Sunday, 19 June 2022

अमेरिका में रॉकेट्री:द नंबी इफ़ेक्ट



कान्स फिल्म फेस्टिवल के बाद, आर माधवन के निर्देशन में पहली फिल्म रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट इन दिनों १२ दिनों के प्रचार दौरे में अमेरिका में है। इसरो के प्रतिभाशाली वैज्ञानिक नांबी नारायणन के जीवन पर आधारित, इस बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म ने विदेशों में अपने  प्रशंसक, समालोचक बनाने शुरू कर दिए है। हाल ही में, जब आर माधवन और नंबी नारायणन स्टैफोर्ड, टेक्सास में फिल्म का प्रचार कर रहे थे, तभी इस शहर ने घोषणा की कि ३ जून को नंबी नारायणन दिवस के रूप में मनाया जाएगा। अमेरिका के बारह दिवसीय दौरे में आर माधवन इसरो के प्रतिभाशाली नांबी नारायणन के साथ न्यूयॉर्क, शिकागो, ह्यूस्टन, डलास, एरिजोना, लॉस एंजिल्स, सैन फ्रांसिस्को और सिएटल जैसे स्थानों का दौरा करेंगे। यह फिल्म पूरी दुनिया में १ जुलाई २०२२ को प्रदर्शित होने जा रही है. आर माधवन अभिनीत इस फिल्म में फीलिस लोगन, विंसेंट रियोटा और रॉन डोनाची जैसे अंतर्राष्ट्रीय कलाकारो के अतिरिक्त शाहरुख खान और सूर्या स्पेशल गेस्ट अपीरियंस में है । यह फिल्म छह भाषाओं  हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी।

No comments: