Monday, 20 June 2022

हिंदी में नहीं शमशेरा के पोस्टर





यशराज फिल्म्स ने सोमवार २० जून को अपनी फिल्म शमशेरा के तीन पोस्टर जारी किये. इस हिंदी फिल्म के पोस्टर अंग्रेजी के अतिरिक्त तेलुगु और तमिल में भी हैं. तेलुगु और तमिल में इसलिए कि यह फिल्म इन दोनों भाषाओं में भी प्रदर्शित की जा रही है.



पर सवाल यह है कि शमशेरा तो हिंदी फिल्म है. जब तेलुगु और तमिल में पोस्टर जारी किये जा सकते हैं तो हिंदी में क्यों नहीं ? क्या हिंदी वालों को अंग्रेजी में शीर्षक समझाया जाएगा ? या कोई दूसरी बात है?



बहरहाल, निर्माता आदित्य चोपड़ा की इस डाकू परिवेश वाली फिल्म का निर्देशन करण मल्होत्रा ने किया है. यह फिल्म, रोमांस के  चॉकलेटी चेहरे रणबीर कपूर की यह पहली डकैत फिल्म है, जिसमे वह धुंआधार एक्शन करते दिखाई देंते.




उनकी विरोधी डाकू की भूमिका में केजीएफ़ २ के अधीर संजय दत्त है. पर इन दो काँटों के बीच एक महकता फूल वाणी कपूर है.



इस फिल्म की विशेषता मात्र यह ही नहीं. इस फिल्म को आईमैक्स प्रभाव में भी देखा जा सकेगा.



यशराज फिल्म्स इस साल अपनी ५०वी वर्षगांठ मना रहा है. पर इस साल प्रदर्शित यशराज बैनर की अधिकतर फ़िल्में बुरी तरह से असफल हुई है. क्या २२ जुलाई २०२२ को प्रदर्शित होने जा रही एक्शन फिल्म शमशेरा इस बैनर को बड़ी हिट फिल्म का तोहफा दे पायेगी?

No comments: