Sunday 26 June 2022

कुछ बॉलीवुड की २६ जून २०२२

होली काउ २६ अगस्त को- साई कबीर द्वारा निर्देशित फिल्म होली काऊ डार्क कॉमेडी फिल्म है।  यह एक रात की कहानी है जहाँ सलीम अंसारी अपनी लापता गाय रुक्सार को खोजने की कोशिश कर रहा है। फिल्म में संजय मिश्र, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, तिग्मांशु धूलिया, सादिया सिद्दीकी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं । साई कबीर ने रिवॉल्वर रानी', 'द शौकीन्स' और 'किस्मत कनेक्शन' जैसी फिल्में निर्देशित की हैं। फिल्म के प्रमुख चरित्र करने वाले अभिनेता संजय मिश्रा कार्तिक आर्यन के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्म 'भूल भुलैया २' में नज़र आये थे, वहीँ नवाजुद्दीन सिद्दीकी फ़िल्म 'हीरोपंती २  के खलनायक थे। 'होली काउ' वाई एस एंटरटेनमेंट ने बनाई है जिसे के सेरा सेरा प्रेजेंट कर रहे हैं। आलिया सिद्दीकी और बलजिंदर खन्ना इस फ़िल्म के निर्माता हैं । फिल्म प्रशांत गुप्ता द्वारा सह-निर्मित है। नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी की ये पहली फ़िल्म है।



सीधे डिजिटल गुड लक जेरी - निर्माता और निर्देशक आनंद एल राय की लगातार दूसरी फिल्म डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज़ होने जा रही है. संयोगवश कॉमेडी थ्रिलर फिल्म गुड लक जेरी की नायिका यानि जेरी भी जाह्नवी कपूर है. इससे पहले, जाह्नवी कपूर के आनंद एल राय के निर्देशन में फिल्म अतरंगी रे भी डिजिटल प्लेटफार्म से सीधे स्ट्रीम हुई थी. अंतर केवल इतना है कि गुड लक जेरी के निर्देशक सिद्धार्थ सेन है. गुड लक जेरी को लम्बे समय से रिलीज़ की राह देख रही फिल्म कहा जा सकता है. क्योंकि, इस फिल्म की शूटिंग पिछले साल मार्च में पंजाब में पूरी हो गई थी. गुड लक जेरी दक्षिण की ब्लैक कॉमेडी क्राइम फिल्म कोलामावु कोकिला की रीमेक है. जाह्नवी कपूर फिल्म में नयनतारा की कोकिला की भूमिका कर रही है. कोकिला में तत्काल अच्छा पैसा कमा लेने की इच्छा है. इसलिए वह नशीली दवाओ को इधर से उधर पहुंचाने लगती है. अब यह बात दूसरी है कि वह ऐसा करते समय अपराध के ऐसे जाल में फंस जाती है, जिसमे उसका परिवार भी उलझ जाता है. तमिल कोलामावु कोकिला बीस्ट/रॉ के निर्देशक नेल्सन दिलीपकुमार की पहली फिल्म थी. दीपक डोबरियाल, सुशांत सिंह, मीता वशिष्ट, सोनम शर्मा और नीरज सूद की सह भूमिका वाली यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर २९ जुलाई से स्ट्रीम होने लगेगी.




क्या सारा- आर्यन रीयूनियन ? - १६  जून की रात, अनुमानों और अफवाहों की रात थी. अवसर था, जेडब्ल्यू मेरियट में कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया २ की सफलता के जश्न का. इस जश्न में बॉलीवुड के सभी युवा सितारे कार्तिक आर्यन को बधाई देने आये. इस पार्टी मे सारा अली खान भी काफी बदन उघाडू पोशाक में आई थी. स्टेज पर तमाम सितारे आ आ कर फोटो खिंचवा रहे थे. एक समय स्टेज पर आयुष्मान खुराना और कृति सेनन खड़े हुए थे. उसी समय सारा अली खान और कार्तिक आर्यन भी खड़े हुए दिखाई दिए. निर्देशक इम्तियाज अली की फिल्म लव आज कल के दौरान कार्तिक आर्यन और सारा अली खान के रोमांस की खबरें गर्म होती रहती थी. अब यह बात दीगर है कि यह खबरें फिल्म पूरी होने के साथ ख़त्म भी हो गई. अब फोटोग्राफरो का क्या. उन्हें तो मसालेदार फोटो चाहिए. इसीलिए सब सारा अली खान और कार्तिक आर्यन से पास आइये पास आइये कहने लगे. कोई दूसरा रास्ता न देख कर इन दोनों ने साथ फोटो खिंचवा भी ली. पर यह बिछुड़े परिंदों का मिलन नहीं था. लव आजकल का रोमांस फिल्म के प्रचार के लिए माना जाना चाहिए. पर क्या किया जाए इन दोनों के हाव भावों का जो काफी असहज थे.




अक्षय कुमार की बहन का प्यार रक्षाबंधन - कहा जा सकता है कि अक्षय कुमार ने जुआ खेल दिया है. तीन असफलताओं के बाद भी अपनी फिल्म को सिनेमाघरों में प्रदर्शित करने की हिम्मत जुटाना जिगर गुर्दे का काम है. पिछले साल, सूर्यवंशी की बड़ी सफलता के बाद, इस साल अक्षय कुमार की दो फिल्में बच्चन पाण्डेय और पृथ्वीराज बॉक्स ऑफिस पर लुढ़क गई थी तथा अतरंगी रे को ओटीटी पर घोर असफलता का सामना करना पडा था. इन तीन असफलताओं के बाद, ऐसा समझा जा रहा था कि अक्षय कुमार की शेष अधिकतर फिल्में ओटीटी पर ही प्रदर्शित होंगी. मिशन सिन्ड्रेला के ओटीटी पर प्रदर्शित किये जाने की घोषणा भी हो चुकी थी. इसीलिए जब रक्षा बंधन के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने, वह भी आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा के विरूद्ध, की घोषणा हुई तो सभी का चौंकाना स्वाभाविक था. पर अक्षय कुमार यों ही एक्शन कुमार नहीं कहलाते. वह एक खान से वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा के दौर में धोखा खा चुके थे. इसलिए वह आमिर खान को भी टक्कर देने के लिए कमर कस चुके हैं. रक्षाबंधन, शीर्षक के अनुरूप चार बहनों से उनके भाई के स्नेह की पारिवारिक गाथा है. इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय कर रहे हैं. आनंद भी पहले शाहरुख़ खान के साथ जीरो और अक्षय कुमार के साथ अतरंगी रे जैसी असफल फ़िल्में दे चुके हैं. दर्शक आशा करते हैं कि वह इस बार निराश नहीं करेंगे.




हिंदी में नहीं शमशेरा के पोस्टर - यशराज फिल्म्स ने सोमवार २० जून को अपनी फिल्म शमशेरा के तीन पोस्टर जारी किये. इस हिंदी फिल्म के पोस्टर अंग्रेजी के अतिरिक्त तेलुगु और तमिल में भी हैं. तेलुगु और तमिल में इसलिए कि यह फिल्म इन दोनों भाषाओं में भी प्रदर्शित की जा रही है. पर सवाल यह है कि शमशेरा तो हिंदी फिल्म है. जब तेलुगु और तमिल में पोस्टर जारी किये जा सकते हैं तो हिंदी में क्यों नहीं ? क्या हिंदी वालों को अंग्रेजी में शीर्षक समझाया जाएगा ? या कोई दूसरी बात है. बहरहाल, निर्माता आदित्य चोपड़ा की इस डाकू परिवेश वाली फिल्म का निर्देशन करण मल्होत्रा ने किया है. इस फिल्म से पहली बार, रोमांस के  चॉकलेटी चेहरे रणबीर कपूर की यह पहली डकैत फिल्म है, जिसमे वह धुंआधार एक्शन करते दिखाई देंते. उनकी विरोधी डाकू की भूमिका में केजीएफ़ २ के अधीर संजय दत्त है. पर इन दो काँटों के बीच एक महकता फूल वाणी कपूर है. इस फिल्म की विशेषता मात्र यह ही नहीं. इस फिल्म को आईमैक्स प्रभाव में भी देखा जा सकेगा. यशराज फिल्म्स इस साल अपनी ५०वी वर्षगांठ मना रहा है. पर इस साल प्रदर्शित यशराज बैनर की अधिकतर फ़िल्में बुरी तरह से असफल हुई है. क्या २२ जुलाई २०२२ को प्रदर्शित होने जा रही एक्शन फिल्म शमशेरा इस बैनर को बड़ी हिट फिल्म का तोहफा दे पायेगी?




पांच भाषाओँ में बड़े मिया छोटे मिया - पिछले दिनों बॉलीवुड के गपोड़ियों ने, अली अब्बास जफ़र की फिल्म बड़े मिया छोटे मिया को बंद किये जाने की गप छोड़ दी थी. गपोड़ियों को यह अवसर अक्षय कुमार की बच्चन पाण्डेय के बाद, सम्राट पृथ्वीराज के फ्लॉप हो जाने के बाद फैली थी. अक्षय कुमार के लिए यह सनसनीखेज था कि पृथ्वीराज की असफलता के बाद बड़े मिया छोटे मिया बंद हो जाने वाली चौथी फिल्म बन जाती. परन्तु, अब फिल्म के निर्माता और निर्देशक अली अब्बास जफ़र इन सभी समाचारों को गप करार देते हुए, इन्हें नकार दिया है. उनका कहना है कि बड़े मिया छोटे मिया बनेगी और इसके बड़े मिया अक्षय कुमार और छोटे मिया टाइगर श्रॉफ ही होंगे. अलबत्ता इस फिल्म का अमिताभ बच्चन और गोविंदा की फिल्म बड़े मिया छोटे मिया से कोई रिश्ता नहीं होगा. जहाँ पुरानी बड़े मिया छोटे मिया एक कॉमेडी फिल्म थी, नई बड़े मिया स्टाइलिस्ट एक्शन वाली धुआधार एक्शन फिल्म है. इतना नहीं बड़े मिया छोटे मिया का प्रदर्शन अखिल भारतीय स्तर पर किया जाएगा. मतलब यह कि बड़े मिया छोटे मिया क्रिसमस २०२३ को पांच भाषाओँ हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में देखी जा सकेगी. 

No comments:

Post a Comment