर


Monday, 23 December 2019

फिल्म KGF Chapter 2 का पोस्टर


Friday, 13 December 2019

Varun Dhawan और Shraddha Kapoor का Street Dancer 3D ट्रेलर १८ दिसम्बर को



Monday, 9 December 2019

Wonder Woman 1984 के करैक्टर पोस्टर





Saturday, 7 December 2019

Netflix की सीरीज The Witcher के पोस्टर