Sunday, 19 June 2022

भाग्यश्री का रियलिटी शो डेब्यू



पिछले तीन दशकों में, जीटीवी ने कई लोकप्रिय शो दिए हैं. अन्ताक्षरी, सा रे गा मा पा, डांस इंडिया डांस और बेस्ट ड्रामेबाज़ जैसे रियलिटी शो के एकाधिक सीजन को बड़ी सफलता मिली. इस साल भी डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स के पहले सीजन को भी दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया. अब इसी कड़ी में डांस इंडिया डांस सुपर मोम का नया सीजन शुरू होने जा रहा है. इस शो में उन माताओं को शामिल किया जाएगा, जिनकी नृत्य क्षमता पर युवाओं और बच्चो को भी जलन होगी. इस शो की विशेषता यह होगी कि शो से मैंने प्यार किया की सुमन भाग्यश्री का रियलिटी शो डेब्यू होने जा रहा है. भाग्यश्री फिल्मों में बहुत सक्रीय है. विशेष रूप से दक्षिण की फिल्मों में वह बार बार देखी जाती है. इसी साल उन्हें कंगना रानौत की तमिल- हिंदी फिल्म थालैवी और प्रभास की बहुभाषी फिल्म राधे श्याम में महत्वपूर्ण भूमिका में देखा गया. सुपर मोम के दूसरे जज रेमो डिसौज़ा और उर्मिला मातोंडकर होंगे.

No comments: