थोड़ी देर पहले, बॉलीवुड के सबसे
बड़े स्टूडियो यशराज फिल्म्स की नई फिल्म शमशेरा का ट्रेलर जारी किया गया. फिल्म के
टीज़र ने ट्रेलर और फिल्म के प्रति जो उत्सुकता जगाई थी, उसमे वृद्धि होती दिखाई नहीं देती. फिल्म १९६० और १९७० की सामान्य डाकू
फिल्म जैसी लगती है. फिल्म में डाकू और उसका हमशक्ल बेटा है. अत्याचारी दरोगा है.
एक सुन्दर नर्तकी है, जो शमशेरा को दिल दे बैठती है ठीक मुझे जीने दो
की तरह. इस डाकू फिल्म में कोई नया एंगल लिया गया लगता है तो वह यह कि फिल्म का
कथानक १८०० के ब्रिटिशकालीन हिंदुस्तान (क्या याद आ रही है इसी बैनर की फिल्म ठग्स
ऑफ़ हिंदुस्तान की) की और एक डाकू द्वारा आजादी का जयकारा लगाने की. दूसरी नई बात
यह है कि फिल्म में रणबीर कपूर एक डाकू की एक्शन भूमिका कर रहे है. ऐसी भूमिका कभी
उनके पिता ऋषि कपूर ने भी नहीं की. शायद इसी लिए वह इस फिल्म को अपने पिता को
दिखाना चाहते थे. चूंकि, फिल्म का ट्रेलर बहुत उत्साहित नहीं करता, इसलिए फिल्म को यशराज बैनर की दूसरी ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान बनने देने से रोकने
के लिए फिल्म के गीतों का कर्णप्रिय होना बहुत आवश्यक है. फिल्म का संगीत मिथुन ने
दिया है. मिथून ने पिछले दिनों फ्लॉप हुई प्रभास की फिल्म राधे श्याम का संगीत
दिया था. अब देखने वाली बात होगी कि निर्देशक करण मल्होत्रा और निर्माता आदित्य
चोपड़ा मिथून से किस प्रकार का संगीत बनवा पाए होंगे! यह फिल्म २२ जुलाई २०२२ को हिंदी के अतिरिक्त तेलुगु और तमिल में भी प्रदर्शित की जाएगी.
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Friday, 24 June 2022
रणबीर कपूर की दोहरी भूमिका का शमशेरा !
Labels:
ट्रेलर समीक्षा
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment