Friday, 24 June 2022

मिड-ड़े इंटरनेशनल शोबिज़ अवार्ड में मनोरंजन जगत की हस्तियां सम्मानित




 मुंबई के अग्रणी अंग्रेजी समाचार पत्र मिड-ड़े द्वारा आयोजित मिड-ड़े इंटरनेशनल शोबिज़ अवार्ड २०२२ का शानदार आयोजन फ़ेस्टिवल सिटी दुबई में किया गया। रंगारंग अवार्ड नाईट में मनोरंजन जगत के शीर्ष हस्तियों को सम्मानित किया गया। बॉलीवुड के कलाकार वाणी कपूर, परिणीति चोपड़ा, ईशा कोपिकर, पूजा चोपड़ा, ईशा गुप्ता, निहारिका रायजादा, राखी सावंत को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अभिनेता विवेक ओबेरॉय, अमृता फडणवीस, राहुल शुक्ला की विशेष उपस्थिति रही। इस अवसर पर अतरंगी टीवी चैनल को आयकोनिक चैनेल के लिए  विभु अग्रवाल और अंजलि रैना, आयकोनिक सीईओ आफ़ द ईयर अजय हरिनाथ सिंह , पीयूष सिंह को गोल्डन रेशियो फ़िल्मस, जगदीश चंद्रा, फर्स्ट न्यूज़ इंडिया को न्यूज़ मैन ऑफ द ईयर, रवि पंगा को कोकाइसिस मोबिलिटी के लिए पुरस्कृत किया गया। 

No comments: