Monday, 20 June 2022

कुछ बॉलीवुड की १९ जून २०२२

भाग्यश्री का रियलिटी शो डेब्यू - पिछले तीन दशकों में, जीटीवी ने कई लोकप्रिय शो दिए हैं. अन्ताक्षरी, सा रे गा मा पा, डांस इंडिया डांस और बेस्ट ड्रामेबाज़ जैसे रियलिटी शो के एकाधिक सीजन को बड़ी सफलता मिली. इस साल भी डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स के पहले सीजन को भी दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया. अब इसी कड़ी में डांस इंडिया डांस सुपर मोम का नया सीजन शुरू होने जा रहा है. इस शो में उन माताओं को शामिल किया जाएगा, जिनकी नृत्य क्षमता पर युवाओं और बच्चो को भी जलन होगी. इस शो की विशेषता यह होगी कि शो से मैंने प्यार किया की सुमन भाग्यश्री का रियलिटी शो डेब्यू होने जा रहा है. भाग्यश्री फिल्मों में बहुत सक्रीय है. विशेष रूप से दक्षिण की फिल्मों में वह बार बार देखी जाती है. इसी साल उन्हें कंगना रानौत की तमिल- हिंदी फिल्म थालैवी और प्रभास की बहुभाषी फिल्म राधे श्याम में महत्वपूर्ण भूमिका में देखा गया. सुपर मोम के दूसरे जज रेमो डिसौज़ा और उर्मिला मातोंडकर होंगे.



चीन में रामगोपाल वर्मा की लड़की ! - रामगोपाल वर्मा की, पहली भारत-चीन सहकार फिल्म लड़की का ८ मिनट से अधिक अवधि वाला ट्रेलर रामगोपाल वर्मा ने जारी किया. फिल्म १५ जुलाई २०२२ को चीन में २५०० स्क्रीन्स में प्रदर्शित हो रही है. इस फिल्म में शीर्षक भूमिका यानि लड़की की भूमिका मार्शल आर्ट्स आर्टिस्ट पूजा भालेकर ने की है. इस ट्रेलर में पूजा भालेकर अपनी मार्शल आर्ट्स क्षमता का परिचय देती ही है. अपने बदन का भी खूब प्रदर्शन करती है. रामगोपाल वर्मा ने भी कैमरा कुछ इस तरह से तैनात किया है कि पूजा के शरीर के तमाम विटामिन यानि वक्ष के उभार, टाँगे और नाभि दर्शकों के आँखों से ओझल न हो. वर्मा दावा करते हैं कि यह फिल्म मार्शल आर्ट्स ही नहीं, बल्कि ब्रूस ली के साथ पूजा और उनके प्रेमी का प्रेम त्रिकोण है. चीन में इस फिल्म का शीर्षक द गर्ल ड्रैगन है.



अमेरिका में रॉकेट्री:द नंबी इफ़ेक्ट - कान्स फिल्म फेस्टिवल के बाद, आर माधवन के निर्देशन में पहली फिल्म रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट इन दिनों १२ दिनों के प्रचार दौरे में अमेरिका में है। इसरो के प्रतिभाशाली वैज्ञानिक नांबी नारायणन के जीवन पर आधारित, इस बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म ने विदेशों में अपने  प्रशंसक, समालोचक बनाने शुरू कर दिए है। हाल ही में, जब आर माधवन और नंबी नारायणन स्टैफोर्ड, टेक्सास में फिल्म का प्रचार कर रहे थे, तभी इस शहर ने घोषणा की कि ३ जून को नंबी नारायणन दिवस के रूप में मनाया जाएगा। अमेरिका के बारह दिवसीय दौरे में आर माधवन इसरो के प्रतिभाशाली नांबी नारायणन के साथ न्यूयॉर्क, शिकागो, ह्यूस्टन, डलास, एरिजोना, लॉस एंजिल्स, सैन फ्रांसिस्को और सिएटल जैसे स्थानों का दौरा करेंगे। यह फिल्म पूरी दुनिया में १ जुलाई २०२२ को प्रदर्शित होने जा रही है. आर माधवन अभिनीत इस फिल्म में फीलिस लोगन, विंसेंट रियोटा और रॉन डोनाची जैसे अंतर्राष्ट्रीय कलाकारो के अतिरिक्त शाहरुख खान और सूर्या स्पेशल गेस्ट अपीरियंस में है । यह फिल्म छह भाषाओं  हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी।



सलार और केजीएफ़ २ के निर्माता की कान्तार - केजीएफ़ चैप्टर २ के निर्माता होम्बले फिल्मस की नई फिल्म प्रभास के साथ केजीएफ़ सीरीज के निर्देशक प्रशांत नील की फिल्म सालार की शूटिंग चल रही है. श्रुति हासन के साथ प्रभास की कई भाषाओं में बनाई जा रही फिल्म सालार अगले साल दूसरी तिमाही में प्रदर्शित होगी. इस फिल्म के बाद, निर्माता होम्बले फिल्स ने अपनी नई फिल्म की भी घोषणा कर दी है. कान्तार शीर्षक वाली इस फिल्म को रिषभ शेट्टी ही लिख और निर्देशत कर रहे हैं. इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म में मुख्य भूमिका रिषभ शेट्टी ही कर  रहे हैं. उनकी नायिका सप्तमी गोवडा है. यह फिल्म ३० सितम्बर २०२३ को प्रदर्शित की जायेगी.



अब ८ जुलाई को खुदा हाफिज - विद्युत् जामवाल एक बार फिर खोज में निकल पड़े है. फिल्म खुदा गवाह के पहले हिस्से में वह खाड़ी देश से अपनी मुस्लिम पत्नी को वापस लाने के लिए गए थे. फारुक कबीर निर्देशित तथा १४ अगस्त २०२० को डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर प्रदर्शित इस फिल्म का सीक्वल ८ जुलाई २०२२ को प्रदर्शित होने जा रही है. खुदा हाफिज पार्ट २ अग्नि परीक्षा में खुदा हाफिज के नायक विद्युत् जामवाल और उनकी पत्नी बनी शिवालीका ओबेरॉय एक बार फिर पति पत्नी की भूमिका में दिखाई देंगे. इस फिल्म का घटनाक्रम लखनऊ में केन्द्रित है. खुदा हाफिज पार्ट २ में विद्युत् जामवाल को मुस्लिम ससुराल वालों द्वारा अपहृत कर ली गई अपनी बेटी को छुडा कर वापस लाने की अग्निपरीक्षा से गुजरना है.



पांच भाषाओं में उई ! - एक अन्य बहुभाषी फिल्म का निर्माण शुरू हो गया है. इस फिल्म का सांकेतिक शीर्षक उई (UI) रखा गया है. निर्माता जी मनमोहन और श्रीकंठ केपी की इस फिल्म का निर्देशन अभिनेता उपेन्द्र करेंगे. फिल्म की मुख्य भूमिका भी वह खुद कर रहे हैं. फिल्म की बाकी की स्टारकास्ट की जानकारी बाद में दी जाएगी. इस फिल्म के महूरत में डॉक्टर शिव राजकुमार और किच्चा सुदीप के अतिरिक्त सुदीप, दुनिया विजय, धनञ्जय और वशिष्ठ सिम्हा भी उपस्थित थे. इस कन्नड़ फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगु और तमिल में भी प्रदर्शित किया जाएगा. फिल्म २०२३ में प्रदर्शित की जायेगी.



जेजीएम की शूटिंग शुरू - जेजीएम यानि जन गण मन की शूटिंग पिछले दिनों शुरू हो गई. निर्माता पुरी जगन्नाथ की चारमी कौर के साथ फिल्म जन गण मन का निर्देशन वामसी करेंगे. बताते हैं कि इस फिल्म की मुख्य भूमिका के लिए पुरी जगनाथ सबसे पहले महेश बाबु से मिले थे. परन्तु महेश बाबू ने तमाम इंतज़ार के बाद कोई उत्तर नहीं दिया. इस पर पुरी जगन्नाथ विजय देवेराकोंडा के पास गए. विजय ने फिल्म को तत्काल हाँ कर दी. विजय देवेराकोंडा इस समय पुरी जगन्नाथ की फिल्म लाइगर भी कर रहे हैं. लाइगर, विजय देवेराकोंडा की पहली हिंदी फिल्म होगी. जन गण मन भी पोलिटिकल एक्शन फिल्म होगी. हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में बनाई जाने वाली फिल्म जेजीएम को ३ अगस्त २०२३ को प्रदर्शित किया जाएगा.



'ब्राउन' में पुलिसवाले की भूमिका में सूर्या शर्मा - अभीक बरुआ की पुस्तक 'सिटी ऑफ डेथ' पर ज़ी स्टूडियोज एक फिल्म ब्राउन बना रहा है. यह स्टूडियो इस साल प्रारंभ से ही कुछ बेहतरीन फिल्मों के चर्चित हुआ है. इस कड़ी में द कश्मीर फाइल्स भी ऎसी बहुचर्चित और ब्लॉकबस्टर फिल्म भी शामिल है। जी स्टूडियो की फिल्म ब्राउन का निर्देशन अभिनय देव कर रहें है।  ब्राउन एक नियो नॉयर क्राइम ड्रामा है जो कोलकाता शहर में सेट है। इस फिल्म की शानदार कास्ट के लिए खूबसूरत करिश्मा कपूर, वेटरेन एक्ट्रेस हेलेन और वर्सेटाइल सोनी राजदान को एक साथ लाने के बाद, निर्माताओं ने अनदेखीं फेम अभिनेता सूर्य शर्मा को भी फाइनल कर लिया हैं।ब्राउन में सूर्य शर्मा पहली बार एक पुलिस वाले की भूमिका निभा रहे हैं। इस पर एक्टर का कहना हैं, ''मैं हमेशा से एक पुलिस वाले की भूमिका निभाना चाहता था, और यही कई वजहों में से एक था कि 'ब्राउन' को ना नहीं कह सका। इसके साथ ही मुझे अभिनय सर , हेलन जी और करिश्मा के साथ काम करने का  एक अच्छा अवसर भी मिला।''

No comments: